दोस्तों अगर आप Blogging करते हैं या फिर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो आपने Backlink का नाम तो जरुर सुना होगा,
पर अगर आप अभी तक Backlink और इसके प्रकारों को अच्छी तरह नहीं समझ पाए तो हम इस स्टोरी में आपको इसकी जानकारी देंगें.
जब किसी वेबसाइट या वेबपेज का लिंक किसी अन्य दूसरी वेबसाइट पर होता है तो उसे Backlink कहते हैं. यह किसी भी दो वेबसाइट को जोड़ने का काम करती है.
दुसरे शब्दों में कहें तो एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट तक पहुँचने के रास्ते बैकलिंक कहलाते हैं.
Backlink मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं.
Backlink के प्रकार
Arrow
DO-Follow-Backlink में कोई भी टैग नहीं होता है. सर्च इंजन Do Follow लिंक को अधिक Importance देते हैं, ये backlink वेबसाइट की रैंकिंग Improve करते हैं.
Do-Follow Backlink
No-Follow-Backlink में No follow का टैग होता है. रैंकिंग के लिए यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होते हैं पर ये एक वेबसाइट की Link Profile को मजबूत करते हैं.
No-Follow Backlink
लिंक पर Sponsored attribute का इस्तेमाल वेबसाइट पर सभी Paid Link जैसे गेस्ट पोस्ट, एफिलिएट लिंक या स्पोंसर लिंक आदि के लिए किया जाता है.
Sponsored
UGC attribute का इस्तेमाल यूजर के द्वारा Generate किये गए लिंक (जैसे कमेंट बैकलिंक) के लिए किया जाता है.
UGC (User Generated Content)
Read More