Bounce Rate क्या है

ब्लॉग में  ऐसे यूजर की औसतन संख्या जो ब्लॉग के एक वेबपेज को पढने के बाद ब्लॉग से वापस चले जाते हैं उसे बाउंस रेट कहा जाता है

बाउंस रेट एक ऐसी Matrix होती है जिसका अधिक होना ब्लॉगर के लिए चिंता का विषय बन जाता है, इसलिए बाउंस रेट को कम करना आवश्यक है

बाउंस रेट कम कैसे करें

ब्लॉग पोस्ट में हमेशा Related आर्टिकल को ही Internal link करें, इससे बाउंस रेट मेन्टेन रहता  हैं.

Internal Link करें

एक Good Looking वेबसाइट विजिटर का ध्यान आकर्षित करने के लिए Important Factor है.

वेबसाइट का Look अच्छा बनायें 

ऐसा आर्टिकल लिखे जो यूजर के सवालों का संतोषपूर्ण जवाब दे सके, तभी यूजर आपके ब्लॉग पर अन्य आर्टिकल को भी पढ़ेगा

कंटेंट को User फ्रेंडली बनायें 

एक फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट पर हर यूजर रुकना पसंद करता है, इसलिए वेबसाइट को Optimize करने से बाउंस रेट मेन्टेन रहता है.

वेबसाइट की स्पीड अच्छी रखें 

अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को पहचाने, और उन्हीं के अनुसार आर्टिकल पब्लिश करें.

अपने विजिटर को पहचाने 

तो इन कुछ टिप्स को फॉलो करके आप बाउंस रेट को कम कर सकते हैं. यदि आप बाउंस रेट के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Click Here के बटन पर क्लिक कीजिये, और आर्टिकल को पढ़िए,

Click Here