दोस्तों, आज के समय में अनेक सारे लोग फेसबुक पेज  की मदद से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, जानते हैं कैसे

Arrow

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप एक Niche सेलेक्ट करें जिससे Related कंटेंट आप पोस्ट करेंगें

Niche सेलेक्ट कर लेने के बाद एक प्रोफेशनल और आकर्षक फेसबुक पेज बनायें

फेसबुक पेज पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके लाइक और फॉलोवर बढायें.

जब आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़ जायेंगें तो आप इन तरीकों के द्वारा फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं.

Arrow

आप अपने Niche से Related एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें  उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing

जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छे फॉलोवर हो जाते हैं तो अनेक सारी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट  प्रमोशन के लिए संपर्क करेंगीं. जिसका आप चार्ज कर सकते हैं.

Paid Promotion 

अगर आप अपने फेसबुक पेज में विडियो कंटेंट पोस्ट करते हैं तो  फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

Page Monetize 

आप URL Shortener वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर किसी URL को short करके फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

URL Shortener 

आप प्ले स्टोर से refer and earn प्रोग्राम वाली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

Refer & Earn App 

आप  फेसबुक पेज से अपने किसी भी डिजिटल  या फिजिकल प्रोडक्ट की बिक्री को बढाकर पैसे कमा सकते हैं.

Sell Product