अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप इन 15 प्लगइन के द्वारा अपनी वेबसाइट को आकर्षक लुक देने के साथ SEO ऑप्टिमाइज़ भी बना सकते हैं.

15 Best WordPress Plugin

1 - Ad Inserter

इस प्लगइन के द्वारा आप अपने ब्लॉग में बहुत आसानी से विज्ञापनों की प्लेसमेंट कर सकते हैं.

2 - Akismet Anti Spam

ब्लॉग में स्पैम कमेंट को रोकने के लिए यह सबसे बेस्ट प्लगइन है. 

3 - Contact Form 7 

इस प्लगइन का इस्तेमाल ब्लॉग में Contact Us Page बनाने के लिए किया जाता है .  

4 - Easy Hide Login  

यह ब्लॉग की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्लगइन है, इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के Login पेज का URL छुपा सकते हैं   

5 - Easy Table of Content   

इस प्लगइन के द्वारा आप अपने वेबपेज में एक टेबल बना सकते हैं, जिसके द्वारा यूजर पता कर सकता है कि वेबपेज में किस - किस विषय के बारे में जानकारी दी गयी है.   

6 - Google Site Kit   

गूगल के प्रोडक्ट जैसे सर्च कंसोल, एनालिटिक्स और एड्सेंस का पूरा डेटा वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर देखने के लिए आप गूगल के इस ऑफिसियल प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं .

7 - Insert Header and Footer 

इस प्लगइन के द्वारा आप ब्लॉग के किसी भी सेक्शन Head, Body या Footer में कोड add कर सकते हैं. 

8 - Jetpack 

यह एक All in One प्लगइन जो अनेक सारे Feature के साथ आता है. इस प्लगइन में  डेली बैकअप, सुरक्षा, साईटमैप, ट्रैफिक ट्रैकिंग, सोशल शेयर जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद हैं. 

9 - One Signal 

यह प्लगइन वेब पुश Notification भेजने के काम आता है. Off Page SEO के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्लगइन है. 

10 - Rank Math SEO 

वर्डप्रेस में यह एक बेस्ट SEO प्लगइन है जिसके फ्री वर्शन में भी अनेक सारे बेहतरीन फीचर उपलब्ध हैं.

11 - Simple Social Button

इस प्लगइन के द्वारा आप अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया शेयरिंग के बटन लगा सकते हैं.

12 - Smush 

ब्लॉग में इमेज के साइज़ को कंप्रेस करने और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Smush प्लगइन सबसे बेस्ट है. 

13 - Updraft 

यह एक बैकअप प्लगइन है जिसके द्वारा आप रोजाना अपने ब्लॉग का बैकअप Google Drive पर बना सकते हैं. 

14 - Wp Rocket 

यह एक कैश प्लगइन है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट की स्पीड, परफॉरमेंस, SEO और यूजर अनुभव को बेहतर कर सकते हैं. 

15  - Wordfence 

यह एक सिक्योरिटी प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट को मजबूत सुरक्षा देकर हैकर से बचाता है. 

आप इन प्लगइन को इस्तेमाल करके अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड, परफॉरमेंस, SEO को सुधार सकते हैं.  अगर आप इस लेख को विस्तार से पढना चाहते हैं तो नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करें