10 Best Free Keyword Research Tool : ढूढ़िये एक बेहतरीन कीवर्ड

10 Best Free Keyword Research Tool – एक Keyword कितना महत्वपूर्ण होता है Blogging के फील्ड में इसकी Importance को सभी Blogger जानते हैं. बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखना उसी के सामान है जैसा अँधेरे में तीर चलाना. मतलब हम आर्टिकल तो लिख रहे हैं लेकिन हमें पता नहीं कि यह रैंक करेगा भी कि नहीं. Keyword Research करने के लिए जरुरत होती है कीवर्ड रिसर्च टूल की. कीवर्ड रिसर्च टूल free भी होते हैं और paid भी.

अगर आप अभी नए Blogger हैं और Keyword Research Tool पर निवेश करने के लिए पैसे नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर करने वाला हूँ 10 फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड ढूंड सकते हैं और गूगल पर अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

हालाँकि ये टूल फ्री हैं, इसलिए इनकी कुछ Limitation रहती है. आप Daily Base पर इन टूल के द्वारा कुछ ही कीवर्ड ढूंड सकते हैं. फ्री होने के कारण इनके द्वारा दिखाए जाने वाले डाटा में थोडा – बहुत फर्क रहता है.

लेकिन एक नए Blogger के लिए ये सभी टूल कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे बेस्ट है. जब आप Blogging से पैसे कमाने लग जायेंगे तो आप इन सभी के Paid Version भी खरीद सकते हैं. तो आइये जानते हैं कौन से हैं वे टूल.

List of 10 Best Free Keyword Research Tool For Blogger

यह रही Free Keyword Research Tool की पूरी लिस्ट –

  1. Ubersuggest
  2. Wordtracker
  3. Keywordtool.io
  4. answerthepublic
  5. Soovel
  6. Keyword Tool Dominator
  7. Keyword Everywhere
  8. SEO Stack Keyword Tool
  9. LSI Graph
  10. Ahref Keyword Generator

चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं

1 – Ubersuggest – Neil Patel

Ubbersuggest कीवर्ड रिसर्च के लिए एक बहुत बढ़िया टूल है. यह टूल जाने – माने Digital Marketer Neil Patel का है. आप इस टूल की मदद से आसानी से एक Low Competition Keyword ढूंड सकते हो.

आप एक Gmail ID की मदद से दिन में 3 कीवर्ड Find कर सकते हो. इसमें जो डाटा होता है वह Monthly Base पर अपडेट होता है. एक Blogger के लिए यह सबसे अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है.

इस टूल्स में आपको Keyword Idea के साथ – साथ कीवर्ड पर monthly कितना ट्रैफिक आता है, कीवर्ड की Difficulty कितनी है और कीवर्ड पर CPC कितनी है इन सभी का आईडिया भी हो जायेगा.

आप इस Tool का Paid Version भी खरीद सकते हैं और अपने ब्लॉग के SEO को Improve कर सकते हैं.

UBersuggest tool

2 – Wordtracker 

Wordtracker एक बहुत ही अच्छा keyword research tool है, जिसके फ्री वर्शन में आप 5 कीवर्ड Find कर सकते हैं. हालाँकि हिंदी ब्लॉग के लिए यह टूल इतना अच्छा साबित नहीं होता है.

लेकिन अगर आप English में ब्लॉग लिखते हो तो आपके लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए यह एक बेहतर टूल है. फ्री होने के कारण इस टूल की भी कुछ Limitation रहती है. लेकिन इस टूल का प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग के लिए एक Golden Keyword ढूंड सकते हो.

Wordtracker Free Keyword research tool

3 – KeywordTool.io

हिंदी ब्लॉग के Keywordtool.io कीवर्ड ढूढने का सबसे अच्छा टूल है. लेकिन इसके फ्री Version में आपको बस कीवर्ड Suggestion ही मिलेंगे. इसमे यह Search Volume, Keyword Difficulty और CPC नहीं दिखाता है. अगर आप हिंदी में Blogging करते हैं तो यह टूल आपके लिए सबसे बेस्ट है. आप चाहें तो इस टूल का Paid Version भी खरीद सकते हैं.

4 – Answerthepublic.com

answerthepublic भी एक अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है. यह टूल आपको ढेरों कीवर्ड Idea find कर के दे देगा जिन पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं. जैसे ही आप answerthepublic के डैशबोर्ड पर आते हो आपको यहाँ पर अपना Focus Keyword इंटर करना है फिर यह Tool आपको ढेर सारे कीवर्ड आईडिया Find करके देता है.

Answerthepublic टूल का इस्तेमाल Pro Blogger भी करते हैं. आपको भी इस टूल का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.

Answer the Public Keyword Research tool Demo

5  – Soovel

Soovel एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है, यहाँ पर भी आपको ढेरों सारे कीवर्ड मिल जायेंगे. यह भी एक बेस्ट टूल है कीवर्ड रिसर्च के लिए. आप Soovel में अपने फोकस कीवर्ड को इंटर करेंगे तो यह टूल सेकंड से पहले आपको बहुत सारे कीवर्ड find करके देता है.

6 – Keyword Tool Dominator

Keyword Tool Dominator भी एक बहुत बढ़िया Free keyword research tool है. इस टूल का प्रयोग करने के लिए आपको अपनी Mail ID से login करना होगा और उसके बाद आप यहाँ पर कीवर्ड ढूंड सकते हैं. आप इसे अपने क्रोम एक्सटेंसन में भी add कर सकते हो.

7 – Keyword Everywhere

Keyword Everywhere , related कीवर्ड को find करने का एक सबसे बेहतर टूल है. आपको इस टूल को अपने क्रोम एक्सटेंसन के रूप में इनस्टॉल कर लेना है. और इसके बाद जब आप अपने ब्राउज़र में कोई भी कीवर्ड सर्च करते हैं तो यह टूल आपको बहुत सारे Related कीवर्ड find करके देता है. जिन्हें आप अपने आर्टिकल में Add कर सकते हैं.

Keyword Everywhere का इस्तेमाल भी लगभग सभी ब्लॉगर करते हैं क्योंकि यह वाकई एक फायदेमंद कीवर्ड रिसर्च टूल है.

Keyword Everywhere Tool

8 – SEO Stack Keyword Tool

SEO Stack Keyword Tool को भी आप क्रोम एक्सटेंसन में इनस्टॉल कर सकते हो. यह भी एक बेहतर टूल है, जिसकी मदद से आप हजारो कीवर्ड आईडिया find कर सकते हो.

9 – LSI Graph 

LSI Graph , LSI कीवर्ड find करने के लिए एक बहुत अच्छा टूल है. यह टूल एकदम फ्री है आप यहाँ से ढेरों सारे LSI  कीवर्ड अपने ब्लॉग के लिए ढूंड सकते हो. LSI कीवर्ड एक आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

10 – Ahref Keyword Generator

Ahrefs Keyword Generator फ्री टूल की मदद से आप एक अच्छा कीवर्ड अपने आर्टिकल के ढूंड सकते हो. आपने अभी तक ahrefs का Paid Tool के बारे में सुना होगा. लेकिन ahrefs एक फ्री टूल भी Provide करता है जिसकी मदद से ब्लॉगर अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा कीवर्ड Find कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द : Free Keyword Research Tool

तो यह थे 10 Best Free Keyword Research Tool जिनकी मदद से आप एक अच्छा कीवर्ड ढूढ़ सकते हैं, जिससे आपको अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाने में बहुत मदद मिलेगी.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताये गए सभी टूल से फायदा मिलेगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment