Top 15 + Best SEO Tool in Hindi (SEO के लिए सबसे अच्छे टूल)

Best SEO Tool in Hindi – गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में वेबसाइट की रैंकिंग को सुधारने के लिए SEO का इस्तेमाल किया जाता है. SEO के द्वारा ही आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप पोजीशन में रैंक करवा सकते हैं. SEO से ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आता है और आपकी कमाई होती है.

SEO को आसान बनाने के लिए SEO टूल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. वेबमास्टर, ब्लॉगर या SEO Expert लगभग सभी पेशेवर लोग किसी ना किसी SEO टूल का इस्तेमाल करते हैं. कुछ SEO टूल बिल्कुल फ्री में होते हैं तो कुछ टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको pay करना होता है.

YouTube Channel
Telegram Group

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके साथ कुछ ऐसे SEO Tool के बारे में जानकारी साझा की है जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बूस्ट करने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

SEO Tool क्या है?

SEO Tool ऐसे टूल को कहा जाता है जिसका इस्तेमाल किसी वेबसाइट के SEO Work को चेक करने के लिए किया जाता है. SEO टूल के द्वारा आप अपनी वेबसाइट में सर्च इंजन के नजरिये से आने वाली सभी कमियों का पता लगा सकते हैं और उसके मुताबिक़ अपनी वेबसाइट में जरुरी बदलाव करके वेबसाइट की रैंकिंग को सुधार कर सकते हैं.

SEO टूल आपकी वेबसाइट के कंटेंट की Quality को भी बढ़ाने में मदद करते हैं, SEO टूल का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुकूल बना सकते हैं.

ऐसा नहीं है कि बिना SEO Tool के द्वारा आप अपनी वेबसाइट का SEO नहीं कर सकते हैं. आप बिना SEO टूल का इस्तेमाल किये भी अपनी वेबसाइट का SEO Improve कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोडा समय लगेगा. सही SEO टूल का इस्तेमाल करके आप अपना काफी समय बचा सकते हैं.

SEO Tool क्यों जरुरी है?

अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को Improve करने के लिए SEO Tool हर एक ब्लॉगर और वेबमास्टर के लिए महत्वपूर्ण हैं, SEO टूल के द्वारा आपको अपनी वेबसाइट के बारे में detail में काफी जानकारी मिल जाती है जिससे आप वेबसाइट की रैंकिंग को Improve कर सकते हैं.

SEO Tool आपका काफी समय भी बचाते हैं, यह आपको कीवर्ड रिसर्च, SEO रिपोर्ट, डेटा एनालाइज आदि में लगने वाले समय को बचाते हैं.

SEO टूल की मदद से आप वेबसाइट की रैंकिंग को Improve करने के लिए strategy बना सकते हैं. इसके साथ ही अच्छे SEO टूल आपके competitors की वेबसाइट के साथ तुलना करने की सुविधा देते हैं जिससे आप अपने competitors से आगे निकल सकते हैं.वेबसाइट की रैंकिंग को Improve करने के लिए SEO टूल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती हैं.

Best SEO Tool in Hindi

चूँकि आज डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से growth कर रही है इसलिए मार्केट में बहुत सारे SEO टूल मौजूद हैं. इस लेख में मैंने आपको ऐसे SEO टूल के बारे में बताने की कोशिस की है जिनका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं और जो भरोसेमंद हैं.

मैं भी खुद अपनी वेबसाइट के SEO को Improve करने के लिए इन्हीं टूल का इस्तेमाल करता हूँ. इस लेख में बताये गए सभी SEO टूल का इस्तेमाल एक ब्लॉगर और वेबमास्टर दोनों कर सकते हैं.

तो यह रही सबसे बेस्ट SEO टूल की पूरी लिस्ट.

#1. Google Search Console

Google Search Console गूगल का एक फ्री SEO Tool है जिसकी मदद से आप गूगल बोट्स से अपनी वेबसाइट की Crawling और Indexing करवा सकते हैं.

Crawling और Indexing के अलावा भी गूगल सर्च कंसोल अनेक प्रकार की सुविधायें वेबमास्टर को प्रदान करता है जैसे कि वेबसाइट का सर्च रिजल्ट में परफॉरमेंस, Index पेजों का पता करना, आपके वेबसाइट में कौन से वेबपेज में कमी है उन कमियों के बारे में बताना, सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट कौन से कीवर्ड पर रैंक कर रही है, वेबसाइट के लिंक की जानकारी आदि.

गूगल सर्च कंसोल एक All in One SEO टूल है. हर कोई ब्लॉगर या वेबमास्टर इस टूल का इस्तेमाल जरुरत करता है. गूगल सर्च कंसोल के डेटा का सही इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को Improve कर सकते हैं.

#2. Bing Webmaster

Bing Webmaster माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक वेबमास्टर टूल है, जिस प्रकार से आप गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से बिंग वेबमास्टर टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिंग वेबमास्टर टूल के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को Bing Bots के द्वारा Crawl करवा सकते हैं और अपनी वेबसाइट को Bing में Index करवा सकते हैं. साथ ही अपनी वेबसाइट की बिंग सर्च इंजन  पर परफॉरमेंस को ट्रैक भी कर सकते हैं. Bing Webmaster एक फ्री SEO टूल है.

#3. Ahrefs

Ahrefs एक Paid SEO टूल है जो अनेक प्रकार के feature के साथ आता है. यह एक बहुत एडवांस SEO टूल है जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, बैकलिंक रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं, वेबसाइट का SEO Audit कर सकते हैं, कीवर्ड ट्रैक कर सकते हैं, अपने Competitor की वेबसाइट को analyze कर सकते हैं इत्यादि.

हालाँकि यह एक पेड टूल है लेकिन आप फ्री में Ahrefs Webmaster Tool में अपनी वेबसाइट को add कर सकते हैं और काफी हद तक अपने वेबसाइट की SEO report प्राप्त कर सकते हैं.

#4. SEMrush

SEMrush एक Powerful SEO टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग को Improve कर सकते हैं. SEMrush की मदद से आप SEO से सम्बंधित सभी कामों को कर सकते हैं जैसे कि कीवर्ड रिसर्च करना, वेबसाइट का कम्पलीट SEO Audit करना, Local SEO को बेहतर करना आदि.

वैसे तो SEMrush एक Paid SEO टूल है लेकिन यह फ्री में भी काफी feature अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान करता है. आपको जिस भी वेबसाइट की SEO report चाहिए उसे आप SEMrush के सर्च बार में इंटर करें और फिर यह टूल आपको उस वेबसाइट की कम्पलीट जानकारी दे देता है.

#5. Ubersuggest

Ubersuggest दुनिया के Top SEO एक्सपर्ट में से एक नील पटेल जी के द्वारा develop किया गया SEO टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. इस टूल में आप Country, YouTube, Shopping आदि का फ़िल्टर लगाकर कीवर्ड find कर सकते हैं.

कीवर्ड रिसर्च करने के अलावा आप अपनी वेबसाइट का कम्पलीट SEO Audit कर सकते हैं. अपने Competitor के साथ अपनी वेबसाइट की तुलना कर सकते हैं, वेबसाइट का Monthly ट्रैफिक चेक कर सकते हैं आदि.

Ubersuggest फ्री और पेड दोनों टाइप से उपलब्ध है, इसके फ्री वर्शन में काफी Limitation होती हैं, फ्री में आप दिन भर में एक जीमेल ID से केवल 3 ही एक्टिविटी Ubersuggest पर कर सकते हैं. इसके अधिक फीचर का लाभ उठाने के लिए आप Ubersuggest का पेड प्लान खरीद सकते हैं.

#6. Google Keyword Planner

Google Keyword Planner गूगल का एक टूल है जो कि मुख्य रूप से विज्ञापनप्रदातों के लिए बनाया गया है. लेकिन ब्लॉगर और वेबमास्टर भी गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग कर सकते हैं.

Google Keyword Planner का उपयोग कीवर्ड रिसर्च के लिए किया जाता है. इस टूल से आप Exact पता कर सकते हैं कि किस कीवर्ड पर कितना Search Volume है, क्योंकि यह गूगल का डेटा होता है. कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Adwords में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा.

#7. Google Trends

Google Trends ट्रेंडिंग कीवर्ड को find करने वाला एक powerful टूल है. इस टूल के द्वारा आप पता कर सकते हैं कि करंट टाइम में यूजर के द्वारा सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला कीवर्ड कौन सा है. यह टूल आपको किसी भी कीवर्ड का 2004 से लेकर पिछले 1 घंटे तक का सारा डेटा दिखता है.

Google Trends यह भी बताता है कि किस कीवर्ड को लोगों ने कितनी बार सर्च किया है और किस Location से सर्च किया है. साथ ही गूगल ट्रेंड्स अनेक प्रकार की सुविधा यूजर को प्रदान करता है जैसे कि Keyword Comparison, Data Filter, Real Time Data आदि.

#8. Google Analytics

Google Analytics भी गूगल का ही एक फ्री टूल है, हालाँकि यह पूरी तरह से SEO टूल तो नहीं है लेकिन यह आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक के बारे में विस्तृत जानकारी आपको देता है.

गूगल एनालिटिक्स से आप अपनी वेबसाइट का लाइव ट्रैफिक ट्रैक कर सकते हैं, वेबसाइट पर आने वाले यूजर की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे यूजर किस कंट्री से आ रहे हैं, किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके डेमोग्राफिक क्या हैं, किस वेबपेज पर यूजर सबसे अधिक लैंड कर रहे हैं इत्यादि.

गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल भी लगभग सभी ब्लॉगर और वेबमास्टर अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को measurement के लिए करते हैं.

#9. Google Pagespeed Insight

Google Pagespeed Insight टेक्निकल SEO में काम आने वाला एक टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते हैं और उन कारणों का पता लगा सकते हैं जिसके कारण आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो रही है.

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड आज के समय में एक महत्वपूर्ण रैंकिंग सिग्नल है, अगर आपकी वेबसाइट लोड होने में अधिक समय लेती है तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है. Pagespeed Insight का इस्तेमाल करके आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड में बाधा डालने वाले सभी error का पता लगाकर उसे फिक्स कर सकते हैं.

#10. Moz

Moz भी एक बहुत ही बेहतरीन SEO टूल है जो बहुत अधिक एडवांस फीचर के साथ आता है. SEO में आपने डोमेन अथॉरिटी, पेज अथॉरिटी, और स्पैम स्कोर जैसे मेट्रिक्स के बारे में सुना ही होगा, यह सभी मेट्रिक्स Moz के द्वारा बनायी गयी है.

Moz का इस्तेमाल आप कीवर्ड रिसर्च, रैंक ट्रैकिंग, साईट क्रॉलिंक, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, लिंक रिसर्च आदि के लिए कर सकते हैं, लगभग सभी SEO expert MOZ का इस्तेमाल करते हैं.

#11. SEOptimer

SEOptimer एक SEO Audit टूल है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट का कम्पलीट SEO report प्राप्त कर सकते हैं. यह टूल आपकी वेबसाइट के On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO की In depth में डिटेल प्रदान करता है. यह एक पेड टूल है, इसके फ्री वर्शन में आप दिन में एक ही वेबसाइट का SEO ऑडिट कर सकते हैं.

#12. Website SEO Checker

Website SEO Checker एक Easy to Use SEO टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को काफी अच्छी प्रकार से Analye कर सकते हैं. इस टूल के द्वारा आप डोमेन अथॉरिटी, पेज अथॉरिटी, स्पैम स्कोर, बैकलिंक, प्लेगरिज्म आदि चेक कर सकते हैं.

#13. Broken Link Checker

दोस्तों कभी कभी हमारी वेबसाइट में 404 का error आता है, और जिस लिंक पर 404 error आता है उसे ही ब्रोकन लिंक कहते हैं. अर्थात किसी वेबसाइट के ऐसे वेबपेज जो अब उस वेबसाइट में मौजूद नहीं है तो उनकी लिंक को ब्रोकन लिंक कहते हैं.

Broken Link वेबसाइट की रैंकिंग में नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, अगर आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ब्रोकन लिंक बन जाते हैं तो इससे यूजर का अनुभव खराब होता है और गूगल वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन कर देता है. इसलिए समय समय पर वेबसाइट की ब्रोकन लिंक को चेक करना जरुरी होता है.

आप Broken Link Checker के द्वारा अपनी वेबसाइट पर मौजूद सभी ब्रोकन लिंक को find कर सकते हैं और उन्हें Redirection के द्वारा फिक्स कर सकते हैं. यह टूल आपकी पूरी वेबसाइट को स्कैन करता है और जितने ब्रोकन लिंक होते हैं उनके बारे में आपको बताता है.

#14. Siteliner

किसी वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट का होना उस वेबसाइट की रैंकिंग में Negative effect डालता है. Siteliner टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर मौजूद डुप्लीकेट कंटेंट को खोजकर उसे हटा सकते हैं. इसके साथ ही Siteliner ब्रोकन लिंक, स्किपड पेज आदि की जानकारी भी आपको देता है.

आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर बने सर्च बॉक्स में अपनी वेबसाइट का URL इंटर करके सर्च करना है, फिर यह टूल कुछ ही मिनट में आपकी वेबसाइट को कम्पलीट स्कैन करके डुप्लीकेट कंटेंट, ब्रोकन लिंक आदि की जानकारी आपको देता है.

#15. SEO Quack

SEO Quack एक क्रोम एक्सटेंशन है जो आपके वेबसाइट के SEO की जानकारी आपको देता है. SEO Quack के द्वारा आप देख सकते हैं आपकी वेबसाइट के कितने पेज गूगल, बिंग आदि सर्च इंजन में Index हैं, अपनी वेबसाइट के लिंक प्रोफाइल को देख सकते हैं आदि.

आपको बता दें यह SEMrush का एक प्रोडक्ट है, इसके अधिक feature का लाभ उठाने के लिए आप SEMrush में Sign Up कर सकते हैं.

#16. WooRank

WooRank एक अच्छा SEO टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का Deep SEO report प्राप्त कर सकते हैं. जैसे ही आप अपना URL WooRank में इंटर करके सर्च करेंगें तो यह टूल आपकी वेबसाइट का Detailed SEO रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत करता है.

SEO report के साथ यह टूल आपकी वेबसाइट के रैंकिंग को Improve करने के लिए कुछ टिप्स भी आपको देता है. आप अपने क्रोम एक्सटेंशन में भी WooRank का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#17. Spyfu

Spyfu टूल अपने Competitor को analyze करने के लिए एक बेस्ट टूल है, इस टूल के द्वारा आप पता कर सकते हैं आपके Competitor कौन हैं, आपकी वेबसाइट उनसे कितना आगे या पीछे हैं आदि. SEO के अलावा यह टूल PPC Marketing में भी Competitor को Analyze करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Best SEO Tool in Hindi के बारे में जानकारी दी है, यदि आप भी SEO करने में  अपना समय बचाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेख में बताये गए सभी टूल SEO के लिए जेन्युइन और भरोसेमंद है.

आप अपनी वेबसाइट का SEO करने के लिए किस टूल का इस्तेमाल करते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें. और अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment