WordPress Hosting Kya Hai – वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी

जब भी आप किसी होस्टिंग कंपनी से Hosting खरीदने जाते हैं तो आपको WordPress Hosting का ऑप्शन जरुर मिलता होगा. WordPress Hosting को देखकर अधिकतर Beginner Confuse हो जाते हैं और उनके मन में अनेक प्रकार के प्रश्न उठने लगते हैं जैसे कि, WordPress Hosting Kya Hai? वर्डप्रेस होस्टिंग काम कैसे करती है, वर्डप्रेस होस्टिंग इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या हैं तथा आप वर्डप्रेस होस्टिंग कहाँ से खरीद सकते हैं?

अगर आप इन सब सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है विस्तार से.

YouTube Channel
Telegram Group

WordPress Hosting क्या है

WordPress Hosting एक ऐसी होस्टिंग होती है जिसे मुख्यतः वर्डप्रेस वेबसाइटों को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए बनाया गया है. इस होस्टिंग में यूजर को कुछ अतिरिक्त टूल और सर्विस प्रदान किये जाते हैं जो विशेष रूप से वर्डप्रेस साइटों के अनुरूप होते हैं.

WordPress Hosting एक प्रकार की Shared Hosting हो होती है जिसमें वर्डप्रेस वेबसाइट की परफॉरमेंस बेहतर करने के लिए कुछ अतिरिक्त Feature प्रदान किये जाते हैं. जैसे कि एक क्लिक में वर्डप्रेस इनस्टॉल, automatic सॉफ्टवेयर अपडेट, वर्डप्रेस के Expert लोगों की टीम का सपोर्ट इत्यादि.

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं एक ऐसी होस्टिंग जिसे वर्डप्रेस की वेबसाइटों को कुशलतापूर्वक होस्ट करने के लिए pre-configured किया गया है उसे WordPress Hosting कहा जाता है.

यहाँ तक पढने पर आपको Clear हो गया होगा कि WordPress Hosting Kya Hai, अब जानते हैं Managed WordPress होस्टिंग क्या होती है, क्योंकि कंपनियां आमतौर पर Managed WordPress Hosting की सुविधा देती है.

Managed WordPress Hosting क्या है?

Managed WordPress Hosting एक ऐसी होस्टिंग होती है जिसमें होस्टिंग प्रदाता कंपनियां आपके वर्डप्रेस होस्टिंग की खुद ही मैनेज करती है, जैसे कि टेक्निकल काम, वेबसाइट का बैकअप रखना, वेबसाइट को अपडेट रखना, वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करना, वेबसाइट की सिक्योरिटी आदि.

अन्य होस्टिंग की भांति आपको Managed WordPress Hosting में अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर विभिन्नं कार्यों को नहीं करना होता है. और ना ही आपकी वेबसाइट में कोई समस्या आती है. और अगर कोई समस्या आ भी जाती है तो उसे होस्टिंग कंपनी खुद ही Solve कर देती है.

आज के समय में अधिकतर वेबसाइट WordPress का उपयोग करती है, क्योंकि इसमें वेबसाइट को बनाना अन्य CMS की तुलना में अधिक सरल है. वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है लेकिन एक नए यूजर जिसे वर्डप्रेस का अधिक इस्तेमाल करना नहीं आता है उसके लिए होस्टिंग कंपनियों ने Managed WordPress Hosting का कांसेप्ट निकाला.

इसमें यूजर के पूरे सर्वर और वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने का कार्य होस्टिंग प्रदाता ही करते हैं. इसलिए वर्डप्रेस होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में महँगी होती है.

WordPress Hosting काम कैसे करती है?

WordPress Hosting अन्य होस्टिंग के समान कार्य करती है. जिसमें यूजर ब्राउज़र पर वेब एड्रेस या URL को सर्च करता है और सर्वर Request को accept करके वेबसाइट के कंटेंट को यूजर के सामने ब्राउज़र पर दिखाता है.

वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेर है जो किसी भी Linux होस्टिंग सर्वर पर चल सकता है जो कि PHP / MySQL को सपोर्ट करता है. वर्डप्रेस होस्टिंग को केवल ऐसे यूजर की सुविधा के लिए बनाया गया है जिसे वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने की अधिक तकनिकी जानकारी नहीं होती है.

हालांकि वर्डप्रेस होस्टिंग में यूजर को वर्डप्रेस वेबसाइट को कुशलता से चलाने के लिए कुछ अतिरिक्त Feature दिए जाते हैं जो इसे पारंपरिक शेयर्ड और VPS होस्टिंग से अलग बनाती है.

WordPress Hosting के फायदे

वर्डप्रेस होस्टिंग के अनेक सारे फायदे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

  • वर्डप्रेस वेबसाइट की परफॉरमेंस को बढाता है.
  • एक यूजर जिसे अधिक टेक्निकल नॉलेज नहीं है वह भी वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकता है.
  • वर्डप्रेस होस्टिंग में सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है.
  • आपको वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड, बैकअप, सिक्योरिटी आदि के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है.
  • आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के सभी फाइल Automatic अपडेट रहते हैं.
  • वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए आपको अतिरिक्त टूल और सर्विस मिलती है.

WordPress Hosting के नुकसान

WordPress Hosting के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं, लेकिन इसके नुकसान इतने अधिक नहीं हैं कि आप वर्डप्रेस होस्टिंग ख़रीदे ही नहीं. वर्डप्रेस होस्टिंग के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • Shared होस्टिंग की तुलना में बहुत महँगी हैं.
  • Dedicated होस्टिंग की तरह आपके पास सर्वर का पूरा कंट्रोल नहीं रहता है.
  • आप किसी Untrusted प्लगइन को इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं.
  • वर्डप्रेस के अतिरिक्त अन्य सॉफ्टवेयर जैसे कि Joomla, Drupal आदि के लिए आदर्श होस्टिंग नहीं है.

WordPress Hosting कहाँ से खरीदे

आज के समय में अनेक सारे होस्टिंग प्रदाता कंपनियां हैं जो Managed WordPress होस्टिंग की सुविधा प्रदान करवाती है. कुछ सबसे बेस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग प्रदाता कंपनियों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है, जहाँ से आप बहुत कम दामों में वर्डप्रेस होस्टिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

1 – Bluehost

Bluehost विश्व भर में एक बेहद लोकप्रिय होस्टिंग प्रदाता कंपनी है, जो अपनी फ़ास्ट स्पीड होस्टिंग के लिए जानी जाती है. Bluehost अनेक प्रकार की होस्टिंग सेवाएँ ग्राहकों को देती है जिसमें Managed WordPress भी शामिल है. Bluehost के सबसे बेसिक Managed WordPress होस्टिंग प्लान में निम्नलिखित Feature हैं.

  • अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा.
  • Jetpack Basic
  • 100 से भी अधिक फ्री वर्डप्रेस थीम
  • फ्री डोमेन 1 साल के लिए
  • फ्री डोमेन प्राइवेसी
  • Malware का पता करना और उन्हें Remove करना
  • डेली बैकअप की सुविधा
  • फ्री MS ऑफिस ईमेल 30 दिनों के लिए.

आप Bluehost की वेबसाइट को Visit करें. आपको Menu में WordPress का विकल्प मिल जायेगा, यहाँ से आप Managed WordPress Hosting के प्लान Check कर सकते हैं.

2 – Hostinger

Hostinger से आप बहुत कम दामों में वर्डप्रेस होस्टिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह होस्टिंग प्रदाता अपने सस्ते होस्टिंग प्लान के लिए प्रख्यात है. Hostinger में वर्डप्रेस होस्टिंग 99 रूपये प्रतिमाह से शुरू हो जाती है, और इसके सबसे बेसिक प्लान में निम्नलिखित Feature मौजूद हैं.

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
  • 30 GB SSD स्टोरेज
  • 1 ईमेल अकाउंट
  • फ्री SSL सर्टिफिकेट
  • 100 GB बैंडविड्थ
  • 30 दिनों की Money Back गारंटी
  • 2 डेटाबेस और भी बहुत कुछ.

आप Hostinger की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और सबसे Menu में Hosting वाले सेक्शन में आपको WordPress Hosting का विकल्प मिल जायेगा. Hostinger में लगातार ऑफर भी चलते हैं जिसमें आप और भी कम दामों पर वर्डप्रेस होस्टिंग खरीद सकते हैं.

3 – MilesWeb

MilesWeb भारत की एक वेब होस्टिंग कंपनी है. यह कंपनी बहुत कम दामों में WordPress Hosting प्रदान करवाती है. अगर आप किफायती दामों में उन्नत विशेषताओं वाली वर्डप्रेस होस्टिंग की तलाश में हैं तो MilesWeb आपके लिए अच्छा विकल्प है. MilesWeb में वर्डप्रेस होस्टिंग के सबसे बेसिक प्लान में निम्नलिखित Feature उपलब्ध हैं.

  • 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
  • 10 ईमेल अकाउंट
  • 1 GB SSD डिस्क स्पेस
  • फ्री SSL सर्टिफिकेट
  • अनलिमिटेड बैंडविड्थ
  • 1 क्लिक में वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की सुविधा
  • वर्डप्रेस ऑप्टिमाइज़ और भी बहुत कुछ.

MilesWeb में बेसिक प्लान के अतिरिक्त सभी प्लान में आपको एक डोमेन नाम भी एक साल के लिए फ्री में मिलता है. आप MilesWeb की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करेंगे तो आपको Menu में Hosting का सेक्शन मिल जायेगा. आप यहाँ से WordPress Hosting को सेलेक्ट करके इसके सभी प्लान को Compare कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: WordPress Hosting Kya Hai

अगर पूरे लेख का निष्कर्ष निकाला जाय तो एक ऐसे यूजर जिसे वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए अधिक टेक्निकल नॉलेज नहीं है या फिर जिसके पास वर्डप्रेस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए समय नहीं है उसके लिए Managed WordPress Hosting सबसे अच्छा विकल्प है.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख WordPress Hosting Kya Hai जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को आप सोशल मीडिया पर अपने वर्डप्रेस डेवलपर दोस्तों के साथ भी शेयर करके उन्हें भी वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में बतायें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||