Best Web Hosting for India in Hindi – एक नया Blogger या कोई अन्य व्यक्ति जो अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है उसके मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि उसे कौन सी वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए. इसी सवाल के जवाब में हमने आज का यह लेख लिखा है.
इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में 6 सबसे सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियों के बारे में बताया है. जिन भी कंपनियों के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है वह सभी भरोसेमंद कंपनियां हैं और सालों का वेब होस्टिंग का बिज़नस कर रही हैं.
वर्तमान समय में वेबसाइट की अच्छी स्पीड होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि अब इन्टरनेट यूजर के पास इतना समय नहीं है कि वह एक बेकार स्पीड वाले वेबसाइट पर रुके, सर्च इंजन भी खराब लोडिंग स्पीड वाली वेबसाइट को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए अच्छी वेबसाइट स्पीड Online Reputation के लिए बहुत आवश्यक है.
वेबसाइट की स्पीड में होस्टिंग की सबसे अहम् भूमिका होती है, होस्टिंग जितनी fast और reliable होगी उसी के अनुसार वेबसाइट की स्पीड भी रहती है. यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कोई प्रदाता कितना विश्वसनीय है, तो आप hostadvice.com पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, LiquidWeb की विश्वसनीयता के लिए बहुत उच्च रेटिंग है.
अगर आप अपना ऑनलाइन बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे अच्छे होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी के विषय में पता होना चाहिए, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Best Web Hosting for India in Hindi के बारे में.
- Bet Web Hosting Company के चयन का आधार
- #1 – Data Center Location (डाटा सेंटर स्थान)
- #2 – Affordable Price (किफायती मूल्य)
- #3 – Money Back Policy (पैसे वापसी पॉलिसी)
- #4 – Support (समर्थन)
- #5 – WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)
- Best Web Hosting for India in Hindi
- 1. Bluehost Hosting
- 2. Hostinger Hosting
- 3. MilesWeb Hosting
- 4 – Cloudways Hosting
- 5. HostGator Hosting
- 6 – Namecheap Hosting
- #7 – Big Rock Hosting
- अंतिम शब्द: Best Web Hosting for India in Hindi
Bet Web Hosting Company के चयन का आधार
अपने इस लेख में हमने Best Web Hosting Company का चयन 5 मापदंडों के आधार पर किया है जो कि निम्नलिखित हैं.
#1 – Data Center Location (डाटा सेंटर स्थान)
Data Center Location वह स्थान होता है जहाँ होस्टिंग का Main Server रहता है. इसी लोकेशन में आपकी वेबसाइट भी होस्ट रहती है. यह Location आपके ट्रैफिक एरिया के जितने पास होती है, आपकी वेबसाइट की Performance भी उतनी बेहतर होती है. इसलिए हमने इस लेख में उन्हीं वेब होस्टिंग के बारे में आपको बताया है जिनका Location भारत में है या भारत के आस – पास में है.
#2 – Affordable Price (किफायती मूल्य)
कई होस्टिंग कंपनियों के दाम बहुत अधिक होते हैं जिसे कि एक Beginner afford नहीं कर पाता है. इसलिए हमने अपनी इस सूची में उन वेब होस्टिंग को स्थान दिया है जो कम कीमत पर भी अच्छे Feature ग्राहकों को प्रदान करवाते हैं.
#3 – Money Back Policy (पैसे वापसी पॉलिसी)
कई बार ऐसे भी होता है कि आप होस्टिंग खरीद लेते हैं लेकिन 5 – 10 दिन इस्तेमाल करने के बाद आप उस कंपनी के होस्टिंग से खुश नहीं होते हैं, और अपने पैसे वापस लेना चाहते हैं. इसलिए हमने इस बात का ध्यान भी दिया है कि होस्टिंग कंपनी आपके पैसों को Value दे रही है या नहीं.
#4 – Support (समर्थन)
अनेक बार वेबसाइट में कोई Technical Error आ जाती है, जिसे Solve करने के लिए आपको Web Hosting Company से संपर्क करना पड़ता है, इसलिए आपको जरुरत होती है अच्छे सपोर्ट वाली वेब होस्टिंग कंपनी की. इस लेख में बताये गए सभी Web Hosting Provider बेस्ट सपोर्ट अपने ग्राहकों को प्रदान करवाते हैं.
#5 – WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)
आज के समय में वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेस्ट CMS वर्डप्रेस है, अधिकतर ब्लॉगर WordPress पर ही अपनी वेबसाइट बनाते हैं. इसलिए अधिकांश कंपनियां WordPress Hosting की सुविधा देती है.
WordPress Hosting को खासकर वर्डप्रेस के लिए बनाया गया है, इसमें वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए अतिरिक्त Feature मौजूद हैं जिससे वर्डप्रेस वेबसाइट की Performance बेहतर होती है.
इसलिए हमने कोशिस की है कि उन्हीं वेब होस्टिंग कंपनियों को शामिल करें जो यूजर को WordPress Hosting की सुविधा प्रदान करवाती है. (Cloudways को छोड़कर)
Best Web Hosting for India in Hindi
जैसा कि आपको हमारी Best Web Hosting Company के चयन का आधार पता चल गया होगा. अब नीचे भारत में 8 Best Web Hosting प्रदाता कंपनियों के बारे में जानते हैं.
1. Bluehost Hosting
Bluehost भारत में एक सबसे अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करवाने वाली कम्पनी है, जिसका इस्तेमाल मैंने काफी समय तक किया. Bluehost को खुद WordPress भी recommended करता है. इसके हर एक प्लान में आपको एक Domain Name एक साल के लिए फ्री में मिल जाता है.
साथ में ही सपोर्ट के मामले में भी Bluehost का कोई जवाब नहीं. इसमें Live Chat की सुविधा है, जो कुछ मिनटों में ही आपकी समस्या को सुलझा देती है. Bluehost का Data Center अमेरिका के साथ भारत में भी है. इसलिए यह भारत के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है.
Bluehost के सबसे बेसिक प्लान में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- शेयर्ड होस्टिंग
- डेटा सेंटर भारत में मौजूद
- 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
- फ्री डोमेन नाम 1 साल के लिए
- फ्री SSL सर्टिफिकेट
- 1 वर्डप्रेस वेबसाइट फ्री माइग्रेट
- 50 GB SSD स्टोरेज
- 100 से ज्यादा फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी
- Unmetered बैंडविड्थ और भी बहुत कुछ.
Bluehost में समय – समय पर ऑफर भी चलते रहते हैं, जिस समय पर आप बहुत कम दाम में होस्टिंग खरीद सकते हैं. कुल मिलकर कहूँ तो Bluehost नए ब्लॉगर या नयी वेबसाइटों के लिए सबसे बेस्ट होस्टिंग प्रदाता में से एक है. इसलिए इस सूची में Bluehost को पहला स्थान दिया गया है.
2. Hostinger Hosting
भारत के अधिकतर Beginner Blogger की सबसे पसंदीदा वेब होस्टिंग Hostinger है, क्योंकि यह बहुत सस्ते दामों में किफायती फीचर प्रदान करवाती है. अगर आपके पास अधिक बजट नहीं है तो Hostinger आपके लिए सबसे बेहतर होस्टिंग है.
Hostinger एक भरोसेमंद और लोकप्रिय होस्टिंग प्रदाता है, आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वर्तमान समय में Hostinger के पास लगभग 30 मिलियन यूजर हैं. Hostinger में भी आपको फ्री में एक डोमेन मिल जाता है सिर्फ बेसिक प्लान को छोड़कर.
Hostinger का इस्तेमाल भारत में कई नए और पुराने Blogger के अलावा बड़ी – बड़ी बिज़नस वेबसाइट भी करती हैं, क्योंकि होस्टिंग की दुनिया में Hostinger अपनी एक अलग पहचान बना चुका है.
Hostinger के सबसे Basic प्लान में निम्नलिखित Feature हैं –
- 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
- 30 GB SSD स्टोरेज
- फ्री SSL सर्टिफिकेट
- 1 Email अकाउंट
- 100 GB बैंडविड्थ
- 30 Day Money Back Policy
- Managed WordPress
- 2 डेटाबेस और भी बहुत कुछ.
नए ब्लॉगर जिनके पास Limited बजट है उनके लिए Hostinger सबसे बेस्ट होस्टिंग है.
3. MilesWeb Hosting
MilesWeb एक भारतीय वेब होस्टिंग प्रदान करवाने वाली कंपनी है जो कि बहुत किफायती दामों पर यूजर को होस्टिंग की सेवा प्रदान करवाती है. यह वेब होस्टिंग उन लोगों के लिए सही है जो अपना ऑनलाइन बिज़नस, ब्लॉग आदि शुरू करना चाहते हैं.
MilesWeb पर आप 40 रूपये प्रतिमाह पर होस्टिंग खरीद सकते हैं. यह Shared और WordPress होस्टिंग के अतिरिक्त VPS, Reseller, Cloud और Dedicated Hosting भी प्रदान करवाते हैं. इसके सबसे बेसिक प्लान को छोड़कर बाकिं अन्य प्लान में आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन मिल जाता है.
अगर आपका बजट Tight है तो आप MilesWeb आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प है. MilesWeb के बेसिक प्लान में आपको निम्न Feature मिलते हैं.
- 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
- 10 Email अकाउंट
- Unlimited बैंडविड्थ
- फ्री SSL सर्टिफिकेट
- 1 GB SSD स्टोरेज
- फ्री वर्डप्रेस माइग्रेट और भी बहुत कुछ.
अगर आप भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो MilesWeb आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
4 – Cloudways Hosting
Cloudways एक Managed Cloud Hosting है, जो कि अपने ग्राहकों के लिए सर्वर को मैनेज करता है. यह अन्य सभी होस्टिंग से बहुत अलग है. Cloudways 5 सबसे बेस्ट क्लाउड होस्टिंग (Digital Ocean, AWS, Google Cloud, Vultr, Linode) को आपके लिए मैनेज करती है.
Cloudways Hosting में आपको किसी प्रकार के Technical नॉलेज की जरुरत नहीं पड़ती है. यह होस्टिंग खुद ही आपके सर्वर को मैनेज करती है जिससे आपका काफी समय बच जाता है. हालाँकि Cloudways अन्य होस्टिंग की तुलना में थोड़ी महँगी है, लेकिन यह बहुत Advance Hosting हैं जो बेहतर सपोर्ट और लाजवाब Feature प्रदान करवाती है.
अगर आपके पास अच्छा बजट है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ठीक – ठाक है तो आप Cloudways की तरफ देख सकते हैं. क्योंकि क्लाउड होस्टिंग अधिक ट्रैफिक को भी आसानी से मैनेज कर देती है. मेरी वेबसाइट भी Cloudwayd में Host हैं और मेरे द्वारा इस्तेमाल की गयी सभी होस्टिंग में मुझे यह सबसे बेस्ट होस्टिंग लगी.
इसके कुछ प्रमुख Feature निम्नलिखित हैं –
- High Security
- Live Chat Support
- Free Site Migration
- Daily Backup
- Free SSL
- Very Fast
- Manage High Traffic etc.
अगर आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक है या आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आप Cloudways को Try कर सकते हैं.
5. HostGator Hosting
HostGator भारत में एक प्रसिद्ध होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है जो कि बहुत सस्ते दामों में होस्टिंग की सेवा प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी के पास हर प्रकार के क्लाइंट के लिए एक Best होस्टिंग प्लान उपलब्ध है. HostGator बहुत किफायती कीमत में आपको Best Feature प्रदान करवाती है.
अगर आप HostGator से एक साल के लिए वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको एक डोमेन नाम भी एक साल के लिए फ्री में मिल जाता है. HostGator के सबसे बेसिक प्लान में आप मात्र 69 रूपये प्रतिमाह पर फ़ास्ट वेब होस्टिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इसके बेसिक प्लान के कुछ Feature निम्नलिखित हैं –
- 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
- 20 GB SSD Disk Space
- 100 GB बैंडविड्थ
- 5 Email Account
- Unlimited Database
- Free Domain 1 साल के लिए
- Free SSL सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ.
मेरे द्वारा खरीदी जाने वाली पहली होस्टिंग HostGator ही थी, मैंने लगभग 1 साल तक HostGator कंपनी की सेवा का लाभ उठाया, और मेरा अनुभव HostGator के साथ बहुत अच्छा रहा क्योंकि यह अच्छा सपोर्ट भी प्रदान करवाती है. आप निसंकोच HostGator से होस्टिंग खरीद सकते हैं.
6 – Namecheap Hosting
वैसे Namecheap डोमेन प्रदाता के रूप में जानी जाती है लेकिन डोमेन के साथ – साथ यह कंपनी होस्टिंग की सेवा भी प्रदान करती है. इसके होस्टिंग प्लान 141 रूपये प्रतिमाह के साथ शुरू होते हैं.
Namecheap के सबसे बेसिक प्लान में भी आप तीन वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं, साथ में फ्री डोमेन और फ्री CDN भी आपको यह कंपनी प्रदान करवा देती है. हालाँकि इसका CDN अभी Beta वर्शन में है.
Namecheap के Feature के साथ -साथ सपोर्ट भी बहुत अच्छा है, अगर आप फ्री में CDN जैसी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो Namecheap को Try कर सकते हैं.
Namecheap के कुछ प्रमुख Feature निम्नलिखित हैं –
- 3 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं
- 20 GB SSD स्टोरेज
- Unmetered बैंडविड्थ
- फ्री डोमेन नाम
- फ्री वेबसाइट बिल्डर
- फ्री SSL सर्टिफिकेट
- फ्री वेबसाइट माइग्रेशन
- 30 Day Money Back Grantee आदि.
वैसे मैंने Namecheap होस्टिंग का कभी इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन मैंने इस कंपनी से बहुत सारे डोमेन ख़रीदे हैं, इनका सपोर्ट भी बहुत अच्छा है. यह एक बड़ी जानी -पहचानी कंपनी है इसलिए आप Namecheap से भी बिना संदेह के होस्टिंग खरीद सकते हैं.
#7 – Big Rock Hosting
Namecheap की भांति ही Big Rock की मार्केट में पहचान डोमेन रजिस्ट्रार की है लेकिन यह कंपनी अपनी अच्छी होस्टिंग सेवाओं के लिए भी जानी जाती है. Big Rock से आप लगभग सभी प्रकार की होस्टिंग खरीद सकते हैं, वह भी बहुत कम दामों में. Big Rock कंपनी अपने कस्टमर को बहुत अच्छा सपोर्ट देती है आप Big Rock की टीम से कॉल कर बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
Big Rock के सबसे बेसिक होस्टिंग में निम्नलिखित feature आपको मिलते हैं –
- 1 Website Host
- 20 GB SSD Storage
- 100 GB Bandwidth
- Unlimited Database
- Free SSL Certificate और भी बहुत कुछ.
Big Rock कंपनी से आप बहुत ही कम दाम में होस्टिंग ले सकते हैं. वैसे मैंने अभी तक Big Rock से होस्टिंग नहीं खरीदी है लेकिन कई डोमेन नाम मैंने Big Rock से लिए हैं और मुझे इस कंपनी से काफी अच्छा सपोर्ट मिला.
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
- Shared होस्टिंग क्या है
- WordPress होस्टिंग क्या है
- Cloud होस्टिंग क्या है
- VPS होस्टिंग क्या है
- Dedicated Hosting क्या है
- Reseller होस्टिंग क्या है
- Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदें
अंतिम शब्द: Best Web Hosting for India in Hindi
अंत में आपसे यही कहना चाहूँगा कि आपको किसी ऐसे कंपनी से वेब होस्टिंग नहीं खरीदनी चाहिए जो भरोसेमंद नहीं हो, क्योंकि इसका खामियाजा आपको आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है. अगर आप केवल ब्लॉग बनाना चाहते हैं और आपके पास अच्छी होस्टिंग खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो मेरा सुझाव है कि आप Blogger पर फ्री में ब्लॉग बनायें. सस्ती होस्टिंग के चक्कर में ना पड़ें.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा लिखी गयी यह पोस्ट Best Web Hosting for India in Hindi जरुर पसंद आई होगी. अगर इस लेख से आपको कुछ फायदा पहुंचा हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें , और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
1000 daily traffic ke liye kaun si hosting len
Bluehost