Hostinger Review in Hindi | क्या Hostinger एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है?

Hostinger Review in Hindi – क्या आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी को ढूंड रहे हैं तो Hostinger आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. Hostinger से आप बहुत ही कम दामों में Web Hosting खरीदकर अपने Blogging Journey की शुरुवात कर सकते हैं. वर्तमान समय में Hostinger मार्केट में सबसे सस्ते दामों पर Shared Hosting प्रदान करवाती है.

लेकिन Hostinger से होस्टिंग खरीदने से पूर्व आपको इसका कम्पलीट Review पढ़ लेना आवश्यक है, तभी आपको पता चल पायेगा कि Hostinger आपके लिए बेस्ट वेब होस्टिंग है या नहीं.

YouTube Channel
Telegram Group

इस आर्टिकल में हमने Hostinger का ईमानदारी से Review लिखा है. इस आर्टिकल में आपको केवल Hostinger की अच्छी चीजों के बारे में जानने को नहीं मिलेगा बल्कि अपने अनुभव के आधार पर मैं आपको Hostinger की हर एक जानकारी जैसे कि विशेषतायें, कीमत, फायदे और नुकसान को भी आपके साथ साझा करूँगा. जिससे कि आपके Hostinger से जुड़े सभी डाउट दूर हो जायेंगें.

तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.


Hostinger Review in Hindi

कंपनी का नामHostinger
केटेगरीWeb Hosting Service Provider
स्थापना वर्ष2004 As a Hosting Media
मुख्यालयKaunas, Lithuania
सर्विस क्षेत्रWorldwide
वेबसाइट Visit Hostinger
Hostinger Review in Hindi

Hostinger क्या है?

Hostinger एक बहुत ही लोकप्रिय वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता है जो कि किफायती दामों में होस्टिंग सर्विस प्रदान करने के लिए जानी जाती है. Hostinger कौनास, लिथुआनिया (Kaunas, Lithuania) की आधारित वेब होस्टिंग कंपनी है जो कि पूरी दुनियाभर में होस्टिंग सर्विस प्रदान करती है.

Hostinger की शुरुवात साल 2004 में हुई थी तब इसका नाम Hosting Media था. लेकिन साल 2011 में इसका नाम बदलकर Hostinger कर दिया गया था. Hostinger का इस्तेमाल दुनियाभर के लगभग 178 देशों के 29 मिलियन से भी अधिक लोग करते हैं.


Hostinger वेब होस्टिंग की विशेषतायें

Hostinger वेब होस्टिंग की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं जिनके कारण यह एक बेस्ट वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता के रूप में जानी जाती है.

#1. किफायती कीमत (Affordable Price)

जब भी हम होस्टिंग खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उसकी कीमत ही देखते हैं. अन्य वेब होस्टिंग कंपनियों की तुलना में Hostinger बहुत ही सस्ते दामों पर होस्टिंग प्रदान करवाती है. Hostinger से आप मात्र 59 रूपये प्रतिमाह पर होस्टिंग खरीद सकते हैं जो कि इसका सबसे बेसिक प्लान है.

अगर आप एक Beginner हैं जो WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहता है तो आपके लिए Hostinger सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग रहेगी.

#2. Uptime (अपटाइम)

आपकी वेबसाइट इन्टरनेट पर जितने समय लाइव रहती है उसे अपटाइम कहा जाता है. और जब वेबसाइट इन्टरनेट पर लाइव नहीं रहती है तो उसे डाउनटाइम कहा जाता है.

अगर आपकी वेबसाइट 1 सेकंड के लिए भी अपटाइम नहीं रहती है तो आप अपने 7 प्रतिशत विजिटर को खो देते हैं. Hostinger आपकी वेबसाइट को 99.90 प्रतिशत अपटाइम रखने का वादा करती है और यह अपने वादे पर खरी भी उतरती है.

मैं पिछले 2 सालों से Hostinger का इस्तेमाल कर रहा हूँ, इस दौरान मैंने कभी भी कोई डाउनटाइम रिकॉर्ड नहीं किया. यह एक संकेत है जो कि Hostinger को विश्वसनीय होस्टिंग प्रदाता बनाती है.

#3. Standard hPanel (मानक एच-पैनल)

Hostinger अपने यूजर को Litespeed cache प्रदान करता है जिसका अर्थ है कि इसमें c-panel नहीं होता है. Hostinger c-panel के स्थान पर h-panel प्रदान करता है.

h-panel बिल्कुल c-panel की तरह ही होता है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट और फाइल को मैनेज कर सकते हैं. लेकिन h-panel में आइकॉन बड़े और स्पष्ट होते हैं जिससे कोई भी नया यूजर आसानी से h-panel को समझ सकता है और इसका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकता है. आप h-panel से केवल एक क्लिक में WordPress इनस्टॉल कर सकते हैं.

 #4. Unmetered Bandwidth (अनमीटर बैंडविड्थ)

एक निश्चित समय में आपकी वेबसाइट कितना डेटा ट्रान्सफर करती है इसे Bandwidth कहा जाता है. Hostinger आपको Unmetered Bandwidth प्रदान करती है. इसका मतलब है कि अगर आपकी वेबसाइट पर अचानक से बहुत अधिक मात्रा में ट्रैफिक आ जाता है तो आपको सर्वर डाउन होने की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी.

Hostinger के सबसे बेसिक प्लान में 100 GB बैंडविड्थ तथा इसके Premium और Business Plan में आपको Unmetered बैंडविड्थ मिलती है.

#5. Customer Support (कस्टमर सपोर्ट)

होस्टिंग सर्विस में अच्छा कस्टमर सपोर्ट बहुत ही आवश्यक हो जाता है, क्योंकि कभी – कभी हमारी वेबसाइट में कुछ ऐसी समस्या आ जाती है जिसे केवल होस्टिंग कंपनी ही Solve कर सकती है. अगर होस्टिंग कंपनी अच्छा सपोर्ट नहीं देती है तो इसका काफी नुकसान वेबमास्टर को उठाना पड़ता है.

Hostinger ने अपने कस्टमर सपोर्ट में काफी improvement किया है, यह 24X7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करवाते हैं. अगर आपको Hostinger से कोई भी समस्या आती है तो आप ईमेल के द्वारा या लाइव चैट के द्वारा अपनी समस्या बता सकते हैं और तुरंत अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको Hostinger में लगभग सभी समस्याओं पर टुटोरिअल विडियो और आर्टिकल भी मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी किसी भी समस्या को स्वतः ही हल कर सकते हैं.

#6. 30 Days Money Back Guarantee (30 दिनों की पैसे वापसी नीति)

आमतौर पर सभी वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता आपको Money Back Guarantee देती है जिससे कि अगर आपको होस्टिंग अच्छी ना लगे तो आप इसे वापस करके अपने पैसे refund ले सकते हैं.

Hostinger में भी आपको 30 दिनों की Money Back Guarantee मिलती है. यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप बिना किसी परेशानी के 30 दिनों के अंदर अपने पैसे वापस ले सकते हैं. आप ईमेल या लाइव चैट के द्वारा Hostinger से पैसे वापसी ले सकते हैं.


Hostinger वेब होस्टिंग के साथ मिलने वाली फ्री सुविधायें

Hostinger अपने यूजर को अनेक सारी फ्री सुविधाएं भी प्रदान करता है. Hostinger के द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख फ्री सुविधायें निम्नलिखित हैं.

#1. Domain Name (डोमेन नाम)

Hostinger के Premium और Business प्लान में आपको 1 साल के लिए डोमेन नाम बिल्कुल फ्री में मिलता है.

#2. SSL Certificate (एसएसएल सर्टिफिकेट)

SSL Certificate इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट को सुरक्षित बनाता हैं. SSL Certificate यह सुनिश्चित करता है कि आपके वेबसाइट में डेटा ट्रांसमिशन सुरक्षित है, और ऐसी वेबसाइटों को गूगल सर्च इंजन रैंकिंग में भी फायदा मिलता है. Hostinger अपने अभी प्लान में लाइफटाइम के लिए फ्री SSL सर्टिफिकेट प्रदान करवाता है.

#3. Weekly Backup (साप्ताहिक बैकअप)

अगर हमारी वेबसाइट में कभी कोई समस्या आ जाती है तो इसके लिए हमारे पास वेबसाइट का बैकअप होना जरुरी है, जिससे कि हम अपनी वेबसाइट को restore कर सकें. Hostinger आपको फ्री में Weekly Backup की सुविधा प्रदान करता है.

हालाँकि वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए Daily Backup लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए Hostinger के साथ आपको एक Backup Plugin की भी आवश्यकता होगी. वैसे Hostinger Daily Backup की सुविधा भी प्रदान करता है लेकिन इसके लिए आपको Pay करना पड़ेगा या फिर Hostinger का Business Plan खरीदना होगा.

#4. Email Account (ईमेल अकाउंट)

अपने बिज़नस को मैनेज करने के लिए एक प्रोफेशनल बिज़नस ईमेल का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है. बिज़नस ईमेल बनाने के लिए सर्विस प्रदाता आपसे अच्छा – खासा चार्ज करते हैं. लेकिन Hostinger के सभी प्लान में आपको फ्री ईमेल अकाउंट मिलता है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नस के लिए एक प्रोफेशनल ईमेल बना सकते हैं.

#5. Website builder (वेबसाइट बिल्डर)

Hostinger फ्री में वेबसाइट बिल्डर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें वेबसाइट बिल्डर ऐसे टूल होते हैं जो मैन्युअल कोडिंग के बिना वेबसाइटों के निर्माण की अनुमति देते हैं. जैसे कि WordPress, Joomla इत्यादि.

#6. Free Site Migration (साईट माइग्रेशन)

यदि आप पहले से किसी अन्य होस्टिंग प्रदाता की होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे हैं और अब आप अपनी वेबसाइट को Hostinger में माइग्रेट करना चाहते हैं तो Hostinger आपको फ्री में वेबसाइट माइग्रेशन की सुविधा भी प्रदान करता है.

वैसे अपनी वेबसाइट को एक होस्टिंग से दुसरे होस्टिंग में माइग्रेट करना काफी आसान है लेकिन फिर भी कई सारे लोगों में इसमें बहुत समस्या आती है, खासकर कि वे जो टेक्निकल फील्ड से नहीं है. Hostinger के मामले में आपको वेबसाइट माइग्रेशन के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.


Hostinger कौन – कौन सी होस्टिंग प्रदान करवाती है?

Hostinger मुख्य रूप से पांच की होस्टिंग प्रदान करवाती है जिनके बारे में नीचे हमने आपको बताया है –

लेकिन एक Begineer के लिए Hostinger की Shared Hosting सबसे बेस्ट है. क्योंकि जब हम शुरुवात में वेबसाइट बनाते हैं तो हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होता है और ना ही बहुत अधिक Content होता है. इसलिए शुरुवात में हमें अधिक संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती है.

जैसे – जैसे आपकी वेबसाइट Grow होती है तो आपकी अधिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है, Hostinger आपको आवश्यकता अनुसार प्लान अपडेट करने की सुविधा भी प्रदान करता है. इसलिए जब आपकी वेबसाइट Grow करती है तो आप अपने प्लान को अपडेट कर सकते हैं.


Hostinger शेयर्ड होस्टिंग प्लान (Hostinger Shared Hosting Plan)

Hostinger के Shared Hosting में आपको तीन प्लान मिलते हैं जिन्हें कि आप अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सकते हैं. सभी प्लान में अलग – अलग Feature शामिल होते हैं.

FeatureSingle Web HostingPremium Web HostingBusiness Web Hosting
Website1100100
SSD Storage50 GB100 GB200 GB
Bandwidth100 GBUnlimitedUnlimited
Monthly Visits10,00025,000100,000
Email Account1100100
Database2UnlimitedUnlimited
Free Domain NameNoYesYes
Free SSLYesYesYes
BackupWeeklyWeeklyDaily
Money Back PolicyYesYesYes
Hostinger Review in Hindi

चलिए अब Hostinger Shared Hosting के सभी प्लान को एक – एक कर समझते हैं.

Signle Web Hosting

यह Hostinger Shared Hosting का सबसे बेसिक प्लान है जो कि मात्र 69 रूपये प्रतिमाह के साथ शुरू होता है. इस प्लान में अप केवल एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको फ्री में कोई डोमेन नाम नहीं मिलता है और इसके Feature भी अन्य दोनों प्लान की तुलना में बहुत सीमित हैं.

Premium Web Hosting

यह Hostinger Shared Hosting का recommended plan है जिसमें आप 100 वेबसाइटों को होस्ट कर सकते हैं. इस प्लान में आपको 1 डोमेन नाम एक साल के लिए फ्री में मिल जाता है. इसके अलावा इसमें अनमीटर बैंडविड्थ, 100 GB SSD स्टोरेज आदि भी मिलते हैं. Single Web Hosting Plan की तुलना में इसमें आपको दुगना संसाधन मिलते हैं.

Business Web Hosting

यह Hostinger Shared Hosting का सबसे Advance प्लान है जिसमें आपको Premium Web Hosting plan से 2 गुना अधिक संसाधन मिलते हैं. इस प्लान में आप अधिकतम 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको 200 GB SSD Storage मिलता है, और यह 1 लाख Monthly Visit को हैंडल करने में सक्षम है.

अगर आप Beginner हैं तो आपके लिए Hostinger का Premium Web Hosting प्लान सबसे बेस्ट रहेगा. और यदि आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए होस्टिंग खरीद रहे हैं तो आपको जरुर Hostinger का Business Plan लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कम दामों पर अधिक संसाधन मिल जाते हैं.

नोट – Hostinger में ऑफर चलते रहते हैं जिससे कि इसकी कीमते कम ज्यादा होती रहती हैं. Hostinger के सभी प्लान के मौजूदा कीमत देखने के लिए आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें?

Hostinger से डिस्काउंट में Shared Web Hosting खरीदने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

Step 1 – सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Hostinger की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.

Step 2 – यहाँ सबसे ऊपर आपको Menu Bar में Hosting का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और यहाँ पर Web Hosting सेलेक्ट करें.

Step 3 – आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा उसे थोडा स्क्रोल करने के बाद आपको यहाँ पर Hostinger Shared Hosting के सभी प्लान देखने को मिल जायेंगें, जिन्हें आप अपने आवश्यकता अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं.

अगर आप Beginner हैं तो हमारा सुझाव है कि आप Premium Web Hosting ही खरीदें. Hostinger से Premium Web Hosting खरीदने के लिए आप Add to Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Hostinger Pricing

Step 4 – अब आपको Hosting का Time Period सेलेक्ट कर लेना है, यानि कि आप कितने साल के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते हैं. आप शुरुवात में 12 Month यानि 1 साल के लिए Hosting खरीद सकते हैं. और 1 साल पूरा होने के बाद Renew करवा सकते हैं.

Hostinger Hosting Time Period

Step 5 – इसके बाद आपको Hostinger में अपना अकाउंट बनाना है आप Email ID, Gmail और फेसबुक के द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हैं. Gmail Hostinger में अकाउंट बनाने का एक सरल Method है इसलिए आप Gmail ID के द्वारा इसमें अकाउंट बना सकते हैं.

Gmail के द्वारा Hostinger में अकाउंट बनाने के लिए आप यहाँ पर Google सेलेक्ट करें और फिर अपनी Gmail ID के द्वारा Hostinger में अकाउंट बना लीजिये.

Step 6 – अब आपके सामने Payment पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अनेक सारे Payment Option मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं. आप अपने पसंदीदा Payment method को सेलेक्ट करके Submit Secure Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Payment Method in Hostinger

अंत में आप Payment Complete कर लीजिये, और फिर आपको अपना फ्री डोमेन नाम भी क्लेम कर लेना है. तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं, और फ्री डोमेन नाम क्लेम कर सकते हैं.


Hostinger के फायदे

  • किफायती दामों में अच्छी होस्टिंग सर्विस प्रदान करवाती है.
  • एक क्लिक में WordPress इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • होस्टिंग का कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छा है, आप ईमेल या लाइव चैट के द्वारा उनके कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं.
  • cPanel का स्थान पर hPanel दिया जाता है जिसका इंटरफ़ेस काफी आसान है.
  • Premium और Business प्लान में एक साल के लिए फ्री डोमेन नाम मिलता है.

Hostinger के नुकसान  

  • Daily Backup की सुविधा प्रदान नहीं करता है.
  • Single वेब होस्टिंग प्लान में फ्री डोमेन नाम नहीं मिलता है.
  • Hostinger में फोन कॉल का सपोर्ट नहीं है.

FAQ: Hostinger Review in Hindi

Q – क्या Hostinger फ्री डोमेन नाम प्रदान करवाती है?

जी हाँ Hostinger के Premium और Business प्लान में आपको एक साल के लिए फ्री डोमेन नाम मिलता है. लेकिन इसके Single Plan में कोई डोमेन नाम आपको नहीं मिलता है.

Q – क्या शुरुवाती ब्लॉगर के लिए Hostinger अच्छी वेब होस्टिंग है?

जी हाँ एक शुरुवाती ब्लॉगर के लिए Hostinger सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग है. यह कम दाम में बेस्ट होस्टिंग प्लान प्रदान करवाती है और इसके hPanel का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है.

Q – हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छी होस्टिंग कौन सी है?

हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए Hostinger एक अच्छी वेब होस्टिंग है, क्योंकि यह बहुत ही कम दामों में बेहतरीन होस्टिंग सर्विस प्रदान करवा रही है. इसमें आपको ढेर सारे Feature मिल जाते हैं जिनके द्वारा आपके काफी अन्य खर्चे भी बच जाते हैं, जैसे कि डोमेन नाम, ईमेल अकाउंट, बैकअप इत्यादि.

Q – Hostinger कौन – कौन सी होस्टिंग प्रदान करवाती है?

Hostinger मुख्य रूप से Shared, Cloud, VPS, WordPress और WooCommerce होस्टिंग प्रदान करवाती है.


यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

Hostinger Review in Hindi के आधार पर हम कह सकते हैं कि Hostinger एक Reliable वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता है जिसका उपयोग आप बिना किसी संकोच के कर सकते हैं. Hostinger की सर्विस की काफी अच्छी है जिसके कारण यह दुनियाभर में एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रदाता है.

अगर आप Beginner हैं तो Hostinger Shared Hosting का Premium प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा, क्योंकि इसमें कम दामों पर आपको ढेर सारे संसाधन मिल जाते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तथा Hostinger वेब होस्टिंग से जुडी सभी जानकारी भी आपको मिल गयी होगी. यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हैं या फिर Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदने में आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगें.

अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment