फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Tech DR के एक नए और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट में जिसमें हम आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए की जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपके साथ 7 ऐसी वेबसाइटें शेयर करने वाले हैं जहाँ पर आप फोटो बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं.

आज के समय में इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं, कई लोग अपने Passion को Profession बनाकर ऑनलाइन लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या आप विभिन्न प्रकार की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो आप ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, बस आपको पता होना चाहिए कि आपने फोटो कहाँ पर बेचनी है जो कि आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढना जारी रखें.

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें?

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche Decide करनी होती है जिससे Related फोटो आप क्लिक करेंगें और उसे बेचकर पैसे कमाएँगे. जैसे अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आप खाने से सम्बंधित फोटो क्लिक कर सकते हैं, घूमने के शौक़ीन लोग नेचर, ट्रेवल की फोटो क्लिक कर सकते हैं, इसी प्रकार आप अपनी पसंद की केटेगरी के फोटो क्लिक कर सकते हैं.

फोटो खींचने के लिए ऐसा जरुरी नहीं कि आपके पास महंगा कैमरा हो, आप स्मार्टफोन से भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. आजकल स्मार्टफोन के कैमरा बहुत अधिक एडवांस हो चुके हैं. लेकिन एक बात का धयन रखें कि आपको यूनिक फोटो खींचनी करनी है यानि खुद से ही फोटो क्लिक करनी है.

फोटो खींचने के बाद आपको इस लेख में बताये गए वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर फोटो बेचने करने के लिए लिस्ट कर सकते हैं, और जब आपकी फोटो बिक जायेगी तो पेमेंट आपके अकाउंट में ऐड हो जाता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप एक फोटो के 50 से 100 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं.

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye)

जब आप यूनिक फोटो क्लिक कर लेते हैं तो निम्नलिखित प्रकार से फोटो बेचने वाली वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं –

  • सबसे पहले आप फोटो बेचने की वेबसाइट में As a Contributor अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो को वेबसाइट में अपलोड कर लेना है.
  • अब वेबसाइट की टीम आपके फोटो को Manually Check करती है.
  • अगर आपकी फोटो वेबसाइट की Terms and Policy का पालन करती है तो फोटो 24 से 48 घंटे के अन्दर अप्रूव हो जाती है और फोटो वेबसाइट के यूजर को दिखने लगती है.
  • यदि किसी यूजर को फोटो पसंद आती है तो वह फोटो को खरीद लेता है.
  • फोटो बेचने की वेबसाइट कुछ प्रतिशत खुद रख लेती है और बाकी का पैसा आपको दे देती है.
  • आप एक फोटो बेचने का 50 से 100 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं.

चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन फोटो बेचने की वेबसाइट कौन – कौन सी हैं.

ऑनलाइन फोटो बेचने वेबसाइट (Online Photo Selling Website)

वैसे इन्टरनेट पर ढेर सारी फोटो बेचने वाली वेबसाइट मौजूद हैं जिनमें से यहाँ हमने आपको कुछ बेस्ट ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट के बारे में बताया है, जो 100 प्रतिशत भरोसेमंद हैं.

नीचे हमने आपको फोटो बेचने वाली वेबसाइटों के नाम, औसतन कमीशन और न्यूनतम पेआउट को एक टेबल के द्वारा बताया है और इस टेबल में हमने वेबसाइटों के Contribution पेज के लिंक आपको दिए है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फोटो बेचने वाली वेबसाइटों में As a Contributor अपना अकाउंट बना सकते हैं.

तो यह रही ऑनलाइन फोटो बेचने वाले वेबसाइटों की पूरी लिस्ट –

फोटो बेचने वाली वेबसाइट औसतन कमीशन न्यूनतम पेआउट
Adobe Stock33 प्रतिशत $25
Shutterstock20 से 30 प्रतिशत $35
Alamy 50 प्रतिशत $50
iStock25 से 45 प्रतिशत$100
Dreamstime25 से 55 प्रतिशत $100
500px 30 से 60 प्रतिशत $30
Stocksy 50 से 75 प्रतिशत $50

#1 – Adobe Stock

Adobe Stock जिसे कि पहले Fotolia के नाम से जाना जाता था ऑनलाइन फोटो बेचने की एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है जिसमें आपके द्वारा बेची जाने वाली फोटो पर आपको 33 प्रतिशत कमीशन मिलता है. Adobe Stock दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक फोटो मार्केटप्लेस में से हैं जिसे मार्केट में 10 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है.

Adobe Stock से पैसे कमाने के लिए आपको एडोब स्टॉक कंट्रीब्यूटर बनाना होगा और फिर अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना होगा. इसके बाद आप Adobe पर स्टॉक इमेज को अपलोड कर सकते हैं और जब इमेज बिकती है तो आपके अकाउंट में पैसे add होते जाते हैं. आप Adobe से कमाए गए पैसों को अपने PayPal अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

#2 – Shutterstock

Shutterstock 15 वर्षों से चली आ रही एक लोकप्रिय ऑनलाइन फोटो बेचने वाली वेबसाइट है. Shutterstock पर बेचने के लिए 200 मिलियन से अधिक रॉयल्टी फ्री इमेज, विडियो और म्यूजिक उपलब्ध हैं. एक फोटोग्राफर के लिए Shutterstock फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए एक अच्छा प्लेस है.

Shutterstock आपको अपने फोटो पर कॉपीराइट सुरक्षित रखने का अधिकार देता है, यह आपके ऊपर है कि आपको अपने फोटो पर right सेट करना है. Shutterstock इमेज के मालिकों को क्रेडिट देकर उनके ownership की रक्षा करता है.

Shutterstock पर आप एक फोटो बेचने पर 20 से 30 प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका Shutterstock आपको मासिक भुगतान करता है. इसके अलावा आप नए फोटोग्राफर और कस्टमर को रेफ़र करने के भी पैसे कमा सकते हैं.

#3 – Alamy

स्टॉक फोटो बेचने के लिए Alamy एक और बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है और इस वेबसाइट में अन्य वेबसाइटों की तरह कोई सख्त नियम नहीं हैं. हालांकि इस वेबसाइट में अभी Shutterstock और Adobe की तरह बहुत अधिक खरीदार तो नहीं हैं लेकिन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है.

Alamy मार्केटप्लेस फोटोग्राफर को प्रत्येक बिक्री का 50 प्रतिशत तक कमीशन देता है जो अन्य मार्केटप्लेस की तुलना में अधिक है.

#4 – iStock

iStock स्टॉक फोटो मार्केटप्लेस का ओनर Getty Images है, यह ऑनलाइन फोटो बेचने की एक माइक्रो साईट है. iStock पर आपको एक फोटो बेचने पर 25 से 45 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है. इसके साथ ही आप iStock मार्केटप्लेस में विज्ञापन चलाकर अपनी अधिक फोटो को बिकवा सकते हैं. iStock पर न्यूनतम पेआउट 100 डॉलर का है जिसे कि आप PayPal, बैंक ट्रान्सफर आदि पेमेंट गेटवे से withdrawal सकते हैं.

#5 – Dreamstime

Dreamstime भी एक बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट है जो यूजर को उनके Contribution के लिए भुगतान करती है. अन्य फोटो बेचने वाली साईट की भांति ही आप Dreamstime पर As a Contributor अपना अकाउंट बनाकर फोटो बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं.

Dreamstime वेबसाइट पर आप 25 से 55 प्रतिशत तक कमीशन अर्जित करते हैं. इसके अलावा Dreamstime को रेफ़र करने पर भी आप पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में न्यूनतम payout 100 डॉलर का है.

#6 – 500px

500px एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो यूजर को उनकी फोटो का एक पोर्टफोलियो बनाने और पैसे कमाने में मदद करता है. 500px स्टॉक फोटो साईट होने के साथ फोटोग्राफरों के लिए एक कम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म भी है जहाँ आप अन्य फोटोग्राफर को फॉलो कर सकते हैं, उनके मार्केटप्लेस में अपनी फोटो को लिस्ट कर सकते हैं और Photo Quest प्रतियोगिता में भाग लेकर प्राइज जीत सकते हैं.

500px पर आप फ्री में अपना एक अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपनी फोटो को अपलोड करना है. 500px पर non-exclusive फोटो का 30 प्रतिशत कमीशन और exclusive फोटो का 60 प्रतिशत कमीशन मिलता है.

#7 – Stocksy

Stocksy पब्लिशर के बीच एक लोकप्रिय फोटो सेलिंग वेबसाइट है जो फोटोग्राफरों को 50-75% कमीशन देता है. Stocksy वेबसाइट अपने अधिक कमीशन देने के लिए ही जानी जाती है. हालाँकि इस वेबसाइट पर अभी अधिक यूजर नहीं है लेकिन यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट फोटो बेचने की साईट है जो अधिक कमीशन प्राप्त करना चाहते हैं.

इन सभी के अलावा ढेर सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं जैसे कि –

  • ImageBazar
  • Crestosk
  • Snapwire
  • Etsy
  • Canva
  • Freepik
  • Getty Image
  • PhotosofIndia

इन सभी वेबसाइट पर आप As a Contributor अपना अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

FAQ: Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आप अच्छी फोटो खींचते हैं तो आप अपने द्वारा खींची गयी फोटो को Shutterstock, iStock जैसे स्टॉक फोटो प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं, और जब किसी यूजर को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह उसे खरीद सकता है और इस प्रकार से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

फोटो अपलोड करने के लिए कौन सा ऐप पैसे देता है?

Shutterstock App पर आप As a Contributor अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपने द्वारा खींची फोटो को इसमें अपलोड कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर आपकी फोटो खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगें.

अपने फोन से फोटो कैसे बेचे?

आप Shutterstock, iStock, 500Px, Adobe Stock, Alamy जैसे वेबसाइटों पर Contributor अकाउंट बनाकर अपने फोन से ही फोटो को ऑनलाइन बेच सकते हैं.

ऑनलाइन फोटो बेचने में कितना पैसा लगता है?

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की जरूरत नहीं होती है, आप बिल्कुल फ्री में स्टॉक फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपनी फोटो को बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं.

यह आर्टिकल भी पढ़ें

निष्कर्ष

हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है और आपके साथ 15 ऐसी वेबसाइटें शेयर की हैं जहाँ पर आप स्टॉक फोटो बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है तो उपरोक्त वेबसाइटों में अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटो वहाँ पर अपलोड करके आज से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

3 thoughts on “फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट)”

  1. यदि आप भी लिखने में रूचि रखते है या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो Write and Earn आपके लिए Best है|

    Reply

Leave a Comment