Social Media से पैसे कैसे कमायें – सोशल मीडिया से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीके

दोस्तों क्या आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें (Social Media Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीकों के साथ – साथ कुछ बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में भी बतायेंगें जहाँ से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के समय में लगभग सभी लोग जिनके पास स्मार्टफोन है वह किसी ना किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरुर करते हैं. लोग सोशल मीडिया के द्वारा अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाते हैं, अपने दोस्तों से बातें करते हैं और जो कुछ भी वे दिन भर में करते हैं उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं, कई सारे Social Media Influencer सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया अपने नॉलेज जो दुनिया तक पहुँचाने का सबसे Powerful तरीका है. आप किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी ऑडियंस बिल्ड कर सकते हैं और फिर अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप अपने खाली समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

Table Of Contents
  1. सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें
  2. पैसे कमाने के लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म
  3. FAQ: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
  4. निष्कर्ष: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छा – ख़ासा ऑडियंस बेस यानि कि फॉलोवर होने चाहिए, जब आपके पास ऑडियंस होगी तभी आप सोशल मीडिया के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर नियमित रूप से एक ही केटेगरी से related कंटेंट शेयर कर सकते हैं. यदि आप Regular काम करेंगें तो 3 से 6 महीनों के अन्दर आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अच्छे – खासे फॉलोवर की संख्या होगी, और फिर आप निम्नलिखित तरीकों से सोशल मीडिया के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

#1. एफिलिएट मार्केटिंग करके सोशल मीडिया से पैसे कमायें

सोशल मीडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप अपने टॉपिक से related प्रोडक्ट अपनी ऑडियंस को recommend कर सकते हैं. और फिर जब आपका कोई फॉलोवर आपके द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आप जिस विषय से सम्बंधित Content सोशल मीडिया पर पब्लिश करते हैं उससे related एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा. जैसे कि आप Health से related कंटेंट शेयर करते हैं तो ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं जहाँ पर Health से related ढेर सारे प्रोडक्ट आपको मिल जायें.

इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को अपने फॉलोवर के साथ शेयर करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक प्राप्त करें और फिर उस यूनिक एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करें.

जब भी आपका कोई फॉलोवर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जो कि आपके एफिलिएट प्रोग्राम के अकाउंट में आ जाता है. और फिर आप अपने द्वारा कमाये गए पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#2. पेड प्रमोशन से सोशल मीडिया द्वारा पैसे कमायें

अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे – खासे फॉलोवर हैं तो अनेक सारी कंपनियां आपके पास अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आयेंगीं, आप उनके प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

पेड प्रमोशन से पैसे कमाने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में एक पोस्ट करनी होती है, और बदले में आप अपने फॉलोवर के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं. यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर 50 हजार से 1 लाख के बीच फॉलोवर हैं तो आप एक पेड प्रमोशन के लिए 15 से 20 हजार रूपये चार्ज कर सकते हैं.

#3. अपनी सर्विस बेचकर सोशल मीडिया से पैसे कमायें

यदि आप किसी भी स्किल में एक्सपर्ट हैं तो सोशल मीडिया के द्वारा अपनी स्किल बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि लगभग सभी लोग जिनके पास स्मार्टफोन है वह किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल जरुर करते हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर आप आसानी से क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

सोशल मीडिया के द्वारा अपनी सर्विस बेचने के लिए आपको अपनी सर्विस से ही related सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना पड़ेगा. जैसे कि आप विडियो एडिटिंग की सर्विस बेचना चाहते हैं तो विडियो एडिटिंग के around ही सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना सकते हैं.

जब आप सोशल मीडिया पर अपनी सर्विस से related प्रोफाइल बनाते हैं तो आपके पास ऐसी ऑडियंस build होगी जिनको वास्तव में आपकी सर्विस से related टॉपिक में interest होगा. ऐसे में आपको बहुत कम समय में बहुत अधिक क्लाइंट मिल जायेंगें और आपकी कमाई भी कई गुना बढ़ जायेगी.

#4. खुद के प्रोडक्ट बेचकर सोशल मीडिया से पैसे कमायें

यदि आपके पास कोई भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट है तो आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. सोशल मीडिया के द्वारा अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आप अपने प्रोडक्ट से related अकाउंट सोशल मीडिया पर बना सकते हैं. इससे आपके पास ऐसी ऑडियंस बनेगी जिनको आपके प्रोडक्ट में interest है, और आपकी बिक्री में काफी इजाफा होगा.

#5. सोशल मीडिया अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कमायें

कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अकाउंट Monetize करने की सुविधा देते हैं, जैसे कि फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम प्रोफाइल, YouTube चैनल आदि. अगर आपका सोशल मीडिया अकाउंट monetization criteria को कम्पलीट कर लेता है तो आप सोशल मीडिया अकाउंट को मोनेटाइज करके भी अच्छी इनकम generate कर सकते हैं.

#6.  Refer करके सोशल मीडिया से पैसे कमायें

ऑनलाइन इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी वेबसाइटें और मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जिनको Refer करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आप सोशल मीडिया पर ऐसे वेबसाइट और एप्लीकेशन को अपनी Referral link से शेयर कर सकते हैं और जब आपका कोई भी फॉलोवर आपकी Referral link के द्वारा वेबसाइट / एप्लीकेशन में Sign Up करता है और रेफरल शर्तों को पूरा करता है तो आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ कमीशन मिलता है. जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

कुछ बेस्ट Refer and Earn प्लेटफ़ॉर्म निम्नलिखित हैं –

  • ySense
  • Google Pay
  • Paytm
  • RozDhan इत्यादि.

#7. सोशल मीडिया पेज को बेचकर पैसे कमायें

यदि आपके सोशल मीडिया पेज पर अच्छे – खासे फॉलोवर हैं और आपके पोस्ट में engagement भी अच्छा रहता है तो आप अपने सोशल मीडिया पेज को अच्छे दामों में बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया पेज बेचने के लिए आप फेसबुक ग्रुप की सहायता ले सकते हैं. थोडा बहुत सर्च करने पर आपको ढेर सारे ऐसे फेसबुक ग्रुप मिल जायेंगें जहाँ पर सोशल मीडिया अकाउंट खरीदने – बेचने का काम चलता है. इन सभी तरीकों के अलावा सोशल मीडिया से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जैसे कि URL Shortener वेबसाइट, PPD नेटवर्क इत्यादि.

पैसे कमाने के लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म

आर्टिकल में अभी तक हमने सीखा कि Social Media Se Paise Kaise Kamaye. अब हम आपको पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी देंगें जहाँ पर आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#1. फेसबुक से पैसे कमायें

जब भी हम सोशल मीडिया की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले फेसबुक का ही ख्याल आता है, क्योंकि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. फेसबुक पर किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में पैसे कमाने के अधिक अवसर हैं. आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप दोनों के द्वारा फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.  

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पर प्रोफेशनल पेज बनाना पड़ेगा और फिर नियमित रूप से पोस्ट शेयर करके अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगें. जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छे – खासे फॉलोवर बन जाते हैं तो आप उपरोक्त तरीकों के द्वारा फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक पर एक ग्रुप बनायें और उसमें नियमित रूप से पोस्ट करके मेंबर की संख्या बढ़ाएं. जब आपके फेसबुक ग्रुप में मेंबर की संख्या बढ़ेगी तो आप अनेक तरीकों से फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं.

#2. इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें

फेसबुक की तरह ही इन्स्टाग्राम भी पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. आपको पता ही होगा Instagram भी फेसबुक का ही है, साल 2012 में फेसबुक ने इन्स्टाग्राम को acquire कर लिया था.

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इन्स्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाना पड़ेगा, और फिर कंटेंट शेयर करके अपने फॉलोवर Increase करने होंगें. फॉलोवर बढ़ जाने के बाद आप इन्स्टाग्राम के द्वारा अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.

#3. Pinterest से पैसे कमाये

Pinterest एक इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. Pinterest पर कंटेंट मुख्य रूप से इमेज, शॉर्ट विडियो या GIF के फॉर्म में होता है. पैसे कमाने के लिए Pinterest भी एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है.

Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको Pinterest पर एक प्रोफेशनल बिज़नस अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर आप आकर्षक इमेज, शॉर्ट विडियो या GIF शेयर करके फॉलोवर बढ़ा सकते हैं. जब Pinterest पर आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगें तो आप उपर बताये गए तरीकों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

#4. Telegram से पैसे कमायें

Telegram भी पैसे कमाने के लिए एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. आप टेलीग्राम से Telegram Channel और Telegram Group के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

Telegram Channel से पैसे कमाने के लिए आप टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाकर कंटेंट शेयर कर सकते हैं और जब आपके सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगें तो आप उपरोक्त तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

Telegram Group से पैसे कमाने के लिए आपको अपने टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर बढ़ाने पड़ेंगें. यदि आपके पास पहले से ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छा ऑडियंस बेस है तो आप आसानी से टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर बढ़ा सकते हैं और फिर पैसे कमा सकते हैं.

#5. Twitter से पैसे कमायें

Twitter एक बहुत ही बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया के बड़े – बड़े सेलेब्रिटी करते हैं. जिस प्रकार से आप फेसबुक, Instagram आदि पर पोस्ट करते हैं उसी प्रकार Twitter पर पोस्ट शेयर करने को ट्वीट करना कहा जाता है.

Twitter से पैसे कमाने के लिए आप ट्विटर पर अपना एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बना लीजिये और फिर आपको प्रतिदिन 2 से 3 ट्वीट करने हैं. अगर आपके काम में निरंतरता होगी तो बहुत कम समय में आपके ट्विटर प्रोफाइल पर फॉलोवर की संख्या बढ़ेगी और फिर आप Twitter से पैसे कमा सकते हैं.

#6. Koo App से पैसे कमायें

Koo App को 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बनाया गया था, दरसल जब Twitter ने भारत की policy को मानने से इनकार कर दिया था तो Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka ने Koo App को लांच किया था.

Koo App एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जहाँ पर आप फोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं. इसमें वह सभी feature मौजूद हैं जो कि एक सोशल मीडिया वेबसाइट में होती है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह ही Koo App से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगें तभी आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं.

#7. LinkedIn से पैसे कमायें

LinkedIn के बारे में आपमें से कम ही लोगों को पता होगा क्योंकि अन्य सोशल मीडिया की तरह LinkedIn का इस्तेमाल सभी लोग नहीं करते हैं. आमतौर पर LinkedIn का इस्तेमाल प्रोफेशनल लोग करते हैं.

आपको LinkedIn पर दुनियाभर की बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों के CEO, मैनेजर सभी लोग मिल जाते हैं. LinkedIn के द्वारा आप बड़े – बड़े लोगों से अच्छा कनेक्शन बना सकते हैं.

अपनी सर्विस को बेचने के लिए LinkedIn एक बेस्ट सोशल मीडिया नेटवर्क है, आपको यहाँ पर ढेर सारे High Paying क्लाइंट मिल जाते हैं. इसके अलावा अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो LinkedIn के द्वारा आसानी से अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.

LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाना पड़ेगा. आपको अपनी प्रोफाइल में स्पष्ट रूप से बताना पड़ता है कि आप किस स्किल में एक्सपर्ट हैं.

#8. WhatsApp से पैसे कमायें

वर्तमान समय में WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म है, लगभग सभी लोग ऑनलाइन चैट करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप का मालिक भी फेसबुक ही है, क्योंकि फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया था.

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ व्हाट्सएप ग्रुप होने चाहिए जिसमें अच्छी संख्या में मेंबर हों, तभी आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं. व्हाट्सएप पर आप खुद का ग्रुप भी बना सकते हैं या फिर अपने दोस्तों से बोलकर या इन्टरनेट पर सर्च करके व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं.

#9. Quora से पैसे कमायें

Quora एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप सवाल – जवाब कर सकते हैं. Quora पर रोजाना ढेर सारे सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब दिए जाते हैं. आप Quora पर सवाल – जवाब करके पैसे कमा सकते हैं. Quora के द्वारा पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जैसे, Quora Space, Quora Partener Program, एफिलिएट मार्केटिंग, अपने प्रोडक्ट बेचकर आदि.

अगर आप Quora से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहना पड़ेगा और सवाल – जवाब करने होंगें.

#10. YouTube से पैसे कमायें

YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक जबरदस्त प्लेटफ़ॉर्म है. अगर आप YouTube पर regular बेसिस पर काम करते हैं लाखों रूपये महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं. भारत में भी अनेक सारे YouTuber लाखों में कमाई करते है.

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी टॉपिक पर YouTube चैनल बनाना पड़ेगा और फिर नियमित रूप से विडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने पड़ेंगें. जब YouTube पर आपके अच्छे – खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं और आपकी विडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते हैं तो आप YouTube के द्वारा अनेक सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

ऊपर बताये गए तरीकों के अलावा YouTube के द्वारा पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जैसे कि गूगल एडसेंस, membership, super chat आदि.

#11. Blogging से पैसे कमायें

Blogging भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. Blog एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने नॉलेज को टेक्स्ट फॉर्म में दुनिया तक पहुंचा सकते हैं, और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है तो ब्लॉग्गिंग के द्वारा अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.

Blogging से पैसे कमाने के लिए आप Blogger या WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और फिर आपको नियमित रूप से SEO फ्रेंडली आर्टिकल पब्लिश करना है. जब आपके काम में निरंतरता होगी तो धीरे – धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा और ट्रैफिक बढ़ने से आपकी कमाई भी बढ़ेगी. Blogging करके भी आप लाखों रूपये की कमाई घर बैठे कर सकते हैं.

FAQ: Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Q – कमाई के लिए कौन सा अच्छा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?

पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म YouTube और फेसबुक हैं. अगर आप YouTube चैनल और फेसबुक पेज में नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करते है कुछ टाइम बाद लाखों रूपये प्रति महीने की कमाई कर सकते हैं.

Q – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, कोर्स या सर्विस बेचकर, सोशल मीडिया पेज को मोनेटाइज करके इत्यादि.

Q – सोशल मीडिया से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप सोशल मीडिया से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, यह इस बात पर depend करता है कि आप किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कितनी मेहनत से काम कर रहे हैं.

Q – सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा?

अगर आपके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप जीरो इन्वेस्टमेंट पर सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Social Media Se Paise Kaise Kamaye (सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें) के बारे में पूरी जानकारी दी है. आप भी किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से शुरुवात करके इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा सोशल मीडिया से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. अगर अभी भी आपके मन से इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और सोशल मीडिया से पैसे कमाने के उनकी भी मदद करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment