वर्डप्रेस क्या है, यह कैसे काम करता है तथा वर्डप्रेस के प्रकार

क्या आप जानना चाहते हैं वर्डप्रेस क्या है, तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए. इसमें मैंने आपको WordPress के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है जिससे कि आप वर्डप्रेस के बारे में अच्छे से समझ पायेंगें.

इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट आपको देखने को मिलती हैं जो कि अलग – अलग प्लेटफार्म में बनी होती हैं. कुछ वेबसाइट कोडिंग के द्वारा बनी होती है और कुछ वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) में बनी होती है. CMS ऐसे टूल होते हैं जिनके द्वारा आप अपने वेब कंटेंट को आसानी से मैनेज कर सके हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

WordPress भी एक CMS ही है जिस पर कि आप ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकते हैं. वर्डप्रेस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बढ़ते हैं बिना किसी देरी के अपने लेख की ओर, और समझते हैं वर्डप्रेस क्या है विस्तार से.

वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi)

सरल शब्दों में समझा जाए तो वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का सबसे सरल और फ़ेमस तरीका वर्डप्रेस है. वही पर यदि हम टेक्नोलॉजी की भाषा में कहें तो वर्डप्रेस एक Open Source कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसे MySQL और PHP की सहायता से विकसित किया गया है. विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले कंटेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम वर्डप्रेस ही है.

वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना इतना सरल है कि अगर आपके माइन्ड में एक नए वेबसाइट की शुरुआत करने का प्लान आया है तो आप चाहें तो बमुश्किल 10 मिनट के भीतर अपनी वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते हैं. वर्डप्रेस की लोकप्रियता काफ़ी अधिक है. देखा जाए तो बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर ही चलाती है.

वर्डप्रेस को किसने बनाया? 

वर्डप्रेस जैसे बेहतरीन CMS का निर्माण Matt Mullenweg और Mike Little ने बनाया. उन्होंने वर्डप्रेस को 27 मई 2003 को लांच किया था. अपने बेहतरीन फीचर के कारण आज के समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा CMS बन गया है.

वर्डप्रेस के प्रकार (Type of WordPress in Hindi)

मार्केट में दो प्रकार के वर्डप्रेस उपलब्ध हैं, WordPress.com और WordPress.org. बहुत सारे शुरुवाती ब्लॉगर और वेब डेवलपर को इनमें कंफुजन होता है, वे इन दोनों को समान ही समझ लेते हैं लेकिन ये दोनों ही एक दुसरे से भिन्न हैं. चलिए इनको भी समझते हैं.

#1 – WordPress.com 

जिस प्रकार से आप Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं उसी प्रकार से WordPress.com पर भी आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं. आपको WordPress.com पर ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की जरुरत नहीं पड़ती है. क्योंकि यह आपको खुद होस्टिंग प्रदान करवाता है और साथ में एक सबडोमेन भी. हालाँकि आप चाहें तो कस्टम डोमेन खरीदकर इसमें जोड़ सकते हैं.

WordPress.com फ्री और पेड दोनों में उपलब्ध है, इसके फ्री वर्शन में काफी सारी लिमिटेशन होती है, जैसे की आप अपनी मर्जी के थीम और प्लगइन को इंस्टाल नहीं कर सकते हैं, वेबसाइट में WordPress.com की एड्स दिखाई देती है. कुल मिलाकर कहें तो इसके फ्री वर्शन में आप अपनी वेबसाइट के पूरी तरह से मालिक नहीं होते हैं.

अगर आप इन सारी लिमिटेशन से बचना चाहते हैं तो इसके पेड प्लान को खरीद सकते हैं. WordPress.com के पेड प्लान में आपको काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को अधिक आकर्षक और यूजर फ्रेंडली बना सकते हैं.

अगर आप WordPress.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं – वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए.

#2 – WordPress.org 

WordPress.org Open Source CMS है जिसमें ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. WordPress.org में आप Self Hosted ब्लॉग बनाते हैं.

WordPress.org में आपको अनलिमिटेड थीम और प्लगइन मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही आकर्षक लुक दे सकते हैं. आप जिस भी प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं या किसी भी फीचर को अपनी वेबसाइट में जोड़ना चाहते हैं उसके लिए यहाँ पर आपको थीम और प्लगइन मिल जाते हैं, और WordPress.org पर बनायी गयी वेबसाइट के मालिक पूरी तरह से आप ही होते हैं.

WordPress.org ही वह CMS है जिस पर अनेक वेबसाइट और ब्लॉग बने हैं, इस लेख में हम आपको WordPress.org के बारे में बताएंगें क्योकि सही मायनों में जब वर्डप्रेस की बात होती है तो वह WordPress.org ही है.

WordPress.com और WordPress.org में अंतर

बहुत सारे लोगों को WordPress.com और WordPress.org के बीच में Confusion होता है कि वह अपनी वेबसाइट किस प्लेटफार्म में बनाएं और इन दोनों में आखिर अंतर क्या होता है. लेख में आगे बढ़ने से पहले यह आपको जान लेना बहुत आवश्यक है.

वैसे लेख को यहाँ तक पढने पर आपको इनके बीच थोड़ा बहुत अंतर पता चल गए होंगे लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे एक टेबल के द्वारा भी दोनों के बीच अंतर स्पष्ट रूप से आपको बताये हैं.

WordPress.comWordPress.org
यहाँ पर आप फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं.यहाँ पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमन और होस्टिंग की जरुरत होती है.
ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए सीमित मात्रा में ही थीम और प्लगइन उपलब्ध हैं. अनलिमिटेड थीम और प्लगइन मिल जाते हैं.
WordPress.com में Monetize के अधिक विकल्प मौजूद नहीं हैं. WordPress.org में Monetize के अधिक विकल्प मौजूद हैं.
Hobby Blogger के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.पेशेवर Blogger के लिए अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
वेबसाइट के आप पूरी तरह से मालिक नहीं होते हैं. आप वेबसाइट के पूरी तरह से मालिक होते हैं.
कम लोग भी इस पर वेबसाइट बनाने की सलाह देते हैं.लगभग सभी लोग WordPress.org पर वेबसाइट बनाने की सलाह देते हैं.

वर्डप्रेस कैसे काम करता है ? 

अब हम जानेंगे कि आखिर वर्डप्रेस काम कैसे करता है. देखा जाए तो वर्डप्रेस में भारी भरकम टेक्नोलॉजी टर्म का  इस्तेमाल हो सकता है, मगर आपको इसमें तनिक भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के बगैर भी आप वर्डप्रेस आसानी से चला सकते हैं.

जैसा कि मैने आपको पहले भी जानकारी दिया है कि वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है. आप चाहें तो इसकी तुलना ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कर सकते हैं.

वर्डप्रेस सिस्टम वेब सर्वर पर चलता है. वेब सर्वर के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग खरिदना होता है. और फिर होस्टिंग के cPanel में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना होता है.

आपकी वेबसाइट के डेटा को स्टोर करने के लिए वर्डप्रेस, डाटाबेस सर्वर (MySQL) का इस्तेमाल करता है. जबकि विजिटर को वेबसाइट का डाटा दिखाने के लिए वेब सर्वर (Nginx या Apache) का इस्तेमाल किया जाता है. वर्डप्रेस की मुख्य एप्लीकेशन की कोडिंग, PHP और JavaScript से की गई है.

क्या वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना आसान है? 

जी हाँ, वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना उतना ही सरल है जितना सरल वॉइस इनपुट के माध्यम से गूगल पर सर्च करना है. अगर आपने कंप्यूटर से संबंधित अधिक पढ़ाई नहीं की है, या फिर आपने कभी भी वेबसाइट का निर्माण नहीं किया है, या आपको HTML और CSS की कोडिंग भी नहीं आता है, तो भी आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि बगैर कोडिंग जाने भी आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल काफ़ी बेहतर ढंग से कर सकते हैं.

आप जब वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के पश्चात इसके अंदर जाएंगे तो स्वयं ही समझ जाएंगे कि इसका इस्तेमाल करना कितना सरल और आसान है. आपको अपनी वेबसाइट में जो भी फीचर चाहिए, उससे संबंधित एक प्लगइन को इनस्टॉल कर ले, बस आपका काम बन जाएगा.

जैसे कि आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए बेहतर SEO करना चाहते हैं तो तो उसके लिए Rank Math या Yoast SEO जैसे प्लगइन को इनस्टॉल कर सकते हैं. वर्डप्रेस के प्लगइन डायरेक्टरी में आपको हर एक फीचर के लिए ढेर सारे प्लगइन मिल जाते हैं. इसी प्रकार से वेबसाइट को आकर्षक दिखाने के लिए वेबसाइट के अनुसार अनेक सारे थीम यहाँ पर उपलब्ध हैं.

इसका अर्थ यह है कि वर्डप्रेस के यूजर इन्टरफ़ेस को इतना सरल और आसान बनाया गया है कि कम तकनीक जानकारी वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या वर्डप्रेस फ़्री है ?

जी हाँ, वर्डप्रेस न केवल इस्तेमाल करने के लिए मुफ़्त है बल्कि आपकी मर्जी के अनुसार इसमें किसी भी प्रकार का Change कर सकते हैं. यानि कि सरल शब्दों में समझा जाए तो आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर 100 प्रतिशत अधिकार प्राप्त होगा.

अगर आपने कभी भी ब्लॉगर इस्तेमाल किया है तो आपको यह बात मालुम होगी कि ब्लॉगर में वेबसाइट के ऊपर आपका पूरा कंट्रोल नहीं होता है. परंतु वर्डप्रेस आपको पुरी आजादी प्रदान करता है.आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी होस्टिंग ले सकते हैं, यदि आपको होस्टिंग पसंद न आए तो आप उसे बदल भी कर सकते हैं. इसका अर्थ यह है कि सारे अधिकार आपके पास होते है.

कुल मिलकर कहें तो वर्डप्रेस बिल्कुल फ्री है लेकिन आपको एक होस्टिंग और डोमेन लेने की जरुरत पड़ती है. वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने में जो पैसे लगते हैं वह डोमेन और होस्टिंग के लगते हैं न कि वर्डप्रेस के.

वर्डप्रेस में मिलने वाली सुविधाएं

अभी तक आप जरुर समझ गए होंगे कि वर्डप्रेस क्या हैअब वर्डप्रेस में मिलने वाली कुछ सुविधाओं के बारे में जान लेते हैं –

वर्डप्रेस को इस प्रकार से डेवलप किया गया है कि यूजर और पब्लिशर दोनों का अनुभव काफ़ी अच्छा रहता है. देखा जाए तो विश्व की तकरीबन 39 प्रतिशत वेबसाइट वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं.

अब हम जानेंगे कि आखिर वर्डप्रेस में क्या – क्या सुविधाएं प्राप्त होती है, जिससे यह इतना लोकप्रिय है. क्योंकि हम किसी भी चीज का इस्तेमाल तभी करते हैं जब वह सुविधाजनक हो.

1.  इस्तेमाल करने में आसानी 

वर्डप्रेस की सबसे बड़ी खासियत है आसानी. आप यहां पर कभी भी अपना कंटेन्ट पब्लिश कर सकते हैं. कंटेन्ट पब्लिश करने का प्रोसेस भी काफ़ी आसान है. इसके अलावा वर्डप्रेस में थीम बदलना, प्लगइन इनस्टॉल करना, वेबसाइट को डिजाईन करना आदि बहुत हो आसान है. वर्डप्रेस का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है आप 1 – 2 हफ़्तों के अभ्यास करने से वर्डप्रेस को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं.

2 . Flexibility प्रदान करता है

वर्डप्रेस बहुत ही अधिक लचीला यानि कि Flexible है. इसका अर्थ यह है कि आप यहां पर अपना बिजनेस वेबसाइट, E – Commerce, लैंडिंग पेज, पर्सनल ब्लॉग, फोटो ब्लॉग, सरकारी पोर्टल, न्यूज वेबसाइट आदि का निर्माण कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी थीम को सेलेक्ट करके लगा सकते हैं. बहुत प्रकार के प्लगइन भी होते है जो आपकी वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए होता है. आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकता के अनुसार प्लगइन इनस्टॉल कर सकते हैं.

3. कंटेंट पर पूरा नियंत्रण

कंटेंट पब्लिश करने के लिए आपको वर्डप्रेस में कई प्रकार के टूल प्रदान किए गए है. आप अपने कंटेंट को चाहे तो ड्राफ़्ट भी कर सकते हैं. शेड्यूल्ड पब्लिकेशन के माध्यम से अपने कंटेंट को अलग अलग समय में पब्लिश किया जा सकता है.

इसके अलावा किसी भी कंटेंट को पब्लिक या प्राइवेट किया जा सकता है.आप किसी पेज में या पोस्ट में पासवर्ड सेट कर सकते हैं और अपना कंटेंट केवल उन्हीं मेंबर को दिखा सकते हैं जो इसे पढने के लिए भुगतान करेंगें.

4 . यूजर मैनेजमेंट 

वर्डप्रेस का यूजर मैनेजमेंट बहुत अच्छा है. जिसकी कितनी आवश्यकता है उसको वेबसाइट में उतना ही एक्सेस प्राप्त होता है. देखा जाए तो एडमिन को पूरी वेबसाइट का एक्सेस प्राप्त होता है, जबकि एडिटर को कंटेंट मैनेज करने का एक्सेस प्राप्त होता है, इसी प्रकार अलग – अलग एक्सेस आप अपनी वेबसाइट में दे सकते हैं.

5 . थीम सिस्टम

अगर आपको अपने वेबसाइट की थीम पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं आप थीम डायरेक्टरी में जा सकते हैं. यहां पर आपको हजारों की संख्या में थीम प्राप्त हो जाएगा जो कि बिल्कुल मुफ़्त है. आप चाहें तो पेड थीम भी खरीद सकते हैं.

पर अगर आपको इन में से भी कोई थीम पसंद नहीं आया तो आप खुद की पसंद के अनुसार कोई भी external थीम लगा सकते हैं. थीम लगाने का तरिका भी बहुत सरल है. आप थोड़ी देर में ही अपनी वेबसाइट को नया लुक प्रदान कर सकते हैं.

6 – SEO Plugin उपलब्ध हैं 

वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे SEO प्लगइन मिल जाते हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट का SEO कर सकते हैं और गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं.

7 – अन्य विभिन्न प्लगइन मौजूद हैं

SEO प्लगइन की भांति वर्डप्रेस में अलग – अलग कार्यों के लिए अनेक सारे प्लगइन मौजूद है, जिन्हें आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकता के हिसाब से इनस्टॉल कर सकते हैं. जैसे आपको गूगल के विज्ञापन लगाने हैं तो इसके लिए अलग प्लगइन मौजूद हैं, इमेज के साइज़ को Compress करने के लिए अलग प्लगइन, वेबसाइट की स्पीड बढाने के लिए अलग प्लगइन हैं.

कहने का मतलब है आपको अपनी वेबसाइट में जिस भी प्रकार का डिजाईन चाहिए उन सभी के लिए अलग – अलग प्लगइन मौजूद हैं. इन सब के अलावा भी वर्डप्रेस में अनेक प्रकार की सुविधाए यूजर को दी जाती हैं.

WordPress Kya Hai – Video Tutorial

WordPress से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Q – वर्डप्रेस क्या है?

वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से आप ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. इसमें वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है.

Q – वर्डप्रेस कितने प्रकार के होते हैं?

मार्केट में दो प्रकार के वर्डप्रेस उपलब्ध हैं – WordPress.com और WordPress.org.

Q – वर्डप्रेस का आविष्कार किसने किया था?

वर्डप्रेस को अमेरिकी डेवलपर मैट मुलेनवेग और अंग्रेजी डेवलपर माइक लिटिल ने बनाया और उन्होंने वर्डप्रेस को 27 मई 2003 को लांच किया.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष

इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि वर्डप्रेस क्या है और वर्डप्रेस कितने प्रकार के होते हैं, साथ ही आप यह भी समझ गए होंगें कि आपको अपना ब्लॉग WordPress.com पर बनाना चाहिए या WordPress.org पर.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ब्लॉग्गिंग, SEO, डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

4 thoughts on “वर्डप्रेस क्या है, यह कैसे काम करता है तथा वर्डप्रेस के प्रकार”

Leave a Comment