Google Algorithm Kya Hai – महत्वपूर्ण गूगल एल्गोरिथम अपडेट

Google Algorithm Kya Hai – अगर आप एक ब्लॉगर या SEO Person हैं तो आपने कभी ना कभी गूगल एल्गोरिथम के बारे में जरुर सुना होगा, किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए ये एल्गोरिथम बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.

हममें से अधिकतर लोग गूगल एल्गोरिथम पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अगर अचानक से हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो जाता है तो हमें उसका कारण भी पता नहीं चल पाता है.

YouTube Channel
Telegram Group

लेकिन यदि आपको गूगल एल्गोरिथम के हर नयी अपडेट के बारे में पता होगा तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन नहीं होगी और अगर कभी डाउन भी हुई तो आप पुनः अपनी रैंकिंग प्राप्त कर लेंगें.

अगर आप जानना चाहते हैं गूगल एल्गोरिथम क्या है, गूगल एल्गोरिथम काम कैसे करता है तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें. Google Algorithm की जानकारी के साथ हमने इस लेख में आपको गूगल एल्गोरिथम के कुछ महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में भी बताया है. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का यह लेख.

गूगल एल्गोरिथम क्या है (What is Google Algorithm)

Google Algorithm एक जटिल सिस्टम है जिसके द्वारा गूगल अपने सर्च इंजन में यूजर की सर्च Query पर सबसे बेस्ट संभव रिजल्ट प्रदान करता है. गूगल अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) पर यूजर की Query के प्रासंगिक वेबपेजों को वितरित करने के लिए एल्गोरिथम और कई रैंकिंग फैक्टर के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है.

जब भी आप गूगल पर कुछ भी जानकारी सर्च करते हैं तो आपके सर्च Query पर गूगल सर्च इंजन सेकंड से पहले एक सर्च रिजल्ट पेज जनरेट करता है जिसमें हजारों लाखों रिजल्ट आते हैं, यह कार्य गूगल अपने एल्गोरिथम के कारण ही कर पाता है.

एल्गोरिथम ही यह decide करता है कि किस वेबसाईट को कौन सी पोजीशन पर रैंक करवाना है. गूगल सर्च इंजन का एल्गोरिथम बहुत जटिल है जिसे समझ पाना हर यूजर के लिए मुश्किल है. गूगल आपको सबसे बेस्ट रिजल्ट SERP पर दिखाने के लिए एल्गोरिथम की मदद लेता है.

अपने शुरुवाती दौर में गूगल ने अपने सर्च इंजन में कुछ ही अपडेट किये लेकिन अब हर साल गूगल अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए अनेक सारे अपडेट करते रहता है. आप Google SearchLiaison के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर गूगल सर्च इंजन एल्गोरिथम अपडेट को चेक कर सकते हैं.

गूगल एल्गोरिथम काम कैसे करता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया गूगल Algorithm एक बहुत ही जटिल सिस्टम है जिसे समझ पाना सामान्य यूजर के लिए संभव नहीं, लेकिन हम यहाँ आपको आसान शब्दों में बतायेंगें कि गूगल एल्गोरिथम काम कैसे करता है.

किसी वेबसाइट को रैंक करवाने से पहले गूगल सर्च इंजन को कुछ प्रोसेस से होकर गुजरना होता है, जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Crawling – सबसे पहले गूगल के क्रॉलर इन्टरनेट पर सभी वेबपेजों को क्रॉल करते हैं, और उन्हें समझने की कोशिस करते हैं कि उन पर किस प्रकार का कंटेंट लिखा गया है.
  • Indexing – वेबपेज को क्रॉल करने के बाद अगर वह पेज Indexable होता है तो क्रॉलर उस वेबसपेज को इंडेक्स करते हैं. कोई वेबपेज जब इंडेक्स हो जाता है तभी वह SERP पर दिखाई देता है.
  • Ranking – वेबपेज को इंडेक्स कर लेने के बाद अंत में गूगल सर्च इंजन अपने एल्गोरिथम के आधार पर यूजर की Query के relevant वेबपेज को SERP पर रैंकिंग देते हैं.

गूगल के अनेक सारे एल्गोरिथम और रैंकिंग फैक्टर हैं जिनके द्वारा गूगल सर्च इंजन Query के relevant सबसे बेस्ट वेबपेजों को टॉप पोजीशन या पहले पेज में रैंक कराता है. आपको हमेशा गूगल पर अपनी Query पर सबसे बेस्ट और हाई quality कंटेंट पढने को मिलता है यह सब गूगल एल्गोरिथम क कारण संभव है.

सर्च इंजन की कार्य प्रणाली को समझने के लिए आप हमारे पिछले आर्टिकल सर्च इंजन काम कैसे करते हैं को पढ़ सकते हैं.

गूगल एल्गोरिथम अपडेट क्या हैं?

गूगल यूजर की Query के सन्दर्भ में सबसे बेस्ट रिजल्ट प्रदान करने के लिए जो भी जरुरी बदलाव अपने सर्च इंजन एल्गोरिथम में करना है उसे ही हम गूगल एल्गोरिथम अपडेट कहते हैं.

गूगल के कुछ महत्वपूर्ण एल्गोरिथम

अभी तक आप समझ गए होंगें कि Google Algorithm Kya Hai, चलिए अब कुछ महत्वपूर्ण गूगल एल्गोरिथम के बारे में भी जान लेते हैं.

गूगल चाहता है कि वह यूजर को उसकी Query के respect में सबसे बेस्ट रिजल्ट दिखा सके, इसलिए गूगल अपने Algorithm को समय – समय पर अपडेट करते रहता है. इनमें से कुछ अपडेट बहुत छोटी होती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं चल पाता है, लेकिन कुछ अपडेट बड़े पैमाने पर वेबसाइट की रैंकिंग को effect करती है, और यह अपडेट गूगल के ब्लॉग या ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से हमें पता चलती हैं.

यहाँ हमने आपको गूगल के एल्गोरिथम की कुछ महत्वपूर्ण अपडेट तथा उन अपडेट को निकालने के कारणों के बारे में बताया है. नीचे टेबल के द्वारा हमने आपको गूगल एल्गोरिथम अपडेट के नाम, अपडेट रिलीज़ वर्ष तथा अपडेट के Purpose के बारे में बताया है और फिर आगे हम इन सब अपडेट के बारे में विस्तार से भी जानेंगें.

गूगल एल्गोरिथम अपडेट कब रिलीज़ किया गया अपडेट का पर्पस
Panda (पांडा)2011 क्वालिटी कंटेंट चेक करना
Penguin (पेंगुइन)2012 स्पैम लिंक चेक करना
Payday (पेडे)2013 स्पैम साइटों को टारगेट करना
Hummingbird (हमिंगबर्ड)2013 क्वेरी और कंटेंट में प्रासंगिकता
Pigeon (पिजन) 2014 लोकल सर्च एल्गोरिथम
Mobilegeddon (मोबाइलगैडॉन)2015 मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट
Rank Brain (रैंक ब्रेन)2015 यूजर इंटेंट को समझना
Fred (फ्रेड)2018यूजर अनुभव को बेहतर करना
Google Important Algorithm

#1 – Panda (पांडा)

गूगल ने साल 2011 में Panda अपडेट को रिलीज़ किया. इस एल्गोरिथम वेबसाइट के ऊपर कंटेंट की जांच करता है, जैसे कि आपका कंटेंट जेन्युइन है या नहीं, कंटेंट से यूजर को कुछ फायदा मिल रहा है, कंटेंट का कोई meaning है या नहीं, कंटेंट कितना लंबा है आदि. Panda अपडेट के बाद उन वेबसाइटों की रैंकिंग में बहुत नुकसान हुआ जो जेन्युइन कंटेंट पब्लिश नहीं करती थी.

#2 – Penguin (पेंगुइन)

Penguin गूगल की कोर अपडेट की सबसे महत्वपूर्ण एल्गोरिथम में से एक है जिसे गूगल ने साल 2012 में रिलीज़ किया. Penguin अपडेट का मुख्य काम था कि किसी भी वेबसाइट के ऐसे स्पैम लिंक की जांच करना जिससे उसे रैंकिंग में फायदा मिल रहा है. जिन वेबसाइटों ने सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए Link Farming या Spam Backlink बनाये थे उन सभी की रैंकिंग पेंगुइन अपडेट के बाद डाउन हो गयी.

#3 – Payday (पेडे)

Google Payday अपडेट जिसे कि Payday Loans update के नाम से भी जाना जाता है, इसे गूगल ने साल 2013 में रिलीज़ किया था. दरसल उस समय पर गूगल पर फेक लोन, Quick Rich Scheme, कशिनो जैसे कंटेंट बहुत अधिक मात्रा में पब्लिश किये जा रहे थे, गूगल ने इस प्रकार के Misleading कंटेंट पब्लिश करने वाली वेबसाइटों को सर्च इंजन रैंकिंग से Outrank कर दिया था.

#4 – Hummingbird (हमिंगबर्ड)

Hummingbird भी साल 2013 में गूगल के द्वारा रिलीज़ की गयी एक महत्वपूर्ण कोर अपडेट हैं जो यह सुनिश्चित करती है कि यूजर के द्वारा की जाने वाली Query और कंटेंट में Relevancy होनी चाहिए.

इस अपडेट के बाद गूगल ने सभी ऐसी वेबसाइटों को Outrank कर दिया जो Black Hat SEO का उपयोग करके रैंक कर रही थी. और Hummingbird अपडेट में ऐसी वेबसाइटों को रैंकिंग में फायदा मिला जिनका कंटेंट यूजर की Query के relevant था.

#5 – Pigeon (पिजन)

Pigeon अपडेट गूगल के सभी तक के सबसे बड़े लोकल सर्च एल्गोरिथम अपडेट में से एक है, इस अपडेट के बाद लोकल व्यवसायों को बहुत फायदा हुआ. जैसे कोई यूजर दिल्ली में बैठकर packers and movers सर्च करता है तो उसे दिल्ली के packers and movers सर्च रिजल्ट पेज के टॉप पोजीशन में देखने को मिलेंगें. पिजन अपडेट के बाद Local SEO में बहुत अधिक Improvement हुआ.

#6 – Mobilegeddon (मोबाइलगैडॉन)

Mobilegeddon एल्गोरिथम अपडेट का काम यह चेक करना था कि कोई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं, और क्या वेबसाइट सभी स्क्रीन पर फिट बैठती है. 2015 के आस – पास मोबाइल के उपयोग में तेजी से बढ़ोतरी हुई और जिससे अधिकतर लोग डेस्कटॉप की तुलना में मोबाइल से अधिक इन्टरनेट एक्सेस करने लगे, इसलिए गूगल ने Mobilegeddon अपडेट निकाला.

आज के समय में गूगल के पास वेबसाइट की मोबाइल फ्रेंडली टेस्टिंग के लिए अनेक सारे एडवांस एल्गोरिथम मौजूद हैं, जैसे कि Core Web Vital, लेकिन इन सब की शुरुवात Mobilegeddon से हुई थी.

#7 – Rank Brain (रैंक ब्रेन)

Rank Brain गूगल का एक ऐसा एल्गोरिथम है जिसके द्वारा गूगल सर्च इंजन किसी भी Query करने के पीछे के इरादे यानि सर्च इंटेंट को बेहतर तरीके से समझ सकता है. जब भी कोई यूजर गूगल पर कुछ query करता है तो उसका उस क्वेरी को करने के पीछे कुछ ना कुछ Intent यानि इरादा होता है, यूजर के इसी Intent को समझकर उसे बेस्ट रिजल्ट दिखाने के लिए गूगल ने रैंक ब्रेन अपडेट को रिलीज़ किया.

#8 – Fred (फ्रेड)

Fred अपडेट में गूगल ने ऐसी वेबसाइटों की रैंकिंग को डाउन किया जो यूजर के अनुभव को खराब करती हैं. दरसल वेबमास्टर अपने वेबसाइट से अधिक Revenue जनरेट करने के लिए बहुत अधिक Ad प्लेस कर देते थे, या बहुत अधिक Pop Up का इस्तेमाल करते थे जिससे यूजर कंटेंट को ठीक से पढ़ नहीं पाता और उसका अनुभवव खराब होता था. इन्हीं सब समस्यों के समाधान के लिए गूगल ने फ्रेड अपडेट को रिलीज़ किया.

तो दोस्तों ये थे गूगल के 8 सबसे प्रमुख अपडेट, आपको इन सभी को ध्यान में रखकर अपनी वेबसाइट का SEO करना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छा परफॉर्म कर पायेगी.

यह लेख भी पढ़ें –

Conclusion: Google Algorithm Kya Hai

अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग कभी भी डाउन ना हो तो आपको हमेशा जेन्युइन तरीकों से ही अपनी वेबसाइट पर काम करना चाहिए, और साथ ही आपको गूगल एल्गोरिथम की हर नयी अपडेट के बारे में भी पता होना चाहिए.

इस आर्टिकल में मैंने आपको Google Algorithm Kya Hai और कुछ महत्वपूर्ण गूगल एल्गोरिथम के बारे में बताया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको गूगल एल्गोरिथम से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगें. यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Categories SEO

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment