किसी भी Image का Background कैसे हटायें – सबसे आसान तरीका

Image का Background कैसे हटायें – जब हम अपने किसी फोटो का बैकग्राउंड आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले हमें उस फोटो का मौजूदा बैकग्राउंड हटाने की जरुरत पड़ती है.

जो लोग नियमित रूप से फोटो एडिटिंग करते हैं वह तो बहुत आसानी से किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं लेकिन जिनको एडिटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती है उन्हें इमेज का बैकग्राउंड हटाने में समस्या आती है.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आपको भी इमेज का बैकग्राउंड हटाने में समस्या आ रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम आपको किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटाने के बहुत ही आसान तरीके के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का यह लेख.

Image का Background कैसे हटायें

वैसे आपको Image का Background हटाने के लिए ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगें, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको Remove BG से इमेज का बैकग्राउंड हटाना सिखायेंगें. Remove BG किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है.

आप या तो Remove BG की ऑफिसियल वेबसाइट से इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं या फिर Remove BG ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. हमने आपको इस लेख में Remove BG के द्वारा दोनों तरीकों से इमेज का बैकग्राउंड हटाना सिखाया है.

ऐप से Image का Background कैसे हटायें

आप अपने मोबाइल में Remove BG ऐप को डाउनलोड करके निम्नलिखित प्रकार से इमेज का Background हटा सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Remove BG ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
  • ऐप को ओपन करने के बाद आपको Upload Image के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब यह ऐप आपसे कुछ Permission मांगेगा आप इन सब को Allow कर लीजिये.
  • इसके बाद आप उस इमेज को सेलेक्ट कर लीजिये जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं.
  • जैसे ही इमेज Remove BG में अपलोड होगी उसका background हट जायेगा.
  • अब आप इस इमेज को ऐसे ही डाउनलोड कर सकते हैं या फिर एडिट करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.
Remove BG App

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Remove BG की मोबाइल ऐप से किसी इमेज का background हटा सकते हैं.

वेबसाइट से Image का Background कैसे हटायें

अगर आप Remove BG की ऐप को इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो Remove BG की ऑफिसियल वेबसाइट से भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. Remove BG वेबसाइट की मदद से आप किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि से इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.

Remove BG वेबसाइट के द्वारा इमेज का बैकग्राउंड हटाने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Remove BG लिखकर सर्च करें.
  • इसके बाद आपको पहले नंबर पर Remove BG की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगी, आप इसे ओपन कर लीजिये.
  • यहाँ पर आपको Upload Image का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
Remove BG Website
  • अब आपको अपने डिवाइस से उस इमेज को सेलेक्ट करके Remove BG में अपलोड कर लेना है जिसका बैकग्राउंड आप remove करना चाहते हैं.
  • जैसे ही इमेज Remove BG में अपलोड होगी इमेज का बैकग्राउंड स्वतः ही हट जायेगा.
  • अंत में आपको Download वाले विकल्प से बैकग्राउंड हटे इमेज को डाउनलोड कर लेना है. यहाँ पर आपको Edit का ऑप्शन भी मिल जाता है जहाँ से आप इमेज को एडिट भी कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस प्रकार आप Remove BG वेबसाइट के द्वारा बहुत ही आसानी से किसी भी Image का Background हटा सकते हैं.

Image Background हटाने से सम्बंधित सवाल

Q – इमेज का बैकग्राउंड हटाने वाली ऐप कौन सी है?

Remove BG ऐप के द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.

Q – किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटायें?

आप Remove BG ऐप और वेबसाइट के द्वारा किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने सीखा कि किसी भी Image का Background कैसे हटायें. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने तथा इसमें बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप भी आसानी से इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.

इस आर्टिकल में इतना है, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “किसी भी Image का Background कैसे हटायें – सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment