Micro Niche Blog Kya Hai और कैसे बनायें

अगर आप Blogging करते हैं तो आपको Blogging Niche के विषय में भी जानकारी होगी. आप जानते ही होंगे ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए एक सही Niche चुनना कितना जरुरी है. अगर आप ऐसे Niche पर काम करते हैं जिसमें Competition बहुत अधिक है तो आपको सफलता मिलने में बहुत देर लग सकती है.

आप Micro Niche ब्लॉग पर काम करके कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Micro Niche Blog Kya Hai तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. इस लेख में मैंने आपको Micro Niche ब्लॉग कैसे बनायें के बारे में भी विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी दी है.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Micro Niche क्या है विस्तार से.

Micro Niche Blog Kya Hai

Micro Niche दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Micro का मतलब है सूक्ष्म और Niche का मतलब है विषय. अर्थात किसी सूक्ष्म विषय पर बने Blog को ही Micro Niche ब्लॉग कहते हैं.

माना अगर आप Health पर ब्लॉग बनाते हैं तो यह एक निच ब्लॉग कहलाता है, लेकिन अगर आप केवल Weight Loss पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो यह माइक्रो निच कहलाता है. इसी प्रकार अगर आप Technology पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो यह Niche Blog होगा, लेकिन अगर आप किसी एक कंपनी के Smart Phone पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो यह Micro Niche होगा.

Micro Niche ब्लॉग को Targeted Audience को ध्यान में रखकर बनाया जाता है, इस प्रकार के ब्लॉग से AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि के द्वारा कमाई होती है.

सीधे शब्दों में कहें तो Micro Niche ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें एक Niche को narrow down करके ब्लॉग बनाया जाता है.

Micro Niche की परिभाषा

किसी एक विशेष छोटे विषय पर बने ब्लॉग को Micro Niche ब्लॉग कहा जाता है.

Micro Niche Meaning in Hindi

Micro Niche का हिंदी में मतलब सूक्ष्म विषय होता है.

माइक्रो निच ब्लॉग कैसे बनायें (Micro Niche Blog Kaise Banaye)

माइक्रो निच ब्लॉग बनाने के लिए मैंने आपको नीचे अच्छे से गाइड किया है, जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना एक Profitable माइक्रो नीच ब्लॉग बना सकते हैं.

1 – Niche का चुनाव करें

Micro Niche ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको निच का चुनाव करना होता है. पहले आप अपने अनुसार एक Broder Niche को सेलेक्ट करें और फिर उस निच को Narrow Down करके माइक्रो निच सेलेक्ट करें .

माइक्रो निच सेलेक्ट करने के लिए आपको बहुत गहरी रिसर्च करनी होगी. अगर आपके पास थोडा बजट है तो आप पेड कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे ahrefs, SEMrush को खरीद सकते हैं और एक Low Competition माइक्रो नीच Find कर सकते हैं.

2 – कीवर्ड रिसर्च करें

कीवर्ड रिसर्च माइक्रो निच ब्लॉग का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. Niche Selection के बाद आपको निच से Related कम से कम 100 ऐसे कीवर्ड Find कर लेने हैं जिनकी Keyword Difficulty कम है.

इन सारे कीवर्ड को आप अपने Notepad में Save कर लीजिये. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप चाहें तो Paid Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं और Free Keyword Research Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3 – Domain Name ख़रीदे

Niche Selection और कीवर्ड रिसर्च के बाद आपको एक अच्छा Domain Name का चुनाव करना है. डोमेन नाम आप अपने Niche से Related ही खरीदें.

उदाहरण के लिए माना आप Weight loss पर माइक्रो नीच ब्लॉग बना रहे हैं तो आप Weightlossguide.com डोमेन ले सकते हैं. कहने का मतलब है कि अपने फोकस कीवर्ड से Exact match करने वाला ही डोमेन खरीदें.

एक अच्छा डोमेन नाम खरीदने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: ब्लॉग का नाम क्या रखें.

4 – Blogging Platform का चुनाव करें

माइक्रो नीच ब्लॉग के लिए आपको एक Best Blogging Platform चुनना आवश्यक है, जिसमें आपको अनेक प्रकार की सुविधा मिल जाए. अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि Blogger vs WordPress किस प्लेटफ़ॉर्म पर माइक्रो निच ब्लॉग बनायें, तो हमारा सुझाव है कि आपको WordPress पर ही Micro Niche ब्लॉग बनना चाहिए.

क्योंकि वर्डप्रेस में आपको अनेक सारे ऐसे Plugin मिल जाते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग का SEO बेहतर तरीके से कर सकते हो.साथ में ही Lightweight Theme भी आपको वर्डप्रेस में मिल जाती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढती है, और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होता है.

5 – Blog का Setup करें

अगर आपने निर्णय ले लिया है कि आप वर्डप्रेस पर अपना Micro Niche ब्लॉग बनायेंगे तो वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए फ़ास्ट Hosting लेकर डोमेन को कनेक्ट करें. इसके बाद वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन इनस्टॉल करें, और एक Lightweight थीम का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करें.

वर्डप्रेस पर माइक्रो निच ब्लॉग बनाने के लिए आप Hostinger होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. Hostinger एक फ़ास्ट वेब होस्टिंग है जो आपको बहुत कम दाम में होस्टिंग प्रदान करवाती है. इसके साथ 1 साल के लिए एक Top Level Domain भी फ्री में मिल जाता है.

Hostinger में समय – समय पर अनेक सारे ऑफर चलते रहते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Hostinger में करंट ऑफर Check कर सकते हैं.और Hostinger के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Hostinger Review in Hindi.

चूँकि Micro Niche ब्लॉग में सबसे ज्यादा कमाई एफिलिएट मार्केटिंग से होती है, इसलिए आप अपनी कमाई को बढाने के लिए ब्लॉग में Affiliate Booster थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. Affiliate Booster एक बेस्ट वर्डप्रेस थीम है जिसे कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ही डिजाईन किया गया है. और इस थीम की कीमत अन्य थीम की तुलना में बहुत कम है.

6 – आर्टिकल लिखना स्टार्ट करें

Blog डिजाईन करने के बाद अब आर्टिकल लिखना स्टार्ट करें. आर्टिकल को पब्लिश करने का एक निश्चित Schedule बनायें. माइक्रो निच ब्लॉग में आपको अधिक Content नहीं लिखना होता है. आप हफ्ते में दो या तीन पोस्ट नियमित रूप से अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते हैं. आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखें कि आपका आर्टिकल यूनिक, High Quality, और SEO Friendly होना चाहिए.

7 – ब्लॉग का SEO करें

इसके बाद ब्लॉग का SEO करें जैसे On Page SEO करें, ब्लॉग के लिए Backlink बनायें, Technical error को Solve करें आदि. SEO ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आपका SEO सही होगा तभी आप जल्दी रैंक कर सकते हैं. नहीं तो कई महीनों तक आपकी वेबसाइट Google Sandbox में रह सकती है.

8 – ब्लॉग से कमाना शुरू करें

अब बारी आती है Blog से कमाई करने की. Micro Niche ब्लॉग में कमाई करने के अनेक तरीके हैं, जैसे कि –

अगर आप लेख में बताये गए Step को फॉलो करते हुए अपना Micro Niche ब्लॉग बनाते हैं तो आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई करेंगे.

Micro Niche ब्लॉग के फायदे

अभी तक आप समझ गए होंगे कि Micro Niche Blog Kya Hai और Micro Niche ब्लॉग कैसे बनायें. अब माइक्रो निच ब्लॉग के कुछ फायदों के बारे में जान लेते हैं.

माइक्रो निच ब्लॉग के अनेक सारे फायदे होते हैं जैसे कि –

  • कम ट्रैफिक में भी आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • Micro Niche ब्लॉग बनाने में आपको शुरुवात के 5 से 6 महीने मेहनत करने की जरुरत है, बाद में आप Passive Income कर सकते हैं.
  • Google में माइक्रो निच ब्लॉग जल्दी रैंक होते हैं, क्योंकि ब्लॉग में एक ही Topic के बारे में अधिक जानकारी होती है.
  • सर्च इंजन और यूजर की नजरों में आप Expert होते हैं. और लोग आपकी सलाह लेना पसंद करते हैं.

Micro Niche ब्लॉग के नुकसान

Micro Niche ब्लॉग के कुछ नुकसान भी है जैसे कि –

  • माइक्रो निच ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक नहीं होता है.
  • माइक्रो निच ब्लॉग में Content Idea आसानी से नहीं मिलते हैं.

Micro Niche Blog Idea in Hindi

कुछ Best Micro Niche Blog Idea मैंने आपको नीचे बताये हैं –

  • Weight loss
  • Fitness Equipment 
  • Yoga
  • Diet Plan
  • Cryptocurrency
  • Make Money Online
  • Business Idea
  • Gaming Niche (Gaming PC, Gaming Chair, Gaming Table etc.)
  • DSLR Camera
  • Baby Care
  • Pat Food
  • Online Course

यह लेख भी पढ़ें

अंतिम शब्द: Micro Niche Blog Kya Hai हिंदी में

इस लेख में मैंने आपको Micro Niche Blog Kya Hai के बारे में जानकारी प्रदान की, जिसे पढ़कर आप सीख गए होंगे कि माइक्रो निच ब्लॉग कैसे बनाया जाता है. और साथ में ही इस लेख में आपको माइक्रो निच ब्लॉग के फायदे और नुकसानों के बारे में भी जानने को मिला होगा.

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और ब्लॉगिंग से सम्बंधित अगर आपके कोई प्रश्न हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

5 thoughts on “Micro Niche Blog Kya Hai और कैसे बनायें”

  1. Maine free me ek blog banaye ha blogger pr
    Lekin soch rahe Ki domain buy kr le
    Ab mujhe kya karna Hoga
    Please guide me
    Kya domain buy krne pr
    URL change ho jayega
    Mera URL name ha
    Islamicvicharabc.blogspot.com ha

    Reply

Leave a Comment