Successful Blogger Kaise Bane – सफल ब्लॉगर बनने के लिए 8 टिप्स

Successful Blogger Kaise Bane – Blogging घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही powerful तरीका है जिसके द्वारा आप लाखों रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. पैसे कमाने का जेन्युइन और लोकप्रिय ऑनलाइन तरीका होने के कारण आज हर व्यक्ति जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है ब्लॉग्गिंग में जरुर अपना हाथ अजमाता है.

लेकिन हर कोई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाता है, भारत में कुछ ही गिने चुने हिंदी ब्लॉगर ही हैं जो ब्लॉग्गिंग से अच्छी कमाई कर रहे हैं. आखिर अधिकांश ब्लॉगर क्या गलती करते हैं जिसके कारण वह एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाते हैं? इस सवाल का जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

इस आर्टिकल में हम आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता दिलाने में बहुत अहम् भूमिका निभायेंगें. हमें पूरा भरोसा है कि अगर आप इस लेख में बताये गए तरीकों को ध्यान में रखते हुए ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग में जरुर सफलता मिलेगी.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं सफल ब्लॉगर कैसे बने.

सफल ब्लॉगर कैसे बनें (Successful Blogger Kaise Bane)

जब भी एक नया ब्लॉगर अपना पहला ब्लॉग बनाता है तो उसके मन में ब्लॉग्गिंग को लेकर कुछ उम्मीदें होती हैं तभी वह पूरे मन के साथ ब्लॉग्गिंग करता है. लेकिन अगर उसे अपने उम्मीदों के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं तो वह निराश होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देता है और ब्लॉग्गिंग में असफल हो जाता है.

सभी ब्लॉगर के शुरुवाती दौर में यह समय जरुर आता है जब उसे बहुत निराशा मिलती है, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग में सही डायरेक्शन में काम करेंगें तो आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता जरुर मिलती है.

आइये जानते हैं कौन से हैं वह पॉइंट जिनको ध्यान में रखकर अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.

#1. ब्लॉग के लिए सही टॉपिक का चुनाव करें

Blogging में आपको सफलता मिलेगी या नहीं यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस Niche या टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे हैं. अधिकतर नए ब्लॉगर टॉपिक सेलेक्ट करने में ही गलती कर देते हैं जिसके कारण ही अधिकांश ब्लॉगर का पहला ब्लॉग फेल हो जाता है.

नए ब्लॉगर किसी अन्य Successful ब्लॉगर के ब्लॉग को देखते हैं और जिस टॉपिक पर वह आर्टिकल पब्लिश करता है उसी टॉपिक पर खुद भी आर्टिकल पब्लिश करने लगते हैं. अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा इस गलती से बचना चाहिए.

ब्लॉग हमेशा ऐसे टॉपिक पर बनाना चाहिए जिसमें आपको रूचि हो और आप उस टॉपिक से related कंटेंट आसानी से लिख सकते हैं. अगर आप दुसरे ब्लॉगर को देखकर अपने ब्लॉग का टॉपिक decide करेंगें तो आप उस टॉपिक पर quality content नहीं लिख पायेंगें और ना ही उस टॉपिक पर लिखने में आपको इंटरेस्ट आयेगा.

अगर आप अपने इंटरेस्ट वाले टॉपिक पर ब्लॉग बनायेंगें तो आपको उस टॉपिक के बारे में काफी कुछ पहले से पता रहेगा और आप लोगों को काफी अच्छी तरह उस टॉपिक के बारे में इनफार्मेशन दे पायेंगें. और अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पर लिखने में आप बोर भी नहीं होंगें तथा ज्यादा फोकस के साथ काम कर पायेंगें.

#2. High Quality Content लिखें

High Quality Content ऐसे कंटेंट को कहते हैं जिसमें पाठकों को अपने सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिल जाता है और उस आर्टिकल को पढने के बाद उसे अपने सवाल के समाधान के लिए किसी अन्य ब्लॉग पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है.

ब्लॉग बनाने के लिए जो भी टॉपिक आपने सेलेक्ट किया है उस पर High Quality कंटेंट लिखें. आप ऐसा कंटेंट बनाने की कोशिस करें जो पाठकों को आसानी से समझ में आये और उन्हें अपने सभी सवालों का जवाब आपके ब्लॉग पोस्ट पर मिल जायें.

अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो कोई भी आपको ब्लॉग्गिंग में Successful बनने से नहीं रोक सकता. गूगल का भी खुद कहना है “Content is King” यानि कंटेंट राजा है. अगर आपके आर्टिकल को पाठक पसंद करेंगें तो गूगल भी आपके आर्टिकल को रैंक करवाएगा.

#3. ब्लॉग के SEO पर फोकस करें

जिस प्रकार से सफल ब्लॉगर बनाने के लिए High Quality Content लिखना बेहद महतवपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण ब्लॉग का SEO करना भी होता है.

SEO (Search Engine optimization) एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसमें आपको अपने ब्लॉग को इस प्रकार से बनाना पड़ता है कि वह सर्च इंजन (जैसे गूगल, बिंग आदि) में रैंक करें. SEO के द्वारा आप अपने ब्लॉग के बारे में सर्च इंजन को अच्छी तरह समझा सकते हैं.

अगर आप बिना SEO किये ही आर्टिकल पब्लिश किये जा रहे हैं तो आपकी मेहनत का सही रिजल्ट आपको शायद ही मिले, क्योंकि जब सर्च इंजन आपके ब्लॉग को समझ नहीं पायेगा तो आपकी पोस्ट कभी भी रैंक नहीं करेगी. इसलिए ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए SEO बहुत जरूरी होता है.

जब आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करेगा तभी आपके ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आयेगा और आप अच्छी कमाई कर पायेंगें. SEO के अन्दर काफी सारी चीजें आती हैं जैसे कि –

आप हमारे ब्लॉग के SEO केटेगरी के आर्टिकल पढ़कर SEO को काफी अच्छी तरह से सीख सकते हैं. साथ ही आप गूगल की हर एक नयी अपडेट के बारे में भी इनफार्मेशन प्राप्त करें और अगर आवश्यक है तो जरुरी बदलाव अपने ब्लॉग में करें. गूगल अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए अपडेट लाते रहता है.

#4. नियमित रूप से ब्लॉग पर काम करें

Consistency किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए भी आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर काम करना पड़ेगा.

ब्लॉग शुरू करने से पहले आप अपना एक टाइम टेबल बना लीजिये कि आप कब पोस्ट पब्लिश करेंगें, पोस्ट पब्लिश होने की फ्रीक्वेंसी क्या होगी, किस टाइम पर पोस्ट पब्लिश करेंगें आदि, और फिर दृढ संपल्प होकर अपने टाइम टेबल के आधार पर ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करें. अगर आपके काम में निरंतरता होगी तो आपको ब्लॉग्गिंग में जरुर सफलता मिलेगी.

कई सारे नए ब्लॉगर के काम में Consistency नहीं होती है, शुरुवात में वह हर दिन अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करते हैं उसके बाद महीनों तक ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट नहीं करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो शायद ही आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता मिले.

आप शुरुवात से ही Consistency से अपने ब्लॉग पर काम करें और नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें. पोस्ट पब्लिश करने का टाइम फिक्स रखें. जैसे अगर आप सप्ताह में 4 पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं तो हर सप्ताह 4 पोस्ट पब्लिश करें. इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी improve होती है और आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.  

#5. अपना खुद का ब्लॉग्गिंग स्टाइल बनाओ

हर किसी ब्लॉगर का अपना ब्लॉग्गिंग करने का अलग अलग स्टाइल होता है, और यह उसके ब्लॉग पोस्ट में या ब्लॉग डिजाईन में स्पष्ट रूप से झलकता है. ब्लॉग्गिंग का अपना एक यूनिक स्टाइल होना भी ब्लॉग्गिंग में सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होता है.

आप जिस भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं उससे उसी कीवर्ड पर अनेक सारे ब्लॉगर ने भी आर्टिकल लिखा होता है जो कि गूगल पर रैंक करते हैं. ऐसे में कोई यूजर आपके ही ब्लॉग को क्यों पढ़ेगा यह आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने का स्टाइल decide करता है.

अगर आपके लिखने कि शैली अलग है जो कि पाठकों को काफी पसंद आता है तो पाठक आपके ब्लॉग को खोजकर पढ़ते हैं, चाहे आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर गूगल में रैंक कर रहा है या नहीं.

#6. दुसरे ब्लॉग को पढ़ें

Blogging में सफल होने के लिए आपको ब्लॉग पढने की आदत भी डालनी पड़ेगी. आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं उससे related ब्लॉग पढ़ सकते हैं या फिर ऐसे ब्लॉग पढ़ सकते हैं जिसमें ब्लॉग्गिंग सिखाई जाती है.

दुसरे ब्लॉग को पढने से आप काफी कुछ सीखते हैं, जैसे कि आर्टिकल लिखने का स्टाइल, आर्टिकल में कीवर्ड प्लेसमेंट करना, जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उससे सम्बंधित कुछ नयी इनफार्मेशन के बारे में आपको पता चलता है और भी बहुत कुछ.

कई सारे ब्लॉगर Blogging सीखने के लिए केवल YouTube Video पर ही निर्भर रहते हैं. आपको बता दूँ दोस्तों YouTube का अल्गोरिथम गूगल के जितना एडवांस नहीं है, YouTube पर आपको कई सारी ऐसी विडियो भी मिल जायेंगीं जिसमें आपको Misguide किया जाता है लेकिन गूगल पर आपको Rare ही ऐसे आर्टिकल मिलेंगें जिसमें आपको Misguide किया जाता है.

गूगल WWW से आपकी Query के जवाब में सबसे बेस्ट रिजल्ट आपको दिखता है, जिसमें आपके सवाल का सटीक जवाब है. इसलिए दूसरों के ब्लॉग को पढने की आदत आपको Blogging में सफलता दिलाने में अहम् भूमिका निभाती है.

#7. धैर्य रखें

अधिकतर ब्लॉगर की असफलता का सबसे बड़ा कारण होता है उनमें धैर्य नहीं होता है. जब भी नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है तो वह चाहता है कि उसे 1 महीने में एडसेंस का approval मिल जाये, 3 महीने में उसका ब्लॉग रैंक कर जाये और 6 महीने में वह ब्लॉग्गिंग से लाखों रूपये कमाने लगे.

लेकिन जब उसे अपनी उम्मीद के अनुसार रिजल्ट नहीं मिलता है तो वह हार मानकर समय समय पर को छोड़ देता है. अगर आप भी इसी उम्मीद से ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं तो आज ही इस उम्मीद को अपने दिमाग से निकाल दीजिये.

Blogging कोई 21 दिनों में करोड़पति बनने का तरीका नहीं है. ब्लॉग्गिंग से पहला 100 डॉलर कमाने के लिए आपको कम से कम 1 साल ब्लॉग में काम करना पड़ेगा, और कभी कभी तो इससे भी अधिक समय लग जाता है.

आज जो भी सफल ब्लॉगर हैं उन्हें भी पहले 100 डॉलर कमाने में काफी लंबा इन्तजार करना पड़ा था, उन्होंने नियमित रूप से धैर्य के साथ ब्लॉग पर काम किया तभी आज जाकर वे सफल ब्लॉगर बन पाये.

आप खुद हो सोचिये अपने स्कूल की पढाई कम्पलीट करने के बाद आपको अपना करियर बनाने के लिए 3 से 4 साल पढाई करनी पड़ती है, और उसमें भी कोई फिक्स नहीं रहता है कि आपको अच्छी जॉब मिलेगी या नहीं.

जब आप जॉब प्राप्त करने के लिए इतना धैर्य रख सकते हैं तो का ब्लॉग्गिंग में कम से कम 2 साल तक धैर्य नहीं रख सकते हैं. अगर आप 2 सालों तक लगातार अपने ब्लॉग पर सही दिशा में काम करेंगें तो आपको जरुर सफलता मिलेगी.

#8. सीखना कभी ना छोड़े

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम जी ने कहा है कि “जिस व्यक्ति ने सीखना छोड़ दिया उसके बाद कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह 20 वर्ष का है या 80 वर्ष का.”

Blogging में भी आपको निरंतर सीखने की जरुरत होती है. अगर आप कुछ विडियो देखकर या कुछ ब्लॉग पढ़कर ब्लॉग्गिंग में अच्छा कर लेते हैं और फिर आपको लगता है कि अब आपको सब कुछ आता है तो आपकी यह आदत भी आपको ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं बनने देती है.

हो सकता है आप कुछ समय तक ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा लें लेकिन सीखना छोड़ने के बाद आप लंबे समय तक ब्लॉग्गिंग से पैसे नहीं कमा पायेंगें. Blogging में Long Term तक सफल बने रहने के लिए आपको नयी नयी चीजें सीखनी पड़ेंगीं, जो भी नयी अपडेट आती हैं उन सभी के बारे आपको aware रहना होगा. लगातार सीखने की आदत आपको एक successful blogger बनाती है.

FAQ: Successful Blogger Kaise Bane

Q – सफल ब्लॉग कितना कमाते हैं?

भारत में सफल हिंदी ब्लॉग औसतन महीने के $1000 से लेकर $2000 तक कमाते हैं.

Q – क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं?

जी हाँ लोग अब भी ब्लॉग पढ़ते हैं, हर कोई व्यक्ति अच्छा और उपयोगी कंटेंट पढना चाहता है और ब्लॉग में उसे अपने हर प्रश्न का सही जवाब मिल जाता है इसलिए ब्लॉग्गिंग अभी भी जीवित है.

Q – सफल ब्लॉगर कितनी बार पोस्ट करते हैं?

हर ब्लॉगर का अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करने का अपना अपना schedule होता है, लेकिन आमतौर पर सफल ब्लॉगर प्रति सप्ताह 3 से 4 पोस्ट अपने ब्लॉग में जरुर पब्लिश करते हैं. इससे ब्लॉग के ट्रैफिक के साथ अथॉरिटी भी बढती है.

Q – क्या हम ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं?

जी हां, आप अपने ब्लॉग को विभिन्न तरीकों से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट आदि.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि वे कौन से पॉइंट हैं जिनको अगर हम ब्लॉग्गिंग करते समय ध्यान में रखेंगें तो हम सफल ब्लॉगर बन सकते हैं. हमने कोशिस की है कि इस लेख में आपको Successful Blogger Kaise Bane के बारे में अच्छे से जानकारी दे सकें जिससे कि आप भी अपने ब्लॉग्गिंग करियर में सफलता प्राप्त कर सको.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “Successful Blogger Kaise Bane – सफल ब्लॉगर बनने के लिए 8 टिप्स”

Leave a Comment