Blogging से कितना पैसा मिलता है | कितने पोस्ट और व्यूज पर होगी कमाई

Blogging se Kitna Paisa Milta Hai – आज के समय पर लोग जॉब पर जाने के बजाय घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना पसंद करते हैं, और जो लोग जॉब कर रहे हैं या अभी स्टूडेंट हैं वह ऑनलाइन कुछ Side Hustle करके अपनी इनकम करना चाहते हैं. दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने की बात जब भी होती है ब्लॉग्गिंग हमेशा टॉप 3 में शामिल होता है.

ब्लॉग्गिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. अब यहाँ पर कई सारे लोगों के मन में जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं, तमाम प्रकार के सवाल आते हैं जैसे कि ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता हैं? ब्लॉग से इनकम कैसे होती है? ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं? और क्या हम ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम ले सकते हैं?

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आप भी Blogging शुरू करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मन में ये सवाल जरुर आयेंगे. आपके इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में है. तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करता हूँ आज का यह आर्टिकल.

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है

ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है यह जानने से पहले आपको यह पता होना आवश्यक है कि ब्लॉग से इनकम कैसे होती है, यानि आप ब्लॉग से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. तभी आप ब्लॉग्गिंग के potential को बेहतर तरीके से समझ पायेंगें.

ब्लॉग से इनकम करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप मेरे ब्लॉग के इनदो लेखों को पढ़ सकते हैं.

यहाँ मैंने आपको ब्लॉग से इनकम करने के कुछ सबसे प्रमुख तरीकों के बारे में बताया है, ये सभी तरीके आपको ब्लॉग्गिंग से अधिक पैसे कमाने में मदद करेंगें.

  • गूगल एडसेंस के द्वारा अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके
  • अन्य ब्लॉग को बैकलिंक देकर
  • जिस Niche पर आप ब्लॉग लिख रहे हैं उससे सम्बंधित सर्विस देकर या कोर्स को बेचकर.

ये सभी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके हैं. अब हम जानेंगें कि वे कौन से फैक्टर हैं जो ब्लॉग्गिंग की कमाई को निर्धारित करते हैं.

ब्लॉग्गिंग की कमाई को प्रभावित करने वाले कारक

आप ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हैं यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है. नीचे मैंने आपको सभी फैक्टर के बारे में जो decide करेंगें कि आप ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग ट्रैफिक (Blog Traffic)

आप ब्लॉग्गिंग से कितनी कमाई कर सकते हैं यह सबसे अधिक इस बात पर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आते हैं. ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को हम ब्लॉग ट्रैफिक भी कहते हैं.

जब आप ब्लॉग बना लेते हैं और अपने ब्लॉग में इनफार्मेशन शेयर करते हैं, तो इन्टरनेट के द्वारा जितने लोग आपके ब्लॉग पर उपलब्ध इनफार्मेशन को पढने के लिए आते हैं उनको ही विजिटर कहा जाता है. जितने अधिक विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी.

ब्लॉग निच (Blog Niche)

Blogging Niche ब्लॉग्गिंग की कमाई को सबसे अधिक प्रभावित करता है. Niche एक केटेगरी या टॉपिक होता है जिसके इर्द गिर्द आप ब्लॉग लिखते हैं. गूगल एडसेंस अलग अलग Niche के लिए अलग अलग CPC देता है.

अगर आप मनोरंजन, शायरी, स्टोरीज आदि इन सभी Niche पर काम करते हैं तो आपको $0.01 से लेकर अधिकतम $0.03 तक की ही CPC मिलेगी. और इस प्रकार के Niche वाले ब्लॉग से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको बहुत अधिक ट्रैफिक की जरुरत पड़ेगी.

अगर आप फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, इन्वेस्टमेंट, बेकिंग, लोन, गेमिंग आदि निच पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको गूगल एडसेंस से अधिकतम $0.20 तक की CPC मिल जायेगी, जिससे कि आप कम ट्रैफिक होने पर भी अच्छी कमाई कर सकेंगें.

ब्लॉग की भाषा (Blog Language)

ब्लॉग से पैसे कमाने में ब्लॉग की भाषा भी बहुत मायने रखती है. अगर आपका प्राइमरी Earning Source गूगल एडसेंस है तो हिंदी ब्लॉग्गिंग में आपको CPC (Cost Per Click) $0.02 से लेकर $0.20 तक मिल सकती है.

माना आपके हिंदी ब्लॉग में प्रतिदिन 1000 पेजव्यू आते हैं, और आपकी एड्स पर 40 क्लिक आते हैं तथा आपको $0.10 की CPC मिलती है तब इस हिसाब से आपकी कमाई प्रतिदिन 1000 पेजव्यू पर $4 की होगी.

वहीँ दूसरी और अगर आप इंग्लिश में ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको CPC $0.20 से लेकर $1.00 तक भी मिल सकती है. अगर आपके इंग्लिश ब्लॉग में प्रतिदिन 1000 पेजव्यू पर 40 Ad Click आती हैं और $0.50 की CPC रहती है तो आपकी कमाई $20 होगी.

ट्रैफिक कंट्री (Traffic Country)

ब्लॉग्गिंग से होने वाली कमाई में एक और महत्वपूर्ण फैक्टर है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक किस देश से आ रहा है. अगर आपके ब्लॉग पर Tier 1 country से ट्रैफिक आ रहा है तो आपके कम पेजव्यू पर भी अच्छी कमाई होगी, क्योंकि Tier 1 कंट्री में CPC बहुत High मिलती है. Tier 1 country में यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन आदि शामिल हैं.

इसी प्रकार से Tier 2 country से ट्रैफिक आने पर Tier 1 की तुलना में थोडा कम कमाई होगी, और अगर आपके ब्लॉग पर Tier 3 कंट्री से ट्रैफिक आता है तो आपकी कमाई सबसे कम होगी. आपको बता दूँ हमारा भारत भी Tier 3 country के अन्दर आता है.

यदि आप Tier 3 country को टारगेट करके अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो ब्लॉग्गिंग से ज्यादा कमाई के लिए आपके ब्लॉग में अच्छा ख़ासा ट्रैफिक होना चाहिए.

ट्रैफिक सोर्स (Traffic Source)

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक किस सोर्स से आ रहा है यह भी ब्लॉग की कमाई को प्रभावित करता है. एक ब्लॉग पर ट्रैफिक कई सोर्स से आता है जैसे ऑर्गनिक ट्रैफिक, सोशल ट्रैफिक, रेफरल ट्रैफिक, डायरेक्ट ट्रैफिक आदि.

अगर आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ऑर्गनिक ट्रैफिक आ रहा है तो आपकी कमाई ज्यादा होगी तथा यदि आपके ब्लॉग पर सोशल मीडिया से अधिक ट्रैफिक आ रहा है तो आपकी कमाई कम होगी.

कमाई का माध्यम (Earning Source)

ब्लॉग्गिंग में कमाई को प्रभावित करने वाला अगला फैक्टर है Earning Source, मतलब कि आप ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए किस सोर्स का उपयोग कर रहे हैं.

वैसे तो अधिकतर ब्लॉगर का कमाई का मुख्य सोर्स गूगल एडसेंस होता है, लेकिन गूगल एडसेंस के अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. जिसमें से एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन जैसे तरीके प्रमुख हैं.

कई सारे बड़े ब्लॉगर गूगल एडसेंस के बिना लाखों रूपये की कमाई करते हैं, वे अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप पोस्ट आदि करते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में आप बहुत कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई करते हैं.

आइये एक उदाहरण से बताता हूँ माना आपने होस्टिंग पर ब्लॉग बनाया है, और आप Bluehost के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रमोट कर रहे हैं. आपको बता दूँ Bluehost प्रत्येक सफलतापूर्वक बिक्री पर 5 हजार रूपये कमीशन देता है.

अब माना अभी आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन 500 विजिटर आते हैं, और महीने में 15 हजार विजिटर आते हैं. इन 15 हजार विजिटर में से महीने में केवल 5 विजिटर आपकी एफिलिएट लिंक के द्वारा Bluehost की होस्टिंग खरीदते हैं तो आपकी कमाई 25 हजार रूपये प्रतिमाह होगी.

वहीँ अगर आप ब्लॉग्गिंग से कमाई के लिए केवल गूगल एडसेंस का उपयोग करेंगें तो 500 विजिटर प्रतिदिन में मुश्किल से भी $100 की इनकम नहीं कर पायेंगें.

यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दूँ यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक से प्रमोट करते हैं और जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

तो यह वे सभी फैक्टर हैं जो Blogging की कमाई को प्रभावित करते हैं. आइये अब हम अपने सवाल का सटीक जवाब ढूंढने की कोशिस करते हैं.

ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता हैं?

जैसा कि आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि ब्लॉग्गिंग की कमाई कई फैक्टर पर depend करती है , इसलिए ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता है कि ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है.

जब आप कहीं जॉब करते हैं तो आपको पहले ही बता दिया जाता है कि आपको महीने में कितनी सैलरी मिलेगी, लेकिन ब्लॉग्गिंग में ऐसा नहीं है. जितना अधिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर रहता है उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होती है. आप अपने ब्लॉग से अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं.

भारत में बहुत सारे ऐसे हिंदी ब्लॉगर हैं जो दिन का 100 डॉलर या इससे भी अधिक की कमाई कर रहे हैं, वहीँ कुछ ऐसे ब्लॉगर भी हैं जो महीने में 100 डॉलर भी पूरे नहीं कर पाते हैं.

लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा पाना उतना भी आसान नहीं है जितना नए ब्लॉगर समझते हैं. हालाँकि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना इतना भी कठिन नहीं है. अगर आप लगातार 2 से 3 साल अपने ब्लॉग में निरंतरता के साथ काम करते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग में जरुर कामयाब हो जायेंगें और भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग के जितनी कमाई कर पायेंगें.

चूँकि हमें इस लेख के निष्कर्ष पर पहुंचना है इसलिए हम एक उदाहरण से ब्लॉग्गिंग की कमाई को समझते हैं,

 मान लेते हैं आप हिंदी भाषा में मिक्स कंटेंट पर ब्लॉग लिखते हैं, और आपके ब्लॉग पर 1000 विजिटर प्रतिदिन आते हैं. तथा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप गूगल एडसेंस का उपयोग कर रहे हैं.

तब 1000 विजिटर प्रतिदिन में आपके एडसेंस में 1500 से 1800 तक पेजव्यू आयेंगें. अब माना आपका CTR 4% है तो आपके 1800 पेजव्यू पर 72 Ad Click आयेंगें.

हिंदी मिक्स कंटेंट ब्लॉग में average CPC $0.10 की रहती है, तो इस हिसाब से गूगल एडसेंस से आपकी कमाई $7 से $8 प्रतिदिन की होगी. और महीने की कमाई $220 से $230 तक होगी. अगर इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट किया जाय तो लगभग 15 हजार रूपये होते हैं. इसका मतलब है कि 100 यूजर प्रतिदिन वाले ब्लॉग 15 हजार रूपये तक की  कमाई कर लेते हैं.

जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढेगा तो आपकी कमाई भी बढती जायेगी.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: Blogging se Kitna Paisa Milta Hai

Q – ब्लॉग पर 1000 व्यूज से मैं कितना कमा सकता हूं?

यह पूरी तरह से आपके ब्लॉग्गिंग निच, ब्लॉग की भाषा और ब्लॉग पर ट्रैफिक किस कंट्री से आ रहा है इस बात पर निर्भर करता है. हिंदी ब्लॉग्गिंग की बात करें तो 1000 व्यूज पर ब्लॉगर औसतन $1 से $5 तक कमा लेते हैं.

Q –  ब्लॉग से कितने पोस्ट लिखने पर कमाई होगी?

इस सवाल का भी कोई सटीक जवाब नहीं है, अगर आप अच्छी प्रकार से कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं तो 40 से 50 पोस्ट या इससे भी कम पोस्ट में आप ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं. और अगर आप कीवर्ड रिसर्च में अधिक समय नहीं देते हैं तो 200 पोस्ट लिखने के बाद भी कमाई नहीं कर पायेंगें.

Q – ब्लॉग से पैसे कमाना कितने दिनों में शुरू हो जाता है?

औसतन एक ब्लॉग से कमाई करने में 6 महीने का समय लग जाता है. अगर आप अच्छी प्रकार से 6 महीने तक अपने ब्लॉग पर काम करेंगें तो आपके ब्लॉग से कमाई शुरू हो जायेगी.

Q – ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?

ब्लॉग से आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. बस आपको सही डायरेक्शन में निरंतरता के साथ ब्लॉग पर काम करने की जरूरत है.

निष्कर्ष,

दोस्तों अब आपके ब्लॉग्गिंग की कमाई से जुड़े सारे डाउट दूर हो गए होंगें और आप समझ गए होंगें कि ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता हैं (Blogging se Kitna Paisa Milta Hai).

उम्मीद करते हैं आपको मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आप भी ब्लॉग्गिंग में अपना सफल करियर बनाना चाहते हैं तो आपको निरंतरता के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी.

अगर अभी भी आपके मन में ब्लॉग्गिंग से जुड़े सवाल हैं तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं, और यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

3 thoughts on “Blogging से कितना पैसा मिलता है | कितने पोस्ट और व्यूज पर होगी कमाई”

Leave a Comment