हेलो दोस्तों स्वागत आप आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे SEO में Breadcrumbs Kya Hai. यहाँ हम खाने वाले Breadcrumb की बात नहीं कर रहे हैं, यह वेबसाइट का एक फंक्शन होता है जिसकी मदद से यूजर और सर्च इंजन को वेबसाइट की संरचना समझने में आसानी होती है.
यदि आप वेब डेवलपर हैं या फिर SEO person आपने कभी ना कभी Breadcrumbs के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन अभी भी आपको Breadcrumbs के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं, आज के इस पोस्ट में हम आपको Breadcrumbs की जानकारी देंगें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Breadcrumbs क्या है
Breadcrumbs वेबसाइट में एक नेविगेशनल एलिमेंट होते हैं जिनकी मदद से यूजर यह ट्रैक कर सकता है कि वह वेबसाइट में कहाँ पर है. Breadcrumbs एक Nevigational Path होता है जो कि वेबसाइट पर यूजर की journey को पदानुक्रम में दिखाते हैं.
Breadcrumbs के माध्यम से यूजर पता कर सकता है कि वह वेबसाइट के जिस पेज पर है और उस पेज तक पहुँचने के लिए उसने किन किन केटेगरी पर क्लिक किया था. और यदि जरूरत पड़े तो Breadcrumbs की मदद से यूजर पिछले पेज में वापस भी जा सकता है.
Breadcrumbs आमतौर पर वेबसाइट के सबसे टॉप में या फिर नेविगेशन बार के नीचे होते हैं. नीचे इमेज में आप लाल बॉक्स में Flipkart वेबसाइट के Breadcrumbs को देख सकते हैं.
Breadcrumbs वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?
Breadcrumbs यूजर और सर्च इंजन दोनों के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हैं. Breadcrumbs वेबसाइट के नेविगेशन को आसान बनाकर उएर अनुभव को बेहतर बनाता है और सर्च इंजन को वेबसाइट को categorize करने में मदद करता है तथा वेबसाइट के स्ट्रक्चर को समझने में मदद करते हैं जिससे वेबसाइट की क्रॉलबिलिटी improve होती है.
Breadcrumbs सीधे तौर पर वेबसाइट के SEO को प्रभावित करते हैं. गूगल भी सर्च रिजल्ट पेज में Breadcrumbs को दिखाता है. आप भी अपने वेबसाइट के SEO को Improve करने के लिए Breadcrumbs का उपयोग कर सकते हैं.
Breadcrumb के फायदे
वेबसाइट में Breadcrumb का इस्तेमाल करने से आपको अनेक फायदे मिलते हैं जैसे कि –
- Breadcrumb की मदद से यूजर को वेबसाइट nevigate करने में आसानी होती है.
- Breadcrumb से यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है, उन्हें पता होता है कि वे वेबसाइट के किस वेबपेज पर हैं.
- Breadcrumb सर्च इंजन को वेबसाइट की संरचना समझने में मदद करते हैं जिससे वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होता है.
अपनी वेबसाइट में Breadcrumbs को कैसे add करें?
यदि आपकी वेबसाइट WordPress पर है तो आप आसानी से किसी भी SEO plugin जैसे Rank Math, Yoast SEO आदि की मदद से Breadcrumbs को add कर सकते हैं. यहाँ मैंने आपको Rank Math Plugin के द्वारा वर्डप्रेस वेबसाइट में Breadcrumbs को add करना सिखाया है.
इसके लिए सबसे पहले आप Rank Math Plugin को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में इनस्टॉल करके एक्टिव कर लीजिये.
इसके बाद आप Rank Math का Wizard Setup करके इसके डैशबोर्ड में आ जायेंगें, यहाँ पर आपको General Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब यहाँ पर आपको Breadcrumb का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करके Breadcrumb को Enable कर लीजिये.
Breadcrumb को Enable करते ही थोडा स्क्रोल करने पर आपके सामने ब्रेडक्रम्ब की पूरी सेटिंग आ जायेगी, यहाँ से आप अपनी वेबसाइट के अनुसार Breadcrumb की सेटिंग कर सकते हैं.
- Hide Post Title: अगर आप Breadcrumb से पोस्ट टाइटल को hide करना चाहते हैं तो इसे enable कर सकते हैं.
- Show Category(s): इस ऑप्शन को enable करने से यदि केटेगरी एक Child category है तो Breadcrumb में सभी ancestor category show होगी.
- Hide Taxonomy Name: इस ऑप्शन को enable करके आप Taxonomy Name को Breadcrumb से हटा सकते हैं.
- Show Blog Page: यदि आप ब्लॉग पेजेज को Breadcrumb में दिखाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को enable कर सकते हैं.
अंत में आपको Breadcrumb की सेटिंग को अपने अनुसार करके Save Changes पर क्लिक कर लेना है. इतना करते ही आपकी वेबसाइट में Breadcrumb add हो जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Rank Math SEO प्लगइन के द्वारा अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में Breadcrumb को add कर सकते हैं.
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
- Technical SEO क्या है
- Pogosticking क्या है
- बाउंस रेट क्या है
- यूजर इंटेंट क्या है
- वेब मेंशन से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
- Robots.txt File क्या होती है
- Page Authority क्या है
FAQ: Breadcrumbs Kya Hai
Q – क्या ब्लॉग में भी Breadcrumb को add करना चाहिए?
यदि आपका एक सामान्य ब्लॉग है जिसमें आप केवल इनफार्मेशन देते हैं तो Breadcrumb को add करना आपके लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन यदि आप एक सर्विस वेबसाइट या Ecommerce वेबसाइट चलाते हैं जिसमें बहुत सारे पेजेज होते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट में यूजर को प्रॉपर nevigate करने के लिए Breadcrumb का होना अनिवार्य है.
Q – क्या वर्डप्रेस वेबसाइट में Breadcrumb ऐड करने के लिए कोडिंग की जरुरत पड़ती है?
जी नहीं वर्डप्रेस वेबसाइट में Breadcrumb को ऐड करने के लिए किसी प्रकार की कोडिंग की जरुरत नहीं होगी, आप Rank Math या किसी अन्य SEO प्लगइन की मदद से आसानी से वेबसाइट में Breadcrumb को ऐड कर सकते हैं.
अंतिम शब्द,
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल Breadcrumbs Kya Hai पसंद आया होगा और आप भी इस आर्टिकल में बतायी गयी प्रोसेस की मदद से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में Breadcrumb add करना सीख गए होंगें.
अगर हमारा यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और ब्लॉग्गिंग, SEO, डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.