What is Redirection in Hindi – 301 और 302 Redirection में अंतर

स्वागत है दोस्तों आपका Hinditechdr ब्लॉग के एक नए लेख में, जिसमें हम बात करने वाले हैं Redirection के बारे में. आप अगर एक SEO Person है, या आपका खुद का ब्लॉग है, तो आपने कभी न कभी Redirection का नाम जरुर सुना होगा. पर क्या आप जानते हैं Redirection क्या है (What is Redirection in Hindi)? यह कब प्रयोग किया जाता है ? और सबसे महत्वपूर्ण 301 और 302 Redirection में क्या अंतर होता है?

अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए इसमें मैंने आपको Redirection से सम्बंधित सारी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

YouTube Channel
Telegram Group

Redirection क्या होता है (What is Redirection in Hindi)

जब भी हम अपने Readers और Search Engine Robots को एक URL से दुसरे URL पर भेजते हैं, तो हम अपने पहले URL को दुसरे URL में Redirect कर देते हैं. जिससे अगर कोई भी हमारे पहले URL पर click करेगा तो automatically दुसरे URL पर पहुँच जायेगा. इसी प्रोसेस को Redirection कहते हैं.

अब यहाँ पर एक सवाल आता है कि हम क्यों यूजर और सर्च इंजन बोट्स को एक URL  से दुसरे URL में भेजते हैं?

इसका जवाब है, जब हम अपनी वेबसाइट पर किसी Webpage का URL बदलते हैं, या किसी कंटेंट को डिलीट करते हैं तो उस वेबपेज के URL पर 404 का Error आ जाता है क्योंकि अब उस URL पर कोई कंटेंट मौजूद नहीं है. तो इस स्थिति में हम उस वेबपेज के URL को किसी ऐसे URL में Redirect कर देते हैं, जिस पर उस URL से Relevant कंटेंट मौजूद है.

अगर आप अपने लिंक में बदलाव करते हैं, या कोई कंटेंट डिलीट कर देते हैं तो SEO के Point of View से Redirection बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Redirection की परिभाषा (Definition of Redirection in Hindi)

Redirection एक ऐसी प्रोसेस है जिसके द्वारा एक वेबसाइट ओनर यूजर और सर्च इंजन रोबोट्स को एक URL से दुसरे URL पर भेजता है.

Redirection का हिंदी में मतलब (Redirection Meaning in Hindi)

Redirection का हिंदी में मतलब पुनर्निर्देशन होता है.

Redirection के प्रकार (Type of Redirection in Hindi)

अब तक आप समझ गए होंगे कि Redirection क्या होता है. अब जानते हैं Redirection कितने प्रकार का होता है.

SEO में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Redirection 301 और 302 हैं लेकिन इसके साथ एक और Redirection का इस्तेमाल किया जाता है जो कि 307 है. हम इस लेख में इन तीनों ही Redirection के बारे में जानेंगे.

  • 301 Redirection
  • 302 Redirection
  • 307 Redirection

301 Redirection क्या है 

जब हम अपने किसी एक वेबपेज के पुराने URL को एक नए URL में Permanent Redirect पर देते हैं उसे 301 Redirection कहते हैं. 301 Redirection में अगर कोई यूजर या सर्च इंजन बोट्स हमारे पुराने URL पर क्लिक करते हैं तो वह Automatically नए URL पर Redirect हो जाते हैं.

एक उदहारण से समझते हैं कि क्यों किसी वेबपेज का URL बदलने पर 301 Redirection जरुरी है. माना हमारी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी है और उसके किसी एक वेबपेज का URL है – https://example.com/2020/09/webpage-url.html. अब हमने अपनी Blogger वेबसाइट को WordPress में Migrate कर दिया है तथा हमने वेबपेज का URL https://example.com/webpage-url में Change कर दिया है.

यहाँ पर हमारे वेबपेज का URL तो Change हो गया, पर यूजर और Search Engine Bots को हमारे पुराने URL के बारे में पता हैं, और वे हमारे नए URL के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए वे हमारे URL पर ही क्लिक करेंगे.

अगर हमने 301 Redirection का प्रयोग नहीं किया है तो उस वेबपेज में 404 का Error आ जायेगा. जिससे यूजर का अनुभव भी ख़राब होगा और सर्च इंजन रिजल्ट पेज में हमारे वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जायेगी.

लेकिन यदि हम 301 Redirection का प्रयोग करते हैं तो जब यूजर और सर्च इंजन पुराने URL पर क्लिक करते हैं तो वह Automatic नए URL तक आसानी से पहुँच जाते हैं.

301 Redirection का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम जिस वेबपेज को 301 redirect करते है तो उस पेज की सारी value (जैसे Backlink, Ranking आदि) भी नए URL में Transfer हो जाती है. SEO के नजरिये से 301 Redirection बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, और इसका प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है.

302 Redirection क्या है 

जब हम अपने किसी एक वेबपेज को Temporary Base पर किसी दुसरे URL में Redirect करते हैं तो इसे 302 Redirect कहते हैं.

इसका प्रयोग इसलिए किया जाता है, अगर आप किसी एक वेबपेज पर कुछ काम करते हैं (मतलब वह वेबपेज maintenance Mode पर है) तो जो Visitor उस समय आपके वेबपेज पर आएगा तो वह Temporary Base पर किसी दुसरे URL में redirect हो जायेगा.

इसका प्रयोग बहुत कम किया जाता है. इसमें वेबपेज की value ट्रान्सफर नहीं होती है. 302 Redirection का प्रयोग अधिकतर E- Commerce वेबसाइट में किया जाता है.

307 Redirection क्या है

307 Redirection भी 302 के समान ही है, इसका इस्तेमाल भी वेबपेज के Temporary Redirection के लिए किया जाता है. 307 Redirection का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप किसी कंटेंट को अस्थायी रूप से Move करते हैं. अधिकतर मामलों में क्रॉलर 307 को 302 के समान ही मान लेते हैं.

307 और 302 में एकमात्र अंतर यह है कि 307 में इस बात की गारंटी होती है कि कंटेंट को Redirect करने पर बदला नहीं जायेगा, लेकिन 302 में कंटेंट को बदला जाता है. आप कंटेंट को Temporary Move करने के लिए भी 302 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

301 और 302 Redirection में अंतर?

301 और 302 के बीच अंतर स्पष्ट करने के लिए हमने नीचे सारणी के द्वारा आपको समझाया है.

301 Redirection302 Redirection 
301 Redirection Permanent Base पर किया जाता है.302 Redirection Temporary Base पर किया जाता है.
इसमे पुराने URL की सारी Value नए URL में Transfer हो जाती है.इसमे पुराने URL की Value नए URL में Transfer नहीं होती है.
301 Redirection में हम नए URL को हम Index करवाना चाहते हैं. 302 Redirection में हम नए URL को Index नहीं करवाना चाहते हैं.
इसका प्रयोग अधिक किया जाता है.इसका बहुत कम प्रयोग किया जाता है.

Redirection कब करते हैं (When to do Redirection)

इस बात की जानकारी होना बहुत आवश्यक है कि Redirection कब किया जाता है. एक वेबपेज को Redirect करने के कुछ Case निम्नलिखित हो सकते हैं.

  • वेबपेज का URL बदलने पर Redirect किया जाता है.
  • वेबसाइट में किसी कंटेंट को डिलीट करने पर.
  • किसी वेबपेज को Maintenance करने पर.
  • वेबसाइट को Move करने पर.

Redirection कैसे करें (How to do Redirection)

चाहे आपकी वेबसाइट Blogger पर है या WordPress पर, इस लेख में हमने आपको दोनों प्लेटफार्म पर Redirection करना बताया है. आप नीचे बताये गए Step से फॉलो करके आसानी से Redirection कर सकते हैं.

ब्लॉगर पर Redirection कैसे करें (Redirection For Blogger)

Step 1 – आपने सबसे पहले Blogger के Dashboard में Setting वाले Option में जाना है. वहां पर आपको Errors and Redirect की Setting में जाना में.

Step1 Redirection in Blogger

Step 2 – फिर आपको Custom Redirect के Option में जाना है और Add वाले बटन पर click करना है.

Redirection in Blogger

Step 3 – अब आपने From में अपने पुराने वाले URL को add करना है और To में नए URL को, जिसमे आप पुराने URL को Redirect करवाना चाहते हो.

अगर आप Permanent (301 Redirect) करना चाहते हैं तो Permanent वाले Option को on कर लीजिये. अगर आप Temporary (302 Redirect) करना चाहते हैं तो Permanent को off ही रहने दें. और फिर OK पर क्लिक कर देना इस प्रकार आपके Blogger वेबसाइट का URL Redirect हो जायेगा.

Redirect old URL to new URL

ध्यान रहे आपने पूरे URL को Add नहीं करना है केवल Slug को Add करें. जैसे आपकी website का URL है – https://example.com/webpage-url.html. तो आपने केवल webpage-url.html ही Add करना है.

वर्डप्रेस पर Redirection कैसे करें (Redirection For WordPress)

Step 1 – वर्डप्रेस में आपको सबसे पहले आपको एक Plugin को Install करके Active कर लेना है, जिसका Name है – Redirection.

Redirection in WordPress

Step 2 – प्लगइन को Active करने के बाद आपको इसकी Setting पर Click करना है.

Redirection Plugin

Step 3 – Setting पर क्लिक करते ही आप इसके Dashboard में आ जायेंगे और यहाँ पर आपने Redirect वाले Option पर क्लिक करना है.

Redirection Plugin Setting

Step 4 – अब Add New Redirect करना है.

Redirection Complete in WordPress

यहाँ पर Source URL में अपने पुराने URL को Add करना है और Target URL में अपने नए URL को Add करना है. Group में Redirection के Option को Choose करना है और फिर Add Redirect के Button पर Click कर दें.इस प्रकार आपकी Redirection की Process Complete हो जाएगी.

इस Simple Process के द्वारा आप अपनी WordPress वेबसाइट में किसी भी Webpage को Redirect करके अपनी वेबसाइट के SEO को Improve कर सकते हैं.

FAQ For Redirection in Hindi

Q – SEO में Redirection क्या होता है ?

किसी Webpage के URL बदलने पर Visitor और Search Engine क्रॉलर को दुसरे URL पर भेजने को ही Redirection कहते हैं.

Q – किसी URL को Permanently Redirect कैसे करें?

301 Redirection के द्वारा किसी URL को Permanent Redirect कर सकते हैं.

Q – 404 एरर क्या होता है?

किसी वेबसाइट पर ऐसा URL जो वेबसाइट में Exist नहीं करता है, तो उस पर क्लिक करने से 404 एरर दिखता है.

यह लेख भी पढ़ें –

आपने क्या सीखा: What is Redirection in Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि Redirection क्या है (What is Redirection in Hindi), इसके प्रकार और 301 तथा 302 Redirection में क्या अंतर हैं. और साथ में ही हमने वर्डप्रेस और ब्लॉगर वेबसाइट में Redirection करने की पूरी प्रोसेस आप लोगों के साथ शेयर की है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह लेख आपको पसंद आया होगा. और इस लेख से आपको कुछ सीखने को जरुर मिला होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Categories SEO

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

13 thoughts on “What is Redirection in Hindi – 301 और 302 Redirection में अंतर”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी गई है आपके द्वारा मेने एक आर्टिकल को डिलीट कर दिया था तो उसको redirect कर सकते है। लेकिन उसको redirect किस पोस्ट पे करें

    Reply
    • अगर आपने आर्टिकल को ब्लॉग से डिलीट कर दिया तो आप उसे Google Search Console के Removal वाले आप्शन से गूगल से भी हटा सकते हैं. लेकिन अगर आप Redirect करना चाहते हैं तो आप उस आर्टिकल से Relevant किसी अन्य आर्टिकल पर Redirect करें या फिर आप Homepage पर भी Redirect कर सकते हैं.

      Reply
    • अगर पुराना URL इंडेक्स होगा तो गूगल में सर्च करके जब आप अपनी उस पोस्ट को ओपन करेंगें तो आपको URL मिल जायेगा, जिसमें 404 का एरर होगा, फिर आप इसे कॉपी करके नए यूआरएल में redirect कर सकते हैं.

      Reply
  2. Hello sir mai apni website par new post karke usko Google serch console mai submit karta hu to index nahi ho rahi hai 10 din se bhi zyaada waqt hogaya lekin index nahi ho rahi hai or new post index karta hu to redirection error aa jaata hai un post ko index kaise karu please help me

    Reply

Leave a Comment