डोमेन अथॉरिटी क्या है और इसे कैसे बढाएं?

अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर एक SEO Person, तो आपने कभी न कभी Domain Authority का नाम जरुर सुना होगा. पर क्या आप जानते हैं डोमेन अथॉरिटी क्या है, डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाया जाता है, वेबसाइट की रैंकिंग के लिए डोमेन अथॉरिटी कितना महत्वपूर्ण है? और डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करें?

यदि नहीं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें, इस लेख में आपको डोमेन अथॉरिटी (DA) से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. अगर आपने कभी पहले डोमेन अथॉरिटी के बारे में नहीं सुना है तो बता दूँ कि यह एक तरह का वेबसाइट का स्कोर है, जो यह बताता है कि किसी भी सर्च इंजन में किसी वेबसाइट की रैंक करने की क्षमता कितनी है.

YouTube Channel
Telegram Group

जिस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी अधिक होगी उसकी रैंक करने की क्षमता उतनी अधिक होगी, और जिस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कम होगी उसकी रैंक करने की क्षमता भी उतनी कम होती है. लेकिन यह हर बार सही नहीं होता है क्योकि गूगल ने अपने रैंकिंग सिग्नल में डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बारे में नहीं बताया है. और ना ही गूगल इस प्रकार की किसी मैट्रिक्स को जानता है.

लेकिन बड़े – बड़े SEO Expert का मानना है कि डोमेन अथॉरिटी भी वेबसाइट की रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. इसलिए डोमेन अथॉरिटी के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक हो जाता है.

Domain Authority के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना अधिक समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

डोमेन अथॉरिटी क्या है?

डोमेन अथॉरिटी एक ऐसी मैट्रिक्स होती है, जो यह बताती है कि किसी वेबसाइट की सर्च इंजन के नजरिये से क्या वैल्यू है. Domain Authority (DA) का साधारण सा मतलब होता है सर्च इंजन में वेबसाइट की Reputation.

किसी भी वेबसाइट की गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के नजरों में क्या Reputation है इसकी गणना डोमेन अथॉरिटी के द्वारा की जाती है. डोमेन अथॉरिटी की माप Logarithmic Scale पर की जाती है. Logarithmic Scale एक ऐसा Scale होता है जिसमे कम अंक प्राप्त करने के लिए कम मेहनत लगती है, और अधिक अंक प्राप्त करने में अधिक मेहनत की जरुरत पड़ती है.

जैसे स्कूल की परीक्षा में होता है 1 से 20 नंबर लाना आसान होता है, 20 से 40 लाना थोडा मुश्किल, 40 से 60 लाना थोड़ा और मुश्किल और 60 से ऊपर नंबर लाना बहुत मुश्किल होता है. अंक की इसी माप को logarithmic Scale कहते हैं. इसी Scale के आधार पर किसी वेबसाइट को डोमेन अथॉरिटी के नंबर मिलते हैं.

डोमेन अथॉरिटी को किसने बनाया?

अब तक आप समझ गए होंगे कि डोमेन अथॉरिटी क्या है, पर यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि डोमेन अथॉरिटी को किसने बनाया. क्योकि लेख के शुरुवात में ही मैंने आपको बताया था कि डोमेन अथॉरिटी का गूगल से कोई लेना देना नहीं है, ना ही गूगल ने अपने 200+ Ranking Factor में डोमेन अथॉरिटी के बारे में बताया गया है.

तो अब जानते हैं डोमेन अथॉरिटी मैट्रिक्स को किसने बनाया? डोमेन अथॉरिटी को इन्टरनेट में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक MOZ के द्वारा बनाया गया है, साथ ही MOZ ने पेज अथॉरिटी और स्पैम स्कोर नाम के मैट्रिक्स को भी बनाया है. हाल ही 2019 में MOZ ने डोमेन अथॉरिटी का नया अपडेट बनाया जिसे Domain Authority 2.0 का नाम दिया गया.

हालाँकि गूगल को पता नहीं है कि डोमेन अथॉरिटी क्या है, लेकिन वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए यह भी एक फैक्टर है. MOZ के Algorithm में 40 Factor हैं जिसके आधार पर वह किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी की गणना करता है. ये सारे फैक्टर Link Profile से सम्बंधित हैं.

डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं?

MOZ ने डोमेन अथॉरिटी देने के लिए 40 फैक्टर बनाये है, जो पूरी तरह केवल MOZ को ही पता हैं. लेकिन कुछ इसके महत्वपूर्ण फैक्टर निम्नलिखित हैं जिनके द्वारा आप अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं.

डोमेन अथॉरिटी का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर Link Profile है. आपको Backlink जितनी High Authority वेबसाइट से मिलती हैं, उतना आपके DA का स्कोर भी बढेगा. बैकलिंक बनाने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो कर सकते है जैसे कि –

  • Backlink हमेशा ऐसी वेबसाइट से बनाना चाहिए जिसका DA पहले से ही अच्छा हो.
  • स्पैमी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाने से बचें.
  • अपनी Niche के Relevant वेबसाइट से ही बैकलिंक बनायें.
  • Quality of Backlink पर ध्यान दें न कि Quantity of Backlink पर.

2 – इंटरनल लिंक करना

जब एक ही वेबसाइट के किसी एक पोस्ट में दुसरे पोस्ट को लिंक किया जाता है तो उसे इंटरनल लिंक कहते हैं.

Internal Link SEO में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह Link Juice पास करता है और साथ ही इंटरनल लिंक करने से यूजर अधिक देर तक वेबसाइट पर रहते हैं, जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है और डोमेन अथॉरिटी के इनक्रीस होने की संभावना बढ़ जाती है.

3 – High Quality कंटेंट लिखना 

अगर आप अच्छी कंटेंट रिसर्च के साथ एक यूनिक और High Quality आर्टिकल लिखते हैं तो आपके वेबसाइट की SERP (Search Engine Result Page) में टॉप में रैंक करने की संभावना बढ़ जाती है. क्योकि आप सभी लोग जानते होंगे गूगल भी कहता है Content is King.

अगर आपका कंटेंट रैंक करेगा तो डोमेन अथॉरिटी में भी सुधार होगा. इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग के लिए High Value Content लिखना चाहिए. ब्लॉग के लिए एक High Quality आर्टिकल लिखने के लिए आप निम्नलिखित ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं –

4 – वेबसाइट की स्पीड 

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड आज के समय में वेबसाइट के रैंकिंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है, क्योंकि यूजर कभी उस वेबसाइट पर रुकना पसंद नहीं करते हैं जो लोड होने में बहुत समय लेती है, और सर्च इंजन भी ख़राब लोडिंग स्पीड वाली वेबसाइट को महत्व नहीं देते हैं. अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो जाती है तो इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग और डोमेन अथॉरिटी दोनों में सुधार होगा.

5 – वेबसाइट को रेगुलर अपडेट करना

आपको अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए. नियमित रूप से नए ब्लॉग पोस्ट डालने चाहिए, पुराने पोस्ट को अपडेट करना चाहिए, इससे वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और ट्रैफिक दोनों में भी सुधार होगा.

6 – धैर्य रखना होगा

हां यह बात एकदम सही है, आप सोचेगे कि आज आपने अपनी वेबसाइट बना दी तो एक दो महीने में आपकी डोमेन अथॉरिटी बढ़ जाएगी. लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा , जैसे – जैसे आपकी वेबसाइट पुरानी होती जाएगी निश्चित रूप से आपकी डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ेगी. पर यह समय कितना होगा यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.

साथ ही गूगल भी किसी नयी वेबसाइट पर इतना ज्यादा भरोसा नहीं करता है, इसलिए एकदम से किसी वेबसाइट को रैंक नहीं करता है. आपको सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अच्छा स्थान पाने के लिए भी धैर्य रखने की जरुरत है.

वेबसाइट के रैंक करने के लिए डोमेन अथॉरिटी कितनी होनी चाहिए?

यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है जो अक्सर सभी लोग जानना चाहते हैं कि किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को बढाने के लिए डोमेन अथॉरिटी कितनी होनी चाहिए. आपको बता दूँ यह पूरी तरह निर्भर करता है आप किस निच पर काम कर रहे हैं और आपके Competitor कौन हैं.

माना आप एक ऐसे निच पर काम कर रहे हो जिसमें पहले से ही ऐसी वेबसाइट रैंक कर रही हैं जिनकी डोमेन अथॉरिटी अधिक है तो ऐसे में आपको अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उनसे बेहतर डोमेन अथॉरिटी बनानी होगी.

और अगर आप ऐसे निच पर काम करते हो जिसमे वे वेबसाइट रैंक कर रही हैं जिनकी डोमेन अथॉरिटी आपसे कम है तो आप उस निच में आसानी से अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हो.

एक वास्तविक जीवन का छोटा सा उदहारण दे रहा हूँ जिससे आप अच्छे से समझ जाओगे –

माना एक कक्षा में 10 बच्चे हैं , जिनमे से एक आप भी हो. और परीक्षा में आपके 80 नंबर आये, 80 नंबर तो आपके लिए बहुत अच्छे हैं पर अगर बाकि 9 बच्चों के भी 80 से ज्यादा नंबर आयेंगे तो आपके नंबर की Value कम हो जायेगी. मतलब आपके नंबर की कोई value नहीं रहेगी उन 9 बच्चों के सामने.

अगर अन्य बच्चों के 80 से कम नंबर आते हैं  तो आपके नंबर की value बढ़ जाएगी. और आप कक्षा में पहले स्थान पर रहोगे. ठीक इसी प्रकार डोमेन अथॉरिटी भी वेबसाइट की रैंकिंग को प्रभावित करती है.

Domain Authority कैसे चेक करें

डोमेन अथॉरिटी को check करने के लिए सबसे बेस्ट MOZbar का क्रोम एक्सटेंशन है, जिसे आप अपने क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करके आसानी से सटीक डोमेन अथॉरिटी Check कर सकते हैं.

इसके अलावा Bulk domain authority checker नाम का एक SEO टूल है , यहाँ से भी आप किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को Check कर सकते हैं.

डोमेन अथॉरिटी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

डोमेन अथॉरिटी का क्या मतलब है?

डोमेन अथॉरिटी Moz के द्वारा डेवेलप की गयी एक ऐसी मैट्रिक्स है जो यह बताती है कि किसी वेबसाइट की सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अपने Competitor की तुलना में रैंक करने की कितनी संभावना है.

डोमेन अथॉरिटी कौन देता है?

किसी भी वेबसाइट को डोमेन अथॉरिटी Moz के द्वारा प्रदान किया जाता है.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द: Domain Authority in Hindi

आज के इस लेख के माध्यम से हमने सीखा कि डोमेन अथॉरिटी क्या है और डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं. साथ में ही Domain Authority से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के बारे में भी आपको बताया. 

आपको अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए जिससे आपकी रैंकिंग में सुधार होगा, और जितनी भी मैट्रिक्स हैं जैसे डोमेन अथॉरिटी, अलेक्सा रैंक, पेज अथॉरिटी आदि सभी में भी सुधार होता रहेगा.

उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा. अगर डोमेन अथॉरिटी से जुड़े आपके मन में कोई प्रशन हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Categories SEO

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

8 thoughts on “डोमेन अथॉरिटी क्या है और इसे कैसे बढाएं?”

  1. आपके द्वारा बताई गई जानकारी बहुत सही हैं बस मेरे को यह जानना हैं कि हमे किस तरह के backlink पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और एक दिन में कितने backlink बनाने चाहिए

    Reply
    • हमें सबसे ज्यादा ध्यान ऑर्गनिक बैकलिंक पर देना चाहिए, यह ऐसे बैकलिंक होते हैं जब खुद ब्लॉगर या वेबमास्टर आपके आर्टिकल को अपने ब्लॉग में लिंक करते हैं इसे हम लिंक अर्निंग भी कहते हैं. इस प्रकार के बैकलिंक बनाने के लिए आप उच्च गुणवत्ता आर्टिकल लिखने पर ध्यान दें, आपको आटोमेटिक ऑर्गनिक बैकलिंक मिलेंगें.

      Reply

Leave a Comment