गूगल में जब भी किसी वेबसाइट की Reputation की बात आती है तो डोमेन अथॉरिटी के साथ पेज अथॉरिटी के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है. Domain Authority के बारे में हमने आपको अपने पिछले लेख में बताया है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Page Authority Kya Hai, SEO के नजरिये से यह कितना महत्वपूर्ण है, Domain Authority व Page Authority में क्या अंतर है, और Page Authority ( PA ) को कैसे बढ़ाएं.
यदि आप पेज अथॉरिटी के बारे में उपरोक्त सारी इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं पेज अथॉरिटी क्या है विस्तार से.
YouTube Channel |
Telegram Group |
- Page Authority Kya Hai (PA पेज अथॉरिटी क्या है)
- पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं (How to Increase Page Authority)
- What is a Good Page Authority in Hindi (अच्छी पेज अथॉरिटी क्या है)?
- Page Authority को कैसे check करें ?
- Domain Authority और Page Authority में अंतर क्या है?
- Page Authority और Page Rank में अंतर क्या है?
- अंतिम शब्द : Page Authority in Hindi
Page Authority Kya Hai (PA पेज अथॉरिटी क्या है)
पेज अथॉरिटी (PA) एक ऐसी Metrix होती जो किसी वेबसाइट के एक वेबपेज के सर्च इंजन में रैंक करने की क्षमता को बताती है. जिस प्रकार डोमेन अथॉरिटी पुरे डोमेन की रैंकिंग क्षमता को बताती है उसी प्रकार पेज अथॉरिटी किसी एक सिंगल पेज की रैंकिंग क्षमता को बढ़ाती है.
डोमेन अथॉरिटी की तरह ही पेज अथॉरिटी की गणना Logarithmic Scale पर की जाती है. जिस वेबपेज की पेज अथॉरिटी अधिक होती है उस वेबपेज की सर्च इंजन में रैंकिंग Ability भी अधिक होती है.
लेकिन यह हर बार सही नहीं होता है, क्योंकि गूगल सिर्फ डोमेन अथॉरिटी या पेज अथॉरिटी के द्वारा किसी भी वेबपेज को रैंक नहीं करवाता है, और ना ही गूगल को DA, PA जैसी किसी Matrix के बारे में पता है. वेबपेज को रैंक करवाने के लिए गूगल के पास अलग 200 से अधिक रैंकिंग फैक्टर हैं.
Page Authority को किसने बनाया?
डोमेन अथॉरिटी की तरह ही पेज अथॉरिटी को भी MOZ ने बनाया है. पेज अथॉरिटी का भी गूगल से कोई लेना देना नहीं है. गूगल के अपने रैंकिंग फैक्टर में कही भी पेज अथॉरिटी की बात नहीं की है. पर यह भी देखा गया है कि अच्छी पेज अथॉरिटी से वेबपेज की रैंकिंग में सुधार होता है. इसलिए वेबपेज की पेज अथॉरिटी को भी सुधारने के लिए भी आपको effort करने चाहिए.
पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं (How to Increase Page Authority)
MOZ के पास 40 से भी अधिक फैक्टर हैं जिनके द्वारा वह किसी वेबसाइट को पेज अथॉरिटी का स्कोर देता है, जो केवल MOZ को पता हैं. लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर हमने नीचे बतायें हैं, जिसकी मदद से आप अपने वेबपेज की पेज अथॉरिटी को बढ़ा सकते हैं.
1 – अच्छे Backlink बनाना
पेज अथॉरिटी का एक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर Link Profile है. जिस वेबपेज के जितने अधिक Strong Backlink होंगे उस वेबपेज की रैंकिंग में भी सुधार होगा, और उसकी पेज अथॉरिटी भी बढ़ेगी.
2 – On Page SEO सही से करें
हमेशा On Page SEO को अच्छे तरीके से करें. ON Page SEO एक ऐसा फैक्टर है जो हमारे हाथ में होता है. हम जितनी अच्छे से ON Page SEO करेंगे उतनी ही हमारी वेबपेज की रैंकिंग Ability बढ़ेगी. एक वेबसाइट के जितने अधिक वेबपेज रैंक करते हैं उनसे पुरे डोमेन की पेज अथॉरिटी भी बढती है.
3 – Regular Update करना
आपको नियमित रूप से अपनी वेबसाइट पर काम करते रहना चाहिए. अगर आप वेबसाइट पर Regular काम करते हैं तो आगे चलकर इसका Benefit आपको मिलेगा. आप नियमित रूप से नए पोस्ट पब्लिश करें, पुराने पोस्ट को अपडेट करें और समय – समय पर High Quality बैकलिंक बनाते रहें.
4 – Internal linking करें
Internal Linking किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है, क्योंकि इससे लिंक जूस पास होता है और वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है, जिससे रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिलता है.
5 – वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को सही करें
आप सभी जानते होंगे इन्टरनेट की दुनिया में स्पीड कितने मायने रखती है. कोई भी यूजर उस वेबसाइट पर जाना पसंद नहीं करता है जो लोड होने में बहुत समय लगाती हैं.
अगर आपकी वेबसाइट लोड होने में 6 – 7 सेकंड का समय लगाती है तो इससे आपको रैंकिंग में नुकसान होगा. अपने वेबसाइट को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करें कि आपकी वेबसाइट 3 से 4 सेकंड के अन्दर कम्पलीट लोड हो जाये.
6 – Mobile Friendly साईट बनाये
आजकल अधिकतर इन्टरनेट लोग मोबाइल पर चलाते है. इसलिए वेबसाइट का Mobile Friendly होना बहुत ही आवश्यक है. एक Mobile Friendly वेबपेज की रैंक करने संभावना एक Non Mobile Friendly वेबपेज से अधिक होती है.
आप अपने वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं, इसके साथ ही आप Google AMP का प्रयोग कर सकते है वेबसाइट को Mobile Friendly बनाने के लिए.
7 – बढ़िया Content लिखकर
आप अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से लिखकर भी पेज अथॉरिटी को बढ़ा सकते हैं. कंटेंट लिखते समय आप कुछ बातों का ध्यान दे सकते हो जो आपके Page Authority को Increase करने में मदद करेंगे –
- Interesting Content लिखें जिससे यूजर आपका पूरा कंटेंट पढ़ें.
- जिस विषय पर आप कंटेंट लिख रहे हो उसको अच्छे से Explain करें.
- आपका कंटेंट दुसरे लोगों के लिए Helpful होना चाहिए.
- Content Easy to read होना चाहिए. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें जो कठिन हों और यूजर की समझ में ना आयें.
- कंटेंट को समय – समय पर Update करते रहिये.
8 – धैर्य रखें
जैसे – जैसे एक वेबसाइट पुरानी होती जाती है, उसकी पेज अथॉरिटी भी बढती है. इसलिए आपको धैर्य रखने की जरुरत है , आप नियमित रूप से काम करते रहे जरुर आपकी पेज अथॉरिटी भी सुधरेगी.
तो ये वह 8 तरीकें हैं, जिनका प्रयोग करके आप अपने वेबसाइट की Page Authority को बढ़ा सकते हैं.
What is a Good Page Authority in Hindi (अच्छी पेज अथॉरिटी क्या है)?
यह बहुत से लोगों का सवाल होता है कि एक वेबपेज को रैंक करवाने के लिए Page Authority कितनी होनी चाहिए. पर इसका कोई सटीक जवाब नहीं है.
आपको पहले Analysis करना होगा कि आप जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उस Keyword पर जो वेबसाइट रैंक कर रही है उनकी पेज अथॉरिटी कितनी है. अगर आपने उनसे ऊपर रैंक करवाना है तो आपको अपनी पेज अथॉरिटी उनसे अधिक करनी होगी है.
माना अगर आपकी पेज अथॉरिटी 80 है और जो वेबसाइट रैंक कर रही हैं उनकी पेज अथॉरिटी 80 से अधिक है तो आपके लिए 80 पेज अथॉरिटी भी अच्छी नहीं है. और यदि अगर आपकी पेज अथॉरिटी 40 है और जो वेबसाइट टॉप पर रैंक कर रही हैं उनकी पेज अथॉरिटी 40 से कम है तो आपके लिए 40 पेज अथॉरिटी भी बहुत अच्छी है.
लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया है कि यह हर बार सही नहीं होता है. आपको इन्टरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जो किसी Particular कीवर्ड पर अपने से अधिक पेज अथॉरिटी वाली वेबसाइटों से ऊपर रैंक कर रही हैं.
Page Authority को कैसे check करें ?
पेज अथॉरिटी को Check करने के लिए आप MOZBAR का Chrome Extension इनस्टॉल कर सकते हो , इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट की पेज अथॉरिटी को आसानी से Check कर सकते हो.
दूसरा तरीका है websiteseochecker टूल के द्वारा, यह एक बेस्ट SEO टूल है जिसमें आप विभिन्न SEO मैट्रिक्स को Check कर सकते हैं.
जिस वेबसाइट की आप पेज अथॉरिटी check करना चाहते हैं उसका URL यहाँ पर Paste कर दें, और I am not Robot वाले बॉक्स को टिक करके Check वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यह टूल आपको उस वेबसाइट की पेज अथॉरिटी और विभिन्न SEO मैट्रिक्स को स्क्रीन पर दिखा देता है.
इसकी मदद से भी आप किसी भी वेबसाइट की पेज अथॉरिटी को check कर सकते हो.
Domain Authority और Page Authority में अंतर क्या है?
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी दोनों में काफी समानतायें हैं जैसे दोनों को Moj ने बनाया है, दोनों लिंक प्रोफाइल पर आधारित है, जिस कारण अनेक सारे लोग इन दोनों में बहुत Confuse रहते हैं. लेकिन यह दोनों एक दुसरे से बिल्कुल अलग हैं. मैंने नीचे table के द्वारा आपको डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बीच अंतर बताया है.
Domain Authority | Page Authority |
डोमेन अथॉरिटी पुरे Domain की सर्च इंजन में रैंकिंग की Ability को बताती है. | पेज अथॉरिटी किसी एक Particular वेबपेज की सर्च इंजन में रैंकिंग की Ability को बताती है. |
डोमेन अथॉरिटी को अधिक महत्व दिया जाता है. | डोमेन अथॉरिटी की तुलना में पेज अथॉरिटी को कम महत्व दिया जाता है. |
डोमेन अथॉरिटी को Increase करने के लिए आपको पुरे डोमेन पर काम करना पड़ता है. | पेज अथॉरिटी को Increase करने के लिए आपको वेबसाइट के वेबपेजों पर काम करना होता है. |
Page Authority और Page Rank में अंतर क्या है?
2013 से पहले किसी भी वेबपेज को रैंक करने के लिए पेज रैंक एक Important फैक्टर था, क्योंकि पेज रैंक को खुद गूगल निर्धारित करता था. जिस कारण वेबमास्टर वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए कंटेंट को छोड़कर पेज रैंक पर बहुत अधिक फोकस करने लगे थे. इसलिए गूगल ने 2013 के बाद से पेज रैंक के नंबर देना बंद कर दिया.
कई लोग पेज रैंक और पेज अथॉरिटी को एक ही समझ लेते हैं, लेकिन इन दोनों मैट्रिक्स में जमीन – आसमान का अंतर है. पेज अथॉरिटी और पेज रैंक के बीच कुछ अंतर हमने नीचे table में आपको बताये हैं.
Page Authority | Page Rank |
पेज अथॉरिटी MOZ का मैट्रिक्स है, जो वेबपेज के सर्च इंजन में रैंक करने की क्षमता को दर्शाता है. | पेज रैंक गूगल का एक मैट्रिक्स है जो किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग क्षमता को बताता है. |
पेज अथॉरिटी की माप 0 से 100 के बीच में की जाती है | पेज रैंक की माप 0 से 10 तक के बीच की जाती है |
पेज अथॉरिटी को MOZ अभी भी regularly Update करता है. | 2013 के बाद गूगल ने पेज रैंक का Update Publish करना बंद कर दिया था. |
यह लेख भी पढ़ें –
- Spam Score क्या है
- ब्रोकन लिंक क्या है
- Image SEO कैसे करें
- Title और Description कैसे लिखें
- मेटा टैग क्या होते हैं
- Search Intent क्या है
- Exit Rate क्या होता है
अंतिम शब्द : Page Authority in Hindi
आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Page Authority Kya Hai और पेज अथॉरिटी को बढ़ाने कि लिए 8 टिप्स के बारे में बताया, साथ में ही पेज अथॉरिटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रशनों के जवाब भी आपको दिए हैं.
उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख से आपको कुछ सीखने को जरुर मिला होगा. अंत में आपसे निवेदन करूँगा कि इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
really helpfull article thankyou
Thanx Brother
Nice article
Thnxx Brother
Really Helpfull Article Thankyou
Thnxx Brother for Your valuable comment
Very interested and Helpful this article thanks