Drop Servicing Kya Hai: ड्रॉप सर्विसिंग कैसे शुरू करें और इससे पैसे कैसे कमायें?

Drop Servicing Kya Hai: – आज की तारीख में Drop Servicing Business इन्टरनेट में ट्रेंडिंग पर है, बहुत सारे लोग ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस से अच्छी कमाई कर रहे हैं और कई सारे क्रिएटर ड्रॉप सर्विसिंग का कोर्स भी बेच रहे हैं. Drop Servicing एक बहुत ही प्रॉफिटेबल ऑनलाइन बिज़नस है जिसमें आप बिना किसी specific स्किल के अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लेकिन Drop Servicing Business इतना आसान भी नहीं है जितना लोग इसे बताते हैं. इस बिज़नस में आपको High paying क्लाइंट find करने पड़ते हैं तभी आप इस बिज़नस से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Drop Servicing के बारे में A 2 Z कम्पलीट जानकारी देने वाला हूँ.

YouTube Channel
Telegram Group

इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि ड्रॉप सर्विसिंग क्या होता है, ड्रॉप सर्विसिंग काम कैसे करती है, ड्रॉप सर्विसिंग कैसे करें आदि. साथ ही मैं आपको कुछ प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप High paying client ढूंड सकते हैं.

मुझे पूरा भरोसा है अगर आप मेरे द्वारा इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को प्रैक्टिकल implement करते हैं तो आप इस ऑनलाइन ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस में सफलता प्राप्त करने के साथ और वित्तीय स्वतंत्रता भी हासिल कर सकते हैं. तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं यह valuable आर्टिकल.

ड्रॉप सर्विसिंग क्या होता है

ड्रॉप सर्विस एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नस मॉडल है जिसमें बिज़नस का मालिक एक बिचौलियों का काम करता है. वह कस्टमर से प्रोजेक्ट लेता है और उस प्रोजेक्ट को फ्रीलांसर से आउटसोर्स करता है. वह प्रोजेक्ट कम्पलीट करने के लिए क्लाइंट से इतना पैसा चार्ज करता है कि जिसमें उसका प्रॉफिट भी निकल जाये और फ्रीलांसर की फीस भी. ड्रॉप सर्विसिंग करने वाले व्यक्ति को Drop Servicer कहते हैं.

आइये एक उदाहरण से समझते हैं, माना आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस कर रहे हैं और आपके पास एक क्लाइंट है जिसे वेबसाइट डिजाईन करनी है. आप उस क्लाइंट से वेबसाइट डिजाईन करने का 50 हजार रूपये चार्ज करते हैं और फिर Same काम को किसी फ्रीलांसर 10 हजार रूपये में आउटसोर्स करते हैं. इसमें आपका प्रॉफिट सीधे 40 हजार रूपये का हो जाता है.

यह बहुत पुराना बिज़नस मॉडल है, ऑफलाइन दुनिया में देखें तो जब आप अपना नया घर बनवाते हैं तो उस घर को बनाने का सम्पूर्ण काम ठेकेदार को दे देते हैं और ठेकेदार इंजीनियरों, डिजाइनरों, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर इत्यादि को काम आउटसोर्स करता है.

इसे ऑनलाइन ड्रॉप सर्विसिंग सी जोड़कर देखें तो आप क्लाइंट हैं, ठेकेदार Drop Servicer है और वे सब फ्रीलांसर हैं जिसे ठेकेदार ने काम आउटसोर्स किया है.

ड्रॉप सर्विसिंग काम कैसे करती है?

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया है ड्रॉप सर्विस बिज़नस में आपको क्लाइंट से काम लेकर फ्रीलांसर को सौंपना है, और जब फ्रीलांसर काम कम्पलीट करके आपको दे देता है तो आपको प्रोजेक्ट क्लाइंट को डिलीवर करना है. ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस में मुख्य रूप से तीन लोग होते हैं – Client, Drop Servicer और Freelancer.

How Drop Servicing Work
  • Client – क्लाइंट एक बिज़नस या इंडिविजुअल हो सकता है जिसे किसी विशेष सर्विस की जरूरत होती है.
  • Drop Servicer – वह व्यक्ति जो ड्रॉप सर्विस बिज़नस करता है उसे ड्रॉप सर्विसर कहते हैं, जैसे कि आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस कररना चाहते हैं तो आप एक Drop Servicer हैं.
  • Freelancer – फ्रीलांसर वह व्यक्ति होता है जो अपनी सर्विस बेचता है. फ्रीलांसर को सर्विस प्रोवाइडर भी कहते हैं.

Drop Servicing बिज़नस में Drop Servicer एक mediator का काम करता है. Drop Servicer अपनी मार्केटिंग स्किल से संभावित कस्टमर को आकर्षित करता है और क्लाइंट से कम्युनिकेशन करके डील को फाइनल करता है. Drop Servicer क्लाइंट से काम करने के लिए अधिक पैसे लेता है.

क्लाइंट से काम लेने के बाद Drop Servicer उस काम को कम पैसों पर फ्रीलांसर को दे देते हैं, और फ्रीलांसर काम कम्पलीट करके Drop Servicer को डिलीवर करता है. इसके बाद Drop Servicer काम को क्लाइंट को डिलीवर कर देता है.

यहाँ पर Drop Servicer का काम क्लाइंट से काम लेना, उस काम को फ्रीलांसर को सौंपना और फिर फ्रीलांसर से काम करवाकर क्लाइंट को डिलीवर करने का होता है. चूँकि Drop Servicer कम पैसों पर फ्रीलांसर को काम देता है इसलिए जो भी पैसा बचता है वह Drop Servicer का प्रॉफिट होता है.

क्या ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस में किसी स्किल की जरुरत नहीं पड़ती है?

बहुत सारे क्रिएटर जो Drop Servicing सिखाते हैं वे अकसर कहते हैं कि ड्रॉप सर्विसिंग करने के लिए आपको किसी भी स्किल की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन ऐसा नहीं है ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए आपको कुछ स्किल की जरुरत पड़ती है. ड्रॉप सर्विस बिज़नस शुरू करने के लिए आपको Marketing, Sales और Communication Skill की आवश्कता होगी.

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास कई सारी स्किल हैं जिसे वे सर्विस के रूप में बेचना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने प्रोडक्ट को मार्केट करना नहीं आता है, उन्हें क्लाइंट से बात करना नहीं आता है जिस कारण वे अपनी सर्विस को प्रभावी रूप से नहीं बेच पाते हैं.

Marketing, Sales और Communication ये तीनों ऐसी स्किल हैं जिसके दम पर आप ख़राब से खराब प्रोडक्ट / सर्विस को मार्केट में ऊँची कीमतों पर बेच सकते हैं.

मार्केटिंग ऐसी स्किल है जिससे आप अपने संभावित कस्टमर तक पहुँच सकते हैं, या कहें तो अपने बिज़नस के लिए लीड जनरेट कर सकते हैं. और Communication ऐसी स्किल है जिससे आप Lead को Customer में कन्वर्ट करते हैं.

जब आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस में किसी भी सर्विस को बेचने के लिए चुनते हैं तो आपको उस सर्विस की अच्छे से मार्केटिंग करनी पड़ेगी, और जो क्लाइंट आयेंगें उनसे कम्यूनिकेट करके Deal Close करनी होगी. इसलिए अगर आपने ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस करने का मन बना लिया है तो आप इन दोनों स्किल में अच्छी पकड़ बनायें.

ड्रॉप सर्विसिंग कैसे शुरू करें?

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप Drop Servicing Business के बारे में अच्छे से समझ गए होंगें. अब आते हैं हम अपने Main Point पर और जानते हैं आखिर किस प्रकार से हम ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस को शुरू कर सकते हैं. यहाँ मैं आपको स्टेप वाइज गाइड देने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप ड्रॉप सर्विस बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

#1. अपनी निच चुनें (Niche Selection)

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नस को शुरू करने का पहला स्टेप होता है Niche Selection. Niche किसी एक particular केटेगरी या टॉपिक को कहते हैं जिसमें आप अपने बिज़नस शुरू करते हैं.

ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के शुरुवात में भी आपको सबसे पहले एक Niche सेलेक्ट करनी होगी और फिर उस Niche को भी Categorized करना होगा.

उदाहरण के लिए आप वेबसाइट डिजाईन की सर्विस बेचना चाहते हैं, तो इसमें भी आपको एक इंडस्ट्री सेलेक्ट करनी होगी जिसे आप वेबसाइट डिजाईन की सर्विस बेचेंगें. जैसे आप restaurant, gym, school आदि Business को वेबसाइट डिजाईन की सर्विस बेच सकते हैं.

जब आपको स्पष्ट रूप से पता रहेगा कि आप क्या बेचना चाहते हैं और किसे बेचना चाहते हैं तो आप निश्चित रूप से ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए कुछ High Paying Niche निम्नलिखित हैं, आप अपने अनुसार इनमें से किसी एक Niche को सेलेक्ट कर सकते हैं –

जब आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए सर्विस सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको उस सर्विस का प्राइस भी सेट कर लेना है. आपके सर्विस के प्राइस ही आपका प्रॉफिट निर्धारित करते है.

#2. अपनी अथॉरिटी बनायें (Build Authority)

Niche Selection के बाद अगला स्टेप आता है Authority Build करने का. आपको अपनी खुद की ऑनलाइन अथॉरिटी बनानी पड़ेगी तभी आपको High paying client मिलेंगें.

अपनी अथॉरिटी बनाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करें, और खुद की प्रोफाइल को इस प्रकार बनायें कि देखने वाले को लगे आप अपनी Niche में एक्सपर्ट हैं.

High paying client ढूंढने के लिए आप LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल को जरुर ऑप्टिमाइज़ कर लें, क्योंकि LinkedIn पर आपको बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मैनेजर आदि मिल जायेंगें. आप उन्हें अपनी सर्विस के बारे में अच्छे से बताकर अपना कस्टमर बना सकते हैं.

LinkedIn के अलावा आप इन्स्टाग्राम, ट्वीटर जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर भी अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बना सकते हैं. ध्यान रहें आपको अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपनी सर्विस को मेंशन जरुर करना है.

इसके साथ High paying client ढूंढने के लिए खुद की वेबसाइट होना बेहद जरुरी है जिसमें आप अपनी सर्विसेज को मेंशन करेंगे. वेबसाइट होने से क्लाइंट का आप पर ट्रस्ट बढ़ता है और आपको जल्दी काम मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आप जितने भी Drop Servicer को देखेंगें उनके पास खुद की वेबसाइट जरुर होती है. वेबसाइट आपकी Online Presense को अधिक मजबूत बनाती है.

यदि आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती है तो आप मुझसे rawathelp24@gmail.com पर मेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं. हमारी टीम आपके लिए कम कीमत में प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर दे देगी. साथ ही आपको एक बिज़नस ईमेल (जैसे – Admin@websitename.com) भी बनाकर देंगें जो आपकी प्रोफाइल पर चार चाँद लगा देगी.

#3. क्लाइंट ढूंढें (Find Client)

प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करने के बाद आपको अपनी मार्केटिंग स्किल से क्लाइंट Find करने हैं और अपनी Comminication स्किल से Deal को फाइनल करना है, या कहें तो क्लाइंट को Close करना है.

आज के समय में अपने संभावित कस्टमर तक पहुँचने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं. लेकिन पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके संभावित कस्टमर किस प्लेटफ़ॉर्म पर हैं, फिर आप जल्दी उन तक पहुँच सकते हैं. अपने ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए आप कुछ निम्नलिखित तरीकों से क्लाइंट को ढूंड सकते है.

कंटेंट मार्केटिंग – आपके संभावित कस्टमर जिस प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव हैं उसमें आप नियमित रूप से कंटेंट बनाकर कस्टमर को attract कर सकते हैं. जैसे आप फेसबुक, इन्स्टाग्राम, LinkedIn आदि पर कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं. YouTube विडियो बना सकते हैं, ब्लॉग लिख सकते हैं आदि.

MunchEye – यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिससे आप नए Startup के बारे में पता कर सकते हैं, और उनकी Contact Detail निकालकर उन्हें अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं.

Yelp – यदि आप USA के क्लाइंट find करना चाहते हैं तो yelp भी एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. yelp वेबसाइट की मदद से आप USA के लोकल बिज़नस को find कर सकते हैं.

Paid Advertisement – आप गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन चलाकर भी ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

Google My Business – आप Google My Businessके द्वारा भी ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं. आपको जिस इंडस्ट्री को अपनी सर्विस देना चाहते हैं उसे आप गूगल में सर्च करें, जैसे कि आप अपने लोकल एरिया (माना देल्ही) में Gym को वेबसाइट डिजाईन की सर्विस देना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करेंगें

  • गूगल में Gym in Delhi लिखकर सर्च करेंगें.
  • यहाँ पर आपको टॉप रिजल्ट में 3 – 4 Gym देखने को मिल रहे होंगें,
  • आपको नीचे More Places पर क्लिक करना है.
Find Local business
  • अब आपको उन Gym को find करना है जिनकी वेबसाइट नहीं है.
  • इसके बाद आपको उन Gym owner की Contact Detail लेकर उनसे बात करनी है और अपनी सर्विस के बारे में उन्हें बताना है.

तो इस प्रकार से आप Google My Business का उपयोग करके ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

Facebook Ads Library – यह भी ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के लिए क्लाइंट ढूंढने के लिए अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. फेसबुक के इस टूल से आप पता कर सकते हैं कि कौन कौन से बिज़नस Ads चला रहे हैं.

यहाँ पर आपको सर्च करने का ऑप्शन मिलता है, आप जिस भी इंडस्ट्री को अपनी सर्विस बेचना चाहते हैं उसे लिखकर सर्च करें, फिर जितने भी बिज़नस उस पर Ads चला रहे होंगें आपको उनकी Contact Detail मिल जायेगी. उनकी Contact Detail लेने के बाद आप उन्हें अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं.

आप जिस भी तरीके से क्लाइंट ढूंड रहें हैं आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको क्लाइंट को यह समझाना है कि आपकी सर्विस किस प्रकार से उनके बिज़नस को बढ़ा सकती है या उनके बिज़नस में आने वाले Challanges को Solve कर सकती है.

#4. फ्रीलांसर की एक टीम बनायें (Make a Strong Team)

Drop Servicing Business का अगला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है एक कुशल और मजबूत सेवा प्रदाताओं या फ्रीलांसर की टीम बनाना, आपकी टीम ही आपके ड्रॉप सर्विस बिज़नस की नीवं होने वाले हैं और यदि आपके बिज़नस में सफलता को निर्धारित करेंगें. क्योंकि इस बिज़नस में फ्रीलांसर ही क्लाइंट का प्रोजेक्ट कम्पलीट करते हैं.

ड्रॉप सर्विस बिज़नस में आपके सर्विस प्रोवाइडर बहुत महत्वपूर्ण हैं, आपको सावधानी से उनका चुनाव करना होता हैं. आप एक चेकलिस्ट बना सकते हैं और फिर उसके आधार पर बेस्ट फ्रीलांसर का चयन कर सकते हैं. आप ऐसे फ्रीलांसर को प्रोजेक्ट handover करें जो आपकी चेकलिस्ट के अनुसार Perfect है.

फ्रीलांसर खोजने के लिए आप Fiverr, Freeup, Upworrk, Peopleperhour जैसे प्लेटफ़ॉर्म की मदद ले सकते हैं. फ्रीलांसर को प्रोजेक्ट handover करने से पहले आप उससे बात करें और जो चेकलिस्ट आपने बनाई है उसके अनुसार उससे सवाल पूछें. अगर वह आपकी चेकलिस्ट में परफेक्ट बैठता है तो आप उसे प्रोजेक्ट handover कर सकते हैं.

#5. धैर्य रखना है (Have patience)

हो सकता है शुरुवात में आपको बहुत सारी रिजेक्शन मिलेगी लेकिन आपको हार नहीं माननी है और हर दिन कम से कम 20 बिज़नस से Contact करना है. लेकिन अगर आप नियमित रूप से सही डायरेक्शन में काम करते रहेंगें तो आपको ड्रॉप सर्विस में जरुर सफलता मिलेगी. इस प्रकार से आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं.

ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कैसे कमायें

ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस को समझने के बाद आप यह भी समझ गए होंगें कि आप ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं. ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी सर्विस को बेचने के लिए High Paying Client को find करना है और फिर आप उस क्लाइंट के काम को कम पैसों पर फ्रीलांसर को आउटसोर्स कर सकते हैं.

इसमें फ्रीलांसर की फीस देने के बाद जितने भी पैसे बचते हैं वह आपका प्रॉफिट होता है. जैसे कि मैंने आपको शुरुवात में वेबसाइट डिजाईन का उदाहरण दिया है. जितने ज्यादा क्लाइंट आपके पास होंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस के द्वारा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

FAQ: Drop Servicing Kya Hai

Q – ड्रॉप सर्विसिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?

आप ड्रॉप सर्विसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे आपकी Niche, सर्विस के लिए आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र, आपके चार्ज, मिलने वाले क्लाइंट, आपकी मार्केटिंग और सेल्स स्किल और आपकी मेहनत.

Q – क्या मैं फ्री में ड्रॉप सर्विसिंग शुरू कर सकता हूं?

जी हाँ आप बिल्कुल फ्री में ऑर्गनिक तरीके से ड्रॉप सर्विसिंग बिज़नस शुरू करते हैं. आप Google My Business, LinkedIn, MunchEye आदि प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

Q – ड्रॉप सर्विसिंग के लिए कौन सी स्किल की जरूरत होती है?

ड्रॉप सर्विसिंग के लिए आपको Marketing, Sales और Comunication स्किल की जरुरत होती है.

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी Drop Servicing Business के बारे में कम्पलीट जानकारी. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी Drop Servicing Kya Hai और ड्रॉप सर्विसिंग कैसे करें को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.

यदि अभी भी आपके मन में ड्रॉप सर्विसिंग से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो मुझे कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं मैं आपके हर सवाल का सही जवाब देने की हर संभव कोशिस करूँगा. और अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment