Digital Marketing Kaise Sikhe: डिजिटल मार्केटिंग सीखने की स्टेप वाइज प्रोसेस

Digital Marketing Kaise Sikhe: आज के टाइम में हर चीज डिजिटल होती जा रही है. आप घर बैठे सब्जी, दवाइयां, साज सज्जा का सामान, कपडे आदि सब कुछ आर्डर कर सकते हैं, ऑनलाइन घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और भी बहुत सारे काम डिजिटल तरीके से कर सकते हैं.

चूँकि सभी चीजें डिजिटल होती जा रही है इसलिए आज कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग के लिए डिजिटल चैनल का उपयोग करती हैं. डिजिटल मार्केटिंग के तेजी से बढ़ने के कारण आज डिजिटल मार्केटिंग एक High Demanding Skill है जिसे सीखकर आप अपना उज्जवल करियर बना सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगें कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने का एक कम्पलीट रोडमैप देंगें, हमें पूरा भरोसा है यदि आप हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए तरीकों को फॉलो करके डिजिटल मार्केटिंग सीखने की शुरुवात करेंगें तो भविष्य में आप एक अच्छे डिजिटल मार्केटर बन सकते हैं.

तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज के इस बेहतरीन आर्टिकल को.

Table Of Contents
  1. डिजिटल मार्केटिंग क्या है
  2. डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें
  3. डिजिटल मार्केटिंग कहाँ से सीख सकते हैं
  4. FAQ: Digital Marketing Kaise Sikhe
  5. अंतिम शब्द: डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें इन हिंदी

डिजिटल मार्केटिंग क्या है

जब भी हम किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार ऑनलाइन तरीके से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ईमेल आदि पर करते है तो उसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है.

चूँकि आज लगभग हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है जिसमें वह किसी ना किसी सोशल मीडिया या सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है, इसलिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट / सर्विस का प्रमोशन डिजिटल तरीके से सीधे अपने टारगेट ऑडियंस के स्मार्टफोन पर करती है जिससे उन्हें अच्छे कन्वर्शन मिलते हैं.

वैसे डिजिटल मार्केटिंग क्या है के बारे में हम आपको अपने पिछले एक लेख में बता चुके हैं, आप उस लेख को पढ़कर डिजिटल मार्केटिंग के सभी बेसिक को समझ सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा टर्म है इसके अन्दर काफी सारी चीजें आती हैं. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं तो आपको इसके किसी एक स्किल में अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी और फिर जब आप एक स्किल को अच्छे से सीख जाते हैं तो अन्य स्किल को भी आसानी से सीख सकते हैं.

नीचे मैंने आपको कुछ स्टेप बताये हैं जिनको फॉलो करके आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने की शुरुवात कर सकते हैं.

#1. सीखने से शुरुवात करें

अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग सीखने का मन बना लिया है तो इसके लिए आपको सीधे सीखने की शुरुवात कर लेनी चाहिए. अगर आप सोचते रह जायेंगे तो सीखना शुरू करने में बहुत देर कर देंगें, इसलिए आज से ही डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू करें.

शुरुवात में आप सीख सकते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या चीजें आती हैं, डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक क्या हैं, डिजिटल मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाले टर्म आदि. अगर आपके बेसिक clear रहेंगें तो आप आगे चलकर चीजों को अच्छे से implement कर सकते हैं और मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए सही रणनीति बना सकते हैं.

#2. शुरुवात में एक स्किल को सीखें

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत काफी सारी चीजें आती है, अगर आप सब चीजों को एक साथ सीखने बैठेंगें तो आप डिजिटल मार्केटिंग की किसी भी एक स्किल में महारत हासिल नहीं कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक स्किल को सीखने से शुरुवात करें, और जब आप उस स्किल में एक्सपर्ट बन जायेंगें तो धीरे धीरे अन्य स्किल को भी सीख सकते हैं.

नीचे मैंने आपको कुछ बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग स्किल बताई हैं जिन्हें आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के शुरुवाती दौर में फ्री में YouTube विडियो देखकर या ब्लॉग पढ़कर सीख सकते हैं.

#3. खुद से चीजों को प्रैक्टिकल करें

जब आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल को सीखना शुरू करेंगें तो आपको चीजों को प्रैक्टिकल भी करना है. एक सर्वे के अनुसार जो चीजें आप सीखते हैं वह आपको केवल 10 प्रतिशत ही याद रहता है और जिन चीजों को आप प्रैक्टिकल करते हैं वह 90 प्रतिशत याद रहती है. इसलिए आप जो भी सीखते हैं उसे implement करना आवश्यक हो जाता है.

उदाहरण के लिए माना आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ सीख रहे हैं तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और SEO करके अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं. इससे आपके पास SEO के काम का पोर्टफोलियो भी हो जायेगा जिसे दिखाकर आप क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं या फिर डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में SEO की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

SEO को बेसिक से लेकर एडवांस तक सीखने के लिए आप मेरे Google SEO Secret eBook को खरीद सकते हैं. इसमें मैंने आपको SEO की बेसिक से लेकर एडवांस तक की पूरी जानकारी दी है.

#4. खुद की Online Presence बनायें

आप खुद की डिजिटल मार्केटर या फिर जो पर्टिकुलर स्किल आपने सीखी है उसके रूप में ब्रांडिंग करें और अपनी एक मजबूत Online Presence बनायें. इससे धीरे धीरे लोग आपको जानेंगें कि आप डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट हैं और आप किसी अच्छी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं या फिर खुद के लिए क्लाइंट find कर सकते हैं.

#5. अपनी स्किल को Improve करते रहें

आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको अपनी स्किल को लगातार Improve करने की आवश्यकता होती है तभी आप खुद को बीते कल से बेहतर बना सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में यह चीज बहुत महत्वपूर्ण है, अगर आप अपनी स्किल में Improvement नहीं करेंगें तो आप बहुत पीछे हो जायेंगें.

हम जिस युग में जी रहे हैं वह परिवर्तन का युग है और इस युग में परिवर्तन इतनी तेजी से होते हैं कि जरा सी चूक करने वाला इंसान बहुत पीछे छूट जाता है.

डिजिटल मार्केटिंग की सभी तकनीकों में भी बहुत तेजी से परिवर्तन होते हैं, आप जिस भी स्किल को सीखते हैं उसमें समय समय पर नए अपडेट आते रहते हैं इसलिए आपको अपनी स्किल में आने वाले सभी अपडेट पर पैनी नजर बनाये रखनी होती है और उस अपडेट के अनुसार अपनी स्किल को Improve करना होता है.

#6. दुसरे डिजिटल मार्केटर के साथ नेटवर्क बनाये

यह काहावत आपने भी सुनी होगी जैसी Network is Net worth. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो दुसरे डिजिटल मार्केटर से जुड़ें, उनके साथ अच्छा नेटवर्क बनायें.

इससे जब आप कभी किसी प्रॉब्लम में फंस जायेंगें तो उनसे मदद ले सकते हैं. दुसरे डिजिटल मार्केटरों से कनेक्ट रहकर आप उनके साथ खुद को grow कर सकते हैं.

ऐसा जरुरी नहीं कि जिन लोगों से आप नेटवर्क बनाना चाहते हैं वे आपके आस पास में रहें, आप उनसे सोशल मीडिया पर, WhatsApp पर या किसी ग्रुप के द्वारा कनेक्ट रह सकते हैं और आप जिस भी समस्या का सामना कर रहे हैं उसे उनके साथ discuss कर सकते हैं.

#7. Internship कर सकते हैं

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को practically देखना चाहते हैं तो Digital Marketing Internship आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. भले ही Internship में आपको बहुत कम या फिर कुछ भी सैलरी नहीं मिले लेकिन आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में बहुत कुछ सीख सकते हैं. आप अपने नजदीक में किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में Internship के लिए apply कर सकते हैं.

#8. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके सर्टिफिकेट ले सकते हैं

कई सारे लोग डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद confusion में रहते हैं कि उन्हें डिजिटल मार्कटिंग का सर्टिफिकेट लेना चाहिए या नहीं.

आपको बता दूँ यदि आप किसी अच्छी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब करना चाहते हैं तो उसमें सर्टिफिकेट आपके CV पर अच्छा impact डालता है. अगर आपको किसी अच्छे डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट मिला है तो इससे आपकी किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

तो इस प्रकार से कोई भी beginners डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर पैसे कमा सकता है.

डिजिटल मार्केटिंग कहाँ से सीख सकते हैं

आजकल बहुत सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जहाँ से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं. आप फ्री और पेड दोनों तरीकों से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं. यहाँ नीचे मैंने आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं.

#1. YouTube पर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखें

YouTube आज के समय में सबसे बड़ा टीचर है. दुनिया बहुत सारे ऐसे लोगों के उदाहरण से भरी पड़ी है जिन्होंने फ्री में YouTube से कोई स्किल सीखकर अपने जीवन में अपार सफलता हासिल की है.

YouTube पर बहुत सारे डिजिटल मार्केटर डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित विडियो अपलोड करते हैं. आपको ढेर सारी ऐसी Playlist मिल जायेंगीं जिनसे आप डिजिटल मार्केटिंग बेसिक से लेकर एडवांस तक सीख सकते हैं.

आप YouTube पर Digital Marketing Course in Hindi या फिर जिस डिजिटल मार्केटिंग स्किल को आप सीखना चाहते हैं उसे सर्च करें फिर आपको बहुत सारे यूट्यूबर की प्लेलिस्ट मिल जायेगी. आप उनकी विडियो को देखकर और उसे प्रैक्टिकल implement करके अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं.

#2. ब्लॉग पढ़कर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं

आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित ब्लॉग पढ़कर भी डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं. ब्लॉग में आपको YouTube विडियो से अधिक नॉलेज मिलती है, बस आपको चीजों को प्रैक्टिकल implement करना होगा.

#3. ऑनलाइन कोर्स खरीदकर डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं

आजकल जमाना ऑनलाइन का है, आप हर एक चीज ऑनलाइन सीख सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित बहुत सारे कोर्स आपको ऑनलाइन मिल जायेंगें. आप इन कोर्स में एनरोल कर सकते हैं.

ऑनलाइन की बात करें तो Udemy, Coursera ऐसे प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको डिजिटल मार्केटिंग के ढेर सारे उपयोगी कोर्स मिल जायेंगे. इनके अलावा कई सारे डिजिटल मार्केटर भी अपने कोर्स बेचते हैं. आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए जिस YouTuber को फॉलो करते हैं अगर उनका कोई कोर्स है तो आप उसे खरीद सकते हैं.

#4. इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके सीख सकते हैं

यदि आप भारत के किसी शहर में रहते हैं तो आपको वहाँ जरुर कोई ना कोई डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट मिल जायेगा. आप अपने नजदीकी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर डिजिटल मार्केटिंग को कम्पलीट सीख सकते हैं.

हालाँकि इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस ऑनलाइन कोर्स की तुलना में बहुत अधिक होती है, लेकिन इंस्टिट्यूट में सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने सभी डाउट को लाइव क्लास में tutor से पूछ सकते हैं.

आप जिस शहर में रह रहे हैं वहाँ पर डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट खोजने के लिए गूगल की मदद ले सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें

FAQ: Digital Marketing Kaise Sikhe

Q – फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

आज फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए कई सारे प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं. आप YouTube विडियो, SEMrush Academy आदि प्लेटफ़ॉर्म से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं.

Q – डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या सिखाया जाता है?

डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पेड मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि जैसे कोर्स सिखाये जाते हैं.

Q – डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितने दिन लगेंगे?

अगर किसी सर्टिफिकेट कोर्स की बात करें तो आप 6 महीने में पूरी डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं. लेकिन आपको डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनने के लिए चीजों को प्रैक्टिकल रूप से करना होगा.

अंतिम शब्द: डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें इन हिंदी

डिजिटल मार्केटिंग अभी के समय में एक High Demanding Skill है जिसे सीखकर आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं. इस आर्टिकल में मैंने आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए एक पूरा रोडमैप बनाकर दे दिया है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी.

यदि आपके लिए हमारा यह आर्टिकल Digital Marketing Kaise Sikhe हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, तथा इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment