Telegram Se Paise Kaise Kamaye | टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके

Telegram Se Paise Kaise Kamaye – आजकल टेलीग्राम का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर कर रहा है, यह WhatsApp की भांति ही एक पोपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसमें कि आपको अधिक एडवांस फीचर मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको Telegram से पैसे कमाने की सही प्रोसेस और Telegram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. तो अगर आप भी टेलीग्राम यूजर हैं और टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुर करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये के बारे में विस्तार से.

टेलीग्राम क्या है (What is Telegram)

Telegram, WhatsApp की भांति ही एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप WhatsApp की तरह ही मैसेज कर सकते हैं, ऑडियो, विडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते हैं, टेलीग्राम ग्रुप बनाकर ग्रुप में किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं. टेलीग्राम पर आप चैनल बना सकते हैं और उसमें कंटेंट शेयर करके अपने सब्सक्राइबर बढाकर पैसे कमा सकते हैं.

आप WhatsApp की तरह ही आपने मोबाइल नंबर के द्वारा टेलीग्राम पर अकाउंट बना सकते हैं और फिर इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमायें

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी सही प्रोसेस पता होनी चाहिए, तभी आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं. टेलीग्राम से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे बुलेट पॉइंट के रूप में आपको बताई है.

  • सबसे पहले आप टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • एक Niche Decide करें जिससे related आप टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बनायेंगें.
  • टेलीग्राम पर चैनल बनायें. आप चाहें तो ग्रुप भी बना सकते हैं, लेकिन टेलीग्राम चैनल से आपको अधिक फायदा मिलेगा.
  • अपने टेलीग्राम चैनल को कस्टमाइज करें.
  • नियमित रूप से पोस्ट करके अपने सब्सक्राइबर बढायें.
  • जब आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं तो नीचे बताये गए तरीकों के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमायें.

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके

टेलीग्राम से आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके चैनल या ग्रुप में अच्छी खासी ऑडियंस होगी. टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं –

#1. Affiliate Marketing करके टेलीग्राम से पैसे कमायें

एफिलिएट मार्केटिंग Telegram से पैसे कमाने का एक बहुत ही फेमस तरीका है, अधिकांश टेलीग्राम चैनल या ग्रुप के ओनर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ही ज्यादा पैसे कमाते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप अपने टेलीग्राम Niche से सम्बंधित एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर जिस प्रोडक्ट को आप अपने ऑडियंस को recommend करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं.

जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है, जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आपका चैनल ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित है तो आप वेब होस्टिंग को प्रमोट कर सकते हैं.

#2. Ads Selling के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे मेंबर हैं तो Ads Selling आपके लिए टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है. Ads Selling में आपको किसी दुसरे टेलीग्राम चैनल या किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करना होता है.

इसमें प्रमोशन से पहले ही आपके और कस्टमर के बीच agreement तय हो जाता है कि आप कितने रूपये में और कितने समय के लिए प्रमोशन करेंगें.

टेलीग्राम चैनल में प्रमोशन के लिए कस्टमर ढूंढने के लिए आप ब्रांड से संपर्क कर सकते हैं, अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट कर सकते हैं, अन्य छोटे टेलीग्राम चैनल ओनर से संपर्क कर सकते हैं, सोशल मीडिया ग्रुप का सहारा ले सकते हैं आदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#3. प्रोडक्ट बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमायें

यदि आपके पास कोई भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल के द्वारा उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं इससे आपकी बिक्री में इजाफा होगा. लेकिन एक बात का ध्यान दें आपको अपने प्रोडक्ट के अनुसार ही टेलीग्राम चैनल बनाना होगा. तभी आपके चैनल से सही लोग जुड़ेंगे.

उदाहरण के लिए आप वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता हैं तो वेब होस्टिंग से सम्बंधित टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं और फिर अपनी होस्टिंग को टेलीग्राम चैनल के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं इससे आपकी बिक्री बढ़ेगी.

फिजिकल प्रोडक्ट की तुलना में टेलीग्राम चैनल पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचना आसान है. डिजिटल प्रोडक्ट में आप eBook, सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन कोर्स आदि बेच सकते हैं. डिजिटल प्रोडक्ट बनाने में आपको एक ही बार मेहनत लगेगी, और उसके बाद आप कितने भी लोगों को इस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.

#4. अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमायें

टेलीग्राम से पैसे कमाने का अगला तरीका है सर्विस बेचना. आप फ्रीलांसर के तौर पर अपनी सेवाओं के लिए टेलीग्राम से क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं. सर्विस बेचने के लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अपनी सर्विस को पोस्ट कर सकते हैं, या फिर अपनी सर्विस से related टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करके वहाँ पर अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं.

आप कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग आदि सर्विस प्रदान कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें आप जो भी सर्विस दे रहे हैं उसमें आपको एक्सपर्ट होना चाहिए तभी आपको ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट मिलेंगें.

#5. Reselling Business के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमायें

आप Reselling Business के द्वारा भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं. Reselling Business में आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को अपने मार्जिन जोड़कर बेचना होता है, इसमें प्रोडक्ट की कीमत पर जो मार्जिन आप जोड़ते हैं वही आपका प्रॉफिट होता है.

टेलीग्राम पर Reselling Business करने के लिए आप Meesho App में अपना अकाउंट बना लीजिये, और फिर इसके प्रोडक्ट के कैटलॉग को टेलीग्राम चैनल या ग्रुप पर अपना मार्जिन जोड़कर शेयर करें.

यदि किसी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपके कांटेक्ट करके प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए कह सकता है, और फिर आप उस कस्टमर के लिए प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं. जब Meesho कस्टमर को आर्डर डिलीवर कर देती है तो आपका मार्जिन आपके अकाउंट में आ जाता है. इस प्रकार से आप Reselling Business के द्वारा भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं.

#6. Subscription Fees चार्ज करके टेलीग्राम से पैसे कमायें

आप अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रीमियम कंटेंट पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं. उदाहरण के लिए आप सरकारी नौकरी की तैयारी से सम्बंधित टेलीग्राम चैनल बनाते हैं, तो आप उससे सम्बंधित नोट्स को प्रीमियम कंटेंट के रूप में पोस्ट कर सकते हैं, जिससे वही यूजर नोट्स को पढ़ सकता है जिसने Subscription Fees pay की होगी. आप एक बार में या फिर महीने के अनुसार सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज कर सकते हैं.  

प्रीमियम कंटेंट पोस्ट करने के लिए आपको प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाना होगा क्योंकि पब्लिक टेलीग्राम चैनल को कोई भी यूजर सर्च करके ज्वाइन कर सकता है, जबकि प्राइवेट चैनल को वही यूजर ज्वाइन कर सकता है जिसे आप चैनल की लिंक शेयर करते हैं.

#7. URL Shortener के द्वारा टेलीग्राम चैनल से पैसे कमायें

URL Shortener भी टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. URL Shortener पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आप URL Shortener वेबसाइट के द्वारा किसी भी वेबपेज या डॉक्यूमेंट के लिंक को छोटा कर सकते हैं और फिर उस छोटे किये गए लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं.

अब जब भी कोई यूजर उस शॉर्ट किये गए लिंक पर क्लिक करता है तो वह मुख्य वेबसाइट में पहुँचने से पहले URL Shortener वेबसाइट में पहुंचता है जहाँ पर उसे कुछ सेकंड का एक विज्ञापन दिखाई देता है. यूजर को यही विज्ञापन दिखाने के लिए URL Shortener वेबसाइट आपको पैसे देती है.

अगर आपका टेलीग्राम चैनल मूवी, वेब सीरीज आदि पर आधारित है तो आप URL Shortener से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप मूवी के लिंक को URL Shortener वेबसाइट से छोटा करके अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं.

आप हमारे ब्लॉग के URL Shortener से पैसे कमाने वाले आर्टिकल को पढ़ सकते हैं उसमें हमने बेस्ट High Paying URL Shortener वेबसाइट के बारे में आपको बताया है.

#8. Refer and Earn App के द्वारा पैसे कमायें

गूगल प्ले स्टोर या इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी मोबाइल ऐप मिल जायेंगीं जिन्हें कि आप Refer करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आपके पास टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं तो आप Refer and Earn प्रोग्राम वाले ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपनी रेफरल लिंक को टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं.

जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा उस ऐप में अपना अकाउंट बनाता है और रेफरल शर्तों को पूरा करता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जिसे कि आप Paytm, UPI आदि भुगतान विधियों के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. कुछ बेस्ट रेफरल प्रोग्राम वाले ऐप निम्नलिखित हैं –

  • WinZo
  • Upstox
  • Paytm
  • Google Pay
  • RozDhan etc.

#9. Donation लेकर टेलीग्राम से पैसे कमायें

यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो फ्री में टेलीग्राम पर कंटेट शेयर करते हैं तो अपने कंटेंट को Donation के जरिये भी मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. डोनेशन कंटेंट के बदले में एक छोटा सा Appreciation या हौसलाअफजाई होता है.  

डोनेशन लेने के लिए आप अपने चैनल में जो कंटेंट शेयर करते हैं उसके बीच में Donation बटन लगा सकते हैं. इससे जो यूजर कंटेंट देखेंगें वह आपको कुछ डोनेशन दे सकते हैं.

#10. Telegram Channel बेचकर पैसे कमायें

दोस्तों आप टेलीग्राम चैनल बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं तो आप काफी आसानी से अच्छी कीमतों पर अपना टेलीग्राम चैनल बेच सकते हैं.

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अच्छे सब्सक्राइबर वाले टेलीग्राम चैनल को खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह टेलीग्राम चैनल पर शुरुवात से ही काम करके सब्सक्राइबर बढायें. इसलिए वह पहले से ही अच्छे सब्सक्राइबर वाले टेलीग्राम चैनल को खरीदते हैं.

टेलीग्राम चैनल कितने रूपये में बिकेगा यह इस बात पर depend करता है कि चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं और उस चैनल पर कितने लोग एक्टिव रहते हैं.

FAQ: Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Q – टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाते हैं?

आप टेलीग्राम पर एक चैनल या ग्रुप बना सकते हैं और फिर उसमें मेंबर बढाकर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, Ad Selling, प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर, सब्सक्रिप्शन फीस आदि के द्वारा.

Q – टेलीग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह इस बात पर depend करता है कि आपके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं. आप जितनी अधिक मेहनत करेंगें उतना ही अधिक पैसा टेलीग्राम के द्वारा कमा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी है. यदि आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी, यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. और अगर यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment