Telegram का मालिक कौन है और यह किस देश की ऐप है?

आज के समय में टेलीग्राम का उपयोग अधिकांश उपयोगकर्ता करते हैं. टेलीग्राम को आप अपने उद्देश्यों के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे चैटिंग करना, अधिक साइज़ की फाइलें शेयर करना, अपनी ऑडियंस को बढ़ाना, अपने कस्टमर को सपोर्ट प्रदान करना आदि.

टेलीग्राम के व्यापक इस्तेमाल के बाद भी कई लोगों को पता नहीं होता है कि टेलीग्राम का मालिक कौन है (Telegram Ka Malik Kaun Hai)? टेलीग्राम किस देश का ऐप है? टेलीग्राम को किसने बनाया? टेलीग्राम के सीईओ कौन है? आदि.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम से सम्बंधित इन सभी छोटे सवालों का जवाब देने वाले हैं, तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं टेलीग्राम का मालिक कौन है विस्तार से.

मुख्य बिंदु विवरण
ऐप का नाम Telegram
केटेगरी सोशल मीडिया
फाउंडर Nikolai Durov और Pavel Durov
कब लांच किया गया मार्च 2013
मुख्यालय Tortola, British Virgin Islands & Dubai, UAE.
वर्तमान CEO Pavel Durov

टेलीग्राम क्या है (What is Telegram)

Telegram एक क्लाउड आधारित ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से आप किसी भी टेलीग्राम यूजर से चैट में बातें कर सकते हैं, इमेज, ऑडियो, विडियो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते हैं और ग्रुप बनाकर किसी एक विषय पर चर्चा कर सकते हैं.

अन्य मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में टेलीग्राम अधिक Advance Feature अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान करता है. इसमें आपको एक बेसिक मैसेजिंग ऐप के सभी feature देखने को मिलते हैं लेकिन इसके अलावा कई अन्य फीचर भी टेलीग्राम में मौजूद हैं.

इसके कुछ एडवांस फीचर में से Telegram Channel, Theme Customization, Poll, ग्रुप में 2 लाख लोगों को जोड़ना, एक साथ मल्टीपल डिवाइस में अपने अकाउंट का इस्तेमाल करना, 2GB तक फाइल ट्रान्सफर आदि शामिल हैं.

टेलीग्राम का इतिहास (History of Telegram)

Telegram को मार्च 2013 में दो रूसी भाइयों Nikolai Durov और Pavel Durov ने बनाकर लांच किया. लेकिन इन दोनों भाइयों ने कुछ कारणों से बाद में Russia को छोड़ दिया और लंदन, सिंगापुर, दुबई में जाकर टेलीग्राम को संचालित किया. टेलीग्राम ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में एक कंपनी के रूप से रजिस्टर है और दुबई में LLC के रूप में पंजीकृत है.

अपने एडवांस Feature के कारण अभी के समय में टेलीग्राम दुनिया का सबसे लोकप्रिय Instant Messaging App है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं. टेलीग्राम के पास Worldwide 700 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर हैं. साल 2021 के बाद इसके उपयोगकर्तों की संख्या में 40 प्रतिशत इजाफा हुआ.

टेलीग्राम का मालिक कौन है (Telegram Ka Malik Kaun Hai)?

Telegram को रूस के दो भाइयों Nikolai Durov और Pavel Durov ने मिलकर बनाया था, इसलिए ये दोनों ही टेलीग्राम ऐप के मालिक हैं.

टेलीग्राम के फाउंडर Nikolai Durov का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को तथा Pavel Durov का जन्म 21 नवम्बर 1980 को Russia में हुआ था. इन दोनों में मिलकर मार्च 2013 में टेलीग्राम को लांच किया और आज के समय में टेलीग्राम का उपयोग दुनियाभर के लोग करते हैं.

टेलीग्राम किस देश का ऐप है?

आप सोच रहे होंगें Telegram को Russia के दो भाइयों ने मिलकर बनाया है तो टेलीग्राम रूस देश की ही ऐप होगी, लेकिन आपको बता दें यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Russia का नहीं है.

दरसरल टेलीग्राम की स्थापना करने से पहले इन दो भाइयों में VK सोशल नेटवर्किंग साईट को बनाया था, जिसे उन्होंने यह कहते हुए छोड़ दिया था कि इसे अब सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है.

साल 2014 में ये दोनों भाई रूस को छोड़कर लंदन और सिंगापुर रहने लगे और वही से टेलीग्राम का संचालन करने लगे. साल 2017 में Nikolai Durov और Pavel Durov दुबई में शिफ्ट हो गए और वहीँ टेलीग्राम कंपनी को भी शिफ्ट कर लिया.

अभी के समय की बात करें तो टेलीग्राम कंपनी का ऑपरेशनल सेंटर Dubai, UAE में स्थित है. और कानूनी रूप से टेलीग्राम का अधिवास Tortola, British Virgin Islands में स्थित है.

टेलीग्राम के सीईओ कौन है?

वर्तमान समय में टेलीग्राम के CEO Pavel Durov हैं जो कि टेलीग्राम के संस्थापक भी हैं. टेलीग्राम की स्थापना के बाद से ही Pavel Durov टेलीग्राम के CEO हैं.

टेलीग्राम का मुख्यालय कहाँ है?

टेलीग्राम कंपनी का कानूनी हेडऑफिस टोर्टोला, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में स्थित है और टेलीग्राम का ऑपरेशनल सेंटर यानि जहाँ से टेलीग्राम को संचालित किया जाता है वह दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है.

टेलीग्राम की शुरुवात कब हुई?

टेलीग्राम की शुरुवात मार्च 2013 को हुई. Nikolai Durov और Pavel Durov ने टेलीग्राम को मार्च 2013 को डेवलप करके लांच किया था.

टेलीग्राम को किसने बनाया?

टेलीग्राम को दो Russian भाइयों Nikolai Durov और Pavel Durov ने मिलकर बनाया.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको टेलीग्राम का मालिक कौन है (Telegram Ka Malik Kaun Hai), टेलीग्राम किस देश का ऐप है और टेलीग्राम से सम्बंधित अन्य सवालों का जवाब भी इस लेख में आपको बताया है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी टेलीग्राम के बारे में यह महत्वपूर्ण जानकारी बतायें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment