WhatsApp Channel क्या है, कैसे बनायें और इसकी विशेषतायें एवं फायदे

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp ने जून 2023 को भारत सहित दुनिया के 150 से अधिक देशों में अपना नया Feature, WhatsApp Channel को लांच किया है जो कि कंटेंट क्रिएटर और बिज़नस ओनर के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है. WhatsApp का यह feature हुबहू इन्स्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल की भांति काम करेगा.

बहुत सारे क्रिएटर और बिज़नस ओनर WhatsApp पर अपना चैनल बना चुके हैं. लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे क्रिएटर / बिज़नस ओनर हैं जिन्हें WhatsApp Channel के बारे में जानकारी नहीं है. यदि आपको भी WhatsApp Channel के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको WhatsApp Channel Kya Hai, WhatsApp Channel Kaise Banaye, WhatsApp Channel की विशेषतायें, WhatsApp Channel के फायदे आदि सभी विषयों की सम्पूर्ण जानकारी देंगें.

तो अगर आप भी अपना WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं और अपने बिज़नस को प्रमोट करना चाहते हैं या ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

व्हाट्सएप चैनल क्या है (WhatsApp Channel Kya Hai)

WhatsApp Channel, व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसके माध्यम से आप एक साथ अनलिमिटेड लोगों तक आपका मैसेज पहुंचा सकते हैं. WhatsApp Channel में आप टेक्स्ट, GIF, ग्राफ़िक, विडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, लिंक आदि सभी फॉर्मेट में पोस्ट कर सकते हैं.

यह एक ब्रॉडकास्ट टूल की तरह काम करता है जो चैनल ओनर को असीमित संख्या में लोगों को जल्दी अपना संदेश पहुँचाने की अनुमति देता है. आपके चैनल के फॉलोवर केवल आपके द्वारा शेयर किये गए कंटेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं. वे आपके चैनल में कोई मैसेज नहीं भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप चैनल की विशेषतायें (Feature of WhatsApp Channel)

WhatsApp Channel की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

#1. 30-Day Content Expiry Policy – आप अपने व्हाट्सएप चैनल में जो भी कंटेंट शेयर करेंगें वह 30 दिनों तक ही प्लेटफ़ॉर्म के सर्वर पर स्टोर रहेगा, उसके बाद कंटेंट स्वतः ही हट जायेगा. यानि कि आपके चैनल पर पिछले 30 दिनों तक का ही कंटेंट स्टोर रहेगा.

#2. Privacy – व्हाट्सएप चैनल High Privacy के साथ आता है. आपके फॉलोवर को केवल आपके चैनल के बारे में पता रहेगा ना कि आपके बारे में. आपके चैनल को फॉलो करके लोग आपके नाम, नंबर और प्रोफाइल पिक्चर को नहीं देख सकते हैं.

#3. Reach Unlimited People – WhatsApp पर जब आप कोई ग्रुप बनाते हैं तो उसमें एक सीमित संख्या में ही लोगों को जोड़ सकते हैं, लेकिन WhatsApp Channel में ऐसा नहीं है अनलिमिटेड लोग आपके व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं और आपके कंटेंट को देख सकते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया कर सकते हैं.

#4. Follower Can’t Message – WhatsApp Group में एडमिन के साथ साथ ग्रुप के सभी सदस्य मैसेज भेज सकते हैं लेकिन WhatsApp Channel में केवल एडमिन ही पोस्ट कर सकता है. फॉलोवर केवल पोस्ट को शेयर कर सकते हैं या उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

#5. Create Multiple Channel – WhatsApp के आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार आप एक WhatsApp अकाउंट से अधिकतम 256 चैनल बना सकते हैं.

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनायें (WhatsApp Channel Kaise Banaye)

WhatsApp Channel बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको अपना WhatsApp अपडेट करना है उसके बाद निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना WhatsApp Channel बना सकते हैं.

  • WhatsApp को ओपन करें और यहाँ पर Chat के बगल में Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर Channels वाले ऑप्शन में आपको प्लस (+) का आइकॉन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है.
  • अब Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Create WhatsApp Channel
  • इसके बाद आपको WhatsApp के Terms & Condition को Agree करना है.
  • अब आप अपने चैनल का प्रोफाइल पिक्चर सेट करें तथा चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखकर Create Channel पर क्लिक करें.
Channel Creation Successful
  • बस इतना करते ही WhatsApp पर आपका चैनल तैयार हैं.
  • चैनल को शेयर करने के लिए आप सबसे ऊपर Channel Link पर क्लिक करें और अपने चैनल को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करके अपने फॉलोवर बढाइये.

तो इस प्रकार से आप WhatsApp पर अपना चैनल बना सकते हैं.

व्हाट्सएप चैनल कैसे डिलीट करें (WhatsApp Channel Kaise Hataye)

अगर आप अपने किसी चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से व्हाट्सएप चैनल को डिलीट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन करें.
  • अपने उस चैनल को ओपन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
  • अब ऊपर चैनल के नाम पार क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको सबसे नीचे Delete Channel का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपसे कन्फर्म करने के लिए दुबारा Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो चुका है.

ध्यान रखें जब आप एक बार अपने व्हाट्सएप चैनल को डिलीट कर देते हैं तो फिर उसे दुबारा Recover नहीं कर पायेंगें. इसलिए चैनल को डिलीट करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लीजिये.

अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल को कैसे फॉलो करें?

WhatsApp पर आप आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर, पर्सनालिटी, पसंदीदा विषय आदि के चैनल को फॉलो कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर अपने पसंदीदा चैनल को find करने और उन्हें फॉलो करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट कर लेना है, तभी Channel का विकल्प आपको मिलेगा.
  • यहाँ पर आपको Chat के बगल में Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहाँ पर पहले Status का ऑप्शन हुआ करता था.
  • यहाँ पर आपको Find Channel का ऑप्शन मिलेगा, साथ ही यहाँ पर कुछ पोपुलर चैनल WhatsApp की तरफ से आपको दिखाये जायेंगें जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.
  • Find Channel के आगे आपको See All का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें.
  • आपको सबसे ऊपर सर्च का आइकॉन मिलेगा यहाँ से आप अपने पसंदीदा पर्सनालिटी, क्रिएटर, स्पोर्ट्स चैनल या न्यूज़ चैनल के WhatsApp Channel को find करके फॉलो कर सकते हैं.
  • चैनल को फॉलो करने के लिए आपको पहले अपने पसंदीदा चैनल को ओपन करना है और फिर ऊपर Follow पर टैब करके चैनल को फॉलो कर लेना है.

इस प्रकार से आप आसानी से WhatsApp पर अपने पसंदीदा चैनल को फॉलो कर सकते हैं.

व्हाट्सएप चैनल को अनफॉलो कैसे करें

यदि आप WhatsApp पर किसी चैनल को अनफॉलो करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • अपने स्मार्टफ़ोन में WhatsApp को ओपन करके उस चैनल पर जायें जिसे आप हटाना चाहते हैं या अनफॉलो करना चाहते हैं.
  • अब सबसे ऊपर दाहिने साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Unfollow पर क्लिक करें.
  • कन्फर्म करने के लिए दुबारा Unfollow पर क्लिक करें.

इस प्रकार से आप किसी भी चैनल को अनफॉलो कर सकते हैं.

व्हाट्सएप चैनल के फायदे (Benefit of WhatsApp Channel)

चूँकि WhatsApp Channel में आप अनलिमिटेड लोगों से जुड़ सकते हैं इसलिए इसके अनेक सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –

  • अगर आप बिज़नस करते हैं तो WhatsApp Channel के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं.
  • अपने बिज़नस के अपडेट, ऑफर आदि के बारे में लोगों को बता सकते हैं.
  • आप अपनी ऑनलाइन कम्युनिटी बना सकते हैं.
  • WhatsApp Channel पर फॉलोवर बढाकर आप विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.
  • WhatsApp User अपने पसंद के अनुसार चैनल को फॉलो कर सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों यह थी WhatsApp Channel की पूरी जानकारी. हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से WhatsApp Channel Kya Hai, WhatsApp Channel Kaise Banaye, WhatsApp Channel Kaise Hataye आदि के बारे में सटीक जानकारी मिल गयी होगी.

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपना WhatsApp Channel बना पाएं.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “WhatsApp Channel क्या है, कैसे बनायें और इसकी विशेषतायें एवं फायदे”

Leave a Comment