Google Discover क्या है: अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें

दोस्तों आज के समय में अनेक सारे ब्लॉगर गूगल डिस्कवर का उपयोग करके मिलियन में ट्रैफिक ला रहे हैं और प्रतिदिन 100 – 200 डॉलर की कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है. इस आर्टिकल में मैं आपको Google Discover क्या है और अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

गूगल अपने यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अनेक सारी नयी नयी उपयोगी सर्विस की शुरुवात करता है, इसी कड़ी में गूगल ने साल 2018 में Google Discover को लांच किया जो उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के अनुसार कंटेंट उनके डिस्कवर फीड में दिखाता है. डिस्कवर फीड में आपको जितने आर्टिकल देखने को मिलते हैं वह सभी किसी ना किसी ब्लॉगर के द्वारा पब्लिश किये गए होते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

गूगल डिस्कवर फीड आपको अपने मोबाइल डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र तथा गूगल ऐप में देखने को मिलती है. यह पूरा Interest Based होता है. गूगल यूजर के पिछले सर्च के आधार पर relevant कंटेंट यूजर को डिस्कवर फीड में दिखाता है.

अगर आप भी अपने आर्टिकल को गूगल डिस्कवर में लाकर ब्लॉग्गिंग से अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

गूगल डिस्कवर क्या है (What is Google Discover)

Google Discover गूगल के द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी सर्विस है जो यूजर के पिछले गूगल सर्च के आधार पर कंटेंट Suggest करता है. गूगल डिस्कवर फीड यूजर को एंड्राइड और iOS डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र में नीचे की तरफ और Google App में दिखाई देती है.

गूगल डिस्कवर, गूगल सर्च से बिल्कुल अलग है, गूगल डिस्कवर यूजर को ऐसे कंटेंट दिखाता है जिसमें यूजर को interest है. गूगल डिस्कवर में अपने पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए यूजर को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

डिस्कवर में कंटेंट दिखाने के लिए गूगल यूजर के पिछले सर्च एक्टिविटी को देखता है फिर उसके अनुसार ही कंटेंट यूजर को उसकी डिस्कवर फीड में दिखाता है, जिससे कि यूजर को अपने पसंद के कंटेंट को सर्च किये बिना भी अपने मोबाइल डिवाइस में मिल जाते हैं.

Google Discover में आर्टिकल के अलावा वेब स्टोरीज, YouTube विडियो, Shorts विडियो आदि भी देखने को मिलती हैं.

गूगल डिस्कवर को गूगल ने सितम्बर 2018 को लांच किया था. हालाँकि इससे पहले गूगल ने साल 2016 में Google Feed को लांच किया था जो आज के डिस्कवर के सामान ही कार्य करता था.

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने के फायदे

अगर आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर में आते हैं तो इसके आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –

  • गूगल डिस्कवर में ब्लॉग पोस्ट लाने के लिए SEO और Link Building नहीं करना पड़ता है.
  • आप बिना SEO किये भी गूगल से मिलियन में फ्री ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
  • चाहे आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं आप उसे अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके गूगल डिस्कवर में ला सकते हैं.
  • गूगल डिस्कवर में आर्टिकल लाने के लिए आपको बहुत लंबे आर्टिकल नहीं लिखने होते हैं.
  • गूगल  डिस्कवर में आर्टिकल आने पर बहुत हाई ट्रैफिक आता है, इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी.

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें

अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आप नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. गूगल ने आर्टिकल को डिस्कवर में लाने के जितने भी पॉइंट बताये हैं उन सभी को विस्तारपुर्वक मैंने इस आर्टिकल में समझाया है, और साथ ही कुछ ऐसे टिप्स भी आपके साथ शेयर किये हैं जिससे आर्टिकल के गूगल डिस्कवर में आने की संभावना बढ़ जाती है.

गूगल डिस्कवर फीड में किस प्रकार से आर्टिकल को दिखाता है उसे जानने के लिए आप गूगल के इस ऑफिसियल ब्लॉग को पढ़ सकते हैं – Google Discover Appearance.

#1. पोस्ट टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करें

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल Attractive और Clickable बनायें. आप ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ऐसा बनायें जो आपकी पोस्ट की समरी को Define करता है, और यूजर के मन में टाइटल को पढ़ते ही पोस्ट पढने की जिज्ञासा पैदा होनी चाहिए. इस बात का ध्यान भी दें कि आपका टाइटल non-clickbait होना चाहिए.

Clickable Title के अलावा आप टाइटल के बीच में दो वाक्यों को Sperate करने के लिए कोलन सिंबल (:) का इस्तेमाल करें.

अगर आप Google Discover में आने वाले पोस्ट को अच्छे से Analyze करेंगें तो आपको देखने को मिलेगा कि जो पोस्ट गूगल डिस्कवर फीड में दिख रही हैं उनके टाइटल में 2 वाक्यों के बीच में कोलन सिंबल का इस्तेमाल किया गया है.

उदाहरण के लिए अगर मैं अपनी इस ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर के लिए ऑप्टिमाइज़ करूँगा तो इसका टाइटल कुछ इस प्रकार से होगा –

  • Google Discover: अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए अपनायें यह ट्रिक

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को गूगल डिस्कवर के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

#2. इमेज की साइज़ और क्वालिटी अच्छी रखें

अगर आप Google Discover को देखेंगें तो इसमें आप ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट को पायेंगें जिनके टाइटल Clickable हैं और इमेज की Quality बहुत अच्छी है. इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको अच्छी Quality के इमेज का इस्तेमाल करना है.

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के इमेज को गूगल डिस्कवर के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो आपको निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो करते हुए ही इमेज का इस्तेमाल करना है.

  • अपने ब्लॉग पोस्ट में High Quality वाली आकर्षक इमेज का इस्तेमाल करें
  • ब्लॉग पोस्ट के इमेज की चौड़ाई कम से कम 1200 PX चौड़ी होनी चाहिए. इमेज का साइज़ कम से कम 1200*680 PX होना चाहिए.
  • इमेज में max-image-preview:large रोबोट टैग होना चाहिए.
  • ब्लॉग पोस्ट की इमेज में आपके ब्लॉग का लोगो या वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए.
  • आपका थंबनेल जो गूगल डिस्कवर में दिखता है वह पोस्ट में भी होना चाहिए, और वह थंबनेल ब्लॉग पोस्ट के टॉप में होना चाहिए.

#3. ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स होने चाहिए

Google Discover में आने के लिए ब्लॉग पोस्ट का गूगल में इंडेक्स होना बहुत जरुरी है. अगर आपके पोस्ट गूगल में इंडेक्स होंगें तभी वह गूगल डिस्कवर में Show होंगें.

ब्लॉग पोस्ट को गूगल में जल्दी इंडेक्स करने के लिए जब भी आप नयी ब्लॉग पोस्ट पुब्लिस करेंगें उसे गूगल सर्च कंसोल में Indexing के लिए जरुर सबमिट करें, तथा ऐसे ब्लॉग पोस्ट लिखें जो Indexable हो.

#4. हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट लिखें

अपने ब्लॉग पोस्ट को Google Discover में लाने के लिए आपका कंटेंट यूनिक और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए.

अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं तो ऐसे आर्टिकल के गूगल डिस्कवर में आने की संभावना अधिक होती है. गूगल डिस्कवर अच्छा यूजर एक्सपीरियंस के लिए ऐसा आर्टिकल दिखाना पसंद करता है जो interest-based feed के लिए उपयुक्त हो.

आपका ब्लॉग जिस भी Niche पर है उससे related ट्रेंडिंग टॉपिक आप find करके आर्टिकल लिख सकते हैं. ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने के लिए आप Google Trends, सोशल मीडिया आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपका कंटेंट गूगल डिस्कवर की कंटेंट पॉलिसी से अनुसार होना चाहिए, तथा कंटेंट में पारदर्शिता होनी चाहिए जैसे कंटेंट पब्लिश करने की तारीख, लेखक या प्रकाशक के बारे में जानकारी, कांटेक्ट इनफार्मेशन आदि ब्लॉग पोस्ट में mention होने चाहिए.

#5. नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको नियमित रूप से पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करने होंगें. आप प्रतिदिन कम से कम 3 से 4 पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करें.

डिस्कवर में आने के लिए ऐसा जरुरी नहीं है कि आप बहुत लंबे पोस्ट लिखें, आप 600 से 1000 शब्दों की ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं. लेकिन आपको 3 – 4 पोस्ट रोज पब्लिश करने होंगें.

यहाँ पर कम शब्द लिखने का मतलब यह नहीं कि आप आधी अधूरी जानकारी लिख कर पब्लिश कर रहे हैं. कम शब्दों में आर्टिकल लिखने का मतलब है कि आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहें हैं उसकी पूरी जानकारी कम शब्दों में लिखने की कोशिस करें.

अगर आप आधी अधूरी जानकारी लिखेंगें और रोजाना अपने ब्लॉग में पोस्ट नहीं करेंगें तो आपके ब्लॉग के गूगल डिस्कवर में आने की संभावना बहुत कम होगी.

#6. मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनायें

चूँकि गूगल की डिस्कवर फीड केवल मोबाइल पर दिखती है इसलिए डिस्कवर में अपनी वेबसाइट को लाने के लिए आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए.

वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए आप AMP का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी लाइटवेट मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं.

#7. इंस्टेंट पोस्ट पर ट्रैफिक भेजने की कोशिस करें

आप जो पोस्ट पब्लिश करते हैं अगर उसमें आप तुरंत ट्रैफिक भेजेंगें तो 99% संभावना बन जाती है कि आपका वह ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवर में आ जाये.

ब्लॉग पोस्ट में इंस्टेंट ट्रैफिक भेजने के लिए आप अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट को शेयर कर सकते हैं, ब्लॉग में Push Notification लगा सकते हैं.

Push Notification लगाने से क्या होता है कि अगर कोई यूजर आपके ब्लॉग के Push Notification को सब्सक्राइब करता है तो जब भी आप नयी पोस्ट पब्लिश करते हैं इसका Notification उसके डिवाइस में आ जाता है जिससे वह यूजर तुरंत आपकी पोस्ट को पढ़ सकता है. इससे ब्लॉग पर तुरंत ट्रैफिक आता है.

इसलिए अगर आप Discover के लिए काम कर रहे हैं तो उस ब्लॉग में Push Notification जरुर लगायें, आप फ्री में Push Notification भेजने के लिए One Signal का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप टेलीग्राम और WhatsApp पर ग्रुप बना सकते हैं, और जो नयी पोस्ट पब्लिश करेंगें उसे दोनों ग्रुप में शेयर करके इंस्टेंट ट्रैफिक ला सकते हैं.

अगर आपका बिल्कुल नया ब्लॉग पर जिस पर ट्रैफिक नहीं है या बहुत कम ट्रैफिक है तो शुरुवात में आप अपने पोस्ट में इंस्टेंट ट्रैफिक नहीं ला पायेंगें क्योंकि आपके पास किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडियंस नहीं होगी, इसलिए शुरुवाती दिनों में आप उपर बताये गए 6  टिप्स को अपने ब्लॉग पोस्ट में अच्छे से implement करें.

अगर आप नियमित रूप से इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए टिप्स को फॉलो करते हुए अपने ब्लॉग में काम करते हैं तो आपकी पोस्ट जरुर Google Discover में आयेंगीं और इससे आपकी काफी अच्छी इनकम होगी.

निष्कर्ष,

I Hope, इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में Google Discover क्या है और अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें से सम्बंधित सारे डाउट clear हो गए होंगें. आप भी इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए सभी टिप्स को फॉलो करके अपनी वेबसाइट पर गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इस जानकारी को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उनकी वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए उनकी मदद करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

10 thoughts on “Google Discover क्या है: अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें”

Leave a Comment