Google Web Stories Kya Hai: गूगल समय – समय पर नए अपडेट लेकर आता है जिसका फायदा ना केवल इन्टरनेट यूजर को मिलता है बल्कि प्रकाशकों को भी इसका फायदा मिलता है. गूगल के इन्हीं बेहतरीन फीचर में से एक है Google Web Stories, जिस पर आज का हमारा यह लेख आधारित है.
आज के समय में लोग कंटेंट को विडियो, Short, स्लाइड, रील आदि के रूप में देखना पसंद करते हैं, इसलिए फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म इन सब का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में गूगल भी कहाँ पीछे रहने वाला था, इसलिए गूगल ने Google Web Stories नाम के नए फीचर को लांच किया है जहाँ पर यूजर कंटेंट को Visual Format में देख सकते हैं.
इस लेख में हम आपके साथ गूगल वेब स्टोरीज क्या है, गूगल वेब स्टोरी का इतिहास, गूगल वेब स्टोरी कैसे बनायें, वेब स्टोरी कहाँ दिखती है, वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमायें और वेब स्टोरी बनाने के फायदे क्या है आदि प्रकार की सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
हमने पूरी कोशिस की है कि इस लेख में आपको Google Web Stories की A – Z जानकारी दें सकें ताकि आपको वेब स्टोरी के बारे में पढने के लिए अन्य किसी वेबसाइट पर ना जाना पड़े, पर इसके लिए आपको लेख को अंत तक पढना होगा.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.
- Google Web Stories Kya Hai
- गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास
- Web Stories कहाँ दिखती है
- Google Web Stories की गाइडलाइन
- वेब स्टोरी बनाने के लिए टूल
- Google Web Stories Kaise Banaye
- गूगल वेब स्टोरी में Analytics का कोड कैसे लगाएं
- गूगल वेब स्टोरी में AdSense के Ad कैसे लगायें
- वेब स्टोरी का SEO कैसे करें
- वेब स्टोरीज को जल्दी इंडेक्स कैसे करें
- वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें
- गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायें
- वेब स्टोरी बनाने के फायदे
- गूगल वेब स्टोरीज से सम्बंधित सामान्य प्रशन
- आपने क्या सीखा: Google Web Stories Kya Hai
Google Web Stories Kya Hai
Google Web Stories गूगल का ही एक नया फीचर है, जहाँ पर यूजर Content को Visual Format (दृश्य प्रारूप) में देख सकता है. वेब स्टोरीज गूगल डिस्कवर फीड और गूगल सर्च में यूजर को दिखाई देती है. गूगल वेब स्टोरी AMP तकनीकी के द्वारा संचालित है.
वेब स्टोरीज को विडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट, एनीमेशन के द्वारा बनाया जाता है. जिस प्रकार से आपको इन्स्टाग्राम में स्टोरी दिखाई देती है ठीक उसी प्रकार की गूगल वेब स्टोरी भी है. लेकिन यह इन्स्टाग्राम स्टोरी की तुलना में एडवांस है. गूगल वेब स्टोरीज में आप लिंक, विज्ञापन, कॉल टू एक्शन आदि शामिल कर सकते हैं.
दिन भर में जिस प्रकार के कंटेंट को यूजर गूगल पर सर्च करते हैं उसी से सम्बंधित वेब स्टोरी उन्हें देखने को मिलती हैं. इसलिए क्रिएटर आसानी से अपने Targeted Audience तक पहुँच सकते हैं.
गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास
कहने को तो गूगल ने साल 2018 में वेब स्टोरीज को लांच कर दिया था. उस समय इसका नाम Stories of Web हुआ करता था. हालाँकि अब इसका नाम Google Web Stories है. शुरुवाती दिनों में वेब स्टोरीज इतना अधिक फेमस नहीं था जिस कारण बहुत कम प्रकाशक ही वेब स्टोरीज का इस्तेमाल करते थे.
लेकिन 2021 के अंत से ही गूगल वेब स्टोरीज को बहुत अधिक प्रमोट कर रहा है, जो भी ब्लॉगर वेब स्टोरी बना रहा है उसके ब्लॉग पर भर – भर कर ट्रैफिक मिल रहा है. अगर आपने आज ही अपना ब्लॉग बनाया है तो आप वेब स्टोरी बनाकर अच्छा – खासा ट्रैफिक पहले दिन से ही ब्लॉग पर ला सकते हैं.
Web Stories कहाँ दिखती है
बहुत सारे यूजर को पता नहीं होता है कि वेब स्टोरीज कहाँ पर दिखती है. चलिए इसका जवाब भी जान लेते हैं.
चूँकि Google Web Stories को मोबाइल फोन के लिए बनाया गया है इसलिए आप गूगल वेब स्टोरी को अपने एंड्राइड और iPhon में देख सकते हैं.
गूगल वेब स्टोरीज देखने के लिए आप आप गूगल डिस्कवर फीड को ओपन कीजिए और थोडा स्क्रोल डाउन करने पर आपको इस प्रकार से वेब स्टोरी देखने को मिलती हैं. (नीचे चित्र देखें)
Google Web Stories की गाइडलाइन
गूगल ने वेब स्टोरी बनाने के लिए कुछ गाइडलाइन भी दी हैं जिनका पालन एक Creator को करना है, चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं.
- वेब स्टोरी में किसी प्रकार के कॉपीराइट मटेरियल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
- एक पेज में 180 से अधिक करैक्टर का इस्तेमाल न करें.
- गूगल वेब स्टोरी के अन्दर High Quality और High Resolution इमेज या विडियो का ही इस्तेमाल करें.
- गूगल वेब स्टोरी Sequence में (स्टेप बाय स्टेप) होनी चाहिए.
- अगर आप वेब स्टोरी में विडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो विडियो की Length 15 सेकंड से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- कम्पलीट वेब स्टोरी बनायें.
- वेब स्टोरी में एक ही लिंक का इस्तेमाल करें.
- वेब स्टोरी में कम से कम 5 स्लाइड बनायें, आप अधिकतम 30 स्लाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- वेब स्टोरी में टाइटल और डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करें
- वेब स्टोरी में Poster Logo और Publisher Image का इस्तेमाल जरुर करें.
वेब स्टोरी बनाने के लिए टूल
गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए प्रमुख रूप से 3 टूल उपलब्ध हैं, इन सभी टूल का इस्तेमाल करके आप आकर्षक वेब स्टोरी बना सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कौन से हैं वे तीनों टूल.
1 – Web Stories
Web Stories गूगल का ऑफिसियल टूल है. आप वर्डप्रेस में इस प्लगइन को इनस्टॉल करके बहुत आसानी से वेब स्टोरी बना सकते हैं. चूँकि यह खुद गूगल का टूल है, इसलिए वेब स्टोरी बनाने के लिए यह टूल सबसे बेस्ट है.
2 – Make Stories
Make Stories भी एक अच्छा टूल है जिसमें आप फ्री में वेब स्टोरी बना सकते हैं. Blogger पर वेब स्टोरी बनाने के लिए यह सबसे बेस्ट टूल है. इसमें भी आपको अनेक सारे बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं.
3 – Newsroom AI
वेब स्टोरी बनाने के लिए जो तीसरा टूल है वह है Newsroom AI. इस टूल की मदद से भी आप एक आकर्षक वेब स्टोरी बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
Google Web Stories Kaise Banaye
अभी तक आप समझ गए होंगे कि Google Web Stories Kya Hai, चलिए अब जानते हैं कैसे आप गूगल वेब स्टोरीज बना सकते हैं.चाहे आपका ब्लॉग Blogger पर है या WordPress पर. मैंने आपको दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर वेब स्टोरी बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी है.
वर्डप्रेस में वेब स्टोरी कैसे बनायें
अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे बेस्ट प्लगइन गूगल का अपना Web Stories है. इस प्लगइन के द्वारा वेब स्टोरीज बनाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
#1 – सबसे पहले आप Web Stories प्लगइन को इनस्टॉल करके अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एक्टिव कर लीजिये.
#2 – इसके बाद बायीं तरफ मेनू में आपके सामने Stories नाम का सेक्शन दिखेगा जहाँ से आपने वेब स्टोरी बनानी है.
#3 – आपको यहाँ पर Create New Story वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
#4 – अब आपको वेब स्टोरी बनाने के लिए डैशबोर्ड मिल जाएगा, यहाँ से आप आकर्षक वेब स्टोरी बना सकते हैं.
Web Stories नाम के इस प्लगइन में आपको वेब स्टोरी बनाने के लिए अनेक सारे फीचर मिलेंगे जैसे कि –
- कोई भी इमेज विडियो आप यहाँ अपलोड कर सकते हैं.
- आप Third Party के कॉपीराइट फ्री इमेज, विडियो, GIF इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने वेब स्टोरी के ऊपर Text Add कर सकते हैं.
- भिन्न – भिन्न Shape और Sticker अपनी स्टोरी में ऐड कर सकते हैं.
- वेब स्टोरी में इस्तेमाल करने के लिए आपको अनेक सारे टेम्पलेट मिल जायेंगे.
- वेब स्टोरी में लिंक ऐड कर सकते हैं.
- आप वेब स्टोरी को आकर्षक बनाने के लिए एनीमेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- वेब स्टोरी में Formatting कर सकते हैं.
WordPress पर वेब स्टोरीज को बनाने के लिए आप इस विडियो टुटोरिअल को भी देख सकते हैं.
ब्लॉगर में वेब स्टोरी कैसे बनायें
अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तब भी आप वेब स्टोरी बना सकते हैं, लेकिन वर्डप्रेस की तुलना में ब्लॉगर पर वेब स्टोरी बनाना आपके लिए ज्यादा मेहनत का काम हो सकता है.
Blogger पर वेब स्टोरी बनाने के लिए हम जिस टूल का इस्तेमाल करने वाले हैं उसका नाम है Make Story. ब्लॉगर पर वेब स्टोरी बनाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
#1 – सबसे पहले Make Story की ऑफिसियल वेबसाइट पर आइये और यहाँ पर Gmail ID के द्वारा अपना अकाउंट बनाइये. जो कि बहुत आसान है.
#2 – इसके बाद सबसे ऊपर Create New Story पर क्लिक करें, और इसमें दिए गए फीचर की मदद से एक आकर्षक वेब स्टोरी बनाइये. इसमें भी Same वही Feature हैं जो कि वर्डप्रेस प्लगइन Web Stories में हैं.
#3 – वेब स्टोरी बना लेने के बाद Publish वाले विकल्प पर क्लिक करें और वेब स्टोरी का कम्पलीट SEO करके वेब स्टोरी को Publish करें.
#4 – इसके बाद Short URL वाले विकल्प पर क्लिक करें और Copy Embed पर क्लिक करके वेब स्टोरी का कोड कॉपी कर लें.
#5 – अब आपको अपने Blogger Dashboard में वापस आना है और Web Story नाम से New Page बनाना है.
#6 – पेज को HTML View में करें और जो कोड आपने कॉपी किया है, उसे यहाँ पर पेस्ट कर देना है. इस प्रकार से आपकी वेब स्टोरी ब्लॉगर पर बन जायेगी.
अगर आप इसके बाद दूसरी वेब स्टोरी बनाते हैं तो आपको आपको फिर से नया पेज बनाने की जरुरत नहीं है, आप Web Story वाले पेज में ही नयी स्टोरी के कोड को पेस्ट कर सकते हैं.
Blogger पर वेब स्टोरीज को अच्छे से समझने के लिए आप इस विडियो टुटोरिअल को देख सकते हैं.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Blogger और WordPress में वेब स्टोरीज बनाकार अनलिमिटेड ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
गूगल वेब स्टोरी में Analytics का कोड कैसे लगाएं
अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Stories में Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. सबसे ऊपर आपको Google Analytics का ऑप्शन मिल जाएगा. यहाँ पर आपको अपने Analytics की ट्रैकिंग ID को डालना है.
ब्लॉगर में Make Story के डैशबोर्ड में आपको General Setting का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको Analytics का ऑप्शन मिलेगा, जहाँ से आप Google Analytics के ट्रैकिंग ID को डाल सकते हैं.
गूगल वेब स्टोरी में AdSense के Ad कैसे लगायें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेब स्टोरी पर Google AdSense की Ad दिखे तो इसके लिए आप नीचे बताई गयी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.
WordPress में आप Stories वाले सेक्शन में Setting पर क्लिक करें और थोडा स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको Monetize का आप्शन मिलेगा. यहाँ पर Google AdSense सेलेक्ट करें, अपनी AdSense की पब्लिशर ID को दर्ज करें और फिर सबसे अंतिम में Ad Unit की Slot ID को दर्ज करके Save करें. इस प्रकार से आप वर्डप्रेस वेब स्टोरीज में विज्ञापन दिखा सकते हैं.
Blogger में आप Make Story के डैशबोर्ड को Open करें, और General Setting में सबसे नीचे Adverting Setup पर क्लिक करें. यहाँ Monetization में Google AdSense सेलेक्ट करें और अपने AdSense की पब्लिशर ID तथा Slot ID को दर्ज करके Apply to all Stories पर क्लिक करें. इस प्रकार से आप ब्लॉगर वेब स्टोरीज में भी गूगल के विज्ञापन दिखा सकते हैं.
वेब स्टोरी का SEO कैसे करें
वेब स्टोरीज में ज्यादा SEO करने की जरुरत नहीं होती है, लेकिन आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं वेब स्टोरीज का SEO करने के लिए.
- वेब स्टोरी का आकर्षक टाइटल लिखें. 70 करैक्टर से अधिक टाइटल न लिखें.
- वेब स्टोरी में डिस्क्रिप्शन लिखें, जिसमें आप अपनी वेब स्टोरी की Summery अधिकतम 200 शब्दों में बता सकते हैं.
- Publisher Logo का इस्तेमाल करें, जिसका साइज़ 96*96 होना चाहिए.
- वेब स्टोरी में पोस्टर इमेज का इस्तेमाल करें, जिसका साइज़ 640*853 Px होना चाहिए.
- वेब स्टोरी का SEO Friendly URL बनाएं.
- वेब स्टोरी में ऑथर का नाम दें.
- वेब स्टोरीज को साईटमैप में भी जोड़े.
वेब स्टोरीज को जल्दी इंडेक्स कैसे करें
सबसे पहले आपको वेब स्टोरी को Sitemap में ऐड करना है. वेब स्टोरी को बनाने के तुरंत बाद ही आपको गूगल सर्च कंसोल में URL Inspection Tool के द्वारा वेब स्टोरीज की Indexing के लिए Request करनी है.
अगर आपने गूगल वेब स्टोरीज की गाइडलाइन को फॉलो करके वेब स्टोरी बनाई है तो, आपकी वेब स्टोरी तुरंत ही इंडेक्स हो जायेगी. अगर आपकी वेब स्टोरी इंडेक्स नहीं होती है तो दुबारा आप Indexing के लिए Request करें, जरुर आपकी वेब स्टोरी इंडेक्स हो जायेगी.
वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें
बहुत सारे Bloggers की वेब स्टोरीज इंडेक्स होने के बाद भी गूगल डिस्कवर में नहीं दिखाई देती है, गूगल वेब स्टोरीज को Google Discover में लाने के लिए आप नीचे बताई गयी कुछ बातों का ध्यान रखें.
#1 – थीम मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए
सबसे पहली आपकी थीम मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए, क्योंकि वेब स्टोरी का फीचर मोबाइल के लिए ही बनाया गया है. मोबाइल फ्रेंडली थीम के लिए आप Generatepress का इस्तेमाल कर सकते हैं. Generatepress एक Lightweight और मोबाइल Responsive थीम है. मोबाइल फ्रेंडली टेस्ट करने के लिए आप गूगल के Mobile Friendly Test Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं.
#2 – वेब स्टोरीज AMP में होनी चाहिए
आपकी वेब स्टोरीज AMP वर्शन में होनी चाहिए. आपकी वेब स्टोरीज AMP वर्शन में है या नहीं इसका पता करने के लिए आप गूगल के AMP Validator Tool का इस्तेमाल करें.
#3 – नियमित रूप से वेब स्टोरीज पब्लिश करें
आपको वेब स्टोरीज नियमित रूप से एक Schedule में पब्लिश करनी है, अगर आप वेब स्टोरीज को नियमित रूप से पब्लिश नहीं करेंगे तो शायद ही आपकी सब वेब स्टोरीज गूगल डिस्कवर में आयेंगी.
#4 – वेब स्टोरीज इंडेक्स होनी चाहिए
अगर आपकी वेब स्टोरीज गूगल में इंडेक्स नहीं है तो वह गूगल डिस्कवर में भी नहीं दिखेगी. इसलिए आप ऊपर बताये गए तरीके से अपनी वेब स्टोरी को जल्दी इंडेक्स कर सकते हैं.
#5 – वेब स्टोरीज को गूगल की गाइडलाइन के अनुसार बनायें
पांचवी और अंतिम बात है आपको वेब स्टोरीज को गूगल के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ही बनाना है, तभी आपकी वेब स्टोरी Google Discover में दिखाई देगी. इसलिए मैंने आपको गूगल वेब स्टोरीज की पूरी गाइडलाइन को ऊपर ही बता दिया है.
गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायें
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप निम्न प्रकार से वेब स्टोरी के द्वारा पैसे कमा सकते हैं –
1 – Google AdSense के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें
आप अपनी वेब स्टोरी में Google AdSense के Ad लगा सकते हैं और अपनी AdSense की कमाई को बढ़ा सकते हैं. गूगल वेब स्टोरी पर विज्ञापन लगाने का तरीका मैंने आपको ऊपर बता दिया है.
2 – Affiliate Marketing के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें
आप वेब स्टोरीज में External Link भी Add कर सकते हैं. आप किसी एक प्रोडक्ट के लिए वेब स्टोरी बनाकर एफिलिएट लिंक Add करके भी पैसे कमा सकते हैं. AdSense की तुलना में आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा वेब स्टोरीज से अधिक पैसे कमा सकते हैं.
वेब स्टोरी बनाने के फायदे
गूगल वेब स्टोरी बनाने के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- वेब स्टोरी से आप अपने ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
- वेब स्टोरी गूगल में इंडेक्स भी जल्दी होती है.
- वेब स्टोरी इंडेक्स होने के पहले या दुसरे दिन से ही आपकी वेब स्टोरी पर गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक आने लगता है.
- आप गूगल वेब स्टोरी को AdSense के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं.
- गूगल वेब स्टोरी पर आप एफिलिएट लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं.
- अगर आपकी बिज़नस वेबसाइट है तो गूगल वेब स्टोरी के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं.
- वेब स्टोरी के द्वारा आप अपने ब्लॉग कंटेंट की Reach बढ़ा सकते हैं.
गूगल वेब स्टोरीज से सम्बंधित सामान्य प्रशन
Q – गूगल वेब स्टोरीज कहाँ दिखती हैं?
गूगल वेब स्टोरीज मुख्य रूप से गूगल डिस्कवर फीड में दिखती हैं.
Q – गूगल वेब स्टोरीज में पोस्टर इमेज का साइज़ कितना होना चाहिए?
गूगल वेब स्टोरीज में इमेज का साइज़ 640*853 PX होना चाहिए.
Q – वेब स्टोरी में कितने स्लाइड होने चाहिए?
वेब स्टोरी में कम से कम 5 स्लाइड तथा अधिकतम 30 स्लाइड होने चाहिए.
Q – क्या गूगल वेब स्टोरी को एड्सेंस के द्वारा मोनेटाइज किया जा सकता है?
जी हाँ आप गूगल वेब स्टोरीज को एड्सेंस के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें
- ब्लॉग कैसे बनायें
- वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनायें
- ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनायें
- माइक्रो निच ब्लॉग कैसे बनायें
- इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करें
- ब्लॉग कैसे लिखें
- ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का लिखें
आपने क्या सीखा: Google Web Stories Kya Hai
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Google Web Stories Kya Hai के विषय में पूरी जानकारी दी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आपके वेब स्टोरीज से जुड़े सभी डाउट दूर हो गए होंगे. अगर आप भी बहुत जल्दी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो वेब स्टोरीज जरुर बनायें.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके अन्य लोगों की भी मदद करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
सर मेक स्टोरीज में बटन कहा से बनता है
उसी में option रहता है