Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye: इन्स्टाग्राम पर रील बनाकर कमाये डेली 1000 रूपये

Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर कोई जिसके पास स्मार्टफोन है, सोशल मीडिया का उपयोग करता है. सभी स्मार्टफोन यूजर किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. अभी के समय में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा Consume किया जाने वाला कंटेंट Short Video है.

शॉर्ट विडियो में इन्स्टाग्राम रील सबसे अधिक देखा जाता है, क्योंकि इन्स्टाग्राम रील इन्स्टाग्राम और फेसबुक दोनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिलती है. इन्स्टाग्राम रील में अधिक व्यूज आने के कारण इससे क्रिएटर को ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर मिलता है.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आप भी एक क्रिएटर हैं जो इन्स्टाग्राम पर नियमित रूप से रील अपलोड करते हैं या रील अपलोड करने के विषय में विचार कर रहे हैं और सर्च कर रहें हैं कि कैसे मैं अपने इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमा सकता हूँ, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होनी वाली है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Instagram Reel से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह ब्लॉग पोस्ट.

Instagram Reel क्या है

Instagram Reel, इन्स्टाग्राम का एक शॉर्ट विडियो फीचर है जिसके अंतर्गत कोई भी क्रिएटर 15 सेकंड से लेकर अधिकतम 1 मिनट तक की विडियो बना सकता है. इन्स्टाग्राम ने इसकी शुरुवात साल 2019 में की थी और आज यह सबसे पसंदीदा कंटेंट टाइप है. इन्स्टाग्राम रील को आप 9:16 अनुपात में बना सकते हैं.

Instagram Reel कैसे बनायें

Instagram Reel बनाना काफी आसान है. यदि आप इन्स्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट करते हैं तो आपको इसमें रील बनाना भी आता होगा, लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी होंगें जिन्हें इन्स्टाग्राम पर रील बनाना नहीं आता होगा. उन लोगों के लिए नीचे हमने इन्स्टाग्राम रील बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है.

  • सबसे पहले अपना इन्स्टाग्राम ऐप ओपन करें.
  • बीच में + आइकॉन पर क्लिक करें.
  • नीचे Post, Story, Reel और Live का ऑप्शन आ रहा होगा, इसमें Reel को सेलेक्ट करें.
  • अब जो रील आपने बनाई है उसे सेलेक्ट करके अपलोड करें.
  • अगर आप रील में कुछ edit करना चाहते हैं तो Edit Video पर क्लिक करके कर सकते हैं.
  • विडियो को अपने आवश्यकता अनुसार एडिट करने के बाद Next पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगें. यहाँ से आप रील में कैप्शन लिख सकते हैं, रील को अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं, रील में कोई गाना जोड़ सकते हैं, लोकेशन add कर सकते हैं आदि.
  • इन सभी ऑप्शन को अपने अनुसार सेट करने के बाद Share वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी Reel इन्स्टाग्राम पर शेयर हो चुकी है.

इस प्रकार आप बहुत आसानी से इन्स्टाग्राम पर रील बना सकते हैं.

Instagram Reel से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप सोच रहे हैं मैं इन्स्टाग्राम पर कोई भी रील शेयर करके पैसे कमा लूंगा तो आपका सोचना एकदम गलत है. Instagram Reel से पैसे कमाने के लिए आपको सही डायरेक्शन में काम करना होगा तभी आप पैसे कमा पायेंगें. नीचे हमने आपको स्टेपवाइज प्रोसेस बताई है जिसे फॉलो करके आप इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमा सकते हैं.

  • सबसे पहले आप एक Niche या टॉपिक decide कर लीजिये जिससे related reel आप इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करेंगें. आप अपने नॉलेज और अनुभव के आधार पर एक सही niche का चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको एक प्रोफेशनल Instagram Page बनाना है. आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  • अब आपको रोजाना कम से कम 2 रील पोस्ट करनी हैं.
  • इस बात का विशेष ध्यान रखेंकि आपकी रील यूनिक और अच्छी क्वालिटी वाली होनी चाहिए.
  • आप रील को जल्दी वायरल करने के लिए रील से सम्बंधित ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करें.
  • अगर आप इस प्रकार से regular 3 महीने तक काम करेंगें तो आपके इन्स्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें और फिर आप इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमा पायेंगें.

इन्स्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमायें

आइये अब आते हैं अपने लेख के सबसे मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye. यहाँ हमने आपको 5 ऐसे जेन्युइन तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप Instagram Reel बनाकर वाकई में अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो यह रहे इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमाने के सभी तरीके.

#1. Reel Play Bonus से पैसे कमा सकते हैं

हाल में ही इन्स्टाग्राम ने अपने Reel Creator के लिए Reel Play Bonus नाम से एक प्रोग्राम की शुरुवात की है जिसकी मदद से इन्स्टाग्राम पर रील अपलोड करने वाले क्रिएटर $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं.

Instagram Reel Play Bonus प्राप्त करने के लिए आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए और जो भी रील आप अपलोड करते हैं वह यूनिक और High Quality वाले होने चाहिए.

रील प्ले बोनस प्राप्त करने के लिए आपको नियमित रूप से अच्छी क्वालिटी वाली रील अपलोड करनी है और जब आपके रील पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगें तो Instagram खुद ही आपको अपने Reel Play Bonus Program में शामिल कर लेगा. इसका Notification आपको इन्स्टाग्राम ऐप पर मिल जायेगा.

जब आप रील प्ले बोनस प्रोग्राम में शामिल हो जायेंगें तो आपको Reel पर आने वाले views के हिसाब से पैसे मिलते हैं जिन्हें कि आप अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड में Bonus वाले सेक्शन से देख सकते हैं. आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. क्रिएटर के लिए इन्स्टाग्राम की तरफ से उठाया गया यह एक शानदार कदम है.

#2. एफिलिएट मार्केटिंग करके Instagram Reel से पैसे कमायें

आप Instagram Reel के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दूँ, यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं और प्रत्येक बिक्री पर कमीशन अर्जित करते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसके बारे में हम आपको अपने पिछले लेख में बता चुके हैं, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे उस लेख को पढ़ सकते हैं.

Instagram Reel पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Niche के अनुसार एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा. जैसे Amazon Associate, Flipkart Affiliate Program, Clickbank आदि.

इसके बाद आपको उन प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक ले लेनी है जिसे कि आप प्रोमोट करना चाहते हैं. और फिर उन प्रोडक्ट के बारे में अपने Instagram Reel के द्वारा बताना होगा, साथ ही आप हर रील के कैप्शन में या इन्स्टाग्राम बायो ने अपनी एफिलिएट लिंक जरुर add करें.

अब जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है, और यह कमीशन पूर्व निर्धारित होता है. आज के टाइम में कई सारे क्रिएटर इन्स्टाग्राम रील के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं.

#3. ब्रांड प्रमोशन करके Instagram Reel से पैसे कमायें

ब्रांड प्रमोशन Instagram Reel से पैसे कमाने का सबसे पोपुलर तरीकों में से एक है. आपने इन्स्टाग्राम पर बहुत सारी रील में देखा होगा जब क्रिएटर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं इसी को ब्रांड प्रमोशन कहते हैं. जिन क्रिएटर के लाखों में फॉलोवर होते हैं वे एक ब्रांड प्रमोशन करने के 1 लाख से लेकर 5 लाख रूपये तक चार्ज करते हैं, कई क्रिएटर इससे भी अधिक चार्ज करते हैं.

जब इन्स्टाग्राम पर आपके 10 हजार से अधिक फॉलोवर हो जायेंगें और आपकी रील पर अच्छे व्यूज आने लगेंगें तो कई सारी कंपनियां आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगीं. आप अपने प्रोफाइल से रील बनाकर उन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#4. पेड पोस्ट के द्वारा इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमायें

पेड पोस्ट इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के एक और बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रूपये महीने की कमाई कर  सकते हैं. जब आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार या इससे अधिक फॉलोवर हो जाते हैं तो अन्य इन्स्टाग्राम पेज के ओनर आपसे पेड पोस्ट के लिए संपर्क करते हैं.

इस पेड पोस्ट में आपको उनके इन्स्टाग्राम पेज का प्रमोशन करना होता है. पेज प्रमोशन के लिए वे आपको एक पोस्ट या रील बनाकर देंगें जिसे आपको अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल में अपलोड करना होता है तथा उस पोस्ट में उनके पेज की User ID add करनी होती है, जिससे कि आपके फॉलोवर उनके पेज को भी फॉलो कर सकते हैं.

पेड पोस्ट में आप अपने फॉलोवर के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं. 10 हजार फॉलोवर पर आप एक पेड पोस्ट के लिए 1000 से 2000 रूपये चार्ज कर सकते हैं.

#5. खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर

आप इन्स्टाग्राम रील के माध्यम से खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. डिजिटल प्रोडक्ट ऐसा प्रोडक्ट होता है जिसके लिए आपको इन्वेंट्री, शिपिंग आदि की जरुरत नहीं पड़ती है. इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन सर्वर में स्टोर कर सकते हैं और यह आसानी से ईमेल के द्वारा डिलीवर हो जाता है. जैसे कि ebook या कोई ऑनलाइन कोर्स.

आप जिस Niche से related Reel इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हैं उसी Niche पर कोई डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं. उदाहरण के लिए आप जिम से related रील शेयर करते हैं तो Diet Plan, Weekly Exercise Routine आदि पर eBook या कोई कोर्स बना सकते हैं और उसे रील के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं.

चूँकि आपके पास सारी ऑडियंस जिम से related है तो आपका प्रोडक्ट भी आसानी से बिक जायेगा. इन्स्टाग्राम रील से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

FAQ: Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye

Q – इंस्टाग्राम पर रील डालने से पैसे मिलते हैं क्या?

जी हाँ इन्स्टाग्राम पर रील डालने से पैसे मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपके अच्छे खासे फॉलोवर होने चाहिए और आपकी रील पर अच्छे व्यूज आने चाहिए. फिर आप इन्स्टाग्राम रील प्ले बोनस से पैसे कमा सकते हैं.

Q – इंस्टाग्राम पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं?

इन्स्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए और आपके रील पर 1000 से अधिक व्यूज आने चाहिए.

निष्कर्ष,

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप अच्छी तरह से समझ गए होंगें कि Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye. यदि आप भी इन्स्टाग्राम पर रील अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी. यदि इस आर्टिकल से आपको मदद मिली तो इसे सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment