क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं 2023?

दोस्तों आज जब भी कोई नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करता है तो उसके मन में पहला सवाल यही आता है कि क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं? क्योंकि आये दिन हमें इन्टरनेट पर यह सुनने को मिलता है कि ब्लॉग्गिंग अब खत्म हो चुकी है और इसमें अब कोई करियर नहीं है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको इसी सामान्य सवाल का जवाब देने जा रहा हूँ.

पिछले कुछ सालों में इन्टरनेट यूजर का ध्यान YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने आकर्षित किया है, और आज के समय में सबसे अधिक consume किया जाने वाला कंटेंट विडियो कंटेंट है. लोग YouTube व फेसबुक पर विडियो देखना पसंद करते हैं, इन्स्टाग्राम पर रील देखते हैं, जिस कारण से नए ब्लॉगर को लगता है कि अब ब्लॉग्गिंग dead हो चुकी है.

YouTube Channel
Telegram Group

मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ और लगभग 3 सालों से नियमित रूप से अपने अलग अलग ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश कर रहा हूँ. अक्सर कई सारे नए ब्लॉगर मुझसे Blogging के भविष्य के बारे में तरह तरह के सवाल पूछते रहते हैं जैसे कि क्या 2023 में ब्लॉग्गिंग करना सही रहेगा? क्या ब्लॉग्गिंग अब खत्म हो चुकी है? क्या लोग अब भी ब्लॉग पढ़ते हैं? आदि.

जब मुझसे इस प्रकार के सवाल regular base पर पूछे जाने लगे तो मैंने इस विषय में काफी रिसर्च किया और तब कहीं जाकर मैं इन सवालों का सही जवाब खोज पाया. और मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में जो आंकड़े पता चले उन सभी को आज आपके साथ इस लेख के माध्यम से शेयर करने जा रहा हूँ.

क्या अभी भी कोई ब्लॉग पढ़ता है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढना जारी रखें. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करता हूँ आज का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल.

क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं?

जी हां लोग अब भी ब्लॉग पढ़ते हैं और आने वाले कई वर्षों तक लोग ब्लॉग पढना जारी रखेंगें. लेटेस्ट Blogging आंकड़ों के अनुसार 77 प्रतिशत इन्टरनेट यूजर ब्लॉग पढना पसंद करते हैं. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में देखें तो ब्लॉग पढने वाले यूजर की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब पाठकों का ब्लॉग पढने का तरीका (किस प्रकार के कंटेट पढना लोग पसंद कर रहे हैं) काफी बदल रहा है.

आंकड़ों के अनुसार आज एक पाठक ब्लॉग पोस्ट पढने में 37 सेकंड खर्च करता है जिसका मतलब है कि अधिकतर पाठक पूरा ब्लॉग पोस्ट नहीं पढ़ते हैं, वे केवल जिस जानकारी को खोज रहे हैं उसे पढ़कर ब्लॉग से वापस चले जाते हैं.

आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि लोग आज भी ब्लॉग पढ़ते हैं और ब्लॉग पढने वाले यूजर की संख्या बढ़ी है. लेकिन अपने व्यस्त जीवन के कारण यूजर पूरा ब्लॉग पोस्ट पढने के बजाय अपने इच्छित प्रश्नों का जवाब पढ़कर ब्लॉग से चले जाते हैं.

आपको लग सकता है कि ये तो बस आंकड़े है मुझे कैसे पता चलेगा कि लोग सच में आज भी ब्लॉग पढ़ते हैं. तो आपकी सोच में अधिक स्पष्टता लाने के लिए मैंने आपको नीचे इमेज में अपने एक ब्लॉग के पिछले 6 महीनों का डेटा दिखाया है कि मुझे कितने क्लिक गूगल से मिले हैं.

Google Search Console Data

आप देख सकते हैं कि यह ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है, जिसका मतलब है लोग ब्लॉग पढ़ते हैं और ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं. अब आप आश्वश्त हो गए होंगें कि लोग अभी भी ब्लॉग को पढना पसंद करते हैं.

कितने लोग वास्तव में ब्लॉग पढ़ते हैं – 2023

अब मैं आपको ahrefs के कुछ Blogging आंकड़ों के बारे में बताऊंगा जिससे आप समझ सकते हैं कि वास्तव में कितने लोग ब्लॉग पढ़ते हैं, क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं, और ahrefs इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय टूल है जो काफी रिसर्च करने के बाद ही कोई आंकड़े जारी करता है. आपको बता दूँ यह आंकड़े वर्ल्डवाइड हैं.

  • 77 प्रतिशत इन्टरनेट यूजर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं.
  • 80 प्रतिशत ब्लॉगर का मानना है कि उनको ब्लॉग्गिंग से अच्छे परिणाम मिलते हैं.
  • 71 प्रतिशत ब्लॉगर का मानना है कि SEO उनके ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण ट्रैफिक श्रोत है.
  • 60 प्रतिशत ब्लॉगर हर महीने 1 से 5 गेस्ट पोस्ट करते हैं.
  • 44 प्रतिशत खरीददार कोई सामान खरीदने से पहले 3 से 5 ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं.
  • 75 प्रतिशत इन्टरनेट यूजर 1000 शब्दों के अंतर्गत लेख को पढना पसंद करते हैं.

लोग किस प्रकार के ब्लॉग पढ़ते हैं?

लेख को यहाँ तक पढने पर आपको पता चल गया होगा कि लोग अब भी ब्लॉग पढ़ते हैं, चलिए अब समझते हैं आज के समय में लोग किस प्रकार के ब्लॉग पोस्ट पढना पसंद करते हैं.

  • ऐसे ब्लॉग जिन पर उनके सवालों का स्पष्ट जवाब हो.
  • ऐसे ब्लॉग जिनमें पाठकों के लिए कुछ नयी इनफार्मेशन हो.
  • जिस ब्लॉग पर प्रोडक्ट का Honest Review लिखा जाता हो.
  • ऐसे ब्लॉग जिसे कोई भरोसेमदं या विशेषज्ञ व्यक्ति लिखते हैं.
  • ट्रेंडिंग टॉपिक वाले ब्लॉग.
  • समाचार लिखने वाले ब्लॉग.
  • ऐसे ब्लॉग जिनमें एक खास प्रकार के लोगों की कम्युनिटी हो.
  • 2022 के अनुसार पाठकों ने सबसे अधिक Food Blog को पढना पसंद किया.

ये कुछ प्रमुख प्रकार के ब्लॉग हैं जिन्हें आज के टाइम में पाठक अधिक पढना पसंद करते हैं.

2023 में Blogging के लिए कुछ टिप्स

अगर आप 2023 में Blogging की शुरुवात कर रहे हैं और चाहते हैं कि अधिक से अधिक पाठक आपके ब्लॉग को पढ़ें तो आपको ब्लॉग्गिंग स्मार्ट तरीके से करनी होगी तभी लोग आपका ब्लॉग पढना पसंद करेंगें.

वैसे ब्लॉग्गिंग की शुरुवात रक ऑनलाइन डायरी के रूप में हुई थी लेकिन आज के टाइम में लोग ब्लॉग्गिंग मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए तथा विज्ञापनों से पैसे कमाने के लिए अधिक कर रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में ब्लॉग्गिंग बहुत अधिक बदल गयी है. खुद को एक ब्लॉगर के रूप में स्थापित करने के लिए आपको कई चीजों में काम करना होता है, पहले की तरह नहीं कि ब्लॉग में कुछ भी लिख दो और लोग आपके ब्लॉग को पढेंगें.

नीचे मैंने कुछ टिप्स आपको बताये हैं जिससे कि आप 2023 में भी ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल कर सकते हैं, इन टिप्स को मैं भी फॉलो करता हूँ.

  • ब्लॉग लिखने के लिए ऐसी Niche सेलेक्ट करें जिसमें आपको अच्छी नॉलेज है.
  • खुद को एक्सपर्ट के रूप में स्थापित करें, क्योंकि लोग एक्सपर्ट के ब्लॉग को पढना अधिक पसंद करते हैं.
  • अपने आर्टिकल में यूजर के सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करें.
  • लोग गूगल पर जो सामान्य सवाल सर्च करते हैं उन पर आर्टिकल लिखें, आप सर्च इंजन रिजल्ट पेज के People Also Ask वाले सेक्शन से ढेर सारे सवाल ढूंड सकते हैं.
  • आपका आर्टिकल आसानी से यूजर को समझ में आना चाहिए.
  • हमेशा यूनिक आर्टिकल लिखें, किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल लिखकर आप कभी भी सफल ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं.
  • आर्टिकल को बिना वजह लंबा बनाने से बचें, सीधे और स्पष्ट शब्दों में सवालों का जवाब लिखें.
  • लोगों की समस्या को खोजें और अपने ब्लॉग में उनका समाधान बतायें.
  • ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए ब्लॉग का SEO करें.
  • ब्लॉग का डिजाईन सिंपल रखें, जिससे पाठकों को ब्लॉग पोस्ट पढने में कोई परेशानी ना हो.

ब्लॉग्गिंग की बारीकियों और एडवांस टिप्स जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग के Blogging केटेगरी के लेख को पढ़ सकते हैं.

क्या ChatGPT के आने से ब्लॉग्गिंग खत्म हो जायेगी?

जब से OpenAI ने ChatGPT को लांच किया है तब से कई तथाकथित एक्सपर्ट लोग मान रहे हैं अब Blogging पूरी तरह से ख़तम हो चुकी है और ChatGPT Blogging को replace कर देगा.

लेकिन यह सच नहीं है, कभी भी कोई AI ब्लॉग्गिंग को replace नहीं कर सकती है, लोग हमेशा से ही ब्लॉग पढना पसंद करते हैं, और आगे भी पढेंगें.

AI चाहे कितनी भी एडवांस हो जाये लेकिन यह कभी भी ह्यूमन से अधिक एडवांस नहीं हो सकती है. ChatGPT आपको केवल उतना ही जवाब देने में सक्षम है जितना जवाब देने के लिए इसे Train किया गया है. ChatGPT कभी भी अपने कंटेट में EAT (Expertise, Authority, Trust) प्रोवाइड नहीं करवाता है.

अधिकांश पाठकों का ब्लॉग पढने का उदेश्य होता है कि उन्हें एक्सपर्ट लोगों की सलाह मिल सके, लेकिन ChatGPT एक्सपर्ट नहीं है और ना ही लोग इस पर आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. इसलिए ChatGPT के आने से ब्लॉग्गिंग को कोई ख़तरा नहीं पहुंचा है.

हालाँकि कुछ ऐसी Blogging Niche हैं जिनका प्रभाव ChatGPT पर पड़ सकता है जैसे कि कोई जनरल इनफार्मेशन देने वाले ब्लॉग.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: क्या अभी भी कोई ब्लॉग पढ़ता है?

दोस्तों इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा कि क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं? और आपको 2023 में ब्लॉग्गिंग शुरू करनी चाहिए या नहीं?

अगर हम लेख का निष्कर्ष देखें तो Blogging खत्म नहीं हुई है और ना ही निकट भविष्य में खत्म होने वाली है. लोग हमेशा एक्सपर्ट लोगों से सलाह लेना और उनके ब्लॉग पढना पसंद करते हैं और जितना अधिक भरोसा लोग ब्लॉग साईट में करते हैं उतना अधिक भरोसा लोगों को किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं हो पाता है.

इसलिए आप निश्चिंत होकर 2023 में भी अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात कर सकते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ फायदा मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment