Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें Gallery में – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Tech DR के एक और आर्टिकल में जिसमें हम जानेगें कि Pinterest Se Video Download Kaise Kare, Pinterest की विडियो डाउनलोड कैसे करें Gallery में, Pinterest विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है.

Pinterest एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जहाँ पर कंटेंट Short Video, इमेज, GIF के रूप में पब्लिश किया जाता है. Pinterest पर बहुत आकर्षक फोटो, विडियो शेयर की जाती है जिसे देखकर हमारा मन करता है कि इन्हें अपने गैलरी में डाउनलोड करें.

YouTube Channel
Telegram Group

लेकिन Pinterest पर आपको कहीं पर भी विडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है जिसके कारण आप Pinterest की विडियो को डायरेक्ट Pinterest से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन कई सारे ऐसे Third Party ऐप और वेबसाइट होती हैं जो Pinterest विडियो डाउनलोड करने में आपकी सहायता करती है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं ऐप और वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप भी Pinterest विडियो को अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

Pinterest से विडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आपको इन्टरनेट पर अनेक सारे third party वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जायेंगें जो आपको Pinterest विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं.

इस लेख में हमने आपको Pinterest विडियो डाउनलोड करने वाले वेबसाइट और ऐप दोनों के बारे में बताया है जिनकी सहायता से आप अपने PC और मोबाइल गैलरी दोनों में Pinterest विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

PC में Pinterest की Video कैसे डाउनलोड करें?

आपको इन्टरनेट पर अनेक सारे वेबसाइटें मिल जायेंगी जिनकी सहायता से आप Pinterest की किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. इन टूल की मदद से आप ना केवल Pinterest विडियो को बल्कि इमेज, GIF आदि को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यहाँ हम आपको expertstool.com वेबसाइट की मदद से Pinterest की विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बतायेंगें. आप इस टूल के द्वारा बहुत आसानी से किसी भी Pinterest विडियो को mp4, 720P या 1080P  Format में डाउनलोड कर सकते हैं, और Pinterest इमेज को png और jpg Format में डाउनलोड कर सकते हैं.

Expertstool एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन विडियो डाउनलोडर है जो आपको इन्टरनेट पर मौजूद लगभग सभी प्लेटफ़ॉर्म से विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है.

Expertstool.com वेबसाइट से Pinterest की विडियो को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप अपने डिवाइस में Pinterest की वेबसाइट को ओपन करके अपने Pinterest ID को Login कर लीजिये.
  • जिस भी Pinterest Video को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन कर लीजिये.
  • ब्राउज़र के सर्च बार से विडियो के लिंक को कॉपी कर लीजिये.
  • अब अपने डिवाइस में मौजूद ब्राउज़र को ओपन करें और इसमें Expertstool.com वेबसाइट को ओपन करें. या फिर आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके Expertstool Pinterest Downloader को ओपन कर सकते हैं.
  • विडियो की लिंक जो कि आपने कॉपी की है उसे इस वेबसाइट में दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें और Download पर क्लिक करें.
Pinterest VIdeo Downloader Website
  • आपके सामने जो नया वेबपेज ओपन होगा उसमें विडियो की डाउनलोड लिंक आपको मिल जायेगी, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब नए टैब में वह विडियो आपके सामने ओपन हो जायेगी, यहाँ विडियो के सबसे नीचे 3 डॉट का ऑप्शन आपको मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • आप Download पर क्लिक करके Pinterest की विडियो को अपने PC में डाउनलोड कर लीजिये.

दोस्तों इस प्रकार से आप Pinterest की किसी भी विडियो को अपने PC में डाउनलोड कर सकते हैं.

Expertstool.com वेबसाइट के अलावा भी अनेक सारे Pinterest Video Downloader आपको मिल जायेंगें. Pinterest से विडियो डाउनलोड करने वाली कुछ अन्य वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –

  • Pinterestvideodownloader.com
  • Botdownloader.com
  • Expertstrick.com
  • Expertsphp.com

Pinterest App से विडियो डाउनलोड कैसे करें Mobile Gallery में

यदि आप अपने मोबाइल में Pinterest App का इस्तेमाल करते हैं और Pinterest की विडियो को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अनेक सारे ऐसे मोबाइल ऐप मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी Pinterest विडियो को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके Pinterest Video Downloader लिखकर सर्च करें, अब आपके सारे ढेर सारी मोबाइल ऐप आ जायेंगीं जिनकी मदद से आप Pinterest की विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

वैसे आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में Expertsphp.com वेबसाइट के द्वारा भी Pinterest विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको बार – बार Pinterest से विडियो को डाउनलोड करना पड़ता है तो ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट हैं.

यहाँ हमने आपको Spaple Pinterest Video Downloader की मदद से Pinterest की विडियो को डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है. इस ऐप के द्वारा आप Pinterest के इमेज, विडियो, एल्बम, GIF आदि को डाउनलोड कर सकते हैं, या फोटो, विडियो को Repost भी कर सकते हैं. साथ ही आप Pinterest प्राइवेट अकाउंट से भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Spaple Pinterest Video Downloader App के द्वारा Pinterest विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Pinterest Video Downloader ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और जो भी Permission यह ऐप मांगता है उसे Allow करके ऐप के डैशबोर्ड में आ जाइये.
  • अब Pinterest App को डाउनलोड करें और अपने Account को Login कीजिये.
  • जिस भी विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नीचे Share बटन पर क्लिक करें.
  • Copy लिंक पर क्लिक करके विडियो की लिंक को कॉपी करें.
  • Pinterest Video Downloader ऐप को ओपन करें, और कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट करके Download पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने वह विडियो आ जायेगी, आप जिस भी फॉर्मेट में विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Pinterest विडियो को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप किसी भी Pinterest विडियो को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ: Pinterest Se Video Download Kaise Kare

Q – मैं Pinterest से किसी इमेज को डाउनलोड कैसे कर सकता हूँ?

Pinterest से विडियो और GIF को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत पड़ती है, लेकिन Pinterest से आप किसी भी इमेज को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं. Pinterest इमेज डाउनलोड करने के लिए आप उस इमेज पर बने 3 डॉट पर क्लिक करें और फिर Download Image पर क्लिक करके इमेज को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर लीजिये.

Q – Pinterest से कैसे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप के द्वारा Pinterest से किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. Expertsphp Pinterest से विडियो डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट है.

Q – Pinterest विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

Pinterest Video Downloader App, Pinterest से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बेस्ट मोबाइल ऐप है जिसे कि आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Pinterest Se Video Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप इस लेख में बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Pinterest की किसी भी विडियो को अपने मोबाइल गैलरी या PC में डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. यदि आपको Pinterest से विडियो डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगें. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

3 thoughts on “Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें Gallery में – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस”

Leave a Comment