10 Best Affiliate Program in India (कमायें 50 हजार रूपये महीने)

Best Affiliate Program in India – यदि आप घर बैठे Passive income करना चाहते हैं तो Affiliate Marketing संभावित एक सबसे बेस्ट तरीका है. आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अपना सफल ऑनलाइन बिज़नस बना सकते हैं.

लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको जरुरत पड़ती है भरोसेमंद Affiliate Network की. एफिलिएट नेटवर्क पर आपको ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हें आप प्रमोट कर सकते हैं. भारत में आपको कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाते हैं जो आपको अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक से बिक्री करने पर कमीशन देते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

Affiliate Network से प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है, जब आपका अकाउंट Approve हो जाता है तो फिर आप अपने Interest के अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए बढ़ते हैं अपने लेख की तरह और जानते हैं भारत में बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम कौन से हैं.

Best Affiliate Program in India हिंदी में

आपको इन्टरनेट पर दुनियाभर के एफिलिएट प्रोग्राम मिल जायेंगें जिनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप अच्छा – ख़ासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन यहाँ हमने आपको भारत में 10 शीर्ष एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया है जिससे आप बहुत कम समय में अपनी एफिलिएट इनकम को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

इस लेख में बताये गए सभी एफिलिएट प्रोग्राम भरोसेमंद हैं और भारत में कई सारे बड़े एफिलिएट मार्केटर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं.

नीचे हमने टेबल में आपको सभी एफिलिएट नेटवर्क के नाम, उनमें न्यूनतम पेआउट और भुगतान विकल्प के बारे में बताया है फिर आगे इन सभी एफिलिएट प्रोग्राम तथा उनके फायदों और नुकसानों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है.

तो यह रहे Best Affiliate Program in India की पूरी लिस्ट –

Affiliate Program NameMinimum PayoutPayment Option
Amazon Associate2500 INRBank Transfer, Cheque
Flipkart Affiliate Program25000 INRGift Voucher, Electronic Fund Transfer
Clickbank$50Bank Transfer, Cheque
CJ Affiliate Network$50Payoneer, Direct Deposit, Cheque
Share A Sale$50Direct deposit, Wire transfer and Payoneer
vCommission 1000 INR Bank Transfer
Digi Store 24 $50PayPal, Bank Transfer
Impact Varies by payment methodBank Transfer, PayPal, Cheque
Warrior Plus$15Bank Transfer, PayPal
Hostinger$100PayPal, Bank Transfer
Best Affiliate Program in India

#1 – Amazon Associate

Amazon Associate जिसे कि सामान्य बोलचाल की भाषा में Amazon Affiliate Program भी कहते हैं, यह दुनिया का पहला एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे कि Amazon कंपनी ने साल 1996 में लांच किया था. उस समय पर इन्टरनेट भी इतना अधिक प्रचलन में नहीं था.

Amazon Associate बहुत ही बड़ा एफिलिएट प्रोग्राम है, इसमें वे सभी प्रोडक्ट शामिल हैं जिसे Amazon ऑनलाइन बेचता है. एक नए एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है क्योंकि यहाँ पर आपको इतने सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं कि जिन्हें प्रमोट करके आप आसानी से बिक्री कर सकते हैं.

Amazon Associate के फायदे

  • Amazon एक इंटरनेशनल ब्रांड है जिसे हर कोई पहचानता है इसलिए इसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने में आपको मार्केटिंग में कोई बहुत अधिक effort नहीं लगाने होंगें.
  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है खासकर कि जब आप अपना पहला एफिलिएट लिंक बनाते हैं.
  • प्रमोट करने के लिए 385 मिलियन से भी अधिक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.
  • इसका एफिलिएट डैशबोर्ड बहुत ही आसान है.

Amazon Associate के नुकसान

  • एफिलिएट cookie केवल 24 घंटे तक रहती है.
  • कमीशन दर काफी कम है.
  • यहाँ पर कमीशन दरों में समय – समय पर बदलाव होते रहता है.

#2 – Flipkart Affiliate Program

Flipkart भारत की सबसे बड़ी e-commerce कंपनियों में से एक है. यह भारत में एक शीर्ष और शुरुवाती एफिलिएट प्रोग्राम है. Flipkart में अनेक प्रकार के प्रोडक्ट हैं जिनको आप प्रमोट करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं. यहाँ पर आपको विभिन्न केटेगरी के आधार पर 6 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.

Flipkart आपको साईट या ऐप पर लगाने की लिए प्रोडक्ट के बैनर, विजेट, API और कई एफिलिएट टूल भी प्रदान करता है, आप बिल्कुल फ्री में Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर अपने अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं. यह भारत में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे बड़े और सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म में से एक है.

Flipkart Affiliate Program के फायदे

  • आप हर उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है जिसे Flipkart ऑनलाइन बेचता है.
  • Flipkart में आपको औसत कमीशन 6 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक देता है.
  • ब्रांड होने के कारण आपको मार्केटिंग में बहुत अधिक effort नहीं लगाने होंगें.
  • आपको ढेर सारे एफिलिएट टूल मिल जाते हैं.

Flipkart Affiliate Program के नुकसान

  • न्यूनतम पेआउट 25 हजार रूपये है, इसलिए अपनी पहली पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको लंबा इन्तजार करना पड़ सकता है.
  • एफिलिएट कुकी केवल 24 घंटे तक होती है.
  • अनेक सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम मार्केट में मौजूद हैं जहाँ से आप 70 – 75 प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

#3 – Clickbank

Clickbank अधिकांश एफिलिएट मार्केटर की पहली पसंद है, अनेक सारे एफिलिएट मार्केटर Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छी – खासी कमाई करते हैं. यह एफिलिएट प्रोग्राम साल 1998 से मौजूद है.

अन्य एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में Clickbank में Approval जल्दी मिल जाता है. एक बार जब आप Clickbank को As a Affiliate ज्वाइन कर लेते हैं तो फिर आप Clickbank मार्केटप्लेस से उनके सभी प्रोडक्ट को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे लोग जो डिजिटल प्रोडक्ट प्रमोट करना पसंद करते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है.

Clickbank के फायदे

  • Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको शायद ही Approval की आवश्यकता होगी. इस प्रोग्राम के अधिकांश प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए किसी Approval की जरुरत नहीं होती है.
  • Vendor अनेक सारे Resource प्रदान करवाते हैं जिससे कि एफिलिएट आसानी से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें.
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास कि वेबसाइट नहीं है वे भी Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
  • एफिलिएट लिंक बनाना बहुत ही आसान है.
  • अधिकतर प्रोडक्ट में recurring commission मिलता है.
  • प्रमोट करने के लिए विभिन्न केटेगरी में ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं.
  • कमीशन दरें बहुत उच्च स्तर की होती है, अधिकांशतः 50 प्रतिशत प्रत्येक बिक्री पर.

Clickbank के नुकसान

  • ऐसे एफिलिएट जो महीनों तक कोई बिक्री करने में असफल रहते हैं उन्हें निष्क्रिय खाता रखने के लिए प्रतिदिन $1 और प्रति अवधि $50 तक चार्ज किया जाता है.
  • अधिक एफिलिएट होने के कारण यहाँ पर Competition भी अधिक है.

#4 – CJ Affiliate Network

Commission Junction जिसे कि अब CJ Affiliate Network के नाम से जाना जाता है, यह दुनिया के सबसे पुराने एफिलिएट नेटवर्क में से एक है. CJ Affiliate Network अक्टूबर 2002 से मार्केट में उपलब्ध है. CJ में आपको दुनिया के बड़े – बड़े ब्रांड के साथ छोटे प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं.

CJ Affiliate Network में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए पहले आपको Approval लेना पड़ता है, जब आपकी request यहाँ पर approve हो जाती है फिर आप अपने केटेगरी से related प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं. दुनिया के शीर्ष एफिलिएट मार्केटर CJ के साथ काम करना पसंद करते हैं.

CJ Affiliate Network के फायदे

  • एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर दुनिया के टॉप ब्रांड मिल जाते हैं.
  • इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है, एक Beginner भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
  • सीखने के लिए Tutorial और सपोर्ट मिल जाता है, जो चीजों को आसान बनाते हैं.
  • यहाँ पर न्यूनतम payout 50 डॉलर का है.

CJ Affiliate Network के नुकसान

  • यहाँ पर हर समय बड़े ब्रांड आते हैं और चले जाते हैं.
  • CJ में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको थोडा सीखने की आवश्यकता पड़ेगी.
  • Amazon की तुलना में Approval मिलने में समय लग सकता है.

#5 – Share A Sale

Share A Sale भी एक बहुत ही अच्छा एफिलिएट नेटवर्क है. इस एफिलिएट नेटवर्क की स्थापना साल 2000 में Brian Littleton ने की थी. इस प्लेटफ़ॉर्म पर 1700 से अधिक मर्चेंट हैं जिनके प्रोडक्ट और सर्विस को आप प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं.

Share A Sale नेटवर्क पर बड़े ब्रांडों के अतिरिक्त आपको छोटी लाभदायक कंपनियां भी मिल जाती हैं. कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप $300 तक प्रत्येक बिक्री पर कमा सकते हैं.

Share A Sale के फायदे

  • प्रमोट करने के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट और सर्विस मौजूद हैं.
  • बड़े और छोटे ब्रांडों का अच्छा Combination हैं.
  • पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको महीनों इन्तजार नहीं करना पड़ता है.
  • कई प्रोडक्ट पर आपको प्रति बिक्री $300 या इससे अधिक भी मिल जाते हैं.
  • उनकी PowerRank metric से आप पता कर सकते हैं कि यह प्रोग्राम टॉप 1000 में कहाँ बैठता है.

Share A Sale के नुकसान

  • इंटरफ़ेस काफी पुराना है.
  • कई बार आपको Approval मिलने में समय भी लग सकता है.

#6 – vCommission

vCommission विशेष CPA ऑफर के साथ भारत के सबसे पुराने और अंतराष्ट्रीय एफिलिएट नेटवर्क में से एक है, जिसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी. इस प्लेटफ़ॉर्म पर लगभग 18 हजार से भी अधिक एफिलिएट मौजूद हैं. vCommission भारत में एक बहुत ही फेमस एफिलिएट नेटवर्क है.

vCommission Snapdeal, Agoda, Myntra जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स ब्रांडो के साथ associates है. यहाँ पर 14 हजार से भी अधिक पब्लिशर हैं जो बेस्ट कमीशन दरों की पेशकश करते हैं. एफिलिएट मार्केटर Coupon Csv का उपयोग करके एफिलिएट लिंक जरनेट कर सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.

vCommission के फायदे

  • आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर भारत के शीर्ष ई-कॉमर्स ब्रांड मिल जाते हैं.
  • विशेष CPA ऑफर उपलब्ध हैं.
  • प्रमोट करने के लिए आपको ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं.
  • न्यूनतम पेआउट केवल 1 हजार रूपये है.

vCommission के नुकसान

  • vCommission के लिए आवश्यक है कि आपकी वेबसाइट पर कंटेंट केवल अंग्रेजी भाषा में हो.
  • भारत में यह केवल बैंक ट्रान्सफर के द्वारा ही पेमेंट करते हैं.

#7 – Digi Store 24

DigiStore24 (D24) वेंडर और एफिलिएट दोनों की लिए एक बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है, यह जर्मनी की कंपनी है और यूरोप के सबसे बड़ी एफिलिएट नेटवर्कों में से एक है. भारत में DigiStore24 एक बहुत ही फेमस एफिलिएट नेटवर्क है और अधिकतर बड़े – बड़े एफिलिएट मार्केटर Clickbank के alternative के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं.

Clickbank की भांति ही DigiStore24 में आपको ढेर सारे डिजिटल और फिजिकल प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनको आप प्रमोट कर सकते हैं. यहाँ पर डिजिटल प्रोडक्ट केटेगरी की सबसे बड़ी रेंज है.

DigiStore24 के फायदे

  • यहाँ पर कमीशन दरें बहुत अधिक होती हैं, आमतौर पर 15 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक.
  • साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक और मासिक भुगतान का विकल्प मिलता है.
  • एफिलिएट इंटरफ़ेस बहुत आसान है.
  • एफिलिएट एप्लीकेशन और लिंक के लिए तुरंत अप्रूवल मिल जाता है.

DigiStore24 के नुकसान

  • अन्य एफिलिएट नेटवर्क की तुलना में कम प्रोडक्ट हैं.
  • कई सारे प्रोडक्ट Low Quality के होते हैं.
  • कभी – कभी आपको यहाँ पर Technical Issues का सामना करना पड़ सकता है.

#8 – Impact

Impact एक और बड़ा और लोकप्रिय एफिलिएट नेटवर्क है. हालाँकि यह Clickbank की तरह बहुत अधिक पुराना नहीं है लेकिन इसके पास बड़े – बड़े ब्रांड हैं. Impact के संस्थापकों ने Commission Junction जैसे एफिलिएट नेटवर्क को बनाया है इसलिए उन्हें स्पष्ट रूप से पता है कि उन्हें क्या करना है.

आपको यहाँ पर Bluehost, HostGator, Adidas, Airbnb आदि बड़े ब्रांड मिल जायेंगें. नए विज्ञापनदाता हर समय नेटवर्क से जुड़ते हैं. अनेक सारे एफिलिएट नेटवर्क की तुलना में Impact का इंटरफ़ेस बहुत आसान है.

Impact के फायदे

  • Instant Approval मिल जाता है.
  • एक प्लेटफ़ॉर्म पर प्रमोट करने के लिए आपको बड़े – बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते हैं.
  • पुराने एफिलिएट नेटवर्क की तुलना में अधिक स्मार्ट और सहज इंटरफ़ेस है.
  • जूतों से लेकर डिजिटल प्रोडक्ट लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट आपको यहाँ पर मिल जाते हैं.

Impact के नुकसान

  • एक शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए अधिक उपयुक्त नहीं है.
  • बिक्री प्राप्त करने के लिए आपको अधिक effort लगाने होते हैं.

#9 – Warrior Plus

Warrior Plus डिजिटल प्रोडक्ट जैसे ebook, ऑनलाइन कोर्स और डिजिटल प्रोडक्ट के लिए एक बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे कि साल 2006 में Mike Lantz के द्वारा लांच किया गया था. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग ससे Related कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए Warrior Plus एक अच्छा एफिलिएट नेटवर्क है.

Warrior Plus के फायदे

  • उच्च कमीशन रेट मिलते हैं, आमतौर पर 90 प्रतिशत.
  • 60 दिनों की एफिलिएट कुकी प्रदान करता है.
  • पूरी तरह से डिजिटल और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित प्रोडक्ट मिलते हैं.
  • साप्ताहिक भुगतान करता है.

Warrior Plus के नुकसान

  • इसका डैशबोर्ड काफी पुराना है.
  • इसमें अधिकांश प्रोडक्ट Scam वाले हैं इसलिए यहाँ पर प्रोडक्ट सेलेक्ट करना भी एक बड़ी चुनौती है.
  • आपको हर एक प्रोडक्ट की लिए Approval लेना पड़ता है.
  • Warrior Plus के लिए अनेक सारे लोगों की नकारात्मक समीक्षाएं हैं.

#10 – Hostinger Affiliate Program

Hostinger भारत में एक बहुत ही popular वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है जो साल 2004 से अपनी होस्टिंग सर्विस प्रदान कर रही है. Hostinger बहुत ही कम कीमतों पर होस्टिंग प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है. आप Hostinger Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और इसे प्रमोट कर सकते हैं.

Hostinger प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत कमीशन देता है. एक Blogger, वर्डप्रेस डेवलपर और होस्टिंग से सम्बंधित कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर के लिए Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम एक अच्छा विकल्प है. Hostinger Affiliate Program में न्यूनतम पेआउट PayPal के द्वारा $100 और बैंक ट्रान्सफर के द्वारा $500 है.

Hostinger Affiliate Program के फायदे

  • किफायती दाम पर होस्टिंग प्रदान करने के कारण आप कम समय में बिक्री कर सकते हैं.
  • प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.
  • डैशबोर्ड बहुत ही Simple और यूजर फ्रेंडली है.
  • शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
  • एक डेडिकेटेड एफिलिएट मैनेजर मिलता है जो आपको हर समय सपोर्ट करते हैं.

Hostinger Affiliate Program के नुकसान

  • प्रोग्राम से Approval के लिए आमतौर पर वेबसाइट या YouTube चैनल की जरूरत पड़ती है.
  • अधिक बिक्री के लिए आपके पास वेबसाइट का होना जरुरी है.
  • पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको महीने की पहली तारीख को मेल करना पड़ता है.
  • कमीशन केवल होस्टिंग पर ही मिलता है, डोमेन नाम लेने पर कोई कमीशन नहीं मिलेगा.

भारत में बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Q – एफिलिएट प्रोग्राम क्या होते हैं?

एफिलिएट प्रोग्राम ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म या वेबसाइटें होती हैं जो वेंडर और एफिलिएट को आपस में कनेक्ट करती हैं. वेंडर यहाँ पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करवाते हैं तथा एफिलिएट उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमाते हैं.

Q – कौन से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें?

आपको हमेशा ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए जिसमे आपको अपनी Niche या Interest के अनुसार अच्छे और फायदेमंद प्रोडक्ट मिलते हैं.

Q – भारत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एफिलिएट प्रोग्राम कौन सा है?

इस लेख में बताये गए सभी एफिलिएट प्रोग्राम बेस्ट है. आप अपनी मार्केटिंग strategy के द्वारा उपरोक्त किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Best Affiliate Program in India के बारे में जानकारी प्रदान की है. आप इस लेख में बताये गए किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपनी कमाई को Boost कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. और अगर इस लेख से आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment