गूगल पर अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है Indexing. क्योंकि जब गूगल Blog को index करेगा तभी वह ब्लॉग को अपने सर्च रिजल्ट पेज पर दिखायेगा. ब्लॉग में पोस्ट या पेज को Index होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्तों तक का समय लग जाता है. वेबपेज का गूगल में Index ना होना एक आम समस्या है जिसका सामना किसी को भी करना पड़ सकता है.
आपकी इन्हीं समयाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने आज का यह लेख लिखा है. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि गूगल में Blog Ko Fast Index Kaise Kare. अगर आपके वेबपेज भी index नहीं हो रहे हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
गूगल में अपने Post को Index करवाना आज के समय में एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिसका सामना अनेक Blogger को करना पड़ता है. आप अपने ब्लॉग पर नए पोस्ट को Publish करते है लेकिन अगर वह Index ही नहीं हो पाता है तो आपकी मेहनत बेकार चली जाती है. क्योकि कोई भी वेबपेज तभी गूगल के Search Engine Result Pages (SERP) पर तभी रैंक करता है जब वह Index होता है.
इस लेख में मैंने आपको कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जिससे कि आप अपने ब्लॉग के वेबपेजों को गूगल में Fast Index करवा सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को.
Indexing कैसे होती है
गूगल में Blog Ko Fast Index Kaise Kare जानने से पहले यह समझ लेते हैं कि आपके ब्लॉग पोस्ट को Publish होने के बाद Index होने के लिए किन – किन Stages से गुजरना पड़ता है, यानि की Indexing की प्रोसेस क्या है.
1 – Discovery
जब आप ब्लॉग पोस्ट Publish करते हो तो सबसे पहले गूगल के Bots को आपके नए पेज के बारे में पता चलता है. आप Google Search Console में जाकर अपने Blog Post को Manually Indexing के लिए भी भेज सकते हो.
2 – Crawling
इसके बाद गूगल के Bots आपके नए Page को Crawl करते हैं जिसमें वह यह समझने की कोशिस करते हैं कि आपका Webpage किस बारे में लिखा गया है.
3 – Indexing
Crawling के बाद अंतिम Stage होता है Indexing का. Crawling का यह मतलब नहीं होता है कि आपका Page गूगल में Index हो जाएगा. आपके Page को Crawl करने के बाद अगर गूगल को लगता है कि आपका Content Useful है तभी वह आपके Page को Index करता है.
अगर आपका Page Valuable नहीं होगा या Google के Guide Line के खिलाफ होगा तो आपका नया Page Index नहीं होगा. Indexing का मतलब होता है गूगल आपके नए Webpage को अपनी List में Add करता है जिससे कि वह SERP पर आपके Webpage को Related Keyword पर रैंक करा सके.
Blog Ko Fast Index Kaise Kare
गूगल में Indexing एक जटिल Process है जिसे समझ पाना हम जैसे आम यूजर के बस की बात नहीं है. जैसे कि मैंने पहले बताया गूगल तभी आपके Webpage को Index करता है अगर आपका Content Useful है.
इसलिए Fast Indexing के लिए जो Tips मैं आपको बताने वाला हूँ उन्हें Follow करने से पहले एक बार खुद के Webpage के Content को यूजर के नजरिये से पढ़ लें और फिर विचार करें आपका Content Useful है या नहीं. अगर आपका जवाब हाँ है तो फिर नीचे बताये गए तरीके Follow करें –
1 – Request For Indexing
Webpage को Index करवाने का सबसे सरल और आसान तरीका यही है कि आप Google Search Console के Top Search Bar में अपने Webpage का URL डालना है और फिर Request Indexing पर क्लिक कर देना है.
यह करने के बाद आपका Webpage गूगल के पास Crawling के लिए चले जाएगा और अगर आपका Webpage ठीक – ठाक है तो 24 घंटों के अन्दर आपका Webpage गूगल में indexing हो जाएगा.
2 – Sitemap Submit करें
Google Search Console में अपने ब्लॉग के Sitemap को Submit कर लें. अगर आपने पहले से Submit किया है तो एक बार Check कर लें कि आपका साइटमैप Successfully Fetch हुआ है या नहीं.
अगर आपका साइटमैप Successfully Fetch है तो साइटमैप में यह Check कर लें कि आपका नया Webpage Add है या नहीं. वैसे Blogger.com, और WordPress जैसे CMS में Automatically आपका नया Webpage साइटमैप में Add हो जाता है.
3 – Internal Linking करें
Internal Linking आपके Webpage को Fast Index करवाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है और साथ में ही आपके Blog के रैंकिंग में भी मदद करती है.
Google के Spider Webpages में मौजूद सभी लिंक को भी Crawl करते हैं. अगर आप अपने नए Page को किसी पुराने ऐसे Webpage के साथ Internal Link करते हो जो पहले से हो गूगल में Index है तो पोस्ट के Index होने के Chance बढ़ जाते हैं.
4 – Schedule में पोस्ट करें
अगर आप पोस्ट पब्लिश करने के एक Schedule Fix कर लेते हैं तो इससे भी आपके Webpage की Indexing के Chance भी बढ़ जाते हैं. अगर आप 1 दिन छोड़ के 1 पोस्ट करते हैं तो इसी Schedule में पोस्ट पब्लिश करते रहें और साथ में पोस्ट Publish करने का एक टाइम भी Fix कर लें.
इससे Google को आपके नए Post को पब्लिश करने के बारे में पता रहेगा जिससे आपका Webpage जल्दी Index हो सकता है.
5 – Unique और Quality कंटेंट लिखें
अपने ब्लॉग में Unique Content ही लिखें. अगर आप Copy / Paste करेंगे तो गूगल क्यों आपके Webpage को Index करेगा क्योकि Google के पास पहले से वह Information मौजूद है.
आप अपने Article में कुछ Unique चीजें Add करें और ऐसा Content लिखें जिससे कि पढने वाले को कुछ benefit मिलें.
ये कुछ तरीके हैं जिससे कि आप अपने Webpage को गूगल में Fast Index कर सकते हो. अब आप लोग समझ गए होंगे कि Blog Ko Fast Index Kaise Kare, ये पांच तरीके आपकी मदद करेंगे आपके ब्लॉग को जल्दी Index करने के लिए.
FAQ For Indexing Issue
Q – क्या इंडेक्स हुए वेब पेज का कंटेंट, टाइटल और डिस्क्रिप्शन बदलने से Indexing में कोई समस्या होगी?
अगर आपका कोई Webpage गूगल में Index हैं और आप उस Webpage का कंटेंट, टाइटल और डिस्क्रिप्शन बदल देते हैं तो इस स्थिति में आपको Problem Face करनी पड़ सकती हैं, अगर आप गूगल के Guideline के खिलाफ कंटेंट उस Webpage में डालते हो तो आपका Webpage Deindex भी हो सकता है. लेकिन अगर आप Valuable और गूगल की नीतियों को Follow करने वाला कंटेंट उस Webpage में डालते हैं तो आपका webpage आसानी से Index हो जाता है.
Q – कैसे पता करें कि हमारी वेबसाइट गूगल में इंडेक्स है?
आपका ब्लॉग/ वेबसाइट या Webpage गूगल में Index है या नहीं यह पता करने के लिए आप Google में Site:https://www.yourwebsite.com/webpage सर्च करें अगर आपको अपनी वेबसाइट या Webpage Show होता है तो इसका मतलब है कि आपका Webpage गूगल में Index है.
यह भी पढ़ें –
- Blog बनाने के फायदे
- फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल
- Best क्रोम एक्सटेंशन ब्लॉगर के लिए
- Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें
- External Link क्या होते हैं
- Google Question Hub क्या है
- Crawl Budget क्या है
- Canonical Tag क्या है
- LSI कीवर्ड क्या होते हैं
आपने क्या सीखा: Blog Ko Fast Index Kaise Kare
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको बताया कि गूगल में Blog Ko Fast Index Kaise Kare, लेख में बताये गए 5 तरीकों को Follow करके आप अपने Webpage को गूगल में Fast Indexing करवा सकते हैं.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोंस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और अगर आपको कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
धन्यवाद, आपका कार्य भी सराहनीय है. अच्छी वेबसाइट बनाई है आपने
आपकी वेबसाइट अच्छे तरीके से रैंक कर रही है। कृपया मुझे भी कुछ टिप्स बताएं दोस्त
पुराने पोस्ट को अपडेट करो और नियमित रूप से नए पोस्ट पब्लिश करते रहो, बाकि सब गूगल पर छोड़ दो.
पुराने पोस्ट में कुछ बदलाव करने के बाद कोई समस्या तो नही आएगा बिना टाइटल डिस्क्रिप्शन छेड़े।
नहीं, आप कर सकते हैं पुराने पोस्ट को अपडेट
Very good bhai thank you so much
Shayarifiya.blogspot.com
Sir meri website rank nahi kar rahi hai redrict wale page bata raha hai
जब आप अपने पोस्ट की Indexing के लिए Request कर रहे हैं तो Redirect Error बता रहा है क्या?
दो दिन होगाया लेकिन website index नहीं हुआ
क्या करने से index होगा
URL को Improve करें, और यूनिक टॉपिक पर आर्टिकल लिखें
बहुत अच्छा लगा आपका पोस्ट पढ़ कर। मैं भी अभी ब्लाग सिख रहा हूं और साथ में कर भी रहा हूं। मेरा एक ब्लाग है जिसमे एडसेंस कितने पोस्ट इंडेक्स है वो पता नहीं चल रहा है। कोई बता सकता है या गाइड कर सकते हैं।
आप गूगल में site:https://www.yourwebsite.com लिखकर सर्च करें. इससे आपको पता चल जायेगा कि आपके कौन से पोस्ट इंडेक्स है और कौन से नहीं
Nice mujhe acha lga post padh kr 😍😍
आभार आपका
Sir mera ek blogger par website hai jisse mai google adsense ke liye apply kiya tha but policy violation ki wajah se 2 baar reject kar diya gya hai, maine sabi chije acche se cheak kari hai, par mere hisab se policy ko violat krne wali koi galti maine nhi kari, ab samjh me ye nhi aarha ki aakhir kaum si wo galti hai, sir kya aap mujh guide kar sskte hai, Sir mai apka artikl daily read krta hun.
आप मुझे मेल करें
Nice information for new blogger 👌