Blog Ko Monetize Kaise Kare: ब्लॉग को मोनेटाइज करने के 9 बेस्ट तरीके

यदि आपने एक ब्लॉग बनाया है और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्लॉग को मोनेटाइज करना होगा, आप कई तरीकों से ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Blog Ko Monetize Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगें.

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे powerful तरीकों में से एक ब्लॉग्गिंग है. ब्लॉग्गिंग की मदद से लाखों रूपये महीने की कमाई आसानी से की जा सकती है, क्योंकि ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए अनेक विकल्प होते हैं. यदि आप Blogger या WordPress में से किसी एक प्लेटफ़ॉर्म पर अपना ब्लॉग बना चुके हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए तरीकों के द्वारा ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं  ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे विस्तार से.

ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें?

आज के समय में ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अधिकांश नए ब्लॉगर के दिमाग में ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए केवल गूगल एडसेंस का विकल्प होता है लेकिन गूगल एडसेंस के अलावा भी अनेक सारे ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं.

यहाँ हमने आपको ब्लॉग को मोनेटाइज करने के 9 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है.  

#1. Google AdSense के द्वारा Blog को Monetize करें

सभी ब्लॉगर के लिए Google AdSense ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए सबसे लोकप्रिय और पहली पसंद है. Google AdSense दुनिया के सबसे फेमस सर्च इंजन गूगल का एक CPC आधारित Ad Network है जिसके द्वारा पब्लिशर अपने ब्लॉग या वेबसाइट में विज्ञापन दिखाकर कमाई करते हैं.

ब्लॉग को Google AdSense के द्वारा मोनेटाइज करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर गूगल की गाइडलाइन के अनुसार काम करना होगा, और फिर अपने ब्लॉग को Google AdSense Approval के लिए भेजना पड़ेगा.

इसके बाद गूगल की टीम आपके ब्लॉग को चेक करती है और जब आपके ब्लॉग पर सब कुछ सही रहता है तो वह आपके ब्लॉग को Approve कर देते हैं. जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दिखा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं. दुनिया के अधिकतर ब्लॉगर और पब्लिशर गूगल एडसेंस के द्वारा काफी अच्छी इनकम जनरेट करते हैं.

#2. अन्य Ad Network से ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं

Google AdSense अपनी Policy को लेकर काफी सख्त हैं, इसलिए कभी कभी नए ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. और जब उन्हें एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो वे काफी निराश हो जाते हैं और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते हैं.

लेकिन गूगल एडसेंस के अलावा भी मार्केट में अनेक सारे Ad Network हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं, और इनका अप्रूवल भी काफी आसानी से मिल जाता है. कुछ बेहतरीन Ad Network निम्नलिखित हैं –

  • Media.net
  • Ezoic
  • Sovren
  • Adsterra
  • Pop Ads
  • Propeller Ads

आप इनमें से किसी भी एक एड् नेटवर्क का Approval ले सकते हैं और फिर अपने ब्लॉग में उस एड् नेटवर्क के विज्ञापन दिखाकर कमाई कर सकते हैं. यदि आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप उपरोक्त Ad Network का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं.

#3. Affiliate Network से ब्लॉग को मोनेटाइज करें

ब्लॉग से कम ट्रैफिक पर अधिक कमाई करने के लिए आप Affiliate Network के माध्यम से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं. Ad Network के बाद अधिकतर ब्लॉगर ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए एफिलिएट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं.

आप अपने Blogging Niche से सम्बंधित एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं. प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक मिल जाती है.

जब आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई विजिटर आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. इस प्रोसेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं. अधिकांश बड़े ब्लॉगर सबसे ज्यादा कमाई एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ही करते हैं.

उदाहरण के लिए आपका ब्लॉग मोबाइल पर आधारित है तो आप Amazon Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर अमेज़न में उपलब्ध मोबाइल फोन को अपने ब्लॉग की मदद से प्रमोट कर सकते हैं.

Amazon एफिलिएट प्रोग्राम के अलावा भी अनेक सारे एफिलिएट नेटवर्क है जिनके प्रोडक्ट की बिक्री करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान दें, किसी भी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करने से पहले उसकी policy को अच्छे से पढ़ लीजिये.

#4. Sponsorship से ब्लॉग मोनेटाइजेशन करें

कई सारे ब्लॉगर Sponsorship के द्वारा भी ब्लॉग को मोनेटाइज करके अच्छी कमाई करते हैं. जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो कई सारी कंपनियां, ब्रांड अथवा संस्था आपसे Sponsorship के लिए संपर्क करते हैं.

आप उनकी Sponsorship Request को accept कर सकते हैं. Sponsorship में आपको उन कंपनियों या संस्थाओं के प्रोडक्ट / सर्विस के बारे में अपने ब्लॉग में बताना पड़ता है जिसके बदले में आप अच्छे – खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं.

Sponsorship कई प्रकार से किया जा सकता है, कुछ कंपनियां आपको पोस्ट लिखकर देती हैं जिसे कि आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है. कुछ Direct Ad Space खरीदती हैं और कुछ कंपनियां आपके Top Rank आर्टिकल में अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए कहती हैं.

आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक और अथॉरिटी के अनुसार कंपनियों से पैसे चार्ज कर सकते हैं. यदि आपके ब्लॉग पर Monthly 1 लाख या इससे अधिक का ट्रैफिक है तो आप एक स्पोंसर से 200 से 300 डॉलर चार्ज कर सकते हैं.

#5. Backlink बेचकर ब्लॉग को मोनेटाइज करें

अपने ब्लॉग से अतिरक्त पैसे कमाने के लिए आप Backlink बेच सकते हैं. आज की तारीख में Backlink बहुत महत्वपूर्ण हैं, चाहे हम ब्लॉग के रैंकिंग की बात करें या फिर ब्लॉग की अथॉरिटी बिल्ड करने की, सभी में बैकलिंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इसी कारण से अधिकांश वेबसाइट ओनर अच्छी डोमेन अथॉरिटी (DA) और पेज अथॉरिटी (PA) वाली वेबसाइट से बैकलिंक की तलाश में रहते हैं. अच्छी अथॉरिटी वाले ब्लॉग से Do – Follow बैकलिंक प्राप्त करने के लिए वह मोटी रकम चुकाने के लिए तैयार रहते हैं.

अगर आपकी वेबसाइट की DA, PA अच्छा है और आपके वेबसाइट में अच्छा ऑर्गनिक ट्रैफिक आता है तो आप backlink बेचकर भी ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं. बैकलिंक बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, खुद ही वेबसाइट ओनर आपसे बैकलिंक लेने के लिए संपर्क कर लेते हैं. आपको बस अपने ब्लॉग के Nevigation में Contact Us का पेज add कर लेना है.

किसी भी वेबसाइट को बैकलिंक देने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है, जिनके बारे में हमने नीचे आपको बताया है. अगर आप पैसों के लिए किसी भी वेबसाइट को बैकलिंक दे देंगें तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है.

  • जिन वेबसाइट का कंटेंट गूगल की Policy का पालन नहीं करता है उसे बैकलिंक नहीं देना चाहिए.
  • किसी एक वेबसाइट को बहुत अधिक बैकलिंक नहीं देने चाहिए.
  • अपने ब्लॉग से relevant वेबसाइट को ही बैकलिंक देने चाहिए.
  • Spammy वेबसाइट को बैकलिंक देने से बचें.
  • बिल्कुल नयी वेबसाइटों को भी बैकलिंक नहीं देने चाहिए.

#6. Guest Post से ब्लॉग को मोनेटाइज करें

Guest Post ब्लॉग को मोनेटाइज करने का ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी अन्य ब्लॉगर के आर्टिकल को अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं और बदले में उसके ब्लॉग को बैकलिंक देते हैं.

जब आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर अच्छा – ख़ासा ट्रैफिक आने लगता है तो आपका ब्लॉग अन्य ब्लॉगर की नजरों में भी आने लगता है. आपके ब्लॉग की लोकप्रियता को देखकर कई सारे ब्लॉगर आपके ब्लॉग से बैकलिंक लेने के लिए गेस्ट पोस्ट का सहारा लेते हैं.

गेस्ट पोस्ट में ब्लॉगर आपको एक यूनिक पोस्ट लिखकर देते हैं जिसे कि आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है, और बदले में आपको उन्हें एक बैकलिंक देना होता है. इस काम के लिए आप अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है. यदि आपके ब्लॉग पर 1 लाख का ट्रैफिक है तो आप एक गेस्ट पोस्ट accept करने का 10 से 20 हजार रूपये चार्ज कर सकते हैं.

#7. Digital Product बेचकर ब्लॉग मोनेटाइज करें

यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आपके पास ब्लॉग को मोनेटाइज करने का एक और अवसर होता है. आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर ब्लॉग से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं.

आप अपने विजिटर को समझें और उनकी समस्याओं को Solve करने के लिए एक उपयोगी डिजिटल प्रोडक्ट बनायें.आप eBook, Saas, सॉफ्टवेयर, विडियो आदि प्रोडक्ट को बना सकते हैं. यदि आपका प्रोडक्ट वाकई में फायदेमंद रहेगा तो आपको इससे बहुत अच्छी कमाई होगी.

#8. Course बेचकर Blog Monetization कर सकते हैं

डिजिटल ऑनलाइन कोर्स बेचना एक और तरीका है ब्लॉग को मोनेटाइज करने का. अभी के समय में बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग से कोर्स बेचकर सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं. आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं उससे related कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं.

उदाहरण के लिए माना आपका ब्लॉग Fitness पर आधारित है, तो आप डाइट प्लान, या जिम प्लान के सम्बंधित कोर्स बनाकर अपनी ऑडियंस को बेच सकते हैं. आप ऐसे कोर्स तैयार करें जो वास्तव में आपके ऑडियंस के लिए उपयोगी है, केवल पैसे कमाने के लिए कोर्स तैयार ना करें.

#9. Service बेचकर ब्लॉग को मोनेटाइज करें

जब आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपके पास कई सारी डिजिटल स्किल भी आ जाती है जिन्हें आप अपने ब्लॉग के द्वारा बेच सकते हैं. आप अपने ब्लॉग से अपनी सर्विस के लिए अधिक क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.

ब्लॉग्गिंग में आपकी कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, SEO, ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसी स्किल विकसित होती है. आप इन सभी स्किल से related सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

आप अपने ब्लॉग पर अपनी सभी सर्विस के बारे में बता सकते हैं जिससे कि अगर किसी क्लाइंट को वह सर्विस चाहिए होगी तो वह डायरेक्ट आपके संपर्क कर सकता है. जब आपके पास अधिक संख्या में क्लाइंट आने लगेंगें तो आप अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी बना सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: Blog Ko Monetize Kaise Kare

Q – ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

अगर आप गूगल एडसेंस या एफिलिएट मार्केटिंग की बात करें तो 0 व्यूज में भी ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं. लेकिन आप जीरो व्यूज में ब्लॉग से कुछ भी पैसे नहीं कमा सकते हैं. ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 10 से 15 हजार Monthly Views होने चाहिए.

Q- ब्लॉग को मोनेटाइज करने में कितना समय लगता है?

यदि आप regular अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तो ब्लॉग से पैसे कमाने में औसतन 1 साल का समय लग जाता है. लेकिन अधिकांश ब्लॉगर 6 महीने के अंदर अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं, और 2 से 3 सालों के अन्दर उनका ब्लॉग एक Regular Income का सोर्स बन जाता है.

Q – आपको ब्लॉग का मुद्रीकरण कब करना चाहिए?

ब्लॉग को मोनेटाइज तभी करना चाहिए जब आपके ब्लॉग पर थोडा बहुत ट्रैफिक आने लगता है. जीरो ट्रैफिक या बहुत कम ट्रैफिक में ब्लॉग से कुछ भी कमाई नहीं होती है.

अंतिम शब्द,

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Blog Ko Monetize Kaise Kare, और इस लेख में हमने आपको ब्लॉग मोनेटाइज करने के 9 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है.

यदि आपने भी हाल ही में ब्लॉग शुरू किया है तो इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं. और अगर आप एक मझे हुए ब्लॉगर हैं तो हमें कमेंट में जरुर बातायें कि आप ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कि नए ब्लॉगर को भी मदद मिलेगी.

दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी. आप लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी ब्लॉग मोनेटाइज करने के तरीकों के बतायें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment