आप लोगों ने कहीं ना कहीं Clickbank के बारे में जरुर सुना होगा, यह इन्टरनेट पर मौजूद ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. दरसल यह एक लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमें आप अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. पर कैसे वह आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.
इस लेख में हम आपको Clickbank Kya Hai, क्लिकबैंक में अकाउंट कैसे बनायें, क्लिकबैंक में प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक कैसे प्राप्त करें, क्लिकबैंक से पैसे कैसे कमायें तथा क्लिकबैंक के फायदों और नुकसानों के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं. इसलिए Clickbank के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Clickbank क्या है विस्तार से.
- क्लिकबैंक क्या है (What is Clickbank in Hindi)
- Clickbank में अकाउंट कैसे बनायें
- Clickbank पर एफिलिएट लिंक कैसे बनायें
- क्लिकबैंक से पैसे कैसे कमायें (Clickbank Se Paise Kaise Kamaye)
- Clickbank प्रोडक्ट को कहाँ प्रमोट करें
- क्लिकबैंक के फायदे (Advantage of Clickbank in Hindi)
- क्लिकबैंक के नुकसान (Disadvantage of Clickbank in Hindi)
- अंतिम शब्द: Clickbank Kya Hai हिंदी में
क्लिकबैंक क्या है (What is Clickbank in Hindi)
Clickbank दुनियाभर में एक सबसे लोकप्रिय Affiliate Marketplace है जिसमें Vendor अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करवाते हैं तथा Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और बिक्री पर कमीशन प्राप्त करते हैं.
Clickbank लगभग 20 सालों से चला आ रहा एक Affiliate Marketplace है जिसमें विभिन्न केटेगरी के ढेर सारे प्रोडक्ट Available हैं. Clickbank के प्रोडक्ट में मिलने वाला कमीशन 30 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक होता है जो कि Amazon, Flipkart की तुलना में बहुत अधिक है. इसलिए Clickbank इतना पोपुलर एफिलिएट मार्केटप्लेस है.
Clickbank अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से भिन्न है, इसमें आपको अन्य एफिलिएट प्रोग्राम की तरह Approval लेने के लिए लम्बा समय इन्तजार नहीं करना पड़ता है. Clickbank आपको तुरंत Approval दे देता है. और जब आपके अकाउंट में 50$ पूरे हो जाते हैं तो Clickbank आपकी Payment को हर सप्ताह बुद्धवार को Release कर देता है.
Clickbank में अकाउंट कैसे बनायें
Clickbank में आप दो प्रकार से अकाउंट बना सकते हैं, एक तो As a Affiliate और दूसरा As a Vendor.
अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप Clickbank पर एफिलिएट करने के लिए लिस्ट करवाना चाहते हैं तो आप As a Vendor क्लिकबैंक को ज्वाइन कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप Clickbank पर एफिलिएट बनकर प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप As a Affiliate क्लिकबैंक को ज्वाइन करें.
हम आपको यहाँ पर Clickbank में एफिलिएट अकाउंट बनाना सिखायेंगे, आप एफिलिएट बनकर Clickbank से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. क्लिकबैंक पर एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेपवाइज फॉलो करें.
Step 1 – Clickbank की वेबसाइट ओपन करें
सबसे पहले आप गूगल पर Clickbank लिखकर सर्च करें और Clickbank की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये. यहाँ पर आपको Start Here वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
Step 2 – Quick Guide Skip करें
Start Here पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop up Window ओपन हो जायेगी, जिसमें आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे, यह एक Quick Start Guide है. आप चाहें तो इसे कम्पलीट कर सकते हैं या इसे Skip कर सकते हैं.
Step 3 – अकाउंट बनाने के लिए इनफार्मेशन भरें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें एक छोटा फॉर्म आपको Fill करना है, यह अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म है. आप इसमें निम्नलिखित इनफार्मेशन को आप fill कर लीजिये.
- Country – अपनी Country को Select कर लीजिये.
- First Name – अपना नाम इंटर करें.
- Last Name – अपना Last Name इंटर करें.
- Phone Number – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- Email – अपनी Email ID Fill करें.
- Password – एक Strong पासवर्ड बना लीजिये.
इसके बाद आपको Clickbank की Terms and Condition Accept करना है और Join Clickbank पर क्लिक करें.
Step 4 – ट्रेनिंग Skip कर सकते हैं
इसके बाद आपको पुछा जायेगा कि क्या आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं कि कैसे आप Clickbank से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप Yes करेंगे तो एक विडियो आपके सामने आ जायेगी जिसे अप देख सकते हैं. आप No पर भी क्लिक कर सकते हैं.
Step 5 – प्रोफाइल Complete करें
अभी आपकी Profile Complete नहीं बनी है, आप Complete My Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी इनफार्मेशन को Fill करें, जैसे –
- अपना कम्पलीट एड्रेस
- Payee Name – जो आपके बैंक अकाउंट में है वही नाम यहाँ पर डालें
- I Want में Promote product as a Affiliate सेलेक्ट करें.
- My Company Annual Revenue में आप 0 – 25K$ को सेलेक्ट कर लीजिये.
यह सारी इनफार्मेशन Fill करने के बाद Save पर क्लिक करें. इस प्रकार से आपका अकाउंट सफलतापूर्वक Clickbank पर बन जायेगा.
Step 6 – Payment Account बनाइये
अब आपको एक Payment Account बनाना है. इसके लिए आपको सबसे ऊपर Dashboard वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर Create Account पर क्लिक करना है.
- Account Type में आप Affiliate (Promote Product) को सेलेक्ट करें.
- Nickname में अपना कुछ भी Nickname आप डाल सकते हैं. (यह एक यूनिक नाम होता है जो ट्रैकिंग के लिए बहुत Important होता है)
यह Fill करके आपको Create Account पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आप Affiliate Marketplace में पहुँच जायेंगे.
Step 7 – Bank Detail भरें
अब यह अंतिम भाग है, आपको Account Setting पर क्लिक करना है और Payment Information को Fill कर लेना है. आप Direct Deposit को Select करें और अपनी बैंक Detail भरकर Save पर क्लिक कर लीजिये.
बधाई हो, आपका Clickbank अकाउंट पूरी तरह से तैयार है, अब आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करके बिकवाना है और कमीशन प्राप्त करके पैसे कमाने हैं.
Clickbank पर एफिलिएट लिंक कैसे बनायें
Clickbank पर एफिलिएट लिंक बनाना बहुत आसान है.
- आप अपने अकाउंट में Log in करिये और Affiliate marketplace में आ जाइए.
- बायीं तरफ आपको अनेक सारी केटेगरी मिल जायेगीं, आप अपनी पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने आपकी केटेगरी से Related प्रोडक्ट Show हो जायेंगे.
- आप प्रोडक्ट के सामने Promote वाले बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक Pop up Window आपके सामने खुलेगी, जिसमें आपको Generate Hoplink पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से आपकी एफिलिएट लिंक बन जायेगी. आप लिंक को कॉपी कर लीजिये और उसे ब्लॉग, YouTube, फेसबुक, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि के जरिये प्रमोट कीजिये.
क्लिकबैंक से पैसे कैसे कमायें (Clickbank Se Paise Kaise Kamaye)
यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गये होंगे कि Clickbank Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करें. अब जानते हैं Clickbank Se Paise Kaise Kamaye. आपको किसी भी मार्केटप्लेस से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी प्रोसेस पता होनी चाहिए.
आप हमारे ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग क्या है वाले लेख को पढ़ें, इसमें हमने आपको पूरी Detail में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सिखाया है.
क्लिकबैंक से पैसे कमाने की प्रोसेस मैं आपको कुछ स्टेप में बताऊंगा जिससे आपको समझने में आसानी होगी.
- अपने Clickbank अकाउंट में Login करने के बाद सबसे पहले Clickbank Marketplace में आ जाइये.
- यहाँ पर आपको विभिन्न केटेगरी के ढेर सारे प्रोडक्ट दिख रहे होंगे.
- आप अपनी Niche से Related प्रोडक्ट को मार्केट करने के लिए Select करें.
- अब आप प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लीजिये.
- प्रोडक्ट के एफिलिएट पेज में Check कर लीजिये कि Promotion के लिए आपको पर्याप्त टूल मिल रहे हैं या नहीं.
- इसके बाद प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त करें.
- अब प्रोडक्ट को मार्केट करें. आप आर्गेनिक या Paid तरीकों के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
- जब कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है, यही Clickbank से आपकी कमाई होती है.
- जब आपके Clickbank Account में 50$ पूरे हो जाते हैं तो Clickbank हर सप्ताह बुद्धवार को आपकी Payment Release का देता है.
इस प्रकार से आप Clickbank से पैसे कमा सकते हैं.
Clickbank प्रोडक्ट को कहाँ प्रमोट करें
Clickbank प्रोडक्ट को आप निम्न प्रकार से प्रमोट कर सकते हैं.
Blog – आप ब्लॉग बनाकर Clickbank के विभिन्न प्रोडक्ट पर Review आर्टिकल लिख सकते हैं और ब्लॉग में पब्लिश कर सकते हैं.
YouTube – आप YouTube चैनल बना सकते हैं और प्रोडक्ट के बारे में विडियो बना सकते हैं.
Social Media – आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
Paid Advertisement – आप गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर Paid विज्ञापन चलाकर Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. Paid Advertisement के लिए आपको लैंडिंग पेज की जरुरत होगी.
क्लिकबैंक के फायदे (Advantage of Clickbank in Hindi)
Clickbank के अनेक सारे फायदे हैं, इसलिए एफिलिएट मार्केटर के बीच यह एक प्रसिद्ध Marketplace है. Clickbank के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –
- Clickbank में Instant Approval मिल जाता है.
- आपको विभिन्न केटेगरी पर अनेक सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे, आप आसानी से अपनी Niche के प्रोडक्ट को Find कर सकते हैं.
- Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको ढेर सारे Promotion Tool मिल जाते हैं जैसे Email Swipe, एड् कॉपी, बैनर, Review आर्टिकल इत्यादि.
- Clickbank के प्रोडक्ट पर कमीशन अच्छा मिलता है, एक प्रोडक्ट पर आपको 30 से लेकर 90 प्रतिशत तक कमीशन मिल सकता है.
- Clickbank पर प्रोडक्ट को Find करना बहुत आसान है.
- हर बुधवार को Payment आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
क्लिकबैंक के नुकसान (Disadvantage of Clickbank in Hindi)
Clickbank के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं. इसके कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –
- अनेक सारे लोगों का क्लिकबैंक पर अकाउंट नहीं बन पाता है.
- अगर आप किसी प्रोडक्ट को उसके गाइडलाइन के खिलाफ मार्केट करते हैं तो आपका अकाउंट disable हो सकता है.
- Clickbank के बहुत कम ही प्रोडक्ट इंडिया में बिक पाते हैं, इसलिए अच्छी Sale लाने के लिए आपको बाहर की Country में प्रोडक्ट को मार्केट करना होगा.
- बाहर की Country में प्रोडक्ट को मार्केट करने के लिए आपको विज्ञापन में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
- पहला Payout प्राप्त करने के लिए आपको 5 Sale Complete करनी होती है.
यह लेख भी पढ़ें –
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें
- आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमायें
- सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर बनकर पैसे कैसे कमायें
- गूगल एड्सेंस से पैसे कैसे कमायें
- मोनेटाइज क्या होता है
- अमेज़न पर सेलर कैसे बनें
अंतिम शब्द: Clickbank Kya Hai हिंदी में
इस लेख के द्वारा हमने जाना कि Clickbank Kya Hai, Clickbank में अपना एफिलिएट अकाउंट कैसे बनायें और Clickbank से पैसे कैसे कमायें. साथ ही हमने क्लिकबैंक के कुछ फायदे और नुकसानों के बारे में भी आपको बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप Clickbank को अच्छे से समझ गये होंगे.
इस लेख में इतना ही, आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको Clickbank में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
nice information sir ji
Clickbank se work start Karne ke liye hame kuch invite to nhi karna padega na or 5 sale complete na ho to hame paise nhi milenge kya
जी नहीं आपको किसी को Invite नहीं करना है. और यदि आपके 5 Sale नहीं हुए तो आपको कमीशन नहीं मिलता है. Clickbank से पहली पेमेंट लेने के लिए 5 Sale अनिवार्य हैं.
Baiusssen karan hi