Fiverr से पैसे कैसे कमायें (Fiverr Se Paise Kaise Kamaye)

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye: फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं, और As a Freelancer अपनी सर्विस को sell करने के लिए Fiverr एक बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है.

Fiverr एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर 200 से भी अधिक अलग अलग केटेगरी की सर्विस खरीदी और बेची जाती है. आप अपनी विशेषज्ञता के अनुसार किसी भी सर्विस को Fiverr पर sell कर सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

Fiverr क्या है के बारे में मैंने आपको अपने पिछले एक लेख में बता दिया था. इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको Fiverr से पैसे कमाने और कमाये गए पैसों को withdrawal करने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा. तो चलिए फिर देर किस बात की, शुरू करते हैं अपना आज का आर्टिकल.

Fiverr क्या है

Fiverr एक फ्रीलासिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो दुनियाभर के खरीददारों और विक्रेताओं को आपस में जोड़ता है. Fiverr पर Buyer अपनी जरूरतों के अनुसार सर्विस देने वाले फ्रीलांसरों को अपने प्रोजेक्ट के लिए Hire कर सकते हैं.

फ्रीलांसर को Fiverr पर अपनी सर्विस के लिए एक गिग बनाना होता है जिसमें वह अपनी सर्विस के बारे में डिटेल में बताता है. गिग Buyer को आकर्षित करने का काम करती है. Buyer गिग को देखकर ही निर्णय लेता है कि उसे किस फ्रीलांसर को अपने प्रोजेक्ट के लिए hire करना चाहिए.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें

Fiverr से पैसे कमाने के दो सबसे प्रमुख तरीके हैं, जिसमें Fiverr पर सर्विस बेचना और Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम शामिल हैं. आइये Fiverr से पैसे कमाने के दोनों तरीकों को अच्छे से समझते हैं.

Fiverr पर सर्विस बेचकर पैसे कमायें

Fiverr ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो खरीददारी और विक्रेता (Seller) को आपस में जोड़ता है, और जो विक्रेता होता है वह अपनी सर्विस को बेचकर Fiverr से पैसे कमाता है. Fiverr  पर आप भिन्न भिन्न सर्विस को बेच सकते हैं. Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें 200 अलग अलग केटेगरी की सर्विस मौजूद हैं.

अगर आपके पास कोई भी स्किल है तो आप उस स्किल से related गिग Fiverr पर बना सकते हैं. गिग आपके सर्विस के बारे में डिटेल इनफार्मेशन होती है, जैसे आप कौन सी सर्विस देते हैं, कितना चार्ज करते हैं, आपका पोर्टफोलियो क्या है आदि. गिग को देखकर ही buyer आपको आर्डर देता है.

कुछ High Demanding Services निम्नलिखित हैं जिन्हें Fiverr पर बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  1. वेबसाइट डिजाईन, वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट
  2. ग्राफ़िक डिजाईन, लोगो डिजाईन, थंबनेल, कवर आर्ट डिजाईन
  3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  4. गूगल एड्स
  5. फेसबुक एड्स, सोशल मीडिया मैनेजमेंट
  6. कंटेंट राइटिंग, कॉपीराइटिंग, ईमेल कॉपी राइटिंग
  7. विडियो एडिटिंग
  8. वोइस ओवर, पॉडकास्ट प्रोडक्शन, ऑडियो एडिटिंग
  9. CRM मैनेजमेंट, बिज़नस कंसल्टेशन
  10. ब्लॉकचैन, NFT डेवलपमेंट इत्यादि.

ये कुछ प्रमुख और हाई डिमांडिंग सर्विस हैं जिन्हें आप Fiverr पर बेचकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं. इन सब के अलावा और बहुत सारी सर्विसेज Fiverr पर sell की जाती हैं जैसे फोटोग्राफी, Self Improvement, Wellness, Cooking, Fitness आदि. आप जिस भी चीज में एक्सपर्ट हैं उससे related गिग Fiverr पर बना सकते हैं, और अपनी सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

Fiverr पर शुरुआती पैसे कैसे कमाते हैं

अगर आप बिल्कुल Begineer हैं और आपने नया नया Fiverr पर अपना अकाउंट बनाया है तो आप नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो करके Fiverr पर अपना पहला आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.

  • अपनी प्रोफाइल को SEO फ्रेंडली बनायें.
  • गिग बनाने से पहले अच्छी प्रकार से कीवर्ड रिसर्च करें, और अपनी सर्विस से related  लो कम्पटीशन कीवर्ड को सेलेक्ट करें.
  • गिग को ऑप्टिमाइज़ करें और अपने गिग में अच्छी प्रकार से बताये कि आपकी सर्विस में क्या क्या चीजें शामिल हैं.
  • कोशिस करें कि ज्यादातर टाइम Fiverr पर ऑनलाइन रहें ताकि जब कोई buyer आपको आर्डर देगा तो आप उसका reply कर सकते हैं.
  • पहला आर्डर प्राप्त करने के लिए अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म पर क्लाइंट को reach out करें और उन्हें Fiverr पर आर्डर करने के लिए कहें.
  • जब भी आप Fiverr पर कोई आर्डर कम्पलीट करते हैं तो कस्टमर को Review देने के लिए कहें, ताकि आपको आगे चलकर अधिक आर्डर मिलेंगें.

Fiverr Affiliate Program से पैसे कमायें

यदि आप Fiverr पर सर्विस sell नहीं करना चाहते हैं तो आप Fiverr Affiliate Program को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं. Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप Fiverr में sell की जाने वाली सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं और जब भी कोई Buyer आपकी एफिलिएट लिंक से सर्विस खरीदता है तो Fiverr आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता है.

Fiverr के पास अलग अलग services हैं जिन्हें आप एफिलिएट बनकर प्रमोट कर सकते हैं. वर्तमान समय में आप Fiverr की निम्नलिखित सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.

  • Fiverr Service – आप Fiverr पर अपने निच के अनुसार किसी भी गिग को प्रमोट कर सकते हैं, और जब Buyer आपकी एफिलिएट लिंक से सर्विस खरीदेगा को आपको $15 से लेकर $150 तक का कमीशन मिलता है. यह कमीशन Buyer के द्वारा खरीदी गयी सर्विस केटेगरी पर निर्भर करता है.

  • Fiverr Pro – यह Fiverr के द्वारा बिज़नस के लिए लांच की गयी एक सर्विस है जिसे बिज़नस की जरूरतों के अनुसार डिजाईन किया गया है, जैसे कि प्रोजेक्ट, आर्डर, पसंदीदा फ्रीलांसर, शेयर बजट आदि.

  • Fiverr Affiliate – आप अन्य लोगों को Fiverr Affiliate Program में शामिल करके भी पैसे कमा सकते हैं. जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक से Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो उस एफिलिएट की कमाई का 10 प्रतिशत कमीशन आपको लाइफटाइम तक मिलता रहेगा.

  • Fiverr Logo Maker – यह Fiverr का एक टूल है जिसकी मदद से कोई इंडिविजुअल या बिज़नस अपने लिए आकर्षक लोगो डिजाईन कर सकता है.  इस प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप प्रत्येक लोगो मेकर आर्डर का $30 कमा सकते हैं.

तो ये Fiverr की वह सभी सर्विस हैं जिन्हें आप As a Affiliate प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं. अगर आप Blogger, YouTuber या कंटेंट क्रिएटर हैं जिसके पास किसी भी प्लेटफ़ॉर्म में अच्छी खासी संख्या में ऑडियंस है तो आप Fiverr Affiliate Program के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

ये तो हो गयी Fiverr से पैसे कमाने की बात, चलिए अब देखते हैं कैसे आप Fiverr से कमाये हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

Fiverr से पैसे कैसे निकालें

FIverr से पैसे अपने बैंक अकाउंट या PayPal Account में ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है. जब कोई Buyer Fiverr पर किसी Seller से सर्विस आर्डर करता है तो पहले Buyer को Pay करना होता है, और Buyer की इस पेमेंट को Fiverr अपने पास रख लेता है.

और फिर जब Seller आर्डर को कम्पलीट करके Buyer को डिलीवर कर देता है तब Fiverr कुछ प्रतिशत अपना कमीशन रखकर बाकीं का पैसा Seller के अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. आमतौर पर Fiverr प्रत्येक आर्डर पर 20% कमीशन लेता है.

Fiverr पर न्यूनतम withdrawal amount केवल $1 है, यानि को आप अपने हर एक आर्डर को कम्पलीट करके अपनी कमाई को withdrawal कर सकते हैं. पेमेंट को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होने में न्यूनतम 1 और अधिकतम 7 कार्यदिवसों का समय लग सकता है. अगर आप USD के अलावा किसी अन्य करेंसी में withdrawal लेना चाहते हैं तो currency conversion फीस भी लगेगी.

Fiverr से पैसे withdrawal करने की पूरी प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप अपने Fiverr Account में Login कर लीजिये और फिर यहाँ पर सबसे टॉप में अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Switch to Selling पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने Selling Dashboard में पहुँच जायेंगें. यहाँ पर आपको पुनः प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Earning वाले टैब पर क्लिक करना है.
  • अगर आपके पास Fiverr से withdrawal करने के लिए फंड available है तो आपको Withdrawal Balance का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Payment Details को fill करके withdrawal की प्रोसेस को कम्पलीट कर लीजिये.
  • Withdrawal की प्रोसेस कम्पलीट कर लेने के 1 से 7 कार्यदिवसों के अन्दर पेमेंट आपके अकाउंट में आ जायेगी.

तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Fiverr से अपनी कमाई को withdrawal कर सकते हैं.

 FAQ: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Q – Fiverr पर न्यूनतम निकासी राशि कितनी है?

Fiverr पर न्यूनतम निकासी राशि मात्र $1 है, यानि आप अपने द्वारा कम्पलीट किये गए हर आर्डर की कमाई को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Q – Fiverr फ्रीलांसर से कितना कमीशन लेता है?

Fiverr सामान्यतौर पर प्रत्येक आर्डर का 20% कमीशन लेता है और बाकी का पैसा फ्रीलांसर को दे देता है.

Q – क्या आप वास्तव में Fiverr पर पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ, Fiverr ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही trusted platform है जिसकी मदद से दुनियाभर के लाखों फ्रीलांसर अच्छी खासी इनकम जनरेट करते हैं. हालाँकि आज के समय में कम्पटीशन बढ़ने के कारण Fiverr में आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों यह थी Fiverr Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी. आप भी इस आर्टिकल में बताये गए तरीकों की मदद से Fiverr से पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा.

आपके ब्लॉग्गिंग, डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित जो भी सवाल हैं मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment