Skip to content

Hindi Tech DR

  • Home
  • All About of Blogging
    • Blogging Guide
    • SEO
    • Google AdSense
    • Blogging Tool
    • Content
  • WordPress
    • Hosting
    • Plugin
    • Theme
  • Review
  • Offer
  • Contact Us

Pinterest से पैसे कैसे कमाये – 7 बेस्ट तरीके

August 10, 2022 by Devendra Rawat
Pinterest से पैसे कैसे कमाये

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi Tech DR ब्लॉग के एक नए आर्टिकल में जिसमें हम बात करेंगें कि Pinterest से पैसे कैसे कमायें (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye).

आज के इस दौर में हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करता है चाहे वह एक आम नागरिक है या बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी. आप भी दिनभर में 3 – 4 घंटे सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरुर करते होंगें. सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण क्रिएटर के पास ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाने का अच्छा अवसर है.

Pinterest भी एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने फॉलोवर बढाकर पैसे कमा सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने की प्रोसेस तथा Pinterest से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन देने वाले हैं. तो अगर आप भी Pinterest से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरुर पढ़ें.

Table Of Contents
  1. Pinterest क्या है?
  2. Pinterest से पैसे कैसे कमाये?
  3. Pinterest से पैसे कमाने के तरीके
    • #1 – Affiliate marketing करके Pinterest से पैसे कमायें
    • #2 – Sponsorship से पैसे कमायें
    • #3 –अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमायें
    • #4 – वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
    • #5 – अन्य Pinterest Account को Grow करके पैसे कमायें
    • #6 – Pinterest का कोर्स बेचकर पैसे कमायें
    • #7 – Pinterest Account बेचकर पैसे कमाये
  4. Conclusion: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest क्या है?

Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको मुख्य रूप से इमेज, GIF और Short Video के फॉर्म में कंटेंट देखने को मिलते हैं. आप Pinterest पर अपने Interest के अनुसार केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं फिर Pinterest आपको उसी केटेगरी से Related कंटेंट दिखायेगा. Pinterest पर आप बिज़नस अकाउंट बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हम इस लेख में आगे जानेंगें.

Pinterest से पैसे कैसे कमाये?

अगर आप सोच रहे हैं कि Pinterest पर कुछ भी शेयर करने से पैसे कमा लेंगें तो आप बिल्कुल गलत है. Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको सही प्रोसेस को फॉलो करना होता है और नियमित रूप से काम करना होगा, तभी जाकर आप कुछ समय बाद Pinterest से पैसे कमा पायेंगें.

Pinterest से पैसे कमाने की बेसिक प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है –

  • सबसे पहले आप एक Niche सेलेक्ट कर लीजिये जिससे related कंटेंट आप Pinterest पर शेयर करेंगें.
  • इसके बाद आपको Pinterest पर एक बिज़नस अकाउंट बना लेना है. अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें – Pinterest Business Account कैसे बनायें.
  • आपको अकाउंट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है जैसे प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज लगायें, अपनी वेबसाइट add करें, डिस्क्रिप्शन लिखें आदि.
  • अकाउंट ऑप्टिमाइज़ करने के बाद आप नियमित रूप से Pinterest पर आकर्षक इमेज और Short विडियो शेयर करें.
  • आपके Niche से related जो Other account हैं उनको फॉलो करें.
  • कोशिस करें कि पोस्ट पर आने वाले हर एक कमेंट का reply करें.
  • जब आप कुछ महीने तक लगातार काम करेंगें तो आपके Follower भी बढ़ने लगेंगें और फिर आप विभिन्न तरीकों से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके

चूँकि Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं, इसलिए Pinterest से आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ हमने आपको Pinterest से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है, इन सभी तरीकों के द्वारा आप Pinterest से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लेकिन एक बात का आप ध्यान रखें कि Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छी संख्या में follower होने चाहिए, तभी आप निम्नलिखित तरीकों से Pinterest से पैसे कमा सकते है.

तो यह रहे Pinterest से पैसे कमाने के सात सबसे बेस्ट तरीके –

#1 – Affiliate marketing करके Pinterest से पैसे कमायें

Organic तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म Pinterest है, क्योंकि किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में Pinterest पर जल्दी और अच्छे कन्वर्शन प्राप्त होते हैं.

आप अपनी Niche से related प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर उस प्रोडक्ट को अपने फॉलोवर को Suggest कर सकते हैं. जब आपका कोई फॉलोवर आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो इस पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जो कि आपकी कमाई होती है.

उदाहरण के लिए माना आप Blogging, WordPress से related कंटेंट Pinterest पर पब्लिश करते हैं तो आप होस्टिंग, वर्डप्रेस थीम, प्लगइन इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेकर Pinterest में पोस्ट के साथ शेयर कर सकते हैं.

अगर आप 2 से 3 महीने भी Pinterest पर नियमित रूप से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलने स्टार्ट हो जायेंगें. तो इस प्रकार से आप Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

#2 – Sponsorship से पैसे कमायें

आज के समय में Sponsorship भी पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है. जब आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे – खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो अनेक सारी कंपनियां आपसे sponsorship के लिए संपर्क करेंगीं, जिसमें आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोवर को बताना पड़ता है. इसके बदले में कंपनियां आपके फॉलोवर के हिसाब से आपको पेमेंट करती है.

अगर अभी आपके Pinterest पर कम फॉलोवर हैं तो आप अपने Niche से सम्बंधित कंपनियों से खुद संपर्क कर सकते हैं. जैसे आप गेमिंग से सम्बंधित कंटेंट पब्लिश करते हैं तो मार्केट में आने वाले नए गेमों की कंपनियों से sponsorship के लिए संपर्क कर सकते हैं, और फिर उस गेम की इनफार्मेशन अपने फॉलोवर के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

#3 –अपना प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमायें

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है चाहे डिजिटल हो या फिजिकल तो आप Pinterest के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, इससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ेगी और आपको अधिक मुनाफा होगा.

Pinterest पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित एक बिज़नस पेज बना लीजिये और फिर नियमित रूप से प्रोडक्ट की इनफार्मेशन, अपडेट, ऑफर आदि को Pinterest पर शेयर करें. धीरे – धीरे जब आपके फॉलोवर बढेंगें तो प्रोडक्ट की बिक्री में भी इजाफा होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी.

#4 – वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर

अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको Pinterest का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, क्योंकि Pinterest पर आप ब्लॉग पोस्ट शेयर करके अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं, जिससे कि आपके ब्लॉग की कमाई भी Boost होगी. Pinterest पब्लिशर को लिंक add करने की सुविधा प्रदान करता है. यूजर जब भी किसी पिन पर क्लिक करके पिन देखता है तो वह लिंक के माध्यम से वेबसाइट भी विजिट कर सकता है.

#5 – अन्य Pinterest Account को Grow करके पैसे कमायें

आप किसी अन्य व्यक्तियों का कंपनियों के Pinterest अकाउंट को Grow कर सकते हैं और उनसे प्रति हजार फॉलोवर के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं. अनेक सारे कंपनियों तथा लोगों को Pinterest की ज्यादा समझ ना होने के कारण वे Expert लोगों से Pinterest अकाउंट Grow करने की सर्विस लेते हैं.

आप भी इंडिविजुअल तथा कंपनियों को Pinterest अकाउंट Growth तथा मैनेज करने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.

#6 – Pinterest का कोर्स बेचकर पैसे कमायें

अगर आपको Pinterest की अच्छी नॉलेज है तो आप Pinterest का एक कोर्स बना सकते हैं जिसमें लोगों को बता सकते हैं कि कैसे आप अपने Pinterest अकाउंट को Grow कर सकते हैं, Pinterest से बिज़नस को कैसे बढ़ा सकते हैं, Pinterest से पैसे कैसे कमा सकते हैं आदि.

जो भी लोग Pinterest पर Grow करना चाहते हैं वह आपका कोर्स जरुर खरीदेंगें, वैसे देखा जाय तो Pinterest के यूजर की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए कोर्स के बिकने की संभावना भी बढ़ जाती है. लेकिन कोर्स बनाते समय आपको एक बात का ध्यान देना है कि आपको कुछ Value कोर्स के माध्यम से ऑडियंस को देनी होगी जिससे कि उन्हें फायदा मिले.

#7 – Pinterest Account बेचकर पैसे कमाये

अगर आप Pinterest में एक्सपर्ट हैं तो आप Pinterest अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप multiple Pinterest अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं और फिर उस अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ही आपको अनेक सारे ऐसे लोग मिल जायेंगें जिन्हें अच्छे फॉलोवर वाले Pinterest अकाउंट की जरुरत होती है.

Pinterest अकाउंट खरीदने से पहले खरीददार अकाउंट पर फॉलोवर की संख्या और Engagement को चेक करते हैं कि कितने लोग पोस्ट पर लाइक, कमेंट, शेयर कर रहे हैं फिर उसी के हिसाब से प्राइस तय करके अकाउंट खरीदते हैं.

तो यह थे Pinterest से पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीके, इन तरीकों की मदद से ही अनेक सारे लोग Pinterest से अच्छे पैसे कमा पा रहे हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

  • फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमायें
  • Instagram से पैसे कैसे कमायें
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें
  • फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमायें
  • URL Shortener से पैसे कैसे कमायें
  • गूगल से पैसे कैसे कमायें
  • Amazon से पैसे कैसे कमायें

Conclusion: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest से पैसे कैसे कमाये (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye) की पूरी जानकारी दी है. Pinterest से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी चीज है आपके फॉलोवर, जितने अधिक फॉलोवर उतनी ही ज्यादा कमाई. जब आप Regular काम करेंगें तो धीरे – धीरे Pinterest पर आपके फॉलोवर बढ़ने लगेंगें, और फिर आप उपर बताये गए तरीकों की मदद से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा. यदि इस आर्टिकल से लेकर आपके कोई भी डाउट हैं तो आप बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस लेख को अधिक से अधिक शेयर भी करें जिससे अन्य लोग भी Pinterest से पैसे कमा पायेंगें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Categories Earn Money, Social Media
Devendra Rawat

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Related Post

  • Facebook Page को Monetize कैसे करें? [Facebook Page Monetization]
    Facebook Page को Monetize कैसे करें? [Facebook Page Monetization]
  • Affiliate Marketing Kya Hai, कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान
    Affiliate Marketing Kya Hai, कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान
  • ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें – 9 बेस्ट तरीके (Blog Ko Monetize Kaise Kare)
    ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें – 9 बेस्ट तरीके (Blog Ko Monetize Kaise Kare)

Leave a Comment Cancel reply

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें

ब्लॉग पर नवीनतम लेख

  • Blog के लिए Logo कैसे बनायें – 7 Free Logo Maker वेबसाइट
  • Google Link Spam Update क्या है, Google Algorithm Update 2021
  • Blogger Blog को WordPress पर Migrate कैसे करें- बिना रैंकिंग गंवाएं
  • Crawl Budget Kya Hai और इसे ऑप्टिमाइज़ करने के 5 तरीके
  • Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 12+ तरीके

अपनी पसंदीदा केटेगरी चुनें

About Hinditechdr.com

Hinditechdr.com वेबसाइट पर हम नियमित रूप से Blogging, SEO, WordPress से जुडी जानकारी शेयर करते हैं. Blogging सीखने के लिए यह एक Best Hindi Blog है.

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें

ब्लॉग न्यूज़लैटर की सदस्यता लें

Loading

Ultimate Guide for Beginner

  • ब्लॉग कैसे बनायें – Ultimate Guide
  • ब्लॉग कैसे लिखें? ब्लॉग लिखने का सही तरीका
  • हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें
  • ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें
  • वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनायें? पूरी जानकारी
  • एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे करें

 

About Us| Contact Us| Privacy Policy| Affiliate Disclosure| Terms & Condition| Disclaimer|

Copyright © 2021 hinditechdr.com||