Whatsapp का मालिक कौन है, इसे किसने बनाया और यह किस देश की कंपनी है?

अपने दोस्तों, परिवार वालों, या रिश्तेदारों से बात करने के लिए Whatsapp का उपयोग तो हम सभी करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि Whatsapp Ka Malik Kaun Hai (व्हाट्सएप का मालिक कौन है), Whatsapp को किसने बनाया और Whatsapp किस देश की कंपनी है.

आज के आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सभी सवालों का जावाब देने वाले हैं, इसमें आपको Whatsapp से जुड़े अनेक प्रश्नों का उत्तर जानने को मिलेगा. तो बने रहिये दोस्तों हमारे साथ इस लेख के अंत तक.

YouTube Channel
Telegram Group

Whatsapp क्या है?

Whatsapp एक Messaging एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप उन लोगों से मैसेज में बात कर सकते हैं जो Already व्हाट्सएप यूजर हैं. व्हाट्सएप में आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा इमेज, ऑडियो, विडियो, डॉक्यूमेंट भी शेयर कर सकते हैं.

वर्तमान समय में व्हाट्सएप अपने यूजर को अनेक प्रकार की सुविधायें देता हैं जैसे ऑडियो और विडियो calling, 512 सदस्यों का ग्रुप बनाना, Whatsapp Pay के माध्यम से भुगतान करना, Whatsapp Business इत्यादि.

आज व्हाट्सएप दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाले Messaging एप्लीकेशन है. दुनिया का लगभग हर यूजर जिसके पास स्मार्टफोन है वह मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करता है.

Whatsapp Business क्या है?

Whatsapp Business एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल बिज़नस को मैनेज करने के लिए किया जाता है. व्हाट्सएप बिज़नस का इस्तेमाल आप ठीक उसी प्रकार कर सकते हैं जैसे कि Whatsapp Messenger का करते हैं लेकिन व्हाट्सएप बिज़नस आपको कुछ Extra Feature भी उपलब्ध करवाता है.

व्हाट्सएप बिज़नस में आप अपने बिज़नस की कम्पलीट डिटेल fill कर सकते हैं, अपनी बिज़नस वेबसाइट जोड़ सकते हैं, Automatic मैसेज का reply दे सकते हैं, प्रोडक्ट कैटलॉग जोड़ सकते हैं और फेसबुक पर Advertisement कर सकते हैं.

अपने क्लाइंट और कस्टमर से बात करने के लिए आप Whatsapp Business का इस्तेमाल कर सकते हैं.

व्हाट्सएप की विशेषतायें (Feature of Whatsapp)

Whatsapp अनेक प्रकार की सुविधाएं अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान करता है, यहाँ हमने आपको व्हाट्सएप के कुछ प्र्कुख Feature के बारे में आपको बताया है.

  • व्हाट्सएप के द्वारा आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से टेक्स्ट मैसेज या Voice मैसेज में बात कर सकते हैं.
  • व्हाट्सएप से आप इमेज, ऑडियो, विडियो, डॉक्यूमेंट आदि सभी शेयर कर सकते हैं.
  • आप अधिकतम 512 लोगों का ग्रुप बनाकर व्हाट्सएप पर ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं.
  • आप किसी भी व्यक्ति को Voice या Video Call कर सकते हैं.
  • व्हाट्सएप में ग्रुप विडियो calling का भी feature है. आप एक ग्रुप विडियो कालिंग में 32 लोगों को जोड़ सकते हैं.
  • Whatsapp Pay के द्वारा आप अपने किसी भी व्हाट्सएप कांटेक्ट को पैसे भेज सकते हैं या मंगवा सकते हैं.
  • बिज़नस को मैनेज करने के लिए व्हाट्सएप ने Whatsapp Business एप्लीकेशन को बनाया है, जिसमें आपको कुछ Extra Feature मिल जाते हैं.
  • आपके सारे चैट, मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के द्वारा सुरक्षित रहते हैं, इसका मतलब है कि आपकी Chatting आपके अलावा कोई नहीं पढ़ सकता खुद Whatsapp भी.
  • Whatsapp का इस्तेमाल आप App के साथ अपने वेब ब्राउज़र में भी कर सकते हैं.

व्हाट्सएप का इतिहास (History of Whatsapp)

Whatsapp को जनवरी 2009 में Brian Acton (ब्रायन एक्टन) और Jan Koum (जान कौम) नाम के दो व्यक्तियों ने की थी. ये दोनों ही पहले Yahoo सर्च इंजन कंपनी में काम करते थे. कुल साल Yahoo में काम करने के बाद दोनों में अपना बिज़नस शुरू करने के बारे में विचार किया और Whatsapp जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशन की स्थापना की.

धीरे – धीरे जब Whatsapp लोगों के बीच में फेमस होने लगा और इसके यूजर की संख्या बढ़ने लगी तो फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप को खरीदने की घोषणा की और 19 फ़रवरी 2014 को Facebook Inc. ने 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया. आज व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा Messaging एप्लीकेशन है.

साल 2018 में व्हाट्सएप ने WhatsApp Business नाम से एक बिज़नस एप्लीकेशन लांच किया जिसका उपयोग क्लाइंट या कस्टमर से बात करने के लिए किया जा सकता है.

Whatsapp के बारे में

मुख्य बिंदु विवरण
कंपनी का नाम Whatsapp
केटेगरी Messaging Application
किसने बनाया Brian Acton और Jan Koum
कब बनाया January 2009
मालिक Meta
CEO Will Cathcart
मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

व्हाट्सएप को किसने बनाया?

Whatsapp को Brian Acton और Jan Koum नाम के दो व्यक्तियों ने बनाया जो कि Yahoo सर्च इंजन में काम करते थे.

Whatsapp का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में Whatsapp का मालिक Meta कंपनी है जिसके ओनर मार्क जुकरबर्ग हैं. मार्क जुकरबर्ग ने साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया था और तब से मार्क जुकरबर्ग ही व्हाट्सएप के मालिक हैं.

व्हाट्सएप की शुरुवात कब हुई?

Whatsapp की शुरुवात जनवरी 2009 से हुई, क्योंकि तभी Brian Acton और Jan Koum ने व्हाट्सएप को लांच किया था.

व्हाट्सएप का CEO कौन है?

वर्तमान समय में Whatsapp के CEO Will Cathcart (विल कैथकार्ट) जो कि मार्च 2019 से इस पद पर कार्यरत हैं.

व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है?

Whatsapp अमेरिकी की कंपनी है, क्योंकि साल 2014 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया था और फेसबुक एक अमेरिका की कंपनी है. इसलिए WhatsApp भी अमेरिकी की ही कंपनी है.

व्हाट्सएप का मुख्यालय कहाँ हैं?

Whatsapp का मुख्यालय यानि Head Office मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

Final Word: Whatsapp Ka Malik Kaun Hai

हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp Ka Malik Kaun Hai और व्हाट्सएप को किसने बनाया. इसके साथ ही हमने आपको व्हाट्सएप के बारे में पूछे जाने वाली सभी प्रश्नों का जवाब इस लेख में दिया है.

अगर आपको इस लेख में कोई कमी मिलेगी तो हमें कमेंट में जरुर बताइयेगा, हम जल्द ही उसमें सुधार करने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment