YouTube Marketing Kya Hai और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें?

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं YouTube Marketing Kya Hai, यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें और यूट्यूब मार्केटिंग के फायदे क्या हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है. इस आर्टिकल में हम YouTube Marketing को अच्छे से समझेंगें.

यह तो आप सभी जानते होंगे कि आज YouTube दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय विडियो प्लेटफ़ॉर्म है. आज हर कोई व्यक्ति YouTube का इस्तेमाल करता है. कोई क्रिएटर बनकर यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते हैं तो कोई व्यूअर बनकर विडियो को देखते हैं, हर कोई व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार से यूट्यूब से जुड़ा हुआ है.

YouTube Channel
Telegram Group

इतना बड़ा ऑडियंस बेस होने के कारण यूट्यूब पर मार्केटिंग करने के अवसर भी पैदा होते हैं. YouTube में हर एक प्रकार की ऑडियंस मौजूद है इसलिए बिज़नस आसानी से अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए यूट्यूब पर कस्टमर खोज लेते हैं. आज हर कोई बिज़नस यूट्यूब मार्केटिंग करके अपने बिज़नस को grow कर रही है. यूट्यूब मार्केटिंग बहुत अधिक प्रभावी है इसलिए हर किसी को यूट्यूब मार्केटिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो हमें पूरा भरोसा है कि आप भी YouTube Marketing को समझ जायेंगें. औ आइये फिर बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

यूट्यूब मार्केटिंग क्या है (YouTube Marketing Kya Hai)

जब भी कोई बिज़नस, ब्रांड या इंडिविजुअल YouTube के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग करता है तो उसे YouTube Marketing कहा जाता है. इसमें पेड विज्ञापन, पेड प्रमोशन, यूट्यूब विडियो के द्वारा बिज़नस का प्रमोशन किया जाता है.

आसान शब्दों में कहें तो YouTube के माध्यम से अपने बिज़नस का प्रमोशन करना ही यूट्यूब मार्केटिंग है. यूट्यूब मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का एक भाग है.

चूँकि यूट्यूब मार्केटिंग में हम विडियो के रूप में कंटेंट अपलोड करके मार्केटिंग करते हैं इसलिए यूट्यूब मार्केटिंग को विडियो मार्केटिंग भी कहते हैं.

आज के समय में YouTube सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है. अधिकतर लोग अपनी हर समस्या का समाधान YouTube पर खोजते हैं, इसके अलावा मनोरंजन, कुछ नया सीखना, कोई इनफार्मेशन प्राप्त करना, न्यूज़ देखना आदि कामों के लिए भी लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं.

इसलिए यूट्यूब मार्केटिंग आज के समय में बहुत अधिक प्रभावी है. चाहे आपका बिज़नस किस भी केटेगरी में हो, आपको यूट्यूब पर अपनी ऑडियंस मिल जायेगी जिन्हें आप अपने बिज़नस के बारे में बताकर अच्छे रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें

YouTube पर मार्केटिंग करने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं फ्री और पेड. आइये हम YouTube Marketing के इन दोनों तरीकों को समझते हैं.

1. फ्री यूट्यूब मार्केटिंग (Free YouTube Marketing)

आप बिना एक पैसा खर्च किये बिल्कुल फ्री में यूट्यूब मार्केटिंग कर सकते हैं, लेकिन इस तरीके से आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को बताने में अधिक समय लगेगा. फ्री में आप निम्नलिखित तरीके से YouTube Marketing कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने बिज़नस या ब्रांड के नाम से एक YouTube Channel बनायें.
  • अपने चैनल को ऑप्टिमाइज़ करें जैसे प्रोफाइल पिक्चर लगायें, बैनर इमेज लगायें, About में अपने बिज़नस के बारे में बतायें, सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट का लिंक दें आदि.
  • नियमित रूप से अपने प्रोडक्ट / सर्विस से related videos यूट्यूब में अपलोड करें. ध्यान रखें आपकी विडियो High Quality वाली होनी चाहिए.
  • हर एक विडियो का SEO करें. जैसे टाइटल और डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड लिखें, विडियो से  relevant टैग लिखें, आकर्षक थंबनेल बनायें, हैशटैग का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप रेगुलर अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करते रहेंगें तो आपके सब्सक्राइबर भी बढेंगें और फिर आप अपने प्रोडक्ट / सर्विस की मार्केटिंग काफी अच्छी तरह से YouTube पर कर सकते हैं.

यह YouTube Marketing करने का बिल्कुल फ्री तरीका है, इसे हम organic method भी कहते हैं. इस तरीके में आपका पूरा फोकस अच्छी क्वालिटी के विडियो अपलोड करके अपने चैनल को grow करने पर होना चाहिए.

Organic तरीके से YouTube Marketing करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि केवल ऐसे लोग ही आपसे जुड़ते हैं जिन्हें वास्तव में आपके बिज़नस में इंटरेस्ट है.

2. पेड यूट्यूब मार्केटिंग (Paid YouTube Marketing)

यह यूट्यूब पर मार्केटिंग करने का ऐसा तरीका है जिसमें आप पैसे देकर YouTube में अपने बिज़नस की मार्केटिंग करते हैं. पेड यूट्यूब मार्केटिंग करके आप कम समय में यूट्यूब पर अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं. YouTube पर पेड मार्केटिंग भी दो प्रकार से होती है.

विज्ञापन चलाकर – जब भी आप YouTube पर कोई विडियो देखते हैं तो आपको विडियो के बीच बीच में Ads दिखाई देती हैं, ये एड्स 12 सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक होती हैं. इन YouTube Ads में किसी कंपनी, ब्रांड या इंडिविजुअल के प्रमोशन होते हैं.

आप भी YouTube पर पेड विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट / सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं, और कम समय में अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

YouTube पर विज्ञापन चलाने के लिए आप Google Ads में अपना अकाउंट बनाइये और फिर YouTube पर Advertisement के लिए कैंपेन बनाइये. आप कैंपेन को अच्छी तरह से सेटअप कीजिये और सही ऑडियंस को टारगेट कीजिये. जब आपकी टारगेटिंग सही रहेगी तभी आपके ads यूट्यूब पर अच्छा परफॉर्म करेंगीं.

इसके बाद आपको गूगल एड्स अकाउंट में पैसे add करने हैं, और फिर गूगल आपकी Ads को YouTube पर उन लोगों को दिखायेगा जिन्हें आपने टारगेट किया है.

YouTube पर विज्ञापन चलाने के लिए आपको गूगल एड्स अच्छे से आना चाहिए नहीं तो आपको वैसे रिजल्ट नहीं मिल पायेंगें जैसे की आप उम्मीद कर रहे थे.

पेड प्रमोशन – इस तरीके में आपको अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए अपने बिज़नस से सम्बंधित किसी अन्य YouTuber की मदद लेनी होती है.

आप अपने बिज़नस से सम्बंधित YouTuber से बिज़नस प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं. आपको उन YouTuber को कुछ पैसे देने होते हैं और वे अपनी विडियो में आपके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अपनी ऑडियंस को बताते हैं. पेड प्रमोशन से कम पैसों में बहुत अच्छे रिजल्ट मिलते हैं.

इस तरीके से YouTube Marketing करने के लिए आपको सही YouTuber को खोजना आवश्यक है. जैसे कि आपकी कंपनी गेमिंग की है तो आपको किसी ऐसे YouTuber को खोजना होगा जो गेमिंग से सम्बंधित विडियो अपलोड करता है.

आपको हर YouTuber के About सेक्शन में उनका कांटेक्ट नंबर या Mail ID मिल जायेगी, जिनके माध्यम से आप उनसे मार्केटिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं.

YouTube Marketing के फायदे

दोस्तों आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप YouTube Marketing Kya Hai और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें को समझ गए होंगें. आइये अब यूट्यूब मार्केटिंग के कुछ फायदों के बारे में जान लेते हैं जिससे आप जान सकेंगें कि यूट्यूब मार्केटिंग इतनी प्रभावी क्यों हैं.

  • Google Ads के माध्यम से यूट्यूब पर विज्ञापन चलाना बहुत सस्ता है. आप कम पैसों को अधिक लोगों को अपने विज्ञापन दिखा सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं.
  • यदि आपने YouTube SEO अच्छे से किया है तो आपकी विडियो सम्बंधित कीवर्ड पर गूगल SERP में भी रैंक करती है, जिससे आपके विडियो पर गूगल सर्च से भी व्यूज आयेंगें.
  • यूट्यूब मार्केटिंग के द्वारा आप इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. जब आप Google Ads के द्वारा यूट्यूब पर विज्ञापन चलाते हैं तो यहाँ पर आपके पास यह चुनने का ऑप्शन होता है कि आप किस किस कंट्री या एरिया में अपने विज्ञापन को दिखाना चाहते हैं.
  • अगर आपका लोकल बिज़नस है तो यूट्यूब मार्केटिंग के द्वारा आप अपने लोकल एरिया में अपने बिज़नस का प्रमोशन कर सकते हैं.
  • अगर आपका YouTube Channel है तो आप बिल्कुल फ्री में ऑर्गनिक तरीके से भी यूट्यूब पर मार्केटिंग कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यूट्यूब मार्केटिंग क्या है (YouTube Marketing Kya Hai) के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी.

अभी के टाइम में यूट्यूब पर अपने बिज़नस को प्रमोट करना आपके लिए एक अच्छा और फायदेमंद निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि यूट्यूब मार्केटिंग के द्वारा आप बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. यूट्यूब मार्केटिंग की मदद से आप अपने किसी भी मार्केटिंग उद्देश्य को जैसे बिक्री बढ़ाना, बिज़नस के बारे में बताना, लीड जनरेट करना आदि को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “YouTube Marketing Kya Hai और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे करें?”

Leave a Comment