Blog Post को Google Search में कैसे लायें – 7 Killer Tips हिंदी में

जब एक नया Blogger अपना Blog बनाता है तो शुरुआत में उसे अपने ब्लॉग के कोई भी पोस्ट गूगल सर्च के अंतिम पेजों में भी नहीं मिल पाते हैं, जिससे उसे थोडा निराशा होती है. और वह यही सोचता है कि Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye.

अगर आपके ब्लॉग पोस्ट भी गूगल सर्च में नहीं आ रहे हैं तो आज के इस लेख में आपकी समस्या दूर होने वाली है, क्योंकि इस लेख में मैंने आपको 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में ला सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते है ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लायें.

YouTube Channel
Telegram Group

Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye – 7 टिप्स

ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो आपको इस लेख में आगे जानने को मिलेंगें. वैसे जब एक Blogger नया ब्लॉग बनाता है तो Google Sandbox Effect के कारण शुरुवात में उसे अपना ब्लॉग गूगल सर्च में नहीं दिखाई देता है.

लेकिन जैसे – जैसे उसका ब्लॉग पुराना होता जाता है तो धीरे – धीरे ब्लॉग के कुछ आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगते हैं. अगर आपने आज ही ब्लॉग बनाया है और आप लेख में बताये गए तरीकों को फॉलो करते हो तो आपको कम से कम 3 से 6 महीने का इन्तजार करना पड़ सकता है अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए.

तो आइये जानते हैं कौन से हैं वे सभी 7 तरीके –

  1. ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें
  2. नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें
  3. यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें
  4. SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखें
  5. Low Competition कीवर्ड का इस्तेमाल करें
  6. ब्लॉग पोस्ट का Off Page SEO करें
  7. वेबसाइट को Fast Loading बनायें

चलिए अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं

1 – Blog Post को Google Search Console में Submit करें

जब तक गूगल एक नए ब्लॉग को Index नहीं कर लेता है तब तक वह ब्लॉग को सर्च रिजल्ट पेज में नहीं दिखाता है. Blog की Fast Indexing के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है अपने ब्लॉग को Google Search Console (GSC) से जोड़ना.

जब आप अपने ब्लॉग को GSC में add करते हैं तो गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है. ब्लॉग को GSC से जोड़ने के बाद आपको अपने प्रत्येक Blog Post को GSC में URL Inspection tool के द्वारा Indexing की Request करनी होती है.

2 – नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें

आपको नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने हैं. ऐसा करने से गूगल को यह Message जाता है कि इस ब्लॉग पर Regular काम हो रहा है और धीरे – धीरे आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में दिखने लगते हैं.

अगर आप एक Schedule के अनुसार पोस्ट पब्लिश करते हैं तो इसका फायदा आपको Indexing और रैंकिंग दोनों में मिलता है. मतलब कि अगर आप हर दिन 1 पोस्ट पब्लिश करते हैं तो नियमित रूप से ऐसा करते रहें.

आप चाहें तो हर 1 दिन बाद पोस्ट पब्लिश कर सकते हो या फिर सप्ताह में 3 – 4 पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं. कहने का मतलब है कि आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने हैं.

3 – यूनिक आर्टिकल लिखें

अगर आप कॉपी – पेस्ट करके या AI से जनरेट करके ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो यह भूल जाइए कि आप एक सफल ब्लॉगर बन पायेंगे. क्योंकि कॉपी – पेस्ट वाला काम अधिक समय तक नहीं चलता है. Copyright Strick पड़ने पर गूगल आपके ब्लॉग को अपने डेटाबेस से डिलीट कर देगा और फिर आप URL सर्च करने के बाद भी अपने ब्लॉग को गूगल पर नहीं खोज पायेंगे.

अगर आपको Blogging करनी है तो आपको यूनिक कंटेंट लिखना सीखना ही होगा तभी जाकर आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बहुत बार कॉपी – पेस्ट आर्टिकल को गूगल Index भी नहीं करता है.

4 – SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखें

Blog Post SEO फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है, क्योंकि ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने के लिए SEO सबसे महत्वपूर्ण Factor होता है. बिना SEO के किसी भी ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाना बहुत मुश्किल है. ब्लॉग पोस्ट लिखते समय On Page SEO सही से करें. On Page SEO के अंतर्गत निम्न महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं –

आप दिए गए लिंक से सम्बंधित आर्टिकल पढ़कर इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो On Page SEO करते समय उपरोक्त बातों का ध्यान रखें और ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनायें.

5 – Low Competition Keyword का इस्तेमाल करें

शुरुवात में हमेशा Low Competition कीवर्ड का इस्तेमाल करें इससे आपका ब्लॉग जल्दी गूगल सर्च में दिखने लगता है. अगर आप शुरुवात में ही High Competition Keyword का इस्तेमाल करेंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में 1 – 2 साल या इससे भी अधिक का समय लग जाएगा.

इसलिए ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले Low Competition Keyword Find करके उनकी एक लिस्ट बना लें. शुरुवात में आप CPC, Search Volume पर अधिक फोकस मत करें, लिखने में ज्यादा फोकस करें.

6 – ब्लॉग पोस्ट का Off Page SEO करें

On Page SEO के साथ Off Page SEO भी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए एक महत्वपूर्ण Factor होता है. Off Page SEO के अंतर्गत कई सारी बातें आती है जैसे ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करना, बैकलिंक बनाना, Forum वेबसाइट पर Answer करना ऐसे ही अनेक सारे तकनीक है Off Page SEO की.

शुरुवात में आप बैकलिंक नहीं भी बनाते हैं तो चलेगा पर सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग को शेयर जरुर करें. इससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक भी आएगा और धीरे – धीरे आपके ब्लॉग पोस्ट भी गूगल सर्च में दिखने लगेंगे.

7 – Blog को Fast Loading बनायें

आज के समय में ब्लॉग की स्पीड बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूजर इन्टरनेट को Fast access करना चाहते हैं. अगर आपका ब्लॉग लोड होने में कम समय लेता है तो आपको गूगल रैंकिंग में भी फायदा मिलता है और यूजर Experience भी बेहतर होता है.

FAQ Section: ब्लॉग को गूगल में कैसे लायें

Q – कैसे पता करें की ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स है या नहीं?

ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स है या नहीं या पता करने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट URL के पहले Site लिखकर गूगल में सर्च करें. उदाहरण – site:https://www.yourwebsite.com/blog-post

Q -कोई नया ब्लॉग गूगल में क्यों नहीं दिखता है?

Google Sandbox Effect के कारण कोई नया ब्लॉग गूगल में नहीं दिखाई देता है.

यह उपयोगी लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द: Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye हिंदी में

इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Blog Post Ko Google Search me Kaise Laye. इस लेख में बताई गयी बातों के फॉलो करने के अलावा आपको थोडा धैर्य रखने की जरुरत भी होगी, फिर आप खुद ही देख पाओगे की आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में दिखाई दे रहे हैं.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए मेरे ब्लॉग में आते रहिये.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

4 thoughts on “Blog Post को Google Search में कैसे लायें – 7 Killer Tips हिंदी में”

  1. Hello sir,
    Meri 1 website h jo ki wordpress par h jo ki kisano se or mandi bhav se related h

    Google Adsense bhi chalu h.
    Par Earning nhi ho pa Rahi h.

    Pahle shuru shuru me kuch dino tak acha response Mila fir hamne 3-4 mahine post nhi daali or ab fir shuru kiya par Earning nhi ho rahi .

    Pls help me ।

    Reply

Leave a Comment