Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमायें)

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई सारे प्लेटफ़ॉर्म हैं, जिन पर आप काम करके घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. Flipkart भी अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर देता है. आप घर बैठे फ्लिप्कार्ट पर दिन भर में 3 से 4 घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाये के बारे में ही जानकारी देंगें. इस लेख में हमने Flipkart से पैसे कमाने के 5 जेन्युइन तरीकों को आपके साथ शेयर किया है.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर आप भी फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाये (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye)

Flipkart एक ऑनलाइन e-commerce वेबसाइट है जहाँ से कोई भी यूजर अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन खरीददारी कर सकता है. यह एक भारतीय कंपनी है जिसे कि सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में लांच किया था. ऑनलाइन शॉपिंग साईट होने के साथ Flipkart लोगों को पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करती है.

Flipkart से पैसे कमाने के लिए 5 जेन्युइन तरीकों के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है. आप यहाँ बताये गए सभी तरीकों के द्वारा फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकते हैं.

इनमें से कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप Flipkart से घर बैठे 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं, जैसे कि फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम. हालाँकि फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए आपको थोडा मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा Flipkart से पैसे कमा सकते हैं.

तो यह रहे फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के सभी तरीके.

#1. Flipkart Affiliate Program से पैसे कमायें

Flipkart Affiliate Program ठीक Amazon एफिलिएट प्रोग्राम की तरह है जिसे आप ज्वाइन करके Flipkart के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रत्येक बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

आप affiliate.flipkart.com पर रजिस्ट्रेशन करके फ्लिप्कार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं. Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप अपने अनुसार फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त करके उस प्रोडक्ट को ब्लॉग, YouTube, सोशल मीडिया आदि के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं.

इसके बाद जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Flipkart से कोई भी सामान खरीदता है तो फ्लिप्कार्ट  प्रत्येक बिक्री पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता है. यह कमीशन प्रोडक्ट की केटेगरी के अनुसार 0.1% से लेकर 15% तक हो सकता है.

एक बार जब आपके एफिलिएट अकाउंट में 5 हजार रूपये हो जाते हैं तो आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. यदि आपके पास किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर एक अच्छा ख़ासा ऑडियंस बेस है तो आप फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#2. Flipkart Seller बनकर पैसे कमायें

Flipkart पर ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद होते हैं जिन्हें लोग खरीद सकते हैं, लेकिन Flipkart पर उपलब्ध ये सभी प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट के नहीं होते हैं, बल्कि वह अलग अलग ब्रांडों, दुकानदारों आदि के होते हैं. जो भी व्यक्ति, दुकानदार या ब्रांड फ्लिप्कार्ट पर अपने प्रोडक्ट को बेचता है उसे Flipkart Seller कहते हैं.

यदि आपके पास भी अपना कोई प्रोडक्ट है तो आप भी Flipkart Seller पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.

इसके बाद जब आपको Flipkart से कोई आर्डर आता है तो फ्लिप्कार्ट आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा देता है, और अपना काटकर बाकी का पैसा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.

Flipkart Seller बनकर आप अपनी बिक्री को कि गुना तक बढ़ा सकते हैं, क्योंकि Flipkart पर हर दिन लाखों लोग खरीददारी करते हैं इसलिए आपको आसानी से अपने लिए कस्टमर मिल जायेंगें. यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तो आपका बिज़नस Flipkart पर  बहुत तेजी से growth करेगा.

#3. Flipkart Shopsy App से पैसे कमायें

Shopsy फ्लिप्कार्ट की reselling ऐप है, जिसके द्वारा आप किसी भी प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं. और जब वह प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर हो जाता है तो आपका मार्जिन आपके अकाउंट में आ जाता है.

आपके प्रोडक्ट के कैटलॉग को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना मार्जिन जोड़कर शेयर करना होता है, और जब किसी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपको प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए कहेगा. इसके बाद आपको कस्टमर की पूरी डिटेल लेकर Shopsy से उस प्रोडक्ट को आर्डर कर लेना है.

जब प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर हो जाता है तो Shopsy आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है. Shopsy App ठीक Meesho की तरह ही काम करती है.

उदाहरण के लिए माना Shopsy पर एक T –Shirt की कीमत 500 रूपये है, तो आप उस T –Shirt पर 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़ सकते हैं.  इसके बाद जब कोई भी यूजर उस T –Shirt को आर्डर करेगा तो उसको Shopsy को 600 रूपये pay करने होंगें.

Shopsy T –Shirt की रियल प्राइस 500 रूपये खुद रख लेता है और 100 रूपये जो आपने मार्जिन जोड़ा था वह आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है.

#4. Flipkart पर खरीददारी करके सुपरकॉइन कमायें

Supercoin फ्लिपकार्ट का कस्टमर रिवॉर्ड प्रोग्राम है, फ्लिप्कार्ट हर खरीददारी पर अपने ग्राहकों को रिवॉर्ड के रूप में सुपरकॉइन देता है. खरीददारी करने के साथ आप फ़्लिपकार्ट पर गेम्स खेलकर भी सुपरकॉइन जीत सकते हैं.

एक बार जब आप 200 सुपरकॉइन अर्जित कर लेते हैं तो आप फ्लिप्कार्ट के प्लस मेंबर बन जाते हैं, फ्लिप्कार्ट पर प्लस मेंबर बनने पर आपको फ्लिपकार्ट पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 4 सुपरकॉइन मिलते हैं. और जब आप loyalty program का हिस्सा बन जाते हैं तो विभिन्न लाभों के लिए सुपरकॉइन को redeem कर सकते हैं.

SuperCoins का उपयोग आप खरीददारी में डिस्काउंट प्राप्त करने, फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर अनलॉक करने, अपने पसंदीदा मनोरंजन सब्सक्रिप्शन, Food और कई अन्य पुरस्कार प्राप्त करने तथा मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए SuperCoins का उपयोग कर सकते हैं.

#5. Flipkart में जॉब करके पैसे कमायें

यदि आपको ऑनलाइन चीजों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है या आपको ऑनलाइन काम में रूचि नहीं है तो आप Flipkart में जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं.

फ्लिप्कार्ट भारत की टॉप e-commerce कंपनी है इसलिए इसमें हर समय कर्मचारियों की जरुरत होती है, आप अपनी स्किल के अनुसार फ्लिपकर में विभिन्न प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि स्टोर मैनेजर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर, डिलीवरी बॉय आदि.

Flipkart में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी फ्लिप्कार्ट ऑफिस में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं, या फिर Naukari.com, Indeed जैसी वेबसाइटों से भी फ्लिप्कार्ट में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. फ्लिप्कार्ट में आपको अच्छा ख़ासा सैलरी पैकेज मिल जाता है.

यह लेख भी पढ़ें

निष्कर्ष,

तो यह थे 5 जेन्युइन तरीके जिनके द्वारा आप फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकते हैं. आशा करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और अब आप भी समझ गए होंगें कि फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमायें.

आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Flipkart Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment