Flipkart Seller Kaise Bane | फ्लिप्कार्ट पर अपना सामान कैसे बेचें?

Flipkart Seller Kaise Bane – आज के टाइम पर हर कोई अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहता है, क्योंकि आजकल लोग मार्केट जाने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए ऑनलाइन बिज़नस काफी तेजी से growth कर रहे हैं. यदि आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं Flipkart आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हो सकता है.

Flipkart भारत की टॉप ई – कॉमर्स कंपनी है जहाँ से हर दिन लाखों लोग कुछ ना कुछ सामान आर्डर करते रहते हैं. ऐसे में अगर आप Flipkart पर अपना सामान बेचते हैं तो आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा, और आपका बिज़नस कम समय में तेजी से growth करेगा.

YouTube Channel
Telegram Group

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Flipkart पर अपना सामान बेचने की पूरी जानकारी देंगें, और साथ ही फ्लिप्कार्ट पर सेलर बनने की स्टेपवाइज प्रोसेस भी आपको बतायेंगें. अगर आप भी Flipkart पर अपना सामान बेचना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

फ्लिप्कार्ट सेलर क्या है?

Flipkart Seller एक तृतीय पक्ष विक्रेता होता है जो Flipkart पर अपने प्रोडक्ट को बेचता है, कोई भी व्यवसायी जिसके पास कोई प्रोडक्ट है वह Flipkart Seller बन सकता है और अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट करके प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकता है.

Flipkart Seller बनने के बाद आपका फ्लिप्कार्ट पर एक ऑनलाइन स्टोर बन जाता है जहाँ से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट कर सकते हैं और जितने भी आर्डर आपको मिलते हैं उन्हें ट्रैक कर सकते हैं. आप चाहें तो Flipkart Ads चलाकर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जिससे कि आपको कम समय में अधिक आर्डर मिल सकते हैं.

जब आपका कोई भी प्रोडक्ट Flipkart पर बिकता है तो Flipkart कुछ प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.

आप आसानी से Flipkart Seller की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा Flipkart सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. Flipkart Seller बनने के लिए आपके पास GST नंबर का होना आवश्यक है. बिना GST नंबर के आप Flipkart पर अपना सामान नहीं बेच सकते हैं.

Flipkart Seller बनने के फायदे

Flipkart Seller बनने के अनेक सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने आपको यहाँ नीचे बताया है –

  • Flipkart Seller बनकर आप अपने प्रोडक्ट को पूरे भारत में 27 हजार से भी अधिक पिनकोड वाले एरिया में बेच सकते हैं.
  • आर्डर आने पर प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद Flipkart करता है, आपको डिलीवरी के बारे में ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  • अगर आपका प्रोडक्ट return हो जाता है तो इस पर भी फ्लिप्कार्ट अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में बहुत कम चार्ज करता है.
  • Flipkart अपने सेलर को प्रोडक्ट dispatch होने के 7 से 10 दिनों के अन्दर पेमेंट कर देता है.
  • Flipkart अपने सेलर से बहुत कम चार्ज लेता है जिससे कि सेलर को अधिक प्रॉफिट मिलता है.
  • आप Flipkart Seller App को डाउनलोड करके अपने बिज़नस को कभी भी और कहीं से भी मैनेज कर सकते हैं.
  • Flipkart Seller बनने की प्रोसेस बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं करना होता है.
  • Flipkart अपने सेलर को 24*7 सपोर्ट प्रदान करता है.

Flipkart Seller बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Flipkart Seller बनने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.

  • पैन कार्ड
  • GST नंबर
  • पता प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, बिजली, टेलीफोन का बिल आदि)
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • ई – सिग्नेचर
  • आपके बिज़नस की जानकारी
  • ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट नंबर

फ्लिप्कार्ट पर सेलर कैसे बने (Flipkart Seller Kaise Bane)

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने पर आप Flipkart Seller को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब आते हैं अपने लेख के सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट पर और जानते हैं Flipkart पर Seller अकाउंट कैसे बनाया जाता है. Flipkart Seller बनने के लिए आप निम्नलिखित बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको Flipkart Seller की ऑफिसियल वेबसाइट seller.flipkart.com को ओपन कर लेना है. इसके होमपेज पर आपको मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए कहा जायेगा, आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Start Selling पर क्लिक करें.

Flipkart Seller Account Creation Process

स्टेप 2 – Start Selling पर क्लिक करते ही आपके सामने Flipkart Seller अकाउंट बनाने का फॉर्म ओपन हो जायेगा. इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित इनफार्मेशन भरनी है.

Seller Account Registration
  • सबसे पहले आपको OTP इंटर करना है जो कि आपके द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर आयेगा.
  • अपना ईमेल एड्रेस इंटर करें.
  • आप किस केटेगरी के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, अगर आप केवल किताबें बेचना चाहते हैं तो Only Book को सेलेक्ट करें, लेकिन अगर आप किताबों के अलावा अन्य कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो All Categories पर क्लिक करें.
  • अपना GST नंबर इंटर करें, यदि आप किताबें बेचना चाहते हैं तो आपको केवल पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी.

इस प्रकार से फॉर्म को भरकर Register & Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – अगले स्टेप में आपको Flipkart Seller में Login करने के लिए एक पासवर्ड बना लेना है और फिर अपना नाम और Display Name इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है.

स्टेप 4 – अब आप Flipkart Seller Registration फॉर्म के अगले स्टेप में पहुँच जायेंगें, इस फॉर्म को कम्पलीट भरने के बाद आपका फ्लिप्कार्ट पर सेलर अकाउंट बन जायेगा, आइये जानते हैं इस फॉर्म को कैसे भरना है.

>>Mobile & Email Verification

चूँकि हमने मोबाइल नंबर को OTP के द्वारा पहले ही verify करवा लिया है इसलिए इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना ईमेल एड्रेस Verify करना है.

ईमेल को verify करने के लिए आप अपने ईमेल के इनबॉक्स को ओपन करें, इसमें आपको Flipkart की तरह से एक मेल प्राप्त हुआ होगा, आप इस मेल को ओपन करें और इसमें दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल ID को verify कर लीजिये.

>>ID & Signature Verification

इसके बाद आपको अपने बिज़नस की सभी जानकारी भरनी है, जैसे बिज़नस का नाम, बिज़नस का एड्रेस और बिज़नस लोकेशन का एरिया पिन कोड.

अब आपको अपना एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है, आप पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, बिजली, टेलीफोन का बिल आदि एड्रेस प्रूफ के रूप में अपलोड कर सकते हैं. एड्रेस अपलोड करने के बाद अपना e-signature कर लीजिये.

>>Store & Pick Up

इस ऑप्शन में आपको सबसे पहले अपने स्टोर के बारे में एक संक्षिप्त डिस्क्रिप्शन लिखना है.

इसके बाद आप Pick Up पिन कोड इंटर करें, इसमें आपको उस लोकेशन का पिन कोड इंटर करना है जहाँ से Flipkart वाले आपके प्रोडक्ट को पिक अप करेंगें. और साथ ही अपना Pick Up भी इंटर करें.

>>Bank Account Information

अंत में आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम आदि. आप उसी बैंक की डिटेल fill करें जिसमें कि आपको अपने पैसे receive करने हैं.

बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए Flipkart आपको कुछ पेमेंट भेजता है, आपको जो भी पेमेंट Flipkart की तरफ से प्राप्त हुई उसे इंटर करके अपने बैंक अकाउंट को verify करवा लीजिये.

यह सारी इनफार्मेशन भरने के बाद आप Submit पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर लीजिये. इस प्रकार से आपका Flipkart Seller अकाउंट बन जाता है. अब आप अपने प्रोडक्ट को Flipkart पर लिस्ट करवा सकते हैं.

Flipkart अपने सेलर से उनके प्रोडक्ट तथा प्रोडक्ट की प्राइस के आधार पर कुछ प्रतिशत शुल्क चार्ज करता है. आप Flipkart Fees Structure से  Flipkart के सभी चार्ज को चेक कर सकते हैं.

Flipkart पर प्रोडक्ट लिस्ट कैसे करवाएं

जब आप Flipkart Seller बन जाते हैं तो इसके बाद काफी आसानी से अपने प्रोडक्ट को Flipkart में लिस्ट करवा सकते हैं. Flipkart में प्रोडक्ट लिस्ट करवाने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आप अपने Flipkart Seller अकाउंट में Login करें.
  • Menu में आपको Listing का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें और फिर Add New Listing वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आप सिंगल प्रोडक्ट को लिस्ट करवाना चाहते हैं तो Add Single Listing पर क्लिक करें और बल्क में प्रोडक्ट लिस्ट करवाने के लिए Add Bulk Listing पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन दर्ज करनी है जैसे कि प्रोडक्ट की इमेज, डिस्क्रिप्शन, प्रोडक्ट की प्राइस, स्टॉक, वेट आदि.
  • यह सब इनफार्मेशन भर लेने के बाद आप Save पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके बाद आपका प्रोडक्ट Flipkart की QC Team के पास Review के लिए चला जायेगा.

अगर आपके प्रोडक्ट में सब कुछ सही रहेगा तो QC Team आपके प्रोडक्ट को Approve कर देती है औरफिर प्रोडक्ट Flipkart मार्केटप्लेस में यूजर को Show होने लगता है. इसके बाद जिन उपयोगकर्ताओं को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है वह प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.

FAQ: Flipkart Par Seller Kaise Bane

Q – फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Flipkart पर अपना सामान बेचने के लिए आप seller.flipkart.com वेबसाइट के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Q – क्या आपको फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए कंपनी चाहिए?

जी नहीं कोई भी इंडिविजुअल जिसके पास कुछ प्रोडक्ट है और उसके पास GST नंबर है तो वह Flipkart पर अपना समान बेच सकता है.

Q –  क्या बिना जीएसटी के फ्लिपकार्ट पर सेलर बन सकते हैं?

अगर आप Flipkart पर केवल किताबें बेचना चाहते हैं तो आपको GST की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन किताबों के अतिरिक्त कोई भी अन्य प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको GST की आवश्यकता पडती है.

Q – क्या फ्लिपकार्ट सेलर के लिए चालू खाता अनिवार्य है?

जी हाँ Flipkart पर बिज़नस के संचालन के लिए सेलर के पास चालु अकाउंट होना अनिवार्य है, क्योंकि चालु अकाउंट में आप एक दिन में कई बार लेनदेन कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों यह थी Flipkart Seller Kaise Bane की पूरी जानकारी. अगर आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन Flipkart पर बेचना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने सामान को ऑनलाइन Flipkart पर बेच सकते हैं.

हमारे सभी लेखों की भांति ही हमने इस लेख में भी कोशिस की है कि आपको Flipkart Seller की कम्पलीट इनफार्मेशन दे सकें. उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं.

अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो Flipkart पर अपना सामान बेचना चाहते हैं.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment