हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगें कि High Quality Content क्या है, ब्लॉग के लिए High Quality Content Kaise Likhe और High Quality Content लिखने के क्या फायदे ब्लॉगर को मिलते हैं.
Quality हर जगह Matter करती है. Blogging में भी यह बात लागू होती है, ब्लॉगर को हमेशा High Quality Content लिखने पर फोकस करना चाहिए ना कि बहुत अधिक Quantity में कंटेंट लिखने पर.
YouTube Channel |
Telegram Group |
अगर आपने कभी अलग – अलग ब्लॉग पर रिसर्च की है तो आपने देखा होगा कई ब्लॉग में बहुत अधिक आर्टिकल होते हैं पर उस ब्लॉग में ट्रैफिक अधिक नहीं होता है, और कई सारे ऐसे ब्लॉग होते हैं जिसमें Content बहुत कम होता है लेकिन उसमें ट्रैफिक बहुत अधिक होता है.
यह सब Quality Content के कारण ही संभव हो पाता है. High Quality Content कैसे लिखते हैं सीखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को.
High Quality Content क्या है?
ऐसा कंटेंट जो यूजर तथा सर्च इंजन दोनों को आसानी से समझ में आ जाये उसे High Quality Content कहते हैं.
High Quality Content यूजर के सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब देने में सक्षम होता है, तथा साथ ही सर्च इंजन भी ऐसे कंटेंट को अच्छी प्रकार से समझते हैं. ऐसे कंटेंट में यूजर को अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाता है, और उसे Same Information पढने के लिए अन्य ब्लॉग पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
गूगल के पास किसी भी ब्लॉग की रैंकिंग के लिए 200 से भी अधिक फैक्टर मौजूद हैं, इनमें से High Quality Content हमेशा पहले नंबर पर रहा है और आगे भी रहेगा. गूगल की कोशिस रहती है कि वह अपने यूजर को सबसे बेस्ट रिजल्ट दिखा सके.
कई सारे वेबमास्टर Black Hat Technique का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को रैंक करवा लेते हैं जिससे यूजर का अनुभव खराब होता है. इसी समस्या के निपटने के लिए गूगल समय – समय पर नए अपडेट लाते रहता है जिससे इन सभी ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती है और उनमें ट्रैफिक भी बहुत कम हो जाता है.
लेकिन जिस ब्लॉग में High Quality Content होता हैं उसकी रैंकिंग में गूगल अपडेट के बाद भी कोई Negative असर नहीं पड़ता है. इसलिए अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए High Quality Content लिखना बहुत जरुरी है.
High Quality Content क्यों जरुरी है?
किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए High Quality Content लिखना बेहद जरुरी होती है, इससे ब्लॉगर को अनेक सारे फायदे मिलते हैं. नीचे हमने आपको कुछ फायदों के बारे में बताया है जिससे आप High Quality Content की Importance को समझ सकें.
- High Quality Content लिखने से आप अपने रीडर से अच्छी प्रकार से कनेक्ट हो सकते हैं क्योंकि ऐसा कंटेंट रीडर को attract करता है.
- रीडर आप पर भरोसा करते हैं.
- ऐसे कंटेंट पर यूजर engagement अच्छा होता है. यूजर High Quality Content को शेयर करते हैं.
- ऐसे कंटेंट सर्च इंजन में अच्छी पोजीशन में रैंक करते हैं, जिससे ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ता है.
- गूगल के कई अपडेट आने के बाद भी High Quality Content की रैंकिंग डाउन नहीं होती है, वे हमेशा अच्छी पोजीशन में रैंक करते हैं.
- ब्लॉग की Brand Value बढती है.
- ब्लॉग ऑथर की Value बढती है, लोग ऑथर को एक्सपर्ट के नजरिये से देखते हैं.
- अन्य ब्लॉगर अपने ब्लॉग में High Quality Content को लिंक करते हैं जिससे आपको क्वालिटी बैकलिंक भी मिलता है.
High Quality Content कैसे लिखें?
आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप High Quality Content की Importance को समझ गए होंगें. चलिए अब जानते हैं High Quality Content Kaise Likhe. नीचे हमने कुछ बेस्ट टिप्स आपके साथ शेयर किये हैं जिनको फॉलो करके आप High Quality Content लिख सकते हैं.
#1. लिखने से पहले रिसर्च करें
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको उस टॉपिक पर कम्पलीट रिसर्च कर लेनी चाहिए. जैसे कि उस टॉपिक पर कितने लोगों ने लिखा है, कितने लोग उस टॉपिक को इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं, क्या उस टॉपिक की कोई मार्केट Value है इत्यादि. रिसर्च करके आपके लिए यह निर्णय लेना आसान हो जायेगा कि आपको उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहिए ना नहीं.
जब आप आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको उस टॉपिक पर भी रिसर्च करना होगा कि आपको आर्टिकल में क्या लिखना है, तभी आप अपने पाठकों को सही इनफार्मेशन दे पायेंगें.
आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने वाले हैं उसे गूगल में सर्च करें और जो भी Top Ranked ब्लॉग है उन्हें पढ़ें और देखें कि उन्होंने उस टॉपिक पर किस प्रकार से आर्टिकल लिखा है और फिर उनसे बेहतर लिखने की कोशिस करें.
एक High Quality Content लिखने के लिए रिसर्च करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
#2. ब्लॉग पोस्ट के लिए फॉर्मेट निर्धारित करें
जब आप आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक सेलेक्ट कर लेते हैं तो फिर आपको उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने के लिए एक फॉर्मेट निर्धारित करना पड़ता है. टॉपिक के अनुसार अलग – अलग प्रकार के पोस्ट फॉर्मेट होते हैं.
उदाहरण के लिए माना आप “कंप्यूटर क्या है” पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो इस टॉपिक पर आपको In Depth आर्टिकल लिखना होगा जिसमें आपको कंप्यूटर के प्रकार, इतिहास, भाग, फायदे, नुकसान इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी.
और यदि आप “कंप्यूटर ऑन कैसे करें” टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो इसका फॉर्मेट बहुत अलग होगा. इसमें आपको केवल कंप्यूटर ऑन करने के तरीके बताने पड़ेंगें.
कहने का मतलब है कि आपको अपने आर्टिकल में कौन – कौन से टॉपिक कवर करने हैं उन सब की एक लिस्ट बना लें. पोस्ट फॉर्मेट बनाने से आपको आर्टिकल लिखने में आसानी होगी और आपको आर्टिकल लिखने के बीच में सोचना नहीं पड़ेगा कि आगे कौन सा टॉपिक लिखें.
साथ ही आप आर्टिकल में फ़ालतू टॉपिक लिखने से बच पायेंगें. इसलिए आर्टिकल लिखने से पूर्व पोस्ट फॉर्मेट बना लेना बहुत आवश्यक होता है.
#3. कम्पलीट आर्टिकल लिखें
High Quality Content ऐसे कंटेंट को कहा जाता है जो कम्पलीट कंटेंट होता है, यानि ऐसा कंटेंट जिसे पढ़कर रीडर को अपने सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिल जाये और उसे Same टॉपिक को पढने के लिए किसी अन्य ब्लॉग पर ना जाना पड़े.
कम्पलीट आर्टिकल लिखने के लिए आप एक रीडर के रूप में सोचें कि जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उससे related क्या – क्या सवाल यूजर के दिमाग में आ सकते हैं और फिर उन सभी सवालों को अपने आर्टिकल में कवर करें.
इस काम के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं. आप Google पर अपने टॉपिक को सर्च करें और यहाँ पर People Also Ask तथा Related Search वाले सेक्शन में आपको अपने टॉपिक से related ढेर सारे सवाल मिल जायेंगें जिन्हें आप अपने आर्टिकल में शामिल कर सकते हैं.
इसके अलावा Quora, अपनी Blogging Niche से related फेसबुक ग्रुप में लोगों के कमेंट आदि के द्वारा भी आप अपने Targeted Audience के सवालों को ढूंड सकते हैं.
#4. आसान भाषा में कंटेंट लिखें
High Quality Content में आसान भाषा का इस्तेमाल होता है जिससे कि रीडर कंटेंट को समझ सके. आप अपने कंटेंट को ऐसी भाषा में लिखें कि आपके ब्लॉग पर आने वाला हर एक रीडर कंटेंट को समझ सके.
कई सारे ब्लॉगर अपने आर्टिकल में बहुत कठिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं या फिर ऐसी भाषा में आर्टिकल लिखते हैं जो रीडर की समझ से परे होते हैं. कोई भी रीडर ऐसे आर्टिकल को पढना पसंद नहीं करता है.
इसलिए आपको हमेशा आसान भाषा में आर्टिकल लिखने की कोशिस करनी चाहिए जिससे आपके रीडर को Value मिल सके. और रीडर को पढने में बोरिंग ना लगे.
#5. अपने टॉपिक से related अन्य टॉपिक पर आर्टिकल लिखें
आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो कुछ समय अंतराल बाद उससे related अन्य टॉपिक पर भी आर्टिकल लिखें. इससे आप बहुत अच्छे तरह से अपने रीडर से जुड़ पायेंगें और आपके रीडर भी आपका नया आर्टिकल पब्लिश होने का इंतजार करेंगें.
उदाहरण के लिए माना आप “SEO क्या है” पर एक आर्टिकल लिख रहे हैं तो आप On Page SEO, Off Page SEO, Technical SEO, White Hat SEO इत्यादि टॉपिक पर भी आर्टिकल लिखें.
ऐसे आर्टिकल को Supporting Article कहा जाता है, इससे ब्लॉग पर यूजर engagement बढ़ता है और ब्लॉग की रैंकिंग भी improve होती है.
#6. छोटे पैराग्राफ में आर्टिकल लिखें
High Quality Content में छोटे पैराग्राफ होते हैं. छोटे पैराग्राफ होने से रीडर को आर्टिकल पढने में आसानी होती है.
आपने खुद Notice किया होगा कि किसी बड़े पैराग्राफ को पढने में हम बोर हो जाते हैं, और पढ़ते समय भी हम कई बार Confuse हो जाते हैं. यह आपके रीडर के साथ भी होता है, इसलिए आप हमेशा आर्टिकल के पैराग्राफ को छोटा रखने की कोशिस करें.
आप 2 से 3 लाइनों का ही एक पैराग्राफ रखें. यह एक आदर्श पैराग्राफ साइज़ है इससे कोई भी रीडर आसानी से आर्टिकल पढ़ सकता है, और उसे समझ सकता है.
#7. यूनिक आर्टिकल लिखें
Copy कंटेंट कभी भी High Quality Content नहीं होता है, क्योंकि ना तो ऐसे कंटेंट को सर्च इंजन पसंद करते हैं और ना ही रीडर आप पर Trust करते हैं. इसलिए यूनिक आर्टिकल लिखना बेहद महत्वपूर्ण है.
यूनिक आर्टिकल लिखने में काफी मेहनत लगती है, और वास्तव में यूनिक कंटेंट लिखना मुश्किल काम भी है. अगर आप ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं जिसमें आपको interest है तो आप आसानी से यूनिक आर्टिकल लिख सकते हैं.
#8. On Page SEO अच्छे से करें
जैसा कि हमने उपर आपको बताया ऐसा कंटेंट जिसे रीडर और सर्च इंजन दोनों अच्छे से समझ सके उसे High Quality Content कहते हैं. इसलिए आपको अपने आर्टिकल को यूजर फ्रेंडली के साथ – साथ सर्च इंजन फ्रेंडली भी बनाना होगा.
कंटेंट को SEO Friendly बनाने के लिए आप अपने आर्टिकल का On Page SEO अच्छी प्रकार से करें ताकि सर्च इंजन क्रॉलर आर्टिकल को अच्छे से समझे और उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर Higher रैंकिंग दें.
On Page SEO करने के लिए आपको अनेक सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि कीवर्ड रिसर्च, कीवर्ड प्लेसमेंट, Catchy टाइटल, SEO Friendly URL इत्यादि.
इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Content लिख सकते हैं.
कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित अन्य लेख –
- SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें
- ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें
- हिंदी ब्लॉग राइटिंग टिप्स
- ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का होना चाहिए
- ब्लॉग के लिए कंटेंट रिसर्च कैसे करें
- ब्लॉग में क्या लिखें
- कंटेंट राइटिंग क्या है और कैसे करें
अंतिम शब्द: High Quality Content Kaise Likhe
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको High Quality Content Kaise Likhe के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है, और High Quality Content लिखने के कुछ बेस्ट टिप्स आपके साथ शेयर किये हैं.
इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि सफल ब्लॉगर बनने के लिए High Quality Content लिखना कितना जरुरी है. आप भी हमेशा अधिक संख्या में कंटेंट लिखने के बजाय क्वालिटी कंटेंट लिखने पर फोकस करें.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा और इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके उनकी भी मदद करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Hello sir mere blog par 20 redirect error aa rahe hai kaise fix karu ?
page ko shi URL par redirect karo