इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने – स्टेपवाइज कम्पलीट जानकारी

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने –आज के समय में Instagram एक बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर प्रतिदिन 2.35 बिलियन से लोग एक्टिव रहते हैं. बड़ा ऑडियंस बेस होने के कारण आज हर कोई बिज़नस और इंडिविजुअल इन्स्टाग्राम पर अपनी Online Presence बनाना चाहते हैं, और इन्स्टाग्राम पर ग्रोथ पाकर अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करना चाहते हैं.

लेकिन कई सारे बिज़नस, इंडिविजुअल और influencer को इन्स्टाग्राम की deep knowledge नहीं होती है और वे अपना अकाउंट प्रॉपर तरीके से मैनेज करने में असमर्थ रहते हैं. इसलिए ऐसे लोग इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की तलाश में रहते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करना का होता है. कोई भी व्यक्ति जिसे इन्स्टाग्राम का अच्छा नॉलेज है वह इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन सकता है. डिजिटल मार्केटिंग के इस ज़माने में इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की डिमांड बहुत अधिक है, इसलिए इसमें करियर के भी सुनहरे अवसर हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने तथा इस पेशे से पैसे कमाने की पूरी A to Z जानकारी देंगें. यदि आप भी इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर क्या होता है?

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी बिज़नस या इंडिविजुअल के इन्स्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने का काम करता है. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने क्लाइंट के लिए इन्स्टाग्राम मार्केटिंग की रणनीति बनाने से लेकर रिपोर्ट सौंपने तक का सारा काम करता है.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर एक पेशेवर व्यक्ति होता है जिसे इन्स्टाग्राम की पूरी deep नॉलेज होती है, उसे पूरा आईडिया होता है कि किसी भी इन्स्टाग्राम अकाउंट को grow कैसे करना है.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के क्या काम होते हैं?

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम अपने क्लाइंट के अकाउंट को मैनेज करने से लेकर बढ़ाने तक का होता है जिससे क्लाइंट अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सके. नीचे हमने इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के कुछ कार्यों के बारे में बताया है.

1. रणनीति बनाना (Strategy Development)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का सबसे पहला काम होता है अपने क्लाइंट के मार्केटिंग उद्देश्यों को समझकर सही रणनीति बनाना. कोई भी व्यक्ति या व्यवसाय अनेक मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फॉलोवर बढ़ाना, प्रोडक्ट बिक्री, Brand Awareness, Lead Generation आदि. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को क्लाइंट का इन्स्टाग्राम पर जो भी उद्देश्य है उसी के अनुसार कंटेंट की रणनीति बनानी पड़ती है.

2. कंटेंट तैयार करना (Content Creation)

एक इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने क्लाइंट के लिए कंटेंट तैयार करता है. उसको अपने क्लाइंट के Instagram अकाउंट के अनुसार फोटो, विडियो, GIF, रील, स्टोरीज, ग्राफ़िक आदि बनाने पड़ते हैं, जिससे कि सही ऑडियंस तक पहुंचा जा सके.

3. पोस्ट करना (Posting)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने क्लाइंट के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कंटेंट पोस्ट और शेड्यूल करता है. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को लक्षित ऑडियंस तक पहुँचने के लिए सही समय पर कंटेंट पोस्ट करना होता है.

4. फॉलोवर से जुड़ना (Engaging with Followers)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर फॉलोवरों से जुड़े रहना होता है, जिसके लिए वह फॉलोवर के कमेंट का रिप्लाई करते हैं, कंटेंट को टैग करते हैं, फॉलोवरों की डिमांड पर कंटेंट तैयार करते हैं आदि. कहने का कुल मतलब है कि इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने कंटेंट के द्वारा फॉलोवरों को जोड़े रखता है.

5. विज्ञापन (Advertisement)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने क्लाइंट के लिए इन्स्टाग्राम पर पेड विज्ञापन चलाते हैं जिससे कि कम समय में अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर क्लाइंट के लिए विज्ञापन चलाते हैं, विज्ञापन के लिए कंटेंट और कॉपीराइटिंग तैयार करते हैं, विज्ञापनों की परफॉरमेंस को ट्रैक करते हैं, अलग अलग विज्ञापन अभियान चलाकर अच्छे रिजल्ट लाते हैं.

6. विशलेषण करना (Analysis)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर Analytics टूल के द्वारा इन्स्टाग्राम अकाउंट की परफॉरमेंस को Analysis करता है. जिसमें यूजर इंगेजमेंट देखना, पॉजिटिव और नेगेटिव कमेंट को देखना, ओवरआल खाते का परफॉरमेंस देखना आदि शामिल हैं.

7. रिपोर्ट तैयार करना (Reporting)

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर इन्स्टाग्राम अकाउंट का विशलेषण करके रिपोर्ट बनाता है, जिसके माध्यम से वह क्लाइंट को बताता है कि हमने कौन कौन सी Stratagy अपनाई और कैसे रिजल्ट प्राप्त हुए.

यह सारे काम एक इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर अपने क्लाइंट के लिए करता है. इनके अलावा अलग अलग क्लाइंट की डिमांड के अनुसार इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के और भी काम हो सकते हैं.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने?

आज के टाइम में जिस प्रकार से इन्स्टाग्राम पर यूजर की संख्या बढ़ रही है इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर एक अच्छा करियर विकल्प बनता जा रहा है. सभी बिज़नस इन्स्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति बनाना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें एक कुशल इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की आवश्यकता होती है.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री या कोर्स की आवश्यकता नहीं है, आपके केवल इन्स्टाग्राम के बारे में गहरी समझ होनो चाहिए. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए स्टेपवाइज जानकारी हमने आपको आगे दी है.

इन्स्टाग्राम के बारे में सीखना शुरू करें

एक इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को इन्स्टाग्राम की हर एक बारीकी के बारे में पता होता है, इसलिए इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने की चाह रखने वाले व्यक्ति के लिए यह जरुरी है कि वह इन्स्टाग्राम के हर एक feature को अच्छे से सीखें और समझें. जैसे कि Stories, Reels, IGTV, hashtag का उपयोग, बायो लिखना, कंटेंट बनाना आदि.

खुद का इन्स्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनायें

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए खुद का प्रोफेशनल इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाना बहुत ही आवश्यक है. आप किसी भी निच पर एक प्रोफेशनल इन्स्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करके उसे grow कर सकते हैं.

जब आपका प्रोफेशनल इन्स्टाग्राम अकाउंट होगा तो जब भी आप इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के काम के लिए आवेदन करेंगें तो अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट क्लाइंट को दिखा सकते हैं.

इससे क्लाइंट को आपके काम के बारे में पता चलता है और उनका आप पर भरोसा भी बनता है, जिसके कारण आपको जल्दी काम मिलने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही आपको इन्स्टाग्राम के बारे में और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

पोर्टफोलियो बनायें

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को अपने संभावित क्लाइंट को आकर्षित करने के लिए पोर्टफोलियो बनाना भी आवश्यक है. आप अपने काम का एक पोर्टफोलियो बनायें जिसमें अपने हर एक सफल कैंपेन, कंटेंट रणनीति आदि को शामिल करें जो आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट को Grow करने की स्किल को दर्शाते हैं.

अपनी स्किल विकसित करें

एक सफल इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आप अपनी स्किल को विकसित करते रहें. स्किल विकसित करने के लिए आप कोर्स खरीद सकते हैं या फ्री में ब्लॉग पढ़कर और YouTube विडियो देखकर इन्स्टाग्राम की बारीकी को समझ सकते हैं. साथ ही आपको इन्स्टाग्राम की हर एक अपडेट और एल्गोरिदम के बारे में जानकारी होनी चाहिए. 

अगर आप इन बेसिक पॉइंट को फॉलो करते हैं तो आप कुछ ही समय में एक सफल इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन सकते हैं.

इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कैसे कमायें?

अगर आप इन्स्टाग्राम को बारीकी से सीख लेते हैं तो आप इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –

जॉब करके पैसे कमायें

आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी या विज्ञापन एजेंसी में इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर जॉब कर सकते हैं. अगर आप अभी Beginners हैं तो आपकी सैलरी 10 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह हो सकती है, धीरे धीरे अनुभव बढ़ने पर आपकी सैलरी भी बढ़ेगी. अनुभवी इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर लाखों में भी सैलरी लेते हैं. आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की नौकरी कर सकते हैं.

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमायें

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप एक फ्रीलांस इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन सकते हैं. इसमें आप अपने स्किल के अनुसार एक Instagram Account को मैनेज करने का चार्ज निर्धारित कर सकते हैं. फ्रीलांसिंग में आपको अलग अलग क्लाइंट के लिए काम करना होता है.

क्लाइंट find करने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक ग्रुप, LinkdIn आदि की मदद ले सकते हैं, या फिर डायरेक्ट Business से या Instagram influencer से कांटेक्ट करके उन्हें अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं.

Instagram Influencer बनकर पैसे कमायें

अगर आप दूसरों के लिए काम नहीं करना चाहते हैं या फिर शुरुवात में आपको इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम नहीं मिल रहा है तो आप इन्स्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल पेज बनाकर उसमें नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट पोस्ट करके फॉलोवर बढ़ा सकते हैं और Instagram Influencer बन सकते हैं.

Instagram Influencer बनकर आप कई प्रकार से कमाई कर सकते हैं जैसे कि ब्रांड प्रमोशन, खुद के प्रोडक्ट / सर्विस को बेचना, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने तथा इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में प्रदान की है. साथ ही हमने आपको इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के कामों के बारे में भी बताया है.

आशा करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, और उन्हें भी इन्स्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के बारे में बतायें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment