इन्स्टाग्राम पर पेज कैसे बनायें? Instagram पर Business पेज बनायें

दोस्तों क्या आप Instagram पर पेज बनाना चाहते हैं और आपको इन्स्टाग्राम पेज बनाने की सही प्रोसेस पता नहीं है तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आये हैं, क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम आपको Instagram Par Page Kaise Banaye की पूरी जानकारी देने वाले हैं.

साथ में ही इस आर्टिकल में आपको इन्स्टाग्राम पर प्रोफेशनल व बिज़नस पेज बनाने की कुछ टिप्स तथा Instagram Page बनाने के फायदों के बारे में जानने को मिलेगा.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए आपका ज्यादा समय खराब ना करते हुए सीधे आते हैं अपने आर्टिकल पर और जानते हैं इन्स्टाग्राम पर पेज कैसे बनायें विस्तार से.

इन्स्टाग्राम पर पेज कैसे बनायें

Instagram Par Page Kaise Banaye की पूरी प्रोसेस हमने आपको नीचे स्टेप वाइज बताई है. आप इन स्टेप को फॉलो करके Instagram पर आसानी से एक प्रोफेशनल और बिज़नस पेज बना सकते हैं.

इन्स्टाग्राम पर पेज बनाने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आपका Instagram पर एक अकाउंट होना चाहिए, तभी आप उस अकाउंट को पेज में बदल सकते हैं. अगर आप किसी विशेष उद्देश्य के लिए या अपने बिज़नस के लिए इन्स्टाग्राम पेज बनाना चाहते हैं तो एक नयी Instagram ID बना लीजिये, और फिर उसे पेज में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Instagram Par Page Kaise Banaye – Quick Guide

  • इन्स्टाग्राम अकाउंट में Login करें
  • अपनी Profile ओपन करें
  • 3 Line वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Professional Account में Switch करें
  • अपने पेज को Optimize करें

चलिए अब इन सभी स्टेप के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं.

#1 – सबसे पहले आप अपने Instagram Account में यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा Login कर लीजिये.

#2 – इसके बाद आप Instagram के Homepage पर सबसे नीचे बने Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Instagram Profile को ओपन कर लीजिये.

#3 – अब आपको यहाँ पर सबसे ऊपर दाहिने साइड 3 Line का एक Menu विकल्प मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें और यहाँ पर Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Open Instagram Profile

#4 – Setting को ओपन करने के बाद आपको Account वाले option पर क्लिक करना.

Instagram Account Setting

#5 – इसके बाद आपको सबसे नीचे Switch to Professional Account का ऑप्शन, इस पर क्लिक करें. और फिर Continue पर क्लिक करके आपको कुछ बेसिक Setup करना है.

Switch Instagram Professional Account
  • सबसे पहले आप अपनी केटेगरी चुनें, यानि जिस केटेगरी पर आप पेज बनाने वाले हैं उसे Select करके Done पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Creator और Business में से एक विकल्प सेलेक्ट कर लेना है. यदि आप केवल Reel डालने और Follower बढाने के लिए इन्स्टाग्राम पेज बना रहे हैं तो Creator सेलेक्ट करें. और अगर आप अपने बिज़नस के लिए पेज बना रहे हैं तो Business सेलेक्ट करें.
  • एक प्रोफेशनल पेज बनाने के लिए आप अच्छा bio लिखें, अगर आपकी वेबसाइट है तो वेबसाइट को add कीजिये और फिर Next पर क्लिक करें.

बधाई हो अब आपका Instagram पर पेज बन चुका है और आप नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने Follower बढ़ा सकते हैं और फिर पैसे कमा सकते हैं.

इन्स्टाग्राम पर पेज बनाने के लिए कुछ टिप्स

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ ही गए होंगे कि इन्स्टाग्राम पर पेज कैसे बनायें. अब इन्स्टाग्राम पेज बनाने के कुछ टिप्स के बारे में भी जान लेते हैं.

  • इन्स्टाग्राम पर पेज बनाने से पहले अपनी Niche सेलेक्ट कर लीजिये, यानि कि आप किस केटेगरी पर अपना पेज बनायेंगे.
  • अपने Niche से Related एक Profile Picture लगाइए.
  • Attractive Bio लिखें जो लोगों को पसंद आये.
  • बिज़नस पेज बनाने वाले लोग अपनी वेबसाइट को add करें.
  • नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करें.
  • आपके पोस्ट पर आने वाले कमेंट का जवाब दीजिये.
  • आप शुरुवात में विज्ञापन चलाकर अपने Follower बढ़ा सकते हैं.

इन कुछ टिप्स को फॉलो करके आप एक आकर्षक Instagram पेज बना सकते हैं.

इन्स्टाग्राम पर पेज बनाने के फायदे

Instagram पर प्रोफेशनल पेज बनाने के अनेक सारे फायदे होते हैं, कुछ फायदों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

  • इन्स्टाग्राम पेज के द्वारा आप अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं, और अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं.
  • आप अपनी बिज़नस वेबसाइट को इन्स्टाग्राम पर add कर सकते हैं.
  • इन्स्टाग्राम पेज के द्वारा आप Instagram पर ads चला सकते हैं.
  • इन्स्टाग्राम पेज पर फॉलोवर बढाकर आप इन्स्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: Instagram Par Page Kaise Banaye हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Instagram Par Page Kaise Banaye, इन्स्टाग्राम पर बिज़नस पेज कैसे बनायें और इन्स्टाग्राम पेज बनाने के लिए कुछ टिप्स के बारे में जानकारी शेयर की है, और हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपने भी इन्स्टाग्राम पर एक प्रोफेशनल पेज बना लिया होगा.

अभी भी आपके मन में कोई सवाल या डाउट हैं तो आप निसंकोच कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं, और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. हम मिलते हैं एक नए लेख में तब तक आप पढ़ते रहिये Hindi Tech DR ब्लॉग को.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment