Reselling Business क्या है और रीसेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

Reselling Business Kya Hai – इस बढती हुई महंगाई के ज़माने में पैसा हर एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, हर किसी को पैसों की आवश्यकता होती है. इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण कई ऑनलाइन बिज़नस जन्म ले चुके हैं जिनमे से एक है Reselling Business.

रीसेलिंग बिजनेस एक काफी अच्छा और प्रॉफिटेबल ऑनलाइन बिज़नस है जिसके द्वारा आप घर बैठे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप अपने समय के अनुसार कभी भी पार्ट टाइम या फुल टाइम में इस बिज़नस को कर सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको रीसेलिंग बिजनेस की A 2 Z कम्पलीट इनफार्मेशन देने वाले हैं. अगर आप गूगल में रीसेलिंग बिजनेस के बारे में जानकारी को खोज रहे हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर हैं. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको रीसेलिंग बिजनेस के बारे में खोजने के लिए किसी अन्य आर्टिकल पर नहीं जाना पड़ेगा.

तो अगर आप भी रीसेलिंग बिजनेस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें.

Reselling Business को समझने से पहले हम रीसेलिंग का मतलब समझेंगें जिससे कि हम रीसेलिंग बिज़नस को अच्छे से समझ पायेंगें.

यदि आप फ्री में Online Invoice Create करना चाहते हैं तो https://www.zintego.com आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है, इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से अपना ऑनलाइन इनवॉइस बना सकते हैं.

रीसेलिंग का हिंदी में मतलब (Reselling Meaning in Hindi)

Reselling दो शब्दों से मिलकर बना है Re और Selling. इसमें Re का मतलब होता है पुनः या दोबारा और Selling का मतलब होता है बेचना. यानि कि किसी वस्तु को खरीदकर उसे दुबारा बेच देना Reselling कहलाता है. Reselling को हिंदी में पुनर्विक्रय कहते हैं.

रीसेलिंग बिजनेस क्या है (What is Reselling Business)

Reselling Business एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नस मॉडल है जिसमें किसी वस्तु को कम कीमत में ख़रीदा जाता है और मुनाफा कमाने के लिए अधिक कीमत पर बेच दिया जाता है. जो व्यक्ति रीसेलिंग बिज़नस करता है उसे Reseller या हिंदी में पुनर्विक्रेता कहते हैं.

जैसे कि आप किसी वस्तु को 300 रूपये में खरीदकर 400 रूपये में बेचते हैं तो यही Reselling बिज़नस है. आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस है. रीसेलिंग बिजनेस ड्रॉपशिपिंग का ही एक रूप है.

रीसेलिंग बिजनेस बहुत पुराना बिज़नस मॉडल है, लेकिन पहले यह ऑफलाइन किया जाता था और अब इसे ऑनलाइन किया जाता है. जैसे कि पहले गाँव में फेरीवाले आया करते थे, ये लोग शहर से कम कीमत पर होलसेलर से थोक पर सामान खरीदते थे और उस सामान में अपना मुनाफा जोड़कर बेचते थे.

ठीक इसी प्रकार से ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस मॉडल भी काम करता है, इसमें Reseller किसी रीसेलिंग एप्लीकेशन से कम कीमत में प्रोडक्ट को उठाकर विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा अधिक कीमत में बेचता है.

रीसेलिंग बिजनेस कैसे काम करता है (How Reselling Business Work)

Reselling Business में मुख्य रूप से तीन प्रकार के लोग होते हैं. एक रिसेलर जो कि इस बिज़नस को करता है, दूसरा सप्लायर जो कि होलसेलर, थोक विक्रेता प्रोडक्ट निर्माता आदि होते हैं और तीसरा कस्टमर जो प्रोडक्ट को खरीदता है.

रीसेलिंग बिजनेस में सप्लायर अपने प्रोडक्ट को Reselling App में लिस्ट करवाते हैं, और फिर जो रिसेलर होते हैं वह अपने पसंद के अनुसार प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके प्रमोट करना शुरू करते हैं. रिसेलर प्रोडक्ट को मार्जिन जोड़कर बेचते हैं, और यही मार्जिन उनकी कमाई होती है.

जब भी रिसेलर को कोई आर्डर मिलता है तो वह इस आर्डर को Reselling App पर प्लेस कर देता है, और फिर Reselling App प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर कर देती है. तथा प्रोडक्ट में जो मार्जिन रिसेलर ने जोड़ा था उस मार्जिन को रिसेलर के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है.

रीसेलिंग बिजनेस में जो रिसेलर होता है वह मध्यस्थ का काम करता है, वह विक्रेता और ग्राहक को आपस में जोड़ता है. रीसेलिंग बिजनेस करने के लिए Reseller को अपने पसंदीदा Reselling App में रजिस्टर करना होता है तभी वह उस ऐप में लिस्ट प्रोडक्ट को Resell कर पाता है. तो कुछ इस प्रकार से Reselling Business काम करती है.

रीसेलिंग बिजनेस के फायदे (Advantage of Reselling Business)

अगर आप रीसेलिंग बिजनेस करते हैं तो इसके आपको अनेक सारे फायदे होते हैं, रीसेलिंग बिजनेस के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • रीसेलिंग बिजनेस को आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं.
  • आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में रीसेलिंग बिजनेस को कर सकते हैं.
  • रीसेलिंग बिजनेस में आपको केवल मध्यस्थ का काम करना होता है, प्रोडक्ट स्टॉक, पैकेजिंग, डिलीवरी आदि की चिंता नहीं करनी होती है.
  • आप अपने अनुसार कितना भी मार्जिन प्रोडक्ट में जोड़ सकते हैं.
  • चूँकि यह एक ऑनलाइन बिज़नस है इसलिए आप कहीं से भी इस बिज़नस को कर सकते हैं.
  • जितने अधिक आर्डर आपको मिलेंगें उतनी ज्यादा कमाई आप रीसेलिंग बिजनेस से कर सकते हैं.

आप अपने अनुसार कितने भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, प्रोडक्ट सिलेक्शन में पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है.

रीसेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Reselling Business)

अगर आपके पास स्मार्टफोन और अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Reselling Business को शुरू कर सकते हैं. रीसेलिंग बिजनेस करने के लिए आपके पास इन्स्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अकाउंट होना चाहिए. रीसेलिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कम्पलीट प्रोसेस स्टेपवाइज नीचे बताई गयी है.

#1. प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें

रीसेलिंग बिजनेस करने पहला स्टेप होता है एक सही प्रोडक्ट केटेगरी को चुनना. आपको ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होता है जिसे लोग खरीद रहे हैं और वह प्रोडक्ट सस्ता भी हो. अगर आप एक सही प्रोडक्ट केटेगरी को सेलेक्ट करते हैं तो रीसेलिंग बिज़नस में आपके सफल होने की संभावना कई हद तक बढ़ जाती है.

रीसेलिंग बिज़नस के लिए सही प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करने के लिए आपको अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी होगी. आप Google Trends Tool के द्वारा ट्रेंडिंग प्रोडक्ट को रिसर्च कर सकते हैं.

प्रोडक्ट को सेलेक्ट करते समय हमेशा इस बात का भी ध्यान दें कि ऐसा प्रोडक्ट कभी ना चुनें जिसे लोग आसानी से सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. उदाहरण के लिए माना आप किसी प्रोडक्ट को 300 रूपये में resell करना चाहते हैं लेकिन मार्केट में वह प्रोडक्ट 200 रूपये में मिल जाता है तो लोग आपसे वह प्रोडक्ट क्यों खरीदेंगें.

इसलिए रीसेलिंग बिजनेस में सफल होने के लिए आप पूरी मार्केट रिसर्च करके ही सही प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें.

#2. अच्छी रीसेलिंग ऐप का चुनाव करें

रीसेलिंग बिज़नस में जब आप प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव कर लेते हैं तो अगला स्टेप आता है एक अच्छी रीसेलिंग ऐप का चुनाव करना. रीसेलिंग ऐप ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिसमें बड़े बड़े होलसेलर अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट पर लिस्ट करते हैं.

इन ऐप में आपको अच्छे अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट कम रेट पर मिल जाते हैं. आप उन प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. रीसेलिंग ऐप में आर्डर करते समय मार्जिन जोड़ने का भी विकल्प होता है.

जब आप अपने कस्टमर के लिए रीसेलिंग ऐप से प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो यह ऐप प्रोडक्ट को खुद कस्टमर तक डिलीवर करती है तथा जो मार्जिन आपने कमाया उसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है.

आज की तारीख में भारत में कई सारे Reselling App हैं, कुछ प्रमुख रीसेलिंग ऐप निम्नलिखित हैं –

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shopsy
  • Shop 101 आदि.

#3. प्रोडक्ट कैटलॉग को शेयर करें

अब आपके पास रीसेलिंग बिज़नस करने के लिए पर्याप्त प्रोडक्ट हैं तो अगले स्टेप में आपको प्रोडक्ट के कैटलॉग यानि इमेज को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना होता है. आप फेसबुक मार्केटप्लेस, इन्स्टाग्राम, WhatsApp Status आदि जगहों पर प्रोडक्ट के कैटलॉग को शेयर कर सकते हैं.

आप जब प्रोडक्ट का कैटलॉग शेयर करते हैं तो साथ में अपना कांटेक्ट नंबर भी दे सकते हैं जिससे कि जिन लोगों को वह प्रोडक्ट पसंद आता है वह आपसे आर्डर करने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

अगर आप अपने Reselling बिज़नस को स्केल करना चाहते हैं और अपना खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं तो खुद कि वेबसाइट बना सकते हैं. अगर आपके पासा अपनी वेबसाइट होगी तो आपको अधिक आर्डर मिलेंगें और आप अपने बिज़नस को स्केल भी कर पायेंगें.

#4. रीसेलिंग बिज़नस से पैसे कमायें

जब आप प्रोडक्ट के कैटलॉग को शेयर करते हैं तो अगर किसी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे प्रोडक्ट खरीदने के लिए संपर्क करेगा. आपको उसे प्रोडक्ट की प्राइस अपना मार्जिन जोड़कर बतायें. जैसे कि प्रोडक्ट की वास्तविक कीमत 500 रूपये है तो आप 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर 600 रूपये प्रोडक्ट की कीमत कस्टमर को बता सकते हैं.

इसके बाद आपको कस्टमर का एड्रेस लेना है और जिस Reselling App के साथ आप काम कर रहे हैं वहाँ पर प्रोडक्ट को कस्टमर के लिए आर्डर करना है. प्रोडक्ट आर्डर करते समय आप अपना मार्जिन जोड़ना बिल्कुल भी ना भूलें.

अब Reselling App की डिलीवरी सर्विस कस्टमर को आर्डर डिलीवर कर देती है, आर्डर डिलीवर होने के 1 सप्ताह के अन्दर आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. इस प्रकार से आप रीसेलिंग बिजनेस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

रीसेलिंग बिजनेस से पैसे कैसे कमाये

वैसे तो आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि Reselling Business Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं. लेकिन जिन लोगों को रीसेलिंग बिजनेस से पैसे कमाने के संबंध में कोई Confusion है तो उनके लिए हमने नीचे उदाहरण के द्वारा रीसेलिंग बिजनेस से पैसे कमाने के बारे में समझाया है.

माना आप Meesho App के साथ रीसेलिंग बिजनेस कर सकते हैं और इसमें आप किसी मोबाइल को प्रमोट कर रहे हैं जिसकी कीमत 10 हजार रूपये है. आप उस मोबाइल पर 1000 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर मोबाइल को 11 हजार रूपये में बेच सकते हैं.

अगर किसी यूजर को वह मोबाइल पसंद आता है तो वह आपसे मोबाइल खरीदने के लिए आर्डर करेगा. आपको उस यूजर के आर्डर को Meesho पर अपना मार्जिन जोड़कर प्लेस कर देना है. जब वह मोबाइल उस यूजर के पास डिलीवर हो जाता है तो Meesho आपके पैसों को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. तो इस प्रकार से आप रीसेलिंग बिजनेस के द्वारा पैसे कमाते हैं.

आज की तारीख में भारत में रीसेलिंग बिजनेस के द्वारा बहुत सारे Reseller लाखों रूपये की कमाई हर महीने करते हैं. आप भी रीसेलिंग बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको इस बिज़नस को सीखना होगा और बिना हार माने रीसेलिंग बिजनेस को करना होगा.

FAQ: Reselling Business Kya Hai

Q – रीसेलिंग बिजनेस मॉडल क्या है?

रीसेलिंग बिजनेस एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जिसमें रिसेलर कम कीमत पर प्रोडक्ट को खरीदता है और उस प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर अधिक कीमतों में कस्टमर को बेचता है.

Q –  क्या रीसेलिंग से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ रीसेलिंग से पैसा कमाया जाता है. अगर आप सही रणनीति के साथ रीसेलिंग के काम को करते हैं तो काफी अच्छी कमाई इस बिज़नस से कर सकते हैं.

Q – रीसेलिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इस बात का कोई सटीक जवाब नहीं है, आप अपनी मेहनत और मार्केटिंग स्किल के आधार पर कितने भी पैसे इस बिज़नस से कमा सकते हैं. भारत में कई सारे लोग रीसेलिंग बिज़नस से काफी अच्छी कमाई करते हैं.

Q – भारत में बेस्ट रीसेलिंग ऐप कौन सी है?

भारत में बेस्ट रीसेलिंग ऐप में Meesho, GlowRoad, Shopsy, Shop 101 आदि ऐप शामिल हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

Conclusion: Reselling-Meaning-in-Hindi

तो दोस्तों यह थी Reselling Business Kya Hai की कम्पलीट जानकारी, इस आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छी प्रकार से रीसेलिंग बिजनेस मॉडल को समझ गए होंगें. आप भी इस लेख में बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके Reselling बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. आप इस आर्टिकल या ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सवाल मुझे मेल करके या कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.और अगर उस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment