किसी भी WordPress और Blogger Blog की Theme कैसे Check करें?

Blog Ki Theme Kaise Check Kare – दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं और हमें उसकी डिजाइनिंग पसंद आ जाती है तो हमारे मन में यह जानने की उत्सुकता पैदा हो जाती है कि इस ब्लॉग पर कौन सी थीम का इस्तेमाल किया गया है.

हालाँकि हम ब्लॉग के ओनर को मेल करके भी पूछ सकते हैं कि आपने कौन सी थीम का इस्तेमाल किया है, लेकिन अधिकांश ब्लॉगर किसी अन्य को अपने ब्लॉग के बारे में बताना पसंद नहीं करते हैं. और अगर कोई बताता भी है तो आपको उसके मेल का इन्तजार करना पड़ेगा इसमें बहुत अधिक समय भी लग जाता है.

YouTube Channel
Telegram Group

लेकिन आप तुरंत उस ब्लॉग के Theme का पता करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा, क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको किसी भी ब्लॉग के थीम को कैसे चेक किया जाता है इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.

चाहे ब्लॉग WordPress पर बना हो या गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर आप इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा किसी भी ब्लॉग के Theme का पता लगा सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

Blog Ki Theme Kaise Check Kare

इस लेख में हमने आपको दो Popular CMS WordPress और Blogger पर बने ब्लॉग का थीम Check करना सिखाया है. बस इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन सा ब्लॉग किस प्लेटफ़ॉर्म पर बना है, फिर आप लेख में आगे बताये गए प्रोसेस के द्वारा किसी भी ब्लॉग के Theme (Template) का पता लगा सकते हैं.

Blogger Blog की Theme/Template कैसे Check करें

Blogger पर बने किसी भी ब्लॉग के थीम यानि टेम्पलेट का पता आप उसके Source Code के द्वारा कर सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको उस ब्लॉग को ओपन कर लेना है जिसकी थीम का पता आप करना चाहते हैं.
  • इसके बाद Ctrl+U प्रेस करके उस ब्लॉग के सोर्स कोड को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको Ctrl+F लिखकर सर्च बार को ओपन कर लेना है.
  • अब यहाँ पर आप Blogger Template Style लिखकर सर्च करें.
  • इंटर बटन प्रेस करते ही आपको उस ब्लॉग में इनस्टॉल थीम की सारी जानकारी मिल जायेगी.
Blogger theme Detector

तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी Blogger ब्लॉग के थीम का पता कर सकते हैं.

WordPress Blog की Theme कैसे पता करें

WordPress ब्लॉग की Theme Check करने के लिए अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, यहाँ हमने आपको तीन तरीकों के द्वारा वर्डप्रेस ब्लॉग की थीम का पता करना सिखाया है.

#1 – Online Theme Detector Tool से

आपको ऑनलाइन कई सारे टूल मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग की थीम का पता कर सकते हैं, इसमें से एक बेहद Popular Tool Wpthemedetector है.

  • सबसे पहले आप Wpthemedetector की वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.
Wpthemedetector
  • अब आपको उस ब्लॉग के URL को कॉपी कर लेना है जिसकी थीम का पता आप करना चाहते हैं.
  • ब्लॉग के URL को Wpthemedetector में पेस्ट करके सर्च करें.
  • अब आपके सामने उस ब्लॉग के Theme की पूरी detail तथा उस ब्लॉग में इस्तेमाल कुछ Plugin की Detail आ जायेगी.

तो इस प्रकार से आप Wpthemedetector टूल के द्वारा किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग की थीम का पता कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान दें, जिन वेबसाइट की Security उच्च स्तर की होगी उनकी थीम का पता आप इस टूल की मदद से नहीं कर सकते हैं.

#2 – Chrome Extension की मदद से

Wp Scan एक बेहतरीन क्रोम एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉग के थीम और प्लगइन का पता कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Wp Scan Chrome Extension लिखकर सर्च करना है.
  • आपके सामने पहले नंबर पर ही Wp Scan क्रोम एक्सटेंशन आ जायेगा, आप इसे ओपन कर लें.
  • अब आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आप Add to Chrome पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही Wp Scan आपके क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन में add हो जायेगा.
  • इसके बाद आपको उस ब्लॉग को ओपन कर लेना है जिसकी थीम का पता आप करना चाहते हैं.
  • अप आपको ऊपर Wp Scan एक्सटेंशन पर क्लिक करना है, यह एक्सटेंशन आसानी से बता देगा कि इस ब्लॉग में कौन सी थीम का इस्तेमाल हुआ है और कौन – कौन से प्लगइन इनस्टॉल हैं.
Wp Scan

तो इस प्रकार से आप Wp Scan क्रोम एक्सटेंशन की मदद से किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग के थीम का पता कर सकते हैं. हालाँकि Wpthemedetector टूल की भांति ही Wp Scan भी उच्च सिक्यूरिटी वाली वेबसाइटों के थीम का पता करने में असमर्थ रहता है.

#3 – Source Code के द्वारा

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया जिन ब्लॉग की सिक्यूरिटी उच्च स्तर की होती है उनके थीम का पता आप टूल और क्रोम एक्सटेंशन से नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में आप वर्डप्रेस ब्लॉग के Source Code के द्वारा उसकी Theme का पता कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले उस ब्लॉग को ओपन करें जिसकी Theme आप Check करना चाहते हैं.
  • इसके बाद ब्लॉग में कहीं पर भी Right Click करें, यहाँ पर आपको View Source Page का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. इसके अलावा आप Ctrl+U प्रेस करके भी ब्लॉग का सोर्स कोड ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने ब्लॉग की पूरी कोडिंग ओपन हो जायेगी, आपको Ctrl+F प्रेस करके सर्च बार ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आप Wp-content/theme लिखकर सर्च करें.
  • बस इतना करते ही आपको उस ब्लॉग पर इनस्टॉल Theme का नाम दिख जायेगा.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप सोर्स कोड के द्वारा किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग में इनस्टॉल थीम का पता कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि किसी भी Blog Ki Theme Kaise Check Kare. इस लेख में हमने आपको वर्डप्रेस तथा ब्लॉगर दोनों CMS पर बने ब्लॉग का थीम check करना सिखाया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से किसी भी ब्लॉग के थीम का पता लगा सकते हैं.

अगर आपके इस लेख से लेकर कोई प्रश्न हैं तो आप निसंकोच हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर इस लेख में दी गयी जानकारी से आपको फायदा मिला है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “किसी भी WordPress और Blogger Blog की Theme कैसे Check करें?”

Leave a Comment