कार रेसिंग गेम – 7 फ्री Car Wala Game Download करें

अगर आप गेमर हैं और आपको कार रेसिंग गेम में Interest है तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 7 सबसे धांसू Car Wala Game जिन्हें आप अपने स्मार्टफ़ोन में बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं.

वैसे कार गेम या गाड़ी वाला गेम की बात करें तो मार्केट में ढेर सारे गेम आपको मिल जायेंगे लेकिन इनमें से कुछ गेम ऐसे भी होते हैं जिनका यूजर इंटरफ़ेस फ्रेंडली नहीं होता है या फिर ये गेम आपके डिवाइस में अधिक मेमोरी का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपका फोन हैंग भी हो सकता है.

YouTube Channel
Telegram Group

इसलिए हमने इस लेख में कोशिस की है कि आपको ऐसे गेम के बारे में जानकारी दें जिनके ग्राफ़िक, यूजर इंटरफ़ेस सभी कमाल के हैं और इन गेमों को खेलते समय आप वास्तविक कार चलाने का अनुभव ले सकते हैं.

तो आपका अधिक समय ना लेते हुए सीधे आते हैं अपने मुद्दे पर और जानते हैं स्मार्टफोन के लिए सबसे अच्छे कार वाला गेम के बारे में.

कार वाला गेम (Car Wala Game)

मोबाइल फ़ोन के लिए अनेक प्रकार के कार रेसिंग गेम हैं और इनकी संख्या दिन – प्रतिदिन बढती जा रही है. आये दिन नए – नए कार गेम, गाड़ी वाला गेम Play Store और App Store पर लांच किये जाते हैं. यहाँ हमने आपको 7 सबसे अच्छे कार रेसिंग गेम के बारे में बताया है जो मोबाइल फ़ोन में बहुत अधिक Popular हैं.

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है इन सभी गेमों को आप अपने एंड्राइड फोन में भी खेल सकते हैं, और इनके ग्राफ़िक इतने शानदार हैं कि आपको ऐसा लगेगा मानो आप खुद ही अपनी कार लेकर कहीं रेसिंग कर निकल गए हैं. इन सभी गेमों को एक – एक कर हमने आगे विस्तार से बताया है.

वैसे एक अनुभवी गेमर इस ले में बताये गए सभी गेमों से परिचित होगा लेकिन एक नए गेमर को ज्यादा कार गेम के नाम पता नहीं होते हैं जिससे उन्हें इस लेख में बताये गए गेम नए से लग सकते हैं.

#1 – Asphalt 9: Legends

Asphalt 9: Legends एक बहुत ही फेमस कार गेम है जिसमें आप फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी जैसी कारों को अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं और वास्तविक कार ड्राइविंग का आनंद उठा सकते हैं. आप सिंगल या Multiplayer मोड में कार रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं. ऑनलाइन Multiplayer में आप अधिकतम 7 खिलाड़ियों के साथ रेस में प्रतिभाग कर सकते हैं.

आप इस गेम में अपनी कार को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसे कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे बॉडी पेंट, पहियों आदि को. इस कार गेम में 150 से भी अधिक A Brand की मोटर मशीनें हैं. कार रेसिंग के लिए यह एक सबसे बेस्ट गेम है.

अगर प्ले स्टोर के अनुसार बात करें तो इस गेम को 5 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और इसे 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जिसे 24 लाख से अधिक लोगों ने रेट किया है.

एप्लीकेशन का नाम Asphalt 9: Legends
कुल डाउनलोड की संख्या 100 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.5 /5 Star
किसने ऑफर किया हैGameloft SE
गेम प्राइस Free to Use
डाउनलोड लिंक Download Asphalt 9: Legends

#2 – CSR 2 – Drag Racing Car Games

CSR 2 एक बहुत ही लोकप्रिय ड्रैग कार रेस गेम हैं. इसका मतलब कि जैसे जैसे आप गेम में आगे बढ़ते जायेंगे यह और अधिक कठिन होता जायेगा. CSR 2 में आप अपनी कार को डिजाईन करके दुनियाभर के खिलाडियों के साथ Compete कर सकते हैं. आप Real Time में अपने प्रतिद्वंदियों के साथ रेस कर सकते हैं. CSR2 के ग्राफ़िक बहुत ही उच्च स्तर के हैं, आपको इस गेम में वास्तविकता का अनुभव मिलेगा.

CSR2 में अनेक सारे ऐसे Feature मौजूद हैं जो इसे एक बेस्ट कार रेसिंग गेम बनाते हैं. इस गेम में अप अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर एक Crew बना सकते हैं और अधिकतम गति में राइड कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन के लिए फ्री में CSR2 एक बेस्ट कार रेसिंग गेम है.

एप्लीकेशन का नाम CSR 2 – Drag Racing Car Games
कुल डाउनलोड की संख्या 50 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.2 /5 Star
किसने ऑफर किया हैNatural Motion Games Ltd
गेम प्राइस Free to Use
डाउनलोड लिंक Download CSR2

#3 – Top Speed 2: Drag Rivals & Nitro Racing

Top Speed 2 कार रेसिंग गेम को T-Bull कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक Latest Car Wala Game है जिसने बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल की. इस गेम में बहुत अच्छे ग्राफ़िक मौजूद हैं.

इस गेम में आप दुनियाभर की 70 से अधिक ब्रांडेड कारों को अपनी रेसिंग के लिए चुन सकते हैं और अपनी आवश्यकता अनुसार कारों को कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके कुछ अन्य विशेषताओं में से 3 अलग – अलग मैप, नया मल्टीप्लेयर मोड, आगे बढ़ने पर अधिक कठिनाइयाँ और लीडरबोर्ड शामिल हैं.

एप्लीकेशन का नाम Top Speed 2: Drag Rivals & Nitro Racing
कुल डाउनलोड की संख्या 10 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.1 /5 Star
किसने ऑफर किया हैT-Bull
गेम प्राइस Free to Use
डाउनलोड लिंक Download Top Speed 2

#4 – Need for Speed No Limits

Need for Speed No Limits कार वाला गेम एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए एक बेस्ट कार रेसिंग गेम हैं जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और कार रेसिंग गेम का आनंद उठा सकते हैं. इस गेम को आप सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर दोनों मोड में खेल सकते हैं.

Need for Speed No Limits कार गेम का मुख्य फोकस स्ट्रीट रेसिंग और पुलिस द्वारा पकडे जाने से बचना है. इस गेम में आपको कैंपेन रेस, कार सीरीज रेस और Rival race देखने को मिलेंगे. साथ ही इस गेम में कुछ खास इवेंट भी मिलते हैं जिनमें आप नयी कारों को अनलॉक कर सकते हैं.

इस कार रेसिंग गेम में ढेर सारे Feature मौजूद हैं जैसे आकर्षक ग्राफ़िक, कार को कस्टमाइज करने का विकल्प और भी बहुत कुछ. अगर प्ले स्टोर के अनुसार बात करें तो Need for Speed गेम को 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और इस गेम को 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जिसे लगभग 5 मिलियन लोगों ने रेटिंग दी है.

एप्लीकेशन का नाम Need for Speed No Limits
कुल डाउनलोड की संख्या 100 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.4 /5 Star
किसने ऑफर किया हैElectronic Arts
गेम प्राइस Free and Paid
डाउनलोड लिंक Download Need for Speed

#5 – Hill Climb Racing

Hill Climb Racing एंड्राइड मोबाइल के लिए एक फेमस कार रेसिंग गेम है, आप में से बहुत सारे लोगों ने कभी ना कभी इस गेम को हरुर खेला होगा. इस गेम में आप अपनी कार को रेस के लिए विभिन्न स्थानों को चुन सकते हैं जैसे कि पहाड़ों, ग्रामीण इलाकों, रेगिस्तान, हाईवे आदि. साथ ही आप गाड़ी के पुर्जों से अपने लिए एक कार बना सकता है.

इस गेम में आप कार को जम्प और फ्लिप करके बोनस अंक प्राप्त कर सकते हैं, और 29 से अधिक वाहनों को अनलॉक कर सकते हैं. इस गेम में कार को नियंत्रित करना बहुत आसान है क्योंकि इसमें कार को कंट्रोल करने के लिए एक गैस पेडल और एक ब्रेक पेडल है. Hill Climb ऑफलाइन भी मौजूद हैं आप जब चाहें तब यह कार रेसिंग गेम खेल सकते हैं.

आप गूगल प्ले स्टोर के आंकड़ों से पता लगा सकते हैं कि यह गेम कितना लोकप्रिय है. इस गेम को 50 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और इस गेम को 4.1 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जिसे 10 मिलियन लोगों रेटिंग दी है. वाकई में यह गेम बहुत मजेदार है.

एप्लीकेशन का नाम Hill Climb Racing
कुल डाउनलोड की संख्या 500 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.2 /5 Star
किसने ऑफर किया हैFingersoft
गेम प्राइस Free and Paid
डाउनलोड लिंक Download Need for Speed

#6 – Real Racing 3

Real Racing 3 एक और फ्री में उपलब्ध Car Wala Game है जो कि एंड्राइड, iOS और ब्लैकबेरी 10 जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस कार रेसिंग गेम को भी Electronic Arts की तरफ से ऑफर किया गया है.

इस गेम में लगभग 250 कारें मौजूद हैं, और इस गेम को उन सभी कारों को इस्तेमाल करने का लाइसेंस प्राप्त है. इन कारों में लेम्बोर्गिनी, बुगाटी, फेरारी, फोर्ड, मैकलारेन आदि कंपनियों की कार भी शामिल हैं. इस गेम में प्रत्येक रेस के बाद आपको कार को सर्विस करवाने की जरुरत होती है.

इस गेम में अधिकारिक तौर पर 19 वास्तविक दुनिया के लोकेशन में 40 सर्किट के साथ लाइसेंस प्राप्त ट्रैक हैं. एक बार में आप 43 कारों के साथ रेस कर सकते हैं और Real Time Multiplayer में खेल सकते हैं. हालांकि इस गेम को खेलने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में 2.5GB खाली स्पेस की आवश्यकता होती है.

एप्लीकेशन का नाम Real Racing 3
कुल डाउनलोड की संख्या 100 Million Plus
Play Store पर रेटिंग4.0 /5 Star
किसने ऑफर किया हैElectronic Arts
गेम प्राइस Free and Paid
डाउनलोड लिंक Download Real Racing 3

#7 – Mario Kart Tour

Mario Kart Tour एक सबसे सफल मोबाइल गेम में से एक है, यह Mario Kart की सीरीज का 14 वां गेम है. यह एक Kart रेसिंग गेम है जिसे कि आप सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर मोड़ में खेल सकते हैं. इस गेम में रेसिंग ट्रैक बहुत ही क्लासिक है जो रेसिंग को और मजेदार बनाते हैं.

Mario Kart Tour कार रेसिंग गेम को 25 सितंबर 2019 को लांच किया गया और कुछ ही समय में यह एक बेहद लोकप्रिय गेम बन गया. अगर प्ले स्टोर के अनुसार बात करें तो इस गेम को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं जो कि इतने कम समय में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

एप्लीकेशन का नाम Mario Kart Tour
कुल डाउनलोड की संख्या 100 Million Plus
Play Store पर रेटिंग3.8 /5 Star
किसने ऑफर किया हैNintendo Co. Ltd.
गेम प्राइस Free and Paid
डाउनलोड लिंक Download Mario Kart Tour

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: कार वाला गेम डाउनलोड करें

अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन में कार रेसिंग गेम का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए 7 Car Wala Game में से किसी भी एक गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और कार रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं. हमने कोशिस की है कि आपको सबसे बेस्ट कार रेसिंग गेम के बारे में बता सकें जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में भी खेल सको.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, और अगर आप कार रेसिंग गेम खेलते हैं कमेंट बॉक्स में बताये कि आपका सबसे बेस्ट गेम कौन सा है.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment