Content Writing Kya Hai, कैसे करें और कंटेंट राइटर कैसे बनें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको Content Writing Kya Hai, कंटेंट राइटर कैसे बने और भारत में कंटेंट राइटिंग जॉब विकल्प के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करायेंगें.

आज के दौर में इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण कंटेंट राइटिंग एक High Paying Skill में से है, अगर आप वेब कंटेंट लिखना जानते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं और कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बना सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको कंटेंट राइटिंग आनी चाहिए.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप कंटेंट राइटिंग के बेसिक समझ जायेंगें और कंटेंट राइटिंग में अपना करियर शुरू कर पायेंगें. तो चलिए बिना किसी देरी के सीधे आते हैं अपने लेख पर और जानते हैं कंटेंट राइटिंग क्या है.

कंटेंट राइटिंग क्या है?

जब भी हम टेक्स्ट के form में यानि कि लिखित रूप में कोई कंटेंट बनाते हैं तो उसे content writing कहते हैं. और जो इन टेक्स्ट कंटेंट को बनाता है या लिखता है उसे कंटेंट राइटर कहते हैं. जैसे कि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यह भी टेक्स्ट कंटेंट का ही एक रूप है. और इसको लिखने की प्रोसेस कंटेंट राइटिंग कहलाती है.

कई लोग सोचते हैं कि कंटेंट राइटिंग बस लिखने तक ही सीमित हैं, लेकिन कंटेंट राइटिंग में लिखने के अलावा राइटर को अनेक सारे काम भी करने होते हैं. जैसे कि कंटेंट लिखने के लिए रिसर्च करना जिससे कि कोई गलत इनफार्मेशन पाठकों तक ना पहुंचें, कंटेंट किस प्रकार से होगा यह तय करना, कंटेंट को SEO फ्रेंडली बनाना जिससे कि वह सर्च इंजन में रैंक कर सके आदि. यह सारी तमाम प्रोसेस भी कंटेंट राइटिंग के अन्दर ही आती है.

कंटेंट राइटर कैसे बने? 

कंटेंट राइटर बनना राकेट साइंस जितना मुश्किल तो नहीं है पर हाँ यह इतना आसान भी नहीं हैं. अगर आप एक बेहतर कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है. आइये जानते हैं क्या हैं वो बातें –

1 – भाषा का बेहतर ज्ञान 

सर्वप्रथम आप जिस भाषा में कंटेंट लिखना चाहते हैं आपको उस भाषा का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी है. अगर आप English में लिखना चाहते हैं तो आपकी English अच्छी होनी चाहिए और यदि हिंदी भाषा में लिखना चाहते हैं तो आपको हिंदी का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है.

2 – विषय का ज्ञान 

आप जिस भी टॉपिक पर कंटेंट लिख रहे हो उस टॉपिक का आपको अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी है. अगर आप गलत इनफार्मेशन देते हैं तो आपके पाठकों का आप से भरोसा उठ जायेगा.

अगर आपको अपने विषय का ज्ञान नहीं है तो आप इन्टरनेट से रिसर्च करके उस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो. किसी भी विषय पर सटीक इनफार्मेशन देने से पाठकों का आप पर भरोसा बनेगा और वह आपके कंटेंट को पसंद करेंगे.

3 – लिखने की शैली 

बहुत से लोगों को अपने विषय का अच्छा ज्ञान होता है, लेकिन तब भी वह एक बेहतर कंटेंट नहीं लिख पाते हैं. क्योकि उनको लिखने की शैली के बारे में ठीक से पता नहीं होता है.

जब भी कोई कंटेंट लिखे तो उसे क्रम के अनुसार लिखें, अगर आप क्रम अनुसार कंटेंट नहीं लिखते हैं तो पाठक को पढ़ने में मजा नहीं आएगा फिर चाहे आपने जानकारी सटीक ही क्यों न लिखा हो. इसलिए हमेशा कोशिस करें कंटेंट लिखने से पहले एक क्रम बना लें और उसी क्रम के अनुसार अपना कंटेंट लिखें.

4 – पाठकों को जरुरत के अनुसार लिखें 

कंटेंट लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह आती है कि आपको अपने कंटेंट को पाठकों की जरुरत के अनुसार लिखना चाहिए. अपने कंटेंट में अपने विषय से सम्बंधित उन सारे प्रश्नों का जवाब लिखना चाहिए जो एक पाठक के मन में आ सकते हैं.

एक कंटेंट लिखते समय हमेशा यह कोशिस करनी चाहिए कि हमारे कंटेंट को पढ़ने वाला हर एक पाठक को अपने सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिलें.

5 – आसान शब्दों का प्रयोग करें 

कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जो शब्द समझ में नहीं आते हैं, ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से भी बचें. कंटेंट में हमेशा आसान शब्दों का प्रयोग होना चाहिए जो सबके समझ में आ जाये.

कंटेंट लिखते समय हमेशा कोशिस करें जितने आसान शब्दों में आप लोगों तक अपनी जानकारी पंहुचा सकते हैं वह आपके लिए उतना ही बेहतर होगा.

6 – कंटेंट पब्लिश करने से पहले खुद पढ़ें 

जब कंटेंट को पूरा लिख लेते हैं तो हमें एक बार पुरे कंटेंट को खुद पढना चाहिए. कंटेंट को पढ़ते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कंटेंट को पाठक के नजरिये से पढ़ें. ऐसा करने से आपको कंटेंट में जो भी गलती है उसका पता आसानी से लग जाता है.

इन 6 तरीकों को अपनाकर आप एक बेहतर कंटेंट राइटर बन सकते हो. आपको निरंतर लिखने और पढने का अभ्यास भी करते रहना चाहिए जिसकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग की बारीकियों को समझ पायेंगें.

कंटेंट राइटिंग जॉब कैसे करें (Content Writing Job Option in India)?

आज के समय में एक बेहतर कंटेंट राइटर की कीमत बहुत अधिक है. कंटेंट राइटर के लिए बहुत से जॉब option होते हैं , जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण निम्न्वत हैं –

1 – खुद का ब्लॉग बनाकर 

अगर आपके अन्दर लिखने की कला है तो आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हो और उसमे नियमित रूप से कंटेंट लिख सकते हैं. जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढेगा तो आप अनेक प्रकार से कमाई कर पायेंगें. जैसे कि आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग ही है जहाँ पर मैं नियमित रूप से उपयोगी आर्टिकल आपके लिए लेकर आता हूँ.

2 – Freelancer बनकर 

आप Freelancer बनकर भी Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं. आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे platform हैं जहाँ पर आप कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं.

इन प्लेटफ़ॉर्म में आपको बहुत से लोग मिल जायेंगे जिनको कंटेंट राइटर की जरुरत होती है, यहाँ पर भी आप काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हो. इन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको per word के हिसाब से पेमेंट की जाती है.

अगर आपको SEO का नॉलेज है तो आप हिंदी कंटेंट राइटिंग में 50 पैसे प्रति वर्ड तक चार्ज कर सकते हैं यानि कि एक 1000 शब्दों के आर्टिकल का 500 रूपये.

वही एक प्रोफेशनल इंग्लिश कंटेंट राइटर 100 डॉलर तक एक आर्टिकल का चार्ज करते हैं. कुछ Popular Freelancing Website मैंने आपको Suggest की है जहाँ पर आप As a Seller अपना Account बनाकर काम Find कर सकते हो –

  • Freelancer 
  • Upwork
  • Fiverr
  • Guru

3 – न्यूज़ चैनल में 

न्यूज़ चैनल को सबसे ज्यादा जरुरत होती है कंटेंट राइटर की. दरसल उन्हें एक दिन में बहुत सारी न्यूज़ पब्लिश करनी होती है जिसके लिए उन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत होती है. अगर आपके अन्दर content writing की कला हो तो आप किसी न्यूज़ चैनल में कंटेंट राइटर पद के लिए आवेदन करके आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

4 – अन्य ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर 

इन्टरनेट की इस दुनिया में सभी लोग ऑनलाइन कमाना चाहते हैं. ऐसे में बहुत सारे ब्लॉग को ओनर होते हैं जिनके पास कंटेंट लिखने का समय नहीं होता है ऐसे में उन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती है.

आप किसी कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित फेसबुक ग्रुप या किसी forum साईट से जुड़ सकते हो जहाँ पर आपको बहुत सारे ब्लॉग के ओनर मिल जायेंगे जिन्हें अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर की जरुरत होती है.

आपको उन्हें अपना Sample दिखाना पड़ता है और अगर उन्हें आपका लिखा पसंद आता है तो वे आपको लम्बे समय तक काम देते रहते हैं. इसके अलावा आप इन्टरनेट पर मौजूद Popular ब्लॉग से उनके Contact Us के पेज के द्वारा संपर्क कंटेंट राइटिंग के काम के लिए संपर्क कर सकते हैं.

अपनी बात करू तो मुझे अधिकतर Clint Facebook Group से ही मिले जो मुझे लगातार काम देते रहे. मैं अभी भी Content Writing का काम करता हूँ और साथ में अपने Multiple Blog को Manage भी करता हूँ.

कंटेंट राइटर की सैलरी कितनी होती है (Content Writer Salary in India)?

कंटेंट राइटिंग की जॉब से आप शुरुवात में 10 से 15 हजार महीने कमा सकते हो. अगर आप एक बेहतर कंटेंट राइटर हो तो एक आर्टिकल लिखने का बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.

अगर freelancer की बात करू तो हिंदी कंटेंट राइटर को English कंटेंट राइटर की तुलना में बहुत कम पैसे मिलते हैं. मैंने freelancer पर 5 – 6 महीने ही काम किया पर मुझे ज्यादा प्रोजेक्ट नहीं मिल पाए. और जो Project मिले भी उनमें बहुत कम PPW मिलते थे. फिर मैंने Blog Owner से Contact करके, FB Group Join करके Clint ढूंढे.

लेखन की भाषा हिंदी होने के कारण एक 1000 शब्दों के लेख पर 300 से 400 रूपये ही मिल पाते हैं लेकिन अगर आप एक दिन में 5 Article भी लिख दो तो 1000 रूपये प्रतिदिन कमा सकते हो. और अगर खुद के Blog के लिए लिखते हैं तो जब आपके Blog में traffic आने लगेगा तो आप अपने Blog से अनेक तरीकों से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Professional Content Writer कैसे बने ?

अगर आप कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते तो आप मास कम्युनिकेशन की डिग्री ले सकते हो. इस कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी कंटेंट राइटर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

वैसे अपनी बात करू तो मैंने भी कोई कंटेंट राइटिंग का कोर्स नहीं किया है पर मैं अपने ब्लॉग में नियमित रूप से लिखता रहता हूँ और मैंने freelancer पर कुछ प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसके अनुभव से मैंने कंटेंट लिखना सीखा है. अगर आपके अन्दर सीखने की ललक है तो आप बिना किसी कोर्स के भी एक बेहतर कंटेंट राइटर बन सकते हो.

FAQ: Content Writing Kya Hai

Q – क्वालिटी कंटेंट क्या होता है?

वह कंटेंट जिसमें कंटेंट प्राप्त करने वाले यूजर को अपने सवालों का संतोषपूर्ण जवाब मिले और कंटेंट पढने वाले सबसे कमजोर यूजर को भी कंटेंट समझ में आये वही क्वालिटी कंटेंट होता है.

Q – कंटेंट राइटिंग करियर कैसे शुरू करें?

कंटेंट राइटिंग करियर आप निम्न तरीकों से शुरू कर सकते हैं – ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लिखकर, Freelancer कंटेंट राइटर बनकर, अख़बार या मैगजीन के लिए लिखकर आदि.

Q – मैं कंटेंट राइटिंग कैसे कर सकता हूँ?

कंटेंट राइटिंग करने से पहले आपको कंटेंट राइटिंग के बारे में सीखना होगा, आप ब्लॉग, किताबें, अख़बार, मैगजीन आदि पढ़ें और समझने की कोशस करें कि किस प्रकार से कंटेंट को लिखा गया है. जब आपको कंटेंट राइटिंग का नॉलेज हो जाएगा फिर आप भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों यह रही Content Writing Kya Hai की पूरी जानकारी, इस लेख में मैंने कोशिस की है कि आपको कंटेंट राइटिंग की कम्पलीट बेसिक जानकारी दे सकूँ जिससे कि आपको भी कंटेंट राइटिंग का करियर शुरू करने में कुछ मदद मिल सके.

इसके साथ ही मैंने कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित ढेर सारे लेख अपने ब्लॉग पर पब्लिश किये हैं जिनके लिंक मैंने इस लेख में आपको दिए हैं. आप इन सभी लेख को पढ़कर एक अच्छा ब्लॉग कंटेंट लिखना सीख सकते हैं.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

1 thought on “Content Writing Kya Hai, कैसे करें और कंटेंट राइटर कैसे बनें”

Leave a Comment