नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको Facebook Marketing Kya Hai, Facebook Marketing in Hindi, फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें, फेसबुक मार्केटिंग स्ट्रेटजी और फेसबुक मार्केटिंग के लाभ के बारे में जानकारी देंगें.
जैसा कि आप जानते ही होंगें फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसके पास सबसे अधिक एक्टिव यूजर हैं. साल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के पास पूरी दुनिया के लगभग 3 बिलियन एक्टिव यूजर हैं. फेसबुक पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर भारत से है. भारत में 314.6 मिलियन लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
फेसबुक के पास बड़ा ऑडियंस बेस होने के कारण इसमें मार्केटिंग के लिए अच्छा अवसर होता है. फेसबुक के द्वारा आप आसानी से उन लोगों तक पहुँच सकते हैं जिन्हें आपके प्रोडक्ट या सर्विस में रूचि हो सकती है, लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक मार्केटिंग आनी चाहिए.
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको फेसबुक मार्केटिंग की कम्पलीट जानकारी दूंगा, इस आर्टिकल को पढने के बाद आप काफी हद तक फेसबुक मार्केटिंग को सीख जायेंगें और फिर आप भी फेसबुक के द्वारा अपने बिज़नस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.
तो आइये दोस्तों बिना समय गंवाए बढ़ते हैं अपने आर्टिकल की तरफ और सीखते हैं फेसबुक मार्केटिंग को स्टेप वाइज.
फेसबुक मार्केटिंग क्या है (What is Facebook Marketing in Hindi)
फेसबुक मार्केटिंग को समझने से पहले हम मार्केटिंग शब्द को समझते हैं. मार्केटिंग का मतलब होता है कि अपने बिज़नस या ब्रांड के बारे में लोगों को बताना, और जब हम अपने बिज़नस के बारे में लोगों को बताने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इसे ही फेसबुक मार्केटिंग कहते हैं. फेसबुक मार्केटिंग को हम कुछ इस प्रकार से परिभाषित कर सकते हैं.
जब कोई बिज़नस अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए संभावित कस्टमर प्राप्त करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करता है तो उसे फेसबुक मार्केटिंग कहते हैं.
फेसबुक पर मार्केटिंग करके आप आसानी से अपने लक्षित ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं तथा उन्हें अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बता सकते हैं. फेसबुक पर आप अपने बिज़नस के लिए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों प्रकार के क्लाइंट ढूंड सकते हैं.
आप अपने किसी भी मार्केटिंग उद्देश्य को फेसबुक से पूरा कर सकते हैं जैसे बिक्री बढ़ाना, लीड जनरेट करना, अपने बिज़नस के बारे में अधिक लोगों को बताना, फेसबुक पर फॉलोवर बढ़ाना आदि.
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है या फिर आप सर्विस प्रोवाइडर हैं तो आप फेसबुक मार्केटिंग को ignore नहीं कर सकते हैं. फेसबुक मार्केटिंग से आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगें.
फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें
फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए हमें बहुत सारे advance feature मिल जाते हैं जैसे कि फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक एड्स आदि. आप अपने बिज़नस के आधार पर इनमें से किसी भी तरीके के द्वारा फेसबुक पर मार्केटिंग कर सकते हैं.
फेसबुक में इन सब का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट का होना जरुरी है, जो कि आज की तारीख में लगभग हर किसी व्यक्ति के पास होगा. फेसबुक पर मार्केटिंग आप अलग अलग तरीकों के द्वारा निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं.
#1. फेसबुक पेज (Facebook Page)
फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पेज सबसे कारगर माना जाता है. फेसबुक पेज फेसबुक के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा feature है जिसके द्वारा आप अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं.
आप अपने बिज़नस के नाम से एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बना सकते हैं और फिर अपने पेज में नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट पब्लिश करके अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं.
शुरुवात में आप अपने फेसबुक दोस्तों को अपना फेसबुक पेज लाइक करने के लिए invite कर सकते हैं. लेकिन फेसबुक पेज पर ऑर्गनिक रूप से अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना 4 से 5 नयी पोस्ट करनी होगी. आप अपने बिज़नस निच के अनुसार अच्छा कंटेंट तैयार करके फेसबुक पेज में शेयर कर सकते हैं.
अगर आप नियमित रूप से अपने फेसबुक पेज में उपयोगी कंटेंट पोस्ट करेंगें तो कुछ महीनों में आपके फेसबुक पेज में अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें, और आपका बिज़नस growth करेगा.
#2. फेसबुक विज्ञापन (Facebook Ads)
यदि आप फेसबुक पेज बनाकर तुरंत अपने टारगेटेड ऑडियंस तक पहुँचना चाहते हैं तो आप Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेसबुक एड्स फेसबुक के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप फेसबुक को कुछ पैसे देकर अपनी ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं.
फेसबुक मार्केटिंग में Facebook Ads बहुत महत्वपूर्ण हैं. आपको फेसबुक पर दिन भर में बहुत सारे विज्ञापन देखने को मिलते होंगें, ये सभी पेड विज्ञापन होते हैं. Facebook Ads बहुत profitable होती है इसलिए अधिकतर बिज़नस फेसबुक पर विज्ञापन चलाना पसंद करते हैं.
फेसबुक में आप Detailed Targeting कर सकते हैं कि आप अपने विज्ञापन को किस प्रकार की ऑडियंस को दिखाना चाहते हैं, जिससे कि आपको अपने टारगेटेड ऑडियंस तक पहुँचने में आसानी होती है.
Facebook Ads चलाने के लिए आपको इसकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए नहीं तो आपके पैसे waste भी हो सकते हैं. आपको बता दूँ फेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए आपके पास फेसबुक पेज का होना जरुरी है.
#3. फेसबुक ग्रुप (Facebook Group)
फेसबुक ग्रुप एक विशेष टॉपिक में interest रखने वाले लोगों की कम्युनिटी होती है, जिसमें उस टॉपिक से related चीजों पर चर्चा होती है. फेसबुक ग्रुप के द्वारा आप बहुत कम समय में अपने बिज़नस के लिए अच्छी खासी लीड जनरेट कर सकते हैं.
फेसबुक ग्रुप के द्वारा मार्केटिंग करने के दो तरीके हैं, एक तो आप खुद का फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं और फिर अपने ग्रुप में नियमित रूप से पोस्ट करके मेंबर बढाकर अपने बिज़नस का प्रमोशन कर सकते हैं. इस तरीके से आपको रिजल्ट मिलने में कुछ महीनों का समय लग सकता है.
दूसरा तरीका है आप अपने बिज़नस से सम्बंधित अन्य फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करो और फिर उन ग्रुप में एक्टिव रहकर अपने बिज़नस को प्रमोट करो. आपको फेसबुक पर अपने बिज़नस से सम्बंधित ढेर सारे ग्रुप मिल जायेंगें जहाँ पर आप अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं. बिज़नस को प्रमोट करने के लिए आप अपने प्रोडक्ट / सर्विस से सम्बंधित पोस्ट शेयर कर सकते हैं.
कुछ ग्रुप ऐसे भी होते हैं जो प्रमोशन को Allow नहीं करते हैं, ऐसे ग्रुप में आपको उस ग्रुप में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देना होगा, और कमेंट में अपने बिज़नस के बारे में लोगों को बताना होगा. इस तरीके से आप कम समय में अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
#4. फेसबुक मार्केटप्लेस (Facebook Marketplace)
फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक की एक ऐसी सर्विस है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को फ्री में लिस्ट कर सकते हैं, और अपनी ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस में आप नए प्रोडक्ट, पुराने प्रोडक्ट, प्रॉपर्टी, कार आदि बेच सकते हैं. मार्केटप्लेस का मतलब ही होता है कि जहाँ पर खरीददार और विक्रेता मौजूद होते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं, और फिर फेसबुक उन लोगों को आपका प्रोडक्ट दिखाता है जो प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. फेसबुक में सबसे ऊपर आपको Marketplace का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप प्रोडक्ट को बेचने के लिए केटेगरी वाइज लिस्ट कर सकते हैं.
तो ये कुछ प्रमुख तरीके हैं जिनकी मदद से आप फेसबुक मार्केटिंग करके अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं, और अपने बिज़नस की ग्रोथ कर सकते हैं.
फेसबुक मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Facebook Marketing Strategy)
फेसबुक पर प्रभावशाली मार्केटिंग करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
#1. अपना उद्देश्य तय करें
अपना मार्केटिंग उद्देश्य तय करें कि आप क्यों फेसबुक मार्केटिंग करना चाहते हैं. आपका उद्देश्य बिक्री बढ़ाना, लीड जनरेट करना, अपने बिज़नस के बारे में बताना, फॉलोवर बढ़ाना आदि हो सकते हैं.
#2. अपनी ऑडियंस तय करें
अपनी ऑडियंस decide करें, यानि कि ऐसे लोग जो आपके बिज़नस में रूचि रख सकते हैं और वे आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकते हैं. अगर आपको अपने संभावित कस्टमर के बारे में पता रहेगा तो आपको मार्केटिंग करने में आसानी होगी.
#3. कंटेंट फॉर्मेट का चुनाव करें
ऑडियंस decide कर लेने के बाद कंटेंट का फॉर्मेट सेलेक्ट करें. फेसबुक पर आप अलग अलग फॉर्मेट में कंटेंट को डिलीवर कर सकते हैं जैसे कि विडियो, इमेज, GIF, टेक्स्ट आदि. आप अपने बिज़नस के अनुसार कंटेंट फॉर्मेट को सेलेक्ट कर सकते हैं. एक सही कंटेंट मार्केटिंग स्ट्रेटजी फेसबुक मार्केटिंग को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
#4. फेसबुक मार्केटिंग चैनल का चुनाव करें
फेसबुक मार्केटिंग के लिए एक चैनल को सेलेक्ट करें. इसका मतलब है कि आप फेसबुक पर किस feature के द्वारा मार्केटिंग करेंगें. ऑर्गनिक तरीके में आप पेज और ग्रुप में मार्केटिंग कर सकते हैं, और यदि आपके पास बजट है तो आप फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर मार्केटिंग कर सकते हैं.
#5. नियमित रूप से कंटेंट शेयर करें
अगर आप ऑर्गनिक तरीके से फेसबुक मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट शेयर करना होगा. आप ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जो ऑडियंस का ध्यान खींच सकें. Engaging Post करने के लिए आप अपने द्वारा शेयर की जाने वाली हर एक पोस्ट को एनालिसिस करें और देखें कि आपकी ऑडियंस किस प्रकार के पोस्ट को पसंद करती है.
#6. फेसबुक एड्स चलायें
अगर आपके पास बिज़नस प्रमोशन के लिए पर्याप्त बजट है तो आप Facebook Ads चलाकर अपने बिज़नस का प्रमोशन कर सकते हैं. फेसबुक एड्स बहुत प्रभावशाली होती है. फेसबुक एड्स से अपने बिज़नस का प्रमोशन करने के लिए आपको सही Objective सेलेक्ट करना है, सही फॉर्मेट में विज्ञापन को बनाना है और सही ऑडियंस को टारगेट करना है. तभी फेसबुक आपकी एड्स को सही ऑडियंस तक दिखा पायेगा.
#7. ऑडियंस की समस्याओं को हल करें
आपके पोस्ट में जो भी कमेंट आते हैं उनका जवाब देने की कोशिस करें, तथा अपने ऑडियंस को समस्याओं को समझें तथा उन्हें हल करने की कोशिस करें. आप अपने ऑडियंस को बता सकते हैं कि किस प्रकार से आपका प्रोडक्ट उनकी समस्या को हल कर सकता है.
कुछ इस प्रकार से आप फेसबुक पर मार्केटिंग कर सकते हैं. आप फ्री में ब्लॉग पढ़कर, YouTube विडियो देखकर फेसबुक मार्केटिंग को अच्छे से समझ सकते हैं, या फिर आप पेड कोर्स लेकर भी फेसबुक मार्केटिंग को सीख सकते हैं.
चाहे आप जिस भी तरीके से फेसबुक मार्केटिंग को सीखें, लेकिन अगर आपको फेसबुक मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनना है तो आपको लगातार खुद से अभ्यास करना होगा, टेस्ट करते रहना होगा. आप जितना अधिक अभ्यास करेंगें उतने बेहतर तरीके से फेसबुक मार्केटिंग को कर पायेंगें.
फेसबुक मार्केटिंग के लाभ (Advantage of Facebook Marketing)
आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप फेसबुक मार्केटिंग को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब फेसबुक मार्केटिंग के कुछ फायदों के बारे में भी जान लेते हैं. फेसबुक मार्केटिंग के कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं –
- फेसबुक 2.96 बिलियन एक्टिव यूजर के साथ सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, इसलिए अगर आप फेसबुक पर अपने बिज़नस को प्रमोट करते हैं तो आपको कम समय में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगें.
- फेसबुक पर आपको हजारों – लाखों ऐसे लोग मिल जायेंगें जो आपके बिज़नस में रूचि रखते हैं.
- फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए अनेक सारे feature उपलब्ध हैं जैसे पेज, ग्रुप, एड्स, मार्केटप्लेस.
- Facebook Ads में आपको Detailed Targeting करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने विज्ञापन केवल उन लोगों को दिखा सकते हैं जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकते हैं.
- फेसबुक पर विज्ञापन चलाना अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में सस्ता और प्रभावशाली है.
- फेसबुक मार्केटिंग के द्वारा आप अपने किसी भी मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- लीड क्या होती है
- सेल्स फनल क्या होता है
- ईमेल मार्केटिंग क्या है
- लैंडिंग पेज क्या है
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है
- सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है
- कॉपीराइटिंग क्या है
निष्कर्ष: Facebook Marketing Kya Hai
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक मार्केटिंग क्या है (Facebook Marketing Kya Hai), फेसबुक पर मार्केटिंग करने के तरीके और फेसबुक मार्केटिंग के लाभ के बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप फेसबुक मार्केटिंग को समझ गए होंगें.
अगर आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है या फिर आप किसी भी प्रकार की सर्विस प्रदान करते हैं तो आपको फेसबुक मार्केटिंग जरुर करनी चाहिए, फेसबुक मार्केटिंग से आप बहुत कम समय में अपने बिज़नस की अच्छी growth कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में इतना ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बतायें. और अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Thank you for this post. I know about Facebook marketing and this post is very helpful for me. Very Nice post.
Thanks for visiting
Bahut achcha Bhai aapka Blog Post